Finish Test
0 of 94 questions completed
Questions:
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- 11
- 12
- 13
- 14
- 15
- 16
- 17
- 18
- 19
- 20
- 21
- 22
- 23
- 24
- 25
- 26
- 27
- 28
- 29
- 30
- 31
- 32
- 33
- 34
- 35
- 36
- 37
- 38
- 39
- 40
- 41
- 42
- 43
- 44
- 45
- 46
- 47
- 48
- 49
- 50
- 51
- 52
- 53
- 54
- 55
- 56
- 57
- 58
- 59
- 60
- 61
- 62
- 63
- 64
- 65
- 66
- 67
- 68
- 69
- 70
- 71
- 72
- 73
- 74
- 75
- 76
- 77
- 78
- 79
- 80
- 81
- 82
- 83
- 84
- 85
- 86
- 87
- 88
- 89
- 90
- 91
- 92
- 93
- 94
Information
- मई 2018 का अति महत्त्वपूर्ण बहुवैलाल्पिक प्रश्न और उत्तर
- करंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट क्विज
- केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी
You have already completed the quiz before. Hence you can not start it again.
Test is loading...
You must sign in or sign up to start the quiz.
You have to finish following quiz, to start this quiz:
Results
0 of 94 questions answered correctly
Time has elapsed
You have reached 0 of 0 points, (0)
Categories
- Not categorized 0%
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- 11
- 12
- 13
- 14
- 15
- 16
- 17
- 18
- 19
- 20
- 21
- 22
- 23
- 24
- 25
- 26
- 27
- 28
- 29
- 30
- 31
- 32
- 33
- 34
- 35
- 36
- 37
- 38
- 39
- 40
- 41
- 42
- 43
- 44
- 45
- 46
- 47
- 48
- 49
- 50
- 51
- 52
- 53
- 54
- 55
- 56
- 57
- 58
- 59
- 60
- 61
- 62
- 63
- 64
- 65
- 66
- 67
- 68
- 69
- 70
- 71
- 72
- 73
- 74
- 75
- 76
- 77
- 78
- 79
- 80
- 81
- 82
- 83
- 84
- 85
- 86
- 87
- 88
- 89
- 90
- 91
- 92
- 93
- 94
- Answered
- Review
- Question 1 of 94
1. Question
‘हरिमाऊ शक्ति 2018’ भारत का निम्न में से किस देश के साथ संयुक्त युद्ध-अभ्यास है?
Hint
भारत और मलेशिया की थलसेनाओं का दो सप्ताह का संयुक्त युद्ध-अभ्यास ‘हरिमाऊ शक्ति 2018’ 30 अप्रैल से कुआलालम्पुर में शुरू हुआ. यह भारत और मलेशिया की थलसेनाओं का पहला संयुक्त अभ्यास है. मलेशियाई सेना को रेजीमेंटल फ्लैग सौंपने के साथ संयुक्त युद्ध अभ्यास का पहला चरण आरंभ हुआ. इस दौरान दोनो देशों की सेना उपद्रव और आतंकवाद से निपटने के लिए रणनीतिक और तकनीकी कुशलता को परखेंगी.
- Question 2 of 94
2. Question
ब्रिटेन के नये गृहमंत्री के रूप में हाल ही में नियुक्त किये गये हैं:
Hint
साजिद जावेद को 30 अप्रैल को ब्रिटेन का नया गृहमंत्री नियुक्त किया गया. जावेद पाकिस्तानी मूल के हैं. ब्रिटिश कैबिनेट में अहम पद की जिम्मेदारी संभालने वाले वह दक्षिण एशियाई मूल के पहले सांसद बन गए. वह ब्रोम्सग्रोव से कंजरवेटिव पार्टी के सांसद हैं और ब्रिटिश सरकार में पहले भी व्यापार एवं संस्कृति मंत्रालय की बागडोर संभाल चुके हैं.
इस नियुक्ति से कुछ घंटे पहले पूर्व गृहमंत्री अंबर रूड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन पर इ्ंग्लैंड में लंबे समय तक रहने वाले लोगों को गैरकानूनी अप्रवासियों को लेकर संसद को भ्रमित करने का आरोप है.
- Question 3 of 94
3. Question
उत्तर कोरिया ने किस तिथि से अपने देश का मानक समय दक्षिण कोरिया के साथ मिलाने का फैसला किया है?
Hint
उत्तर कोरिया ने 5 मई से अपने देश का मानक समय दक्षिण कोरिया के साथ मिलाने का फैसला किया है. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ 27 अप्रैल को हुई ऐतिहासिक बैठक के दौरान किम जोंग उन ने कहा था कि उनका देश अपनी घड़ी की सुइयों को आधा घंटा आगे बढ़ाएगा.
गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया का मानक समय उत्तर कोरिया से आधा घंटा आगे है. उत्तर कोरिया ने अगस्त 2015 में अपने मानक समय को 30 मिनट पीछे कर दिया था. उस समय कहा गया था कि ऐसा कोरियाई प्रायद्वीप पर 1910-1945 के दौरान जापान के शासन के निशानों को हटाने के लिए किया गया है. इससे पहले दोनों कोरियाई देशों में एक समान मानक समय था.
- Question 4 of 94
4. Question
1 मई को अपना स्थापना दिवस के रूप में मनाता/मनाते है/हैं:
- महाराष्ट्र
- गुजरात
- राजस्थान
Hint
महाराष्ट्र और गुजरात प्रत्येक वर्ष 1 मई को अपना स्थापना दिवस मनाते हैं. आज ही के दिन 1960 में बांबे स्टेट को विभाजित कर दो राज्यों गुजरात और महाराष्ट्र की स्थापना की गई थी.
- Question 5 of 94
5. Question
निम्न में से भारत के किस निशानेबाज की रैंकिंग विश्व में नंबर एक की हो गयी है?
Hint
भारत के निशानेबाज शहजार रिजवी विश्व एयर पिस्टल में विश्व के नंबर वन निशानेबाज बन गये है. शहजार ने हाल ही में आईएसएसएफ विश्व कप में भारत के लिए पहला पदक जीता था. उन्होने 2017 में राष्ट्रमंडल शूटिंग चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीता था. शहजार ने वर्ष 2009 से अपने निशानेबाजी करियर की शुरूआत की थी और बेहद कम वक्त में उन्होने यह सफलता हासिल की.
- Question 6 of 94
6. Question
मिशन ‘इनसाइट’ निम्न में से किस ग्रह/उपग्रह की अंत: संरचना के अध्ययन के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) का पहला मिशन है?
Hint
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) मंगल की अंत: संरचना के अध्ययन के लिए अपना पहला मिशन ‘इनसाइट’ 5 मई को भेजगा. इस मिशन को कैलिफोर्निया में वांडेनबर्ग वायुसैनिक अड्डे के स्पेस लॉन्च कॉप्लेक्स-3 से यूनाइटेड लॉन्च अलाइंस (यूएलए) एटलस पांच रॉकेट से छोड़ा जाएगा. यह मंगल की गहन अंत:संरचना का अध्ययन करेगा कि कैसे पृवी और उसके चंद्रमा समेत सभी चट्टानी गृह बने.
- Question 7 of 94
7. Question
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) द्वारा वायु प्रदूषण पर हाल ही में जारी रिपोर्ट के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:
- वायु प्रदूषण से हर वर्ष लगभग 70 लाख लोगों की मौत होती है.
- विश्व के सर्वाधिक तीन प्रदूषित शहरों की सूची में भारत का कोई भी शहर शामिल नहीं है.
- इस रिपोर्ट में दिल्ली को भारत का सर्वाधिक प्रदूषित शहर बताया गया है.
उपरोक्त कथन में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
Hint
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने वायु प्रदूषण से होने वाले मौतों पर 1 मई को रिपोर्ट जारी किया. इस रिपोर्ट में कहा है कि वायु प्रदूषण से हर वर्ष लगभग 70 लाख लोगों की मौत होती है. इनमें से ज्यादातर लोग एशिया और अफ्रीका के गरीब देशों के होते है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार लगभग एक तिहाई मौतें हृदय संबंधित बीमारियों और फेफड़ों के कैंसर से होती है. इन बीमारियों में ज्यादातर योगदान वायु प्रदूषण का होता है.
स्वास्थ्य संगठन विश्व स्तर पर वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य में तेजी से बदलाव लाने के लिए अक्टूबर में एक सम्मेलन आयोजित करने की योजना बना रहा है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पृथ्वी पर हर 10 में से 9 व्यक्ति प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं.
प्रदूषण के मामले में डब्लूएचओ की लिस्ट
डब्लूएचओ ने दुनिया भर के 14 मिलियन (1 करोड़ 40 लाख) से ज्याद आबादी वाले शहरों में प्रदूषण के स्तर की एक लिस्ट जारी की है. उनकी इस रिपोर्ट में दिल्ली को पहला और मुंबई को चौथा स्थान मिला है. रिपोर्ट के मुताबिक मिस्त्र का ग्रेटर कायरो दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर है, जबकि बांग्लादेश की राजधानी ढाका तीसरे और चीन की राजधानी बीजिंग पांचवे नंबर पर है. - Question 8 of 94
8. Question
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के नये कोच हाल ही में नियुक्त किये गये हैं:
- हरेंद्र सिंह
- शोर्ड मारिन
- सरदार सिंह
Hint
हॉकी इंडिया ने 1 मई को भारतीय महिला टीम के कोच हरेंद्र सिंह को पुरुष टीम की और पुरुष टीम के कोच शोर्ड मारिन को फिर महिला हॉकी टीम की जिम्मेदारी सौंप दी. नवम्बर 2017 में पुरुष टीम के कोच बनाए गए नीदरलैंड के मारिन अभी भारत में नहीं हैं.
हॉकी इंडिया ने यह फैसला कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुष टीम के प्रदर्शन के मद्देनजर लिया है जिसमें 12 साल में पहली बार भारतीय हॉकी टीम पदक नहीं जीत सकी. भारतीय पुरुष हाकी टीम का कोच बनाए जाने से पहले मारिन को पुरुष टीम की कोचिंग का कोई अनुभव नहीं था. हरेंद्र 2009 से 2011 के बीच भारतीय पुरुष टीम के कोच रह चुके हैं.
- Question 9 of 94
9. Question
विम्बलडन ने वर्ष 2018 में टेनिस टूर्नामेंट की ईनामी राशि में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. बढ़ोतरी के बाद यह राशि है:
Hint
विम्बलडन ने वर्ष 2018 में टेनिस टूर्नामेंट की ईनामी राशि में पिछले वर्ष की तुलना में 7.6 फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. यह राशि अब बढ़कर 3.4 करोड़ पाउंड पहुंच गई है. टेनिस चैंपियनशिप की कुल राशि में महिला और पुरुषों को बराबर-बराबर 22 लाख 50 हजार पाउंड की ईनामी राशि वितरित की जाएगी जो वर्ष 2017 की तुलना में इस बार 50 हजार पाउंड अधिक है. पिछले वर्ष विजेता खिलाड़ियों को 22 लाख पाउंड की ईनामी राशि दी गई थी.
- Question 10 of 94
10. Question
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक राष्ट्रीय समिति बनाई गयी है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द इस समिति की अध्यक्षता करेंगे.
- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती 2 अक्टूबर 2018 को है.
- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के समारोह 2 अक्टूबर 2018 से शुरू होकर 2 अक्टूबर 2019 तक चलेंगे.
Hint
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक राष्ट्रीय समिति बनाई गयी है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द इस समिति की अध्यक्षता करेंगे. उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह और एच.डी. देवेगौड़ा इस समिति के सदस्य हैं. इसके अलावा वरिष्ठ नेता और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी समिति में शामिल है.
यह समिति को 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए कार्यक्रम और दिशानिर्देश तैयार करने का अधिकार दिया गया है. सरकार ने इसके लिए 150 करोड़ रूपये निर्धारित किये है. समिति समारोह आयोजित करने के लिए तिथि का फैसला करेगी. संस्कृति मंत्रालय इन आयोजनो की नोडल एजेंसी है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के समारोह दो अक्टूबर 2019 से शुरू होकर दो अक्टूबर 2020 तक चलेंगे. - Question 11 of 94
11. Question
केन्द्रीय कैबिनेट ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की अवधि को बढ़ाकर कर दिया है:
Hint
केन्द्रीय कैबिनेट ने 2 मई को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की अवधि को बढ़ाकर 2019-20 तक कर दिया है. इसके लिये 14,832 करोड़ रूपये का वित्तीय आवंटन निर्धारित किया है. यह मंजूरी ‘प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना’ के तहत नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में दी गयी. इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने पूरे देश में बीस नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित करने और 73 मेडिकल कॉलेजों का स्तर बढ़ाने की योजना को मंजूरी दी.
- Question 12 of 94
12. Question
केंद्र सरकार ने ‘हरित क्रांति कृषोन्नति योजना’ को 2019-20 तक जारी रखने को हाल ही में मंजूरी दी है. इस योजना का उद्देश्य है:
- कीटनाशकों का न्यूनतम उपयोग
- फसलों में कम-से-कम उर्वरक का उपयोग
- किसानों की आय बढ़ाना
Hint
केंद्र सरकार ने ‘हरित क्रांति कृषोन्नति योजना’ जारी रखने की 2 मई को मंजूरी दे दी. यह मंजूरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने दी. इस योजना को 2019-20 तक जारी रखने को मंजूरी दी गयी. इसके लिए केंद्र सरकार 33 हजार 269 करोड़ रूपये खर्च करेगी. इस योजना के तहत किसानों से जुडी 11 योजनायें एक साथ चलती है. जिनका उद्देश्य समग्र और वैज्ञानिक तरीके से उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाकर तथा उत्पाद पर बेहतर लाभ सुनिश्चत करके किसानों की आय बढ़ाना है. इन योजनाओं में बागबानी के एकीकृत विकास के लिए मिशन, तिलहन और तेल पाम पर राष्ट्रीय मिशन, सतत कृषि के लिए राष्ट्रीय मिशन, कृषि विस्तार पर उप मिशन, बीज तथा पौध रोपण सामग्री पर उप मिशन, कृषि मशीनीकरण पर उपमिशन, पौध संरक्षण और पौधों के अलगाव पर उपमिशन, कृषि गणना, अर्थव्यवस्थाएं तथा सांख्यिकी पर एकीकृत योजना, कृषि सहयोग पर एकीकृत योजना, कृषि विपणन पर एकीकृत योजना और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस शामिल हैं.
- Question 13 of 94
13. Question
‘प्रधानमंत्री वय वंदन योजना’ में अधिकतम निवेश सीमा है:
Hint
सरकार ने ‘प्रधानमंत्री वय वंदन योजना’ में निवेश सीमा को 7.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये करने का निर्णय लिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 2 मई को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. प्रधानमंत्री वय वंदन योजना में निवेश की अवधि को 4 मई 2018 से बढ़ाकर 31 मार्च 2020 कर दिया है. अब इसमें 15 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकेगा जिससे निवेशक को 10 हजार रुपये तक मासिक पेंशन मिल सकेगी.
‘प्रधानमंत्री वय वंदन योजना’ केंद्र सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को उनके निवेश पर एक निश्चित राशि देने के उद्देश्य से शुरू की गयी योजना है. इस योजना का क्रियान्वयन भारतीय जीवन बीमा निगम कर रही है. इसमें 10 वर्षों के लिए निवेश किया जाता है जिसमें सुनिश्चित आठ फीसदी रिटर्न मिलता है जिसे मासिक पेंशन के रूप में दिया जाता है. - Question 14 of 94
14. Question
3 मई को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) का 24वां स्थापना दिवस है. डीएमआरसी की पहली मेट्रो की सेवा शुरू हुई थी:
Hint
3 मई को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) का 24वां स्थापना दिवस है. यह 3 मई, 1995 को अपने अस्तित्व में आई. 25 दिसम्बर, 2002 को डीएमआरसी ने अपने पहले कॉरिडोर यानि शाहदरा से तीस हजारी के बीच मेट्रो की सेवा शुरू की थी.
- Question 15 of 94
15. Question
प्रत्येक वर्ष ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ मनाया जाता है:
Hint
प्रत्येक वर्ष 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष का विषय है- ‘सत्ता पर नियंत्रण रखना- मीडिया, न्याय और कानून का शासन’. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का उद्देश्य दुनियाभर में प्रेस की स्वतंत्रता का मूल्यांकन करना और मीडिया की स्वतंत्रता की रक्षा तथा ड्यूटी के दौरान हमले में जान गंवाने वाले पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है.
- Question 16 of 94
16. Question
अमेरिका में हाल ही में ‘किलाऊ ज्वालामुखी’ में विस्फोट हुआ है. यह ज्वालामुखी है:
Hint
अमेरिका में हवाई द्वीप का किलाऊ ज्वालामुखी 4 मई को फट गया. किलाऊ ज्वालामुखी बिग आईलैंड पर पाहोआ शहर के निकट स्थित है. इस ज्वालामुखी के फटने के बाद वहां आपातकाल की घोषणा कर दी गयी. ज्वालामुखी विस्फोट से वातावरण में सल्फर डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ गई है. स्थानीय और केंद्रीय प्रशासन ने इस हफ्ते की शुरुआत में ही ज्वालामुखी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था. विस्फोट से पहले इस क्षेत्र में भूकंप के सैकड़ों झटके महसूस किए गए. सबसे तेज झटके की तीव्रता पांच मापी गयी. इससे पहले 1924 में किलायू में विस्फोट के बाद लावा और पत्थर बाहर गिरे थे.
- Question 17 of 94
17. Question
जीएसटी काउंसिल की हाल ही में हुई 27वीं बैठक में कई फैसले लिए गए. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- अब व्यापारी मासिक एक ही GST रिटर्न फाइल करेंगे.
- जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) को शत प्रतिशत सरकारी कंपनी बनाने की मंजूरी दी गयी.
- जीएसटीएन की 51 फीसद हिस्सेदारी फिलहाल गैर-सरकारी संस्थानों के पास है.
Hint
इस बैठक में जीएसटी परिषद ने जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) को सरकारी कंपनी बनाने की मंजूरी दी गयी. इस कंपनी में केंद्र और राज्यों की 50-50 फीसद हिस्सेदारी होगी. बैठक में यह फैसला लिया कि जीएसटीएन की 51 फीसद हिस्सेदारी जो फिलहाल गैर सरकारी संस्थानों के पास है, उसे केंद्र और राज्य सरकार को दिया जाएगा.
क्या है जीएसटीएन? जीएसटीएन का गठन एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में 28 मार्च, 2013 को कंपनी अधिनियम की धारा 8 के तहत किया गया था. जीएसटीएन का उद्देश्य जीएसटी लागू करने में केंद्र एवं राज्यों सरकारों के साथ करदाताओं और अन्य हितधारकों को साझी आईटी संरचना और सेवा उपलब्ध कराना है.
फिलहाल जीएसटीएन में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के पास 24.5-24.5 फीसद की बराबर हिस्सेदारी है और शेष 51 फीसद हिस्सेदारी गैर सरकारी संस्थानों की है. - Question 18 of 94
18. Question
किसानों को फसल उत्पादन अनुमान की समय पर जानकारी देने के लिए नीति आयोग ने हाल ही में किस तकनीकी कंपनी से एक करार किया है?
Hint
नीति आयोग ने कम विकसित जिलों के किसानों को फसल उत्पादन अनुमान की समय पर जानकारी देने के लिए आईबीएम के साथ एक करार किया है. इसका उद्देश्य फसल उत्पादन और मिट्टी की उत्पादकता बढ़ाने, कृषि इनपुट को नियंत्रित करने तथा समग्र रूप से किसानों की आय बढ़ाने के लिए मिलकर काम करना है ताकि किसानों को पहले से ही जानकारी देने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया जा सके. इस परियोजना के पहले चरण में असम, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के 10 कम विकसित जिलों के लिए मॉडल विकसित करने पर जोर दिया जाएगा.
- Question 19 of 94
19. Question
भारतीय सेना में हाल के दिनों में ‘डकोटा’ चर्चा में रहा है. यह है:
Hint
भारतीय वायुसेना में नवीनीकृत परिवहन विमान डकोटा को फिर से शामिल किया गया है. चार दशक पहले, डकोटा विमानों को लंबी सेवा के बाद, वायुसेना के बेड़े से हटा लिया गया था. यह विमान फरवरी 2018 में ब्रिटेन से भारत लाया गया था. 1947 से 1971 तक वायुसेना के अभियानों में डकोटा विमानों ने अग्रणी भूमिका निभाई थी.
- Question 20 of 94
20. Question
नासा ने अपने नवीनतम मार्स लैंडर ‘इनसाइट’ को हाल ही में प्रक्षेपित किया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- ‘इनसाइट’ का पूरा नाम ‘इंटरनल एक्सप्लोरेशन यूजिंग सेस्मिक इंवेस्टीगेशंस’ है.
- लैंडर ‘इनसाइट’ 26 नवम्बर 2018 को मंगल की सतह पर उतरेगा.
- इस अंतरिक्षयान पर मुख्य उपकरण सेस्मोमीटर है.
Hint
नासा ने अपने नवीनतम मार्स लैंडर ‘इनसाइट’ को 5 मई को प्रक्षेपित किया. यह प्रक्षेपण एटलस वी रॉकेट जरिए कैलिफोर्निया स्थित वंडेनबर्ग वायुसेना अड्डा से किया गया. ‘इनसाइट’ का पूरा नाम ‘इंटेरियर एक्सप्लोरेशन यूजिंग सेस्मिक इंवेस्टीगेशंस’ है. यह 99.3 करोड़ डॉलर की परियोजना है. यदि सब कुछ योजना के मुताबिक ठीक रहता है तो लैंडर ‘इनसाइट’ 26 नवम्बर 2018 को मंगल की सतह पर उतरेगा.
- Question 21 of 94
21. Question
ईरान परमाणु समझौता हाल के दिनों में काफी चर्चा में रहा है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- यह समझौता ईरान और छह वैश्विक शक्तियों रूस, चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के बीच हुआ था.
- इस समझौते के तहत ईरान ने अपने ऊपर लगे प्रतिबंधों में राहत के बदले अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने पर सहमति जताई थी.
- अमेरिका को छोड़ बाकी देश इस समझौते का विरोध कर रहे हैं.
Hint
यह समझौता ईरान और छह वैश्विक शक्तियों रूस, चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के बीच 2015 में हुआ था. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में इस समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे. उस समय नेतन्याहू को अपने रुख की वजह से व्हाइट हाउस से विरोध का सामना करना पड़ा था. डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति के तौर पर पद्भार संभालने के बाद नेतन्याहू को व्हाइट हाउस का साथ मिला लेकिन इस समझौते के विरोध में ट्रंप और नेतन्याहू अकेले ही हैं. ईरानी अधिकारियों का कहना है कि यह परमाणु समझौता ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से नहीं रोकता.
- Question 22 of 94
22. Question
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने का आदेश सुनाया है. इस फैसले के बाद निम्न में से किसे सरकारी बंगला खाली करना पड़ सकता है?
- नारायण दत्त तिवारी
- मुलायम सिंह यादव
- मायावती
Hint
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने का आदेश सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में साफ किया कि कोई शख्स एक बार मुख्यमंत्री का पद छोड़ देने के बाद आम आदमी के बराबर हो जाता है. अदालत ने 7 मई को लोक प्रहरी संस्था की याचिका पर यह फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद जिन पूर्व मुख्यमंत्रियों को अपने बंगले खाली करने होंगे, उनमें मुलायम सिंह यादव, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बीएसपी प्रमुख मायावती, राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी और अखिलेश यादव शामिल हैं.
- Question 23 of 94
23. Question
निम्न में से किस प्रदेश की राजधानी और उसके सचिवालय को एक जगह से दूसरी जगह हाल ही में स्थानांतरित किया गया है?
Hint
जम्मू-कश्मीर का सचिवालय 7 मई को जम्मू से श्रीनगर स्थानांतरित हो गया. इस राज्य की शीतकालीन राजधानी जम्मू में का सचिवालय छह महीनों के लिए बंद हो गया है. गौरतलब है कि गर्मियों में राजधानी जम्मू से श्रीनगर चली जाती है और छह महीनों के बाद सर्दियों की आहट के साथ ही यह जम्मू आ जाती है. इस राजधानी बदलने की प्रक्रिया को राज्य में ‘दरबार मूव’ के नाम से जाना जाता है.
- Question 24 of 94
24. Question
ब्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में रूस के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य नहीं है/हैं?
- पुतिन चौथी बार रूस के राष्ट्रपति के लिए चुने गये हैं.
- वे पहली बार सोवियत संघ के राष्ट्रपति के रूप में चुने गये थे.
- मार्च 2018 में हुए चुनाव में पुतिन को करीब 76 प्रतिशत मत मिले थे.
Hint
ब्लादिमीर पुतिन ने 7 मई को रूस के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. वे चौथी बार राष्ट्रपति के लिए चुने गये हैं. पहली बार पुतिन वर्ष 2000 में, फिर दूसरी बार वर्ष 2004 में चुने गए. वर्ष 2008 में उन्होंने दिमित्री मेदवेदव राष्ट्रपति काल में प्रधानमंत्री के रूप में भूमिका निभाई. पुतिन पिछले 18 वर्षों से सत्ता में है, चाहे वह राष्ट्रपति के रूप में हों या फिर प्रधानमंत्री के रूप में. मार्च 2018 में हुए चुनाव में पुतिन को करीब 76 प्रतिशत मत मिले थे.
- Question 25 of 94
25. Question
भारत सरकार की ‘आयुष्मान भारत’ योजना हाल के दिनों में चर्चा में रहा है. इस योजना के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- यह 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा योजना है.
- इस योजना के तहत लगभग 10 करोड़ गरीब परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
- इस योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य केंदों का जाल बिछाना है.
Hint
इस योजना के तहत सरकार हर गरीब परिवार को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत संपूर्ण भारत में 10 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
‘आयुष्मान भारत’ के उद्देश्य: इस योजना के मुख्य रूप से दो उद्देश्य हैं. पहला समुदायों के नजदीक, व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए, संपूर्ण स्वास्थ्य केंदों का जाल बिछाना और दूसरा देश की 40 प्रतिशत आबादी को स्वास्थ्य बीमा के अंतर्गत लाना है.
पहले स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन: प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में अप्रैल 2018 में आयुष्मान भारत के तहत पहले स्वास्थ्य और चिकित्सा केन्द्र का उद्घाटन किया था.
- Question 26 of 94
26. Question
राज्य सभा के नियमों की समीक्षा के लिए हाल ही में गठित समिति गठित के अध्यक्ष हैं:
Hint
राज्य सभा के सभापति एम वैंकेया नायडू ने राज्य सभा के नियमों की समीक्षा के लिए एक समिति गठित की है. राज्य सभा के पूर्व महासचिव वीके अग्निहोत्री को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. यह समिति सदन में कामकाज कैसे बढ़ाया जाए इस पर रिपोर्ट तैयार करेगी. साथ ही कार्यवाही को सुचारु रूप से चलाने के लिए नियमों में बदलाव की क्या संभावनाएं हैं, इसका भी पता लगाएगी. तीन महीने के लिए गठित ये समिति पहले चरण में सदन में गतिरोध और बिल पास करने के नियमों में संशोधन को लेकर रिपोर्ट देगी. दूसरे चरण में पॉइंट आफ ऑर्डर, स्थगन के नियम, लोकहित के मामले और विशेषाधिकार नोटिस के नियमों पर अपनी रिपोर्ट देगी.
- Question 27 of 94
27. Question
अमरीका ने हाल ही में ईरान से परमाणु समझौते से अलग होने की घोषणा की है. इस समझौते के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- इस समझौते के समय अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा थे.
- इस समझौते का लक्ष्य ईरान को परमाणु बम बनाने से रोकना था.
- यह समझौता ईरान और छह वैश्विक शक्तियों रूस, चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के बीच जुलाई 2015 में वियना में हुआ था.
Hint
यह समझौता ईरान और छह वैश्विक शक्तियों रूस, चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के बीच जुलाई 2015 में वियना में हुआ था. इस समझौते का लक्ष्य ईरान को परमाणु बम बनाने से रोकना था. इस समझौते के तहत ईरान ने अपने ऊपर लगे प्रतिबंधों में राहत के बदले अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने पर सहमति जताई थी. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में इस समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे.
- Question 28 of 94
28. Question
सरकार ने राष्ट्रीय पोषण योजना को गति देने के लिए विश्व बैंक के साथ 20 करोड़ डॉलर के कर्ज़ के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस योजना में शामिल किये गये हैं:
- गर्भवती महिलाएं
- दूध पिलाने वाली माताएं
- तीन साल से कम आयु के बच्चे
Hint
इस योजना के तहत गर्भवती, दूध पिलाने वाली माताओं और तीन साल से कम आयु के बच्चों को शामिल किया जाएगा.
- Question 29 of 94
29. Question
अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से होने वाले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान होंगे:
Hint
अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को दी गयी है. मौजूदा समय में अजिंक्य रहाणे भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उपकप्तान हैं. इसके पहले भी वो पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए टेस्ट मैच में कप्तानी कर चुके हैं. इस मैच में भारतीय टीम को रहाणे की कप्तानी में जीत मिली थी. रहाणे कप्तानी में मिली इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने गावस्कर-बॉर्डर ट्राफी पर कब्जा जमाया था.
- Question 30 of 94
30. Question
किस देश ने 24 जून से महिलाओं को भी गाड़ी चलाने की अनुमति देने का फैसला किया है?
Hint
सऊदी अरब ने 24 जून से महिलाओं को भी गाड़ी चलाने की अनुमति देने का फैसला किया है. सितंबर 2017 में शाही आदेश में महिला के गाड़ी चलाने पर लगी दशकों पुरानी रोक को खत्म करने का ऐलान किया गया था. सऊदी अरब दुनिया में एकमात्र ऐसा देश है जहां महिलाओं के गाड़ी चलाने पर रोक है. 18 साल या इससे अधिक उम्र की महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने की अनुमति होगी.
- Question 31 of 94
31. Question
चीन के मध्य हेनान प्रांत के एक पाषाणयुगीन अस्थि औजार मिले हैं. अंतरराष्ट्रीय अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार यह अस्थि औजार है:
Hint
चीन के मध्य हेनान प्रांत के एक पाषाणयुगीन स्थल पर 1,15,000 साल पुराने अस्थि औजार मिले हैं. अंतरराष्ट्रीय अनुसंधानकर्ताओं की टीम ने इस बात की पुष्टि की है. अनुसंधानकर्ताओं ने कहा है कि उन्होंने शुचांग शहर में सात हल्के हथौड़ों की पहचान की है. इन अस्थि औजारों में छह शाकाहारी जीवों की लंबी टूटी हुई हड्डियों से बने हैं जबकि एक बारहसिंगे के सींग से निर्मित है. ये चीन के सबसे पुराने अस्थि औजार हैं. इस खोज से पहले गुइझाओं में प्राप्त 35,000 साल पुराने अस्थि उपकरण चीन के सबसे पुराने हड्डी से निर्मित औजार थे.
- Question 32 of 94
32. Question
15वें वित्त आयोग ने परामर्श और सहायता के लिए एक सलाहकार परिषद ‘फोरम फॉर स्ट्रैटेजिक इनीशिएटिव्स’ का गठन किया है. छह सदस्यों वाली इस परिषद के अध्यक्ष हैं:
Hint
15वें वित्त आयोग ने परामर्श और सहायता के लिए एक सलाहकार परिषद ‘फोरम फॉर स्ट्रैटेजिक इनीशिएटिव्स’ का गठन किया है. छह सदस्यों वाली इस परिषद के अध्यक्ष अरविंद विरमानी होंगे. यह परिषद वित्त आयोग के विचारणीय बिन्दुओं से संबंधित किसी भी विषय पर उसे परामर्श देगी.
- Question 33 of 94
33. Question
मलेशिया में हाल ही में हुए संसदीय चुनावों के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- मलेशिया के संसदीय चुनावों में सत्ताधारी गठबंधन ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है.
- महातिर मोहम्मद ने मलेशियाई प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है.
- मलेशिया के नये प्रधानमंत्री दुनिया के सबसे बुजुर्ग निर्वाचित नेता बन गये हैं.
Hint
मलेशिया के संसदीय चुनावों में विपक्षी गठबंधन ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. विपक्षी गठबंधन ने यह चुनाव 92 वर्षीय पूर्व मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के नेतृत्व में लड़ा था. विपक्षी गठबंधन ने इस चुनाव में 115 सीटों पर जीत हासिल की है जो सरकार बनाने के लिए आवश्यक 112 सीटों की तय सीमा से अधिक है. महातिर ने बारिसन नेशनल (बीएन) गठबंधन को चुनावों में पराजित किया है. बीएन पार्टी पिछले 60 सालों से सत्ता में बनी हुई थी. महातिर के शपथ ग्रहण के साथ ही वह दुनिया के सबसे बुजुर्ग निर्वाचित नेता बन गये हैं.
- Question 34 of 94
34. Question
भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में एक बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है:
Hint
अमेरिका की रिटेल कंपनी वॉलमार्ट ने भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में बड़ी हिस्सेदारी खरीद ली. इस सौदे के तहत फ्लिपकार्ट की 77 फीसदी हिस्सेदारी वॉलमार्ट ने खरीदी है. फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट के बीच 16 अरब डॉलर (1.07 लाख करोड़ रुपए) में यह डील हुई है. इस सौदे में फ्लिपकार्ट का कुल मूल्य 20.8 अरब डालर आंका गया है. यह दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स डील है. इस सौदे के तहत कंपनी के सह संस्थापक सचिन बंसल और साफ्टबैंक फ्लिपकार्ट से बाहर निकल जाएगी. कंपनी की बाकी हिस्सेदारी फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक बिन्नी बंसल, टेनसेंट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट सहित मौजूदा निवेशकों की रहेगी. इस सौदे को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग एवं अन्य नियामकों की मंजूरी मिलनी शेष है और इसके इस साल में पूरा होने की उम्मीद है.
- Question 35 of 94
35. Question
मशहूर पत्रिका फोर्ब्स ने दुनिया के ताकतवर हस्तियों की सूची-2018 हाल ही में जारी की है. इस सूची में दुनिया की दस सबसे ताकतवर हस्तियों में शामिल नहीं हैं:
Hint
मशहूर पत्रिका फोर्ब्स ने 9 मई को दुनिया के 75 सबसे ताकतवर हस्तियों की सूची-2018 जारी की. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुनिया की दस सबसे ताकतवर हस्तियों में शामिल किया गया है. सूची में प्रधानमंत्री मोदी को 9वें पायदान पर रखा है. सूची-2018 में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हटाकार पहले पायदान पर आ गए. जिनपिंग ने पुतिन को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है. सूची में तीसरे पायदान पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप, चौथे पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और पांचवें पर अमेजन प्रमुख जैफ बेजोस हैं.
- Question 36 of 94
36. Question
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के हाल के विदेश यात्रा के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- उपराष्ट्रपति ने लातिन अमरीका के तीन देशों – ग्वाटेमाला, पनामा और पेरू की यात्रा की है.
- उपराष्ट्रपति ने इस यात्रा की शुरुआत ग्वाटेमाला से की है.
- इस यात्रा के अंतिम में भारत और पेरू ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में समझौते पर हस्ताक्षर किए.
Hint
श्री नायडू लातिन अमरीका के तीन देशों – ग्वाटेमाला, पनामा और पेरू की यात्रा के अंतिम चरण में पेरू की राजधानी लीमा पहुंचे थे. दोनों देशों के बीच औषधि, अंतरिक्ष, रक्षा, एलपीजी आपूर्ति, स्वच्छ ऊर्जा, कृषि तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में चर्चा हुई.
- Question 37 of 94
37. Question
एरोस्पेस कंपनी, स्पेस-एक्स ने हाल ही में अपने सबसे शक्तिशाली रोकेट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया. इस प्रक्षेपण के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- स्पेस-एक्स ने अपने सबसे शक्तिशाली रोकेट ‘ब्लॉक 5 फालकन 9’ का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है.
- इस राकेट का अंतिम लक्ष्य अंतरिक्ष यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्द्र में पहुंचाना है.
- स्पेस-एक्स कैलिफोर्निया स्थित एरोस्पेस कंपनी है.
- Question 38 of 94
38. Question
क्रेडिट रेंटिंग एजेंसी- फिच ने चालू वित्त वर्ष (2018-19) में भारत की आर्थिक विकास दर रहने का अनुमान व्यक्त किया है:
Hint
क्रेडिट रेंटिंग एजेंसी- फिच ने चालू वित्त वर्ष (2018-19) में भारत की आर्थिक विकास दर 7.3 प्रतिशत और अगले वित्त वर्ष (2019-20) में 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है. एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए दूसरी तिमाही के रेटिंग अनुमान में फिच ने कहा है कि भारत में वस्तु और सेवा कर लागू होने से उत्पन्न कठिनाई अब दूर हो गई हैं. साथ ही बाजार में मुद्रा का प्रवाह भी नोटबंदी से पहले की अवस्था में आ गया है.
- Question 39 of 94
39. Question
12 मई को देश भर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के रूप में मनाया गया. यह दिवस मनाया जाता है:
Hint
देश भर में 12 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया गया. यह दिवस 1998 में आज ही के दिन राजस्थान के पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया.
- Question 40 of 94
40. Question
वर्ष 2017 का बिहारी पुरस्कार राजस्थान के जाने-माने साहित्यकार विजय वर्मा को देने की घोषणा की गयी है. यह पुरस्कार दिया जाता है:
Hint
यह पुरस्कार केके बिरला फाउंडेशन की ओर से दिया जाता है.
- Question 41 of 94
41. Question
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल के नेपाल यात्रा के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:
- प्रधनमंत्री के पदभार ग्रहण करने के बाद से उनका पहला नेपाल यात्रा था.
- उन्होने इस यात्रा की शुरुआत नेपाल के मस्तांग जिले में मुक्तिनाथ से की.
- नेपाल का लगभग शत प्रतिशत पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति भारत करता है.
उपरोक्त कथन में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
Hint
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 से 12 मई को नेपाल की यात्रा की. उनका यह तीसरा नेपाल दौरा था. उन्होने इस बार यात्रा की शुरुआत नेपाल के जनकपुर से की. ऐसा पहली बार हुआ जब भारत के प्रधानमंत्री ने दौरे की शुरूआत काठमाण्डू से नहीं बल्कि जनकपुर से की. जनकपुर में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने भारतीय समकक्ष का स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी ने यहाँ 20 वीं सदी में बने जानकी धाम मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की.
- Question 42 of 94
42. Question
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ‘अरूण-3 जलविद्युत परियोजना’ की आधारशिला रखी है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- यह नेपाल की सबसे बड़ी परियोजना है.
- यह परियोजना कोसी नदी पर स्थित है.
- 900 मेगावाट की यह परियोजना भारत के सहयोग से बनेगी.
Hint
प्रधानमंत्री मोदी अपने नेपाली समकक्ष केपी ओली के साथ मिलकर अरूण-3 जलविद्युत परियोजना की आधारशिला रखी. भारत के सहयोग से बनाने वाली यह नेपाल की सबसे बड़ी परियोजना है. 900 मेगावाट की यह परियोजना पूर्वी नेपाल के संखुवासभा जिला की अरुण नदी पर स्थित है.
- Question 43 of 94
43. Question
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाली प्रधानमंत्री केपी ओली ने दोनों देशों के बीच सीधी बस सेवा का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया है. यह बस सेवा शुरू की गयी है:
Hint
प्रधानमंत्री मोदी और नेपाली प्रधानमंत्री ओली ने नेपाल में जनकपुर से भारत में अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया.
- Question 44 of 94
44. Question
निम्न में से किस ज्वालामुखी के हाल ही में फटने से भीषण तबाही का सामना करना पड़ा है?
Hint
अमेरिका के हवाई में किलाएवा ज्वालामुखी से पैदा हो रही गर्मी से इसके आस-पास के क्षेत्रों में एक नई दरार से लावा निकलने से लीलानी एस्टेट उपखंड के कई और क्षेत्र इसकी चपेट में आ गए. हाल ही में यह ज्वालामुखी फटा था. किलाएवा ज्वालामुखी दुनिया के सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है.
- Question 45 of 94
45. Question
वर्ष 2017 में प्रवासी कामगारों से सबसे अधिक धन प्राप्त करने वाले प्रथम तीन देश हैं:
Hint
भारत अपने प्रवासी कामगारों से सबसे अधिक धन प्राप्त करने वाला देश बन गया है. वर्ष 2017 प्रवासी कामगारों ने देश में 69 अरब अमरीकी डॉलर भेजे. चीन को 64 अरब डॉलर और फिलीपीन्स को 33 अरब डॉलर की राशि प्राप्त हुई. ये दोनों देश क्रमशः दुसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
- Question 46 of 94
46. Question
भारत ने सर्बिया में आयोजित चार देशों की अंडर-16 फुटबॉल प्रतियोगिता निम्न में से किसे पराजित कर जीता है?
Hint
भारत ने सर्बिया में आयोजित चार देशों की अंडर-16 फुटबॉल प्रतियोगिता जीत ली है. भारतीय टीम ने फाइनल में ताजिकिस्तान को 4-2 से हराया. इससे पहले मेजबान टीम के साथ भारत का मुकाबला बराबरी पर रहा और उसने जॉर्डन को 2-1 से पराजित किया. भारतीय टीम कोई भी मुकाबला नहीं हारी और उसे नौ में से सात अंक मिले.
- Question 47 of 94
47. Question
अमेरिका ने हाल ही में इजरायल का अपना नया दूतावास खोला है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- अमेरिका ने इजरायल का अपना दूतावास येरुशलम से तेल अवीव में स्थापित किया है.
- नये अमेरिकी दूतावास के उद्घाटन समारोह के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड भी शामिल हुए.
- नये अमेरिकी दूतावास के खुलने का फलस्तीनी विरोध करते हैं.
Hint
अमेरिका ने 14 मई को येरुशलम में इजरायल का अपना नया दूतावास खोला। येरुशलम में अमेरिकी दूतावास के उद्घाटन समारोह के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इंवाका और उनके पति जैरेड कुशनर शामिल हुए।
यरुशलम में अमेरिकी दूतावास के खुलने पर हिंसक प्रदर्शन: यरुशलम में अमेरिकी दूतावास के खुलने पर गाजा सीमा के पास हिंसक प्रदर्शन हुए. इस हिंसक प्रदर्शन में इज़रायली सैनिकों के साथ फलस्तीनियों की हुई झड़प में कई फलस्तीनी की मौत हो गयी. इस दूतावास के खुलने पर फलस्तीनी नाराज़ थे.
- Question 48 of 94
48. Question
कर्णाटक विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना हाल ही में हुई है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- यहाँ 14वीं विधानसभा के लिए चुनाव हुए हैं.
- कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 सीटें हैं जिसमे 222 सीटों के लिए मतदान हुए थे.
- इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत प्राप्त किया है.
Hint
कर्णाटक में 14वीं विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना 15 मई को हुई. इस राज्य की 222 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 12 मई को हुए थे. राज्य में पहली बार सबसे अधिक 72.36 प्रतिशत मत डाले गये। इससे पूर्व 2013 में 71.45 प्रतिशत जबकि 1978 में 71.13 मतदान दर्ज किया गया था। इस विधानसभा की गणना में सत्तारूढ़ कांग्रेस को 78 सीटें जबकि विपक्षी राजनितिक दल भारतीय जनता पार्टी को 104 सीटें प्राप्त हुई. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी जनता दल (सेकुलर) 37 सीटें जीतने में सफल रहे हैं.
उल्लेखनीय है की कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 सीटें हैं जिसमे 222 सीटों के लिए मतदान हुए थे. कर्नाटक में बर्तमान में कांग्रेस की सरकार है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की इस सरकार का नेतृत्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कर रहे हैं.
- Question 49 of 94
49. Question
उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ प्रस्तावित उच्च-स्तरीय बातचीत रद्द करने का फैसला किया है. यह बातचीत कहाँ होनी थी?
Hint
उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ उच्च-स्तरीय बातचीत रद्द करने का फैसला किया है. दक्षिण कोरिया और अमेरिका की ओर से जारी संयुक्त सैन्य अभ्यास से नाराज़ होकर उत्तर कोरिया ने यह फैसला लिया है. रद्द की गई बातचीत असैन्यीकृत क्षेत्र पनमुनजोम में 16 मई को होनी थी. इस बातचीत में दोनों देशों के प्रतिनिधि 27 अप्रैल को दोनों देशों के प्रमुखों के बीच हुई बातचीत में बनी सहमति को आगे ले जाने पर विचार करने वाले थे. दक्षिण कोरिया का पनमुनजोम कोरियाई प्रायद्वीप की अकेली ऐसी जगह है जहां उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया और अमेरिकी सैनिक एक दूसरे से रूबरू होते हैं. साल 1953 के बाद से यहां युद्ध विराम लागू है.
- Question 50 of 94
50. Question
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन के रूप में चुने गये हैं:
Hint
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानि (आईसीसी) का फिर से स्वतंत्र चेयरमैन बनाया गया है. उन्हें 16 मई को दूसरे कार्यकाल के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया. मनोहर को 2016 में पहली बार आईसीसी का स्वतंत्र चेयरमैन बनाया गया था. वह अगले दो साल तक इस पद पर बने रहेंगे.
- Question 51 of 94
51. Question
किस तिथि को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के रूप में मनाया जाता है?
Hint
प्रत्येक वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के रूप में मनाया जाता है. डेंगू एक वायरल (विषाणु जनित) रोग है. यह संक्रमित एडीज़ मच्छर के काटने से फैलता है. डेंगू होने पर व्यक्ति को तेज़ बुख़ार, शरीर में दर्द, आंखों में दर्द और त्वचा पर चकत्ते जैसे लक्षण हो सकते हैं.
- Question 52 of 94
52. Question
बीएस येदियुरप्पा ने हाल ही में कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- येदियुरप्पा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल के नेता हैं.
- उन्होंने दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है.
- कर्णाटक उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायाधीश ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
Hint
बीएस येदियुरप्पा ने 17 मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित विधायकों ने येदियुरप्पा को अपना नेता चुना था. 75 वर्षीय येदियुरप्पा को राज्यपाल वजुभाई वाला ने राजभवन में एक समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. राज्यपाल ने नये मुख्यमंत्री को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया है. येदियुरप्पा तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. वह पहली बार अक्टूबर 2007 में जेडीएस-भाजपा गठबंधन सरकार में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. मई 2008 में वह भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर दोबारा मुख्यमंत्री बने थे.
- Question 53 of 94
53. Question
स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के पुरस्कारों की घोषणा हाल ही में की गयी है. इन पुरस्कारों में सबसे साफ-सुथरे शहरों में पहला स्थान प्राप्त किया है:
Hint
स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के पुरस्कारों की 17 मई को घोषणा की गयी. इन पुरस्कारों में मध्य प्रदेश के इंदौर को देश के सबसे साफ-सुथरे शहरों में पहला स्थान मिला. दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश का ही भोपाल शहर रहा जबकि तीसरा स्थान पर चंडीगढ़ ने प्राप्त किया. इदौर और भोपाल ने ये कामयाबी लगातार दूसरी बार हांसिल की है. सबसे स्वच्छ राज्य की श्रेणी में झारखंड को पहला, महाराष्ट्र को दूसरा जबकि छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान हांसिल हुआ.
- Question 54 of 94
54. Question
कर्नाटक विधानसभा में हाल के दिनों में ‘प्रोटेम स्पीकर’ (कार्यवाहक स्पीकर) शव्दावली चर्चा में रहा है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- नई विधानसभा में चुने गये सदस्यों में से राज्यपाल एक सदस्य को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करता है.
- प्रोटेम स्पीकर को बहुमत परीक्षण के दौरान वोटिंग का अधिकार नहीं होता है.
- सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी विधायक केजी बोपैय्या को कर्नाटक विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है.
Hint
नई विधानसभा में चुने गये सदस्यों में से राज्यपाल एक सदस्य को प्रोटेम स्पीकर (कार्यवाहक स्पीकर) नियुक्त करता है. वह राज्यपाल द्वारा शपथ ग्रहण करता है. परंपरा के मुताबिक सदन के वरिष्ठ सदस्यों में से राज्यपाल, प्रोटेम स्पीकर के लिए चुनते हैं. इसकी नियुक्ति आमतौर पर तब तक के लिए होती है जब तक विधानसभा अपना स्थायी विधानभा अध्यक्ष नहीं चुन लेती. नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने और इसके बाद बहुमत परीक्षण करवाने की जिम्मेदारी प्रोटेम स्पीकर की होती है. प्रोटेम स्पीकर हालांकि बहुमत परीक्षण के दौरान खुद वोटिंग नहीं कर सकता है, पर स्पीकर की तरह उनके पास भी टाई होने की स्थिति में निर्णायक वोट करने का अधिकार होता है.
- Question 55 of 94
55. Question
नये सूचना एवं प्रसारण सचिव के रूप में नियुक्त किये गये हैं:
Hint
अमित खरे को नया सूचना एवं प्रसारण सचिव नियुक्त किया गया है. खरे झारखंड कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने चारा घोटाला को उजागर करने में बड़ी भूमिका निभाई थी. वे वर्तमान में वह झारखंड के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर तैनात थे.
- Question 56 of 94
56. Question
दुनिया के प्रथम तैरते परमाणु संयंत्र का हाल ही में किस देश ने जलावतरण किया है?
Hint
रूस ने दुनिया के प्रथम तैरते परमाणु संयंत्र का 19 मई को’ जलावतरण किया. यह जलावतरण रूस के उत्तरी शहर मुरमांस्क के एक बंदरगाह पर एक समारोह में किया गया. परमाणु संयंत्र को पूर्वी साइबेरिया ले जाने से पहले इस बंदरगाह पर संयंत्र में परमाणु ईंधन भरा जाएगा. इस संयंत्र का निर्माण सरकारी परमाणु ऊर्जा कंपनी ‘रोस्तम’ ने किया है.
- Question 57 of 94
57. Question
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में जोजिला टनल (सुरंग) निर्माण का शिलान्यास किया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- यह सुरंग लेह में करगिल ज़िले के द्रास में है.
- यह अब तक की देश में सबसे लंबी सुरंग होगी.
- इस सुरंग के बनने से जम्मू और करगिल के बीच सभी मौसम में संपर्क बना रहेगा.
Hint
प्रधानमंत्री ने लेह में करगिल ज़िले के द्रास में जोजिला टनल (सुरंग) निर्माण का शिलान्यास किया. 14.2 किमी लंबी यह टनल अब तक की देश में सबसे लंबी टनल होगी. इस टनल निर्माण पर करीब 7 हज़ार करोड़ की लागत आएगी. इस सुरंग के बनने से श्रीनगर, करगिल और लेह के बीच सभी मौसम में संपर्क बना रहेगा और ज़ोजिला से गुजरने में लगने वाला वक्त 3.5 घंटे से घटकर सिर्फ 15 मिनट रह जाएगा. ज़ोजिला सुरंग परियोजना को पूरा करने के लिए सात साल का लक्ष्य तय किया गया है.
- Question 58 of 94
58. Question
पकलडुल पनबिजली परियोजना जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में किया है, के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- यह परियोजना किश्तवाड़ जिले में है.
- यह परियोजना रावी नदी पर बनाई जा रही है.
- इस परियोजना से 1000 मेगावॉट बिजली मिलेगी.
Hint
प्रधानमंत्री ने पाकल दुल हायड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना की आधारशिला रखी. यह परियोजना किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर बनाई जा रही है. परियोजना के पांच सालों में पूरा होने की उम्मीद है. इसके निर्माण पर 8112 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. ये परियोजनाएं भूमिगत पावर हाउस में 250 मेगावाट की चार यूनिट (कुल 1000 मेगावॉट) से सुसज्जित होंगी.
- Question 59 of 94
59. Question
भारत ने अपनी सुरक्षा बलों में ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ को शामिल करने का हाल ही में फैसला लिया है. ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ का/के उद्देश्य है/हैं?
- इसकी मदद से भारतीय सेना की योजना उपग्रह के माध्यम से शत्रु की निगरानी करना है.
- रोबॉटिक कंप्यूटर के माध्यम से परमाणु हथियारों का बेहद सटीक उपयोग करना है.
- सुरक्षा बलों को मानव रहित टैंक, पोत, हवाई यानों और रोबॉटिक हथियारों से लैस करना है.
Hint
भारत ने अपनी सुरक्षा बलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शामिल करने का 20 मई को फैसला लिया. परियोजना का मकसद सुरक्षा बलों को मानव रहित टैंक, पोत, हवाई यानों और रोबॉटिक हथियारों से लैस करते हुए ऑपरेशन संबंधी तैयारियों को महत्वपूर्ण तरीके से बढ़ाना है.
- Question 60 of 94
60. Question
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में शुरू की गयी ‘हम छू लेंगे आसमां’ योजना सम्बंधित है:
- 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सफल और असफल रहे विद्यार्थियों से.
- राज्य के युवा प्रतिभावान इंजीनियर और डॉक्टर से.
- राज्य के राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभावान खिलाड़ियों से.
Hint
मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सफल और असफल रहे विद्यार्थियों के लिए 21 मई से ‘हम छू लेंगे आसमां’ योजना शुरू की गयी है. यह योजना विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन देने के लिए मध्यप्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शुरू की गयी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस योजना की विधिवत शुरुआत टीटी नगर स्थित मॉडल स्कूल से करेंगे. योजना का मुख्य उद्देश्य 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भविष्य में विभिन्न करियर और अकादमिक विकल्पों के बारे में काउंसलर द्वारा जानकारी मुहैया कराना है.
- Question 61 of 94
61. Question
एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी महिला हॉकी प्रतियोगिता 2018 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- भारत इस प्रतियोगिता का विजेता है.
- इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारत ने दक्षिण कोरिया को पराजित किया.
- यह प्रतियोगिता दक्षिण कोरिया में खेला गया था.
Hint
एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी महिला हॉकी प्रतियोगिता में भारत उप-विजेता रहा. दक्षिण कोरिया के तुंगहे सिटी में 20 मई को खेले गये फाइनल में भारत को 1-0 से हरा दिया. यह प्रतियोगिता दक्षिण कोरिया में खेला गया था.
- Question 62 of 94
62. Question
71वाँ वार्षिक कान फ़िल्म समारोह के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- फ़िल्म समारोह अमेरिका के कैलिफोर्निया में आयोजित किया गया था.
- जापानी ‘फिल्म’ शॉपलिफ्टर्स को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘पाल्म-डे ओर’ के लिए चुना गया.
- भारत पहली बार इस फ़िल्म समारोह में कोई पुरस्कार जीतने में सफल रहा है.
Hint
71वाँ वार्षिक कान फ़िल्म समारोह 9 से 20 मई तक फ्रांस में आयोजित किया गया. अभिनेत्री केट ब्लैंचेट के नेतृत्व वाली जूरी ने वर्ष 2018 के कान पुरस्कारों की घोषणा की.
इस समारोह में जापानी ‘फिल्म’ शॉपलिफ्टर्स को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘पाल्म-डे ओर’ के लिए चुना गया. पोलैंड के पॉवेल पॉली-कोवस्की को उनकी प्रेम कहानी कोल्ड वार के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार इटली के अभिनेता मार्सेलो फोंट को फिल्म डॉगमैन में उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए दिया गया. एक विशेष पाम डे ओर पुरस्कार फ्रांसीसी स्विस ज्यां-लुक गोडार्ड को फिल्म इमेज बुक के लिए दिया गया.
प्रथम कान फिल्मोत्सव (1946) में चेतन आनंद की हिंदी फिल्म ‘नीचा नगर’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला था.
- Question 63 of 94
63. Question
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अनौपचारिक शिखऱ वार्ता में शामिल हए हैं. यह शिखऱ वार्ता आयोजित किया गया था:
Hint
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 मई को रूस की एक दिवसीय यात्रा के बाद स्वेदेश लौट गये. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के सोची शहर में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अनौपचारिक शिखऱ वार्ता में शामिल हए. शिखर वार्ता के दौरान दोनों नेताओँ ने कई वैश्विक और द्विपक्षीय मुद्दों पर की बात. दोनों देशों के बीच पुरानी मित्रता को और मज़बूत करने की प्रतिबद्धता जताई. दोनों नेताओं ने इस मुलाकात से न केवल आपसी रिश्तों में नयी गर्माहट पैदा की है बल्कि कूटनीति के आगे बढ़कर एक-दूसरे को समझने और तमाम वैश्विक मुद्दों पर एक राय बनाने की भी कोशिश की है.
- Question 64 of 94
64. Question
भारत ने हाल ही में ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. इस मिसाइल परीक्षण के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- यह परीक्षण बंगाल की खाड़ी से किया गया.
- भारत में विकसित प्रोद्योगिकियों की पुष्टि करने के लिए यह परीक्षण किया गया.
- ब्रह्मोस एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है.
Hint
भारत ने 21 मई को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण ओडिशा में चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से किया गया. यह परीक्षण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और टीम ब्रह्मोस द्वारा पहली बार भारत में विकसित ‘जीवन विस्तार’ प्रोद्योगिकियों की पुष्टि करने के लिए किया गया था. इन प्रौद्योगिकियों को पहली बार भारत में विकसित किया गया है. सफल परीक्षण के नतीजतन भारतीय सशस्त्र बलों के भंडार में रखी मिसाइलों की जगह दूसरी मिसाइलें लाने पर आने वाली लागत में भारी बचत होगी.
- Question 65 of 94
65. Question
वेनेज़ुएला में हाल ही में हुए चुनाव में वहां के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित हुए हैं:
Hint
वेनेज़ुएला में वामपंथी नेता निकोलस मादुरो ने राष्ट्रपति चुनाव फिर से जीत लिया है. उनका कार्यकाल छह वर्ष का होगा. वेनेज़ुएला में 20 मई को हुए मतदान में श्री मादुरो को करीब 68 प्रतिशत और उनके विपक्षी श्री हेनरी फेलकन को लगभग 21 प्रतिशत वोट मिले. विपक्षी नेता और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हेनरी फाल्कोन ने इस चुनाव में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाया है. चुनाव में मादुरो को 58 लाख और फाल्कोन को 18 लाख मत मिले.
- Question 66 of 94
66. Question
हाल ही में निम्न में से किस राज्य में नीपा वायरस के संक्रमण से कई लोगों की मौत हो गयी है?
Hint
केरल में नीपा वायरस के संक्रमण से कई लोगों की मौत हो गयी है. अत्यधिक घातक निपा वायरस केरल में पहली बार पाया गया है. फिलहाल निपाह वायरस से संक्रमण का कोई इलाज नहीं है. निपाह वायरस से होने वाला संक्रमण एक ऐसा संक्रमण है जो अधिकतर चमगादड़ और सूअर से इंसानों में फैलता है. इस वायरस से फैलने वाली बीमारी में मस्तिष्क की सूजन, बुखार, सिरदर्द, उनींदापन, विचलन, मानसिक भ्रम, कोमा जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं. इनसे रोगी की मौत भी होने का खतरा बना रहता है.
फ्रूट बैट प्रजाति के चमगादड़ निपा वायरस के संक्रमण को तेजी से फैलाते हैं. इसकी वजह यह है कि यह एक मात्र स्तनधारी है जो उड़ सकता है. पेड़ पर लगे फलों को खाकर संक्रमित कर देता है. जब पेड़ से गिरे इन संक्रमित फलों को इनसान खा लेता है तो वह बीमारी की चपेट में आ जाता है.
- Question 67 of 94
67. Question
निम्न में से किस फुटबॉल खिलाड़ी को रिकॉर्ड पांचवीं बार ‘गोल्डन शू’ अवार्ड का ख़िताब हाल ही में दिया गया है?
Hint
अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी को रिकॉर्ड पांचवीं बार ‘गोल्डन शू’ अवार्ड का ख़िताब दिया गया है. बार्सिलोना की रीयल सोसिदाद के खिलाफ सत्र के आखिरी ला लीगा मैच में 1-0 की रोमांचक जीत के साथ मेसी ने पांचवीं बार यूरोपियन गोल्डन शू खिताब अपने नाम किया. मेसी को इससे पहले वर्ष 2010, 2012, 2013 और 2017 में भी गोल्डन शू अवार्ड मिला था. वह यह उपलब्धि अपने नाम करने वाले दुनिया के पहले फुटबालर हैं.
- Question 68 of 94
68. Question
तमिलनाडु में हाल ही में निम्न में से किस कंपनी के खिलाफ लोगों के प्रदर्शन की खबर चर्चा में रहा है?
Hint
तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में वेदांता समूह की स्टरलाइट इंडस्ट्री के खिलाफ प्रदर्शन में 22 मई को कई लोगों की मौत हो गयी. स्टरलाइट फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण के खिलाफ लोग एक महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि संबंधित इकाई की वजह से क्षेत्र में भूजल प्रदूषित हो रहा है.
- Question 69 of 94
69. Question
‘पंग्गी-री’ परमाणु परीक्षण स्थल निम्न में से किस देश में है जिसे हाल ही में समाप्त कर दिया गया है?
Hint
उत्तर कोरिया ने 24 मई को अपने पंग्गी-री परमाणु परीक्षण स्थल को ध्वस्त कर दिया. परमाणु परीक्षण स्थल को ध्वस्त करने के लिए एक के बाद एक कई विस्फोट किये गये. इस दौरान विदेशी पत्रकारों का एक समूह भी उपस्थित था.
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी प्रस्तावित शिखर वार्ता के मद्देनजर उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने परीक्षण स्थल को बंद करने की घोषणा की थी.
- Question 70 of 94
70. Question
भारत में कच्चे तेल की आपूर्ति का भुगतान भारतीय रुपये में लेने के लिये सहमति हाल ही में निम्न में से किस देश से हुई है?
Hint
कच्चे तेल की आपूर्ति का भुगतान भारतीय रुपये में लेने के लिये भारत और वेनेजुएला में सहमति हुई है. वेनेजुएला चाहता है कि भारत उससे तेल खरीदे और रुपये में भुगतान करे. इस राशि से वेनेजुएला भारत से खाद्य उत्पाद और दवाएं खरीद सकता है. वेनेजुएला ने इसी प्रकार की व्यवस्था तुर्की, चीन और रूस के साथ भी की है.
उल्लेखनीय है कि वेनेजुएला एक दक्षिण अमेरिकी देश है, जहाँ अमेरिका ने कड़े आर्थिक प्रतिबन्ध लगा रखे हैं. इन प्रतिबंधों के तहत वेनेजुएला से व्यापार करने वाले देश भी आर्थिक प्रतिबंधों के दायरे में आ सकते है. इस सहमति के बाद दोनों देशों को अमेरिका द्वारा लगाये गये प्रतिबंध से बचाया जा सकेगा.
- Question 71 of 94
71. Question
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पोस्त दाना के कारोबार को लेकर हाल ही में किस देश से समझौता किया है?
Hint
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पोस्त दाना के कारोबार को लेकर भारत और तुर्की के बीच करार को 23 मई को मंजूरी दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसका फैसला लिया गया. इस करार के तहत तुर्की अनाज बोर्ड पोस्त दाना के तुर्की से भारत होने वाले निर्यात के नियमन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था करेगा. भारत सरकार, तुर्की की सरकार से विचार विमर्श करके आयात की मात्रा निर्धारित करेगी. निर्यातक कंपनियां तुर्की अनाज बोर्ड से पंजीकृत होंगी, जबकि भारतीय आयातक के साथ पोस्त दाना का प्रत्येक करार ऑनलाइन प्रणाली के तहत बोर्ड से पंजीकृत होगा.
- Question 72 of 94
72. Question
स्वास्य सुविधाओं तक पहुंच और इनकी गुणवत्ता मामले में हाल ही में जारी रिपोर्ट ‘ग्लोबल बर्डेन ऑफ डिजीज’ में भारत को किस पायदान पर रखा है?
Hint
स्वास्य सुविधाओं तक पहुंच और इनकी गुणवत्ता मामले में ‘ग्लोबल बर्डेन ऑफ डिजीज’ का अध्ययन रिपोर्ट हाल ही में जारी किया गया. इस रिपोर्ट में भारत को इस मामले 145वें स्थान पर रखा गया है. अध्ययन में वर्ष 2016 में स्वास्य सुविधाओं तक पहुंच और गुणवत्ता के मामले में भारत को 41.2 (वर्ष 1990 में 24.7) मिले थे. वर्ष 2000 से 2016 के बीच स्वास्य सुविधाओं तक पहुंच और गुणवत्ता मामले में एचएक्यू सूची में भारत की स्थिति में जबरदस्त सुधार देखा गया. इसके अनुसार वर्ष 2016 में गोवा और केरल के सबसे अधिक अंक रहे. प्रत्येक के अंक में 60 प्वाइंट की बढ़ोतरी देखी गई जबकि असम और उत्तर प्रदेश में यह सबसे कम 40 से नीचे रहा. भारत का स्थान चीन (48), श्रीलंका (71), बांग्लादेश (133) और भूटान (134) से पीछे है. इस सूची में नेपाल (149), पाकिस्तान (154) और अफगानिस्तान (191) स्थान पर है.
- Question 73 of 94
73. Question
कर्नाटक में हाल ही में नये मुख्यमंत्री ने शपथ ली है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- कांग्रेस के नेता एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री हैं.
- कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
- के आर रमेश ने उप-मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है.
Hint
कर्नाटक में जनता दल-एस नेता एचडी कुमारस्वामी ने 23 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री के साथ डॉ. जी परमेश्वर ने उप-मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
- Question 74 of 94
74. Question
देश का पहला खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए हाल ही में एक अध्यादेश को मंजूरी दी गयी है. यह विश्वविद्यालय खोला जायेगा:
Hint
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मणिपुर में देश का पहला खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए एक अध्यादेश को 23 मई को मंजूरी दी. राष्ट्रपति के अध्यादेश पर हस्ताक्षर करने के बाद इसका क्रियान्वयन किया जायेगा. मणिपुर सरकार ने पहले ही प्रस्तावित विश्वविद्यालय के लिए भूमि आवंटित कर दी है.
- Question 75 of 94
75. Question
विश्व के 100 प्रमुख खिलाड़ियों की ईएसपीएन सूची में 11 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इस सूची में शामिल नहीं हैं:
Hint
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को विश्व के 100 प्रमुख खिलाड़ियों की ईएसपीएन सूची में शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट ने 11वां पायदान हासिल किया है. वहीं धोनी उनसे नौ स्थान पीछे 20वें पायदान पर हैं. दुनियाभर में विभिन्न खेलों से जुड़े 100 दिग्गज खिलाड़ियों की जारी सूची में कुल 11 भारतीय एथलीट हैं जिसमें से अकेले नौ क्रिकेटर हैं. ईएसपीएन की 11 भारतीय खिलाड़ियों को सूची में रोहित शर्मा 30वें, सुरेश रैना 41वें, युवराज सिंह 57वें, रविचंद्रन अश्विन 71वें, हरभजन सिंह 80वें, गौतम गंभीर 83वें और शिखर धवन 94वें स्थान पर हैं. क्रिकेटरों के अलावा सायना नेहवाल 50वें पायदान सानिया मिर्जा 100वें पायदान पर हैं.
- Question 76 of 94
76. Question
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (आईएमडी) की ओर से जारी की गयी हाल की सूची में प्रतिस्पर्धा रैंकिंग में भारत का स्थान है:
Hint
प्रतिस्पर्धा के लिहाज से तैयार की गई वार्षिक रैंकिंग में भारत एक पायदान चढ़कर 44वें स्थान पर पहुंच गया है. इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (आईएमडी) की ओर से तैयार की गई सूची में अमेरिका को शीर्ष पर रखा गया है. सूची के अनुसार, भारत 14 एशियाई देशों में 12वीं सबसे प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था है. अमेरिका के बाद हांगकांग और सिंगापुर क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं. शीर्ष पांच देशों में नीदरलैंड और स्विट्जरलैंड भी शामिल हैं. सूची के शीर्ष दस देशों में डेनमार्क (6), संयुक्त अरब अमीरात (7), नोर्वे (8), स्वीडन (9) और कनाडा (10) शामिल हैं.
- Question 77 of 94
77. Question
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हाल ही में बांग्लादेश भवन का उद्घाटन किया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- बांग्लादेश भवन कोलकाता के शांति निकेतन स्थित विश्वभारती विश्वविद्यालय परिसर में है.
- बांग्लादेश सरकार ने बांग्लादेश भवन को तैयार कराया है.
- बांग्लादेश भवन में गुरुदेव रबिंद्रनाथ टैगोर के योगदान से जुड़ी यादें संजोई गई हैं.
Hint
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 25 मई को कोलकाता के शांति निकेतन स्थित विश्वभारती विश्वविद्यालय परिसर में बांग्लादेश भवन का उद्घाटन किया. बांग्लादेश सरकार ने विश्वविद्यालय परिसर में ये भवन तैयार कराया है. इसमें बंगाल और बांग्लादेश के प्रति गुरुदेव रबिंद्रनाथ टैगोर के योगदान से जुड़ी यादें संजोई गई हैं. यहां पर उनकी तमाम किताबें रखी गयी हैं. इसके अलावा रवींद्र नाथ टैगोर द्वारा बांग्लादेश में रहने के दौरान उपयोग की गई वस्तुएं और उन पर जारी डाक टिकट भी यहां रखे जा रहे हैं. शेख मुजीबुर्र रहमान से जुडी भी कई जरुरी चीजें यहां रखी गयी हैं.
विश्वभारती विश्वविद्यालय के चांसलर (कुलाधिपति) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने विश्वभारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया. इस मौके पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी मौजूद रहीं. - Question 78 of 94
78. Question
ताइवान के साथ अपने राजनयिक संबंध खत्म करने की हाल ही में घोषणा की है:
Hint
चीन के दबाव में बुर्किना फासो ने स्वशासित द्ववीपीय देश ताइवान के साथ अपने राजनयिक संबंध खत्म करने की घोषणा की है. बुर्किना फासो के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि विश्व की वर्तमान स्थिति और उनके देश बुर्किना फासो तथा क्षेत्र की सामाजिक आर्थिक चुनौतियों के चलते उसे यह फैसला करना पड़ा. अब ताइवान के राजनयिक संबंध महज एक छोटे से अफ्रीकी देश स्वाजीलैंड के साथ रह गए हैं और औपचारिक रिश्ते 18 देशों के साथ हैं.
- Question 79 of 94
79. Question
विश्व पर्यावरण दिवस 2018 के समारोह की मेजबानी करेगा:
Hint
इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के समारोह की मेजबानी भारत करेगा. 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष पर्यावरण दिवस का विषय है ‘बीट प्लास्टिक पल्यूशन’. इस अवसर पर 1 से 5 जून तक कई कार्यक्रम और कार्यशालाएं आयोजित किये जाएंगे. मुख्य समारोह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समारोह को संबोधित करेंगे.
- Question 80 of 94
80. Question
आयरलैंड में गर्भपात पर लगे प्रतिबंध पर हाल ही में एक जनमत संग्रह किया गया है. इस जनमत संग्रह के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- इस जनमत संग्रह में आयरलैंड के अधिकतर लोगों ने गर्भापत के समर्थन में मत दिया है.
- आयरलैंड के संविधान के अनुसार यहाँ गर्भपात पर प्रतिबंध है.
- आयरलैंड के संविधान के 8वें संशोधन में किसी अजन्मे शिशु और उसकी मां को जीवन का समान अधिकार प्रदान किया गया है.
Hint
आयरलैंड में गर्भपात पर लगे प्रतिबंध को खत्म कर दिया गया है. यह फैसला इस मामले में 25 मई को हुए एक जनमत संग्रह के बाद लिया गया. इस जनमत संग्रह के रिपोर्ट के मुताबिक गर्भापत के खिलाफ किए गए संशोधन को निरस्त करने की मांग को 66 प्रतिशत लोगों का समर्थन हासिल हुआ था. आयरलैंड के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने गर्भपात के मुद्दे पर हुए ऐतिहासिक जनमत संग्रह में 26 मई को जीत मिलने की घोषणा की.
- Question 81 of 94
81. Question
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए अंशधारकों को कितना प्रतिशत ब्याज देने की मंजूरी दी है?
Hint
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों से वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 5 करोड़ अंशधारकों के खातों में 8.55 प्रतिशत ब्याज देने को मंजूरी दी है. यह वित्त वर्ष 2012-13 के बाद सबसे कम है. वित्त मंत्रालय ने पिछले वित्त वर्ष में ईपीएफ पर 8.55 प्रतिशत ब्याज देने को मंजूरी दी थी. लेकिन कनार्टक चुनाव के कारण आचार संहिता लगे होने से इसे लागू नहीं किया जा सका.
- Question 82 of 94
82. Question
एस-400 ट्रिम्फ वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली की खरीद से सम्बंधित चर्चा हाल के दिनों में समाचार में रहा है. इस रक्षा मिसाइल प्रणाली की खरीद के लिए भारत की किस देश से बातचीत हुई है?
Hint
भारत ने वायु सेना के लिए रूस से एस-400 ट्रिम्फ वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली की खरीद के लिए बातचीत पूरी कर ली है. यह पूरा सौदा करीब 40,000 करोड़ रुपए का है. इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लदिमीर पुतिन के बीच अक्तूबर में होने वाले वार्षिक शिखर सम्मेलन से पहले की जा सकती है.
- Question 83 of 94
83. Question
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में ‘पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रैस-वे’ का उद्घाटन किया है. निम्न में से कौन-सा/से शहर इस एक्सप्रैस-वे से नहीं लगता है?
- गाजियाबाद
- फरीदाबाद
- मेरठ
Hint
यह देश का पहला स्मार्ट और हरित राजमार्ग है. छह लेन का 135 किलोमीटर लम्बा यह राजमार्ग, पर्यावरण अनुकूल है और इसमें सुरक्षा की विश्वस्तरीय व्यवस्था है. इस एक्सप्रेस-वे पर गाजियाबाद, फरीदाबाद, गौतमबुद्ध नगर और पलवल के बीच सिग्नल फ्री यातायात चलेगा. प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में बागपत में इस एक्सप्रेस-वे को राष्ट्र को समर्पित किया. 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना यह एक्सप्रेस-वे देश का पहला राजमार्ग है, जिस पर सौर ऊर्जा से रोशनी की व्यवस्था की गयी है. वर्षा जल के संरक्षण का भी इंतजाम किया गया है.
- Question 84 of 94
84. Question
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 प्रतियोगिता का हाल ही में समापन हुआ है. इस प्रतियोगिता के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- यह आईपीएल का 10वां सीजन था.
- केन विलियमसन ने सर्वाधिक 735 रन बनाकर ‘औरेंज कैप’ जीती.
- एंड्रयू टाय ने सर्वाधिक 24 विकेट लेकर ‘पर्पल कैप’ जीती.
Hint
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन का ख़िताब चेन्नई सुपर किंग्स को मिला है.
- Question 85 of 94
85. Question
आईपीएल 2018 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 9 विकेट से पराजित कर यह ख़िताब जीता.
- इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था.
- इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच का टॉस सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता था.
Hint
चेन्नई ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए. इस चुनौती का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
- Question 86 of 94
86. Question
पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में हाल ही में नियुक्त हुए हैं:
Hint
पाकिस्तान के पूर्व प्रधान न्यायाधीश नासिर-उल-मुल्क को देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है. विपक्ष के नेता खुर्शीद शाह के साथ प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और नेशनल एसेंबली के अध्यक्ष अयाज सादिक ने यह घोषणा की. कार्यवाहक प्रधानमंत्री 25 जुलाई 2018 को होने वाले आम चुनावों तक अपने पद पर रहेंगे.
- Question 87 of 94
87. Question
तमिलनाडु में हिंसक प्रदर्शनों के कारण चर्चा में रहे स्टरलाइट कॉपर प्लांट को हाल ही में बंद करने का फैसला लिया गया है. यह प्लांट कहाँ स्थित है?
Hint
तमिलनाडु सरकार ने वेदांता लि. के स्टरलाइट कॉपर प्लांट को स्थाई रूप से बंद करने का फैसला किया है. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट आने के बाद सरकार ने यह कदम उठाया. गौरतलब है कि तूतीकोरिन स्थित प्लांट को लेकर लोगों में भारी आक्रोश था. इसके ख़िलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान हुई पुलिस फायरिंग में 13 लोगों की मौत हो गई थी.
- Question 88 of 94
88. Question
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के किस क्रिकेट स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जाने के लिए हाल ही में मंजूरी है?
Hint
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 29 मई भारत के देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को अपनी मंजूरी दे दी. इस मंजूरी के बाद यहाँ बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच आगामी टी-20 सीरीज के मैच खेले जाएंगे. इस स्टेडियम की क्षमता 25 हजार दर्शकों की है. उत्तराखंड की राजधानी में स्थित यह स्टेडियम पहाड़ियों के बीच स्थित है.
- Question 89 of 94
89. Question
हाल ही में चर्चित पुस्तक ‘द स्पाई क्रानिकल्स: रॉ, आईएसआई एंड इल्यूजन आफ पीस’ के लेखक हैं:
Hint
पुस्तक ‘द स्पाई क्रानिकल्स: रॉ, आईएसआई एंड इल्यूजन आफ पीस’ हाल के दिनों में चर्चा में रहा है. यह पुस्तक भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के पूर्व प्रमुख एएस दुलत और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख लेफ्टीनेंट जनरल असद दुर्रानी द्वारा लिखी गयी है. उनकी इस किताब में कश्मीर, शांति का मौका चूकने, हाफिज सईद और 26/11, कुलभूषण जाधव, सर्जिकल स्ट्राइक्स, ओसामा बिन लादेन के लिए समझौता, भारत-पाकिस्तान के रिश्ते में अमेरिका और रूस की भूमिका और आतंकवाद जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है.
- Question 90 of 94
90. Question
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाल के इंडोनेशिया की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौते हुए. निम्न में से कौन-सा/से समझौता इनमें शामिल नहीं है/हैं?
- असैन्य परमाणु सहयोग समझौता.
- अहमदाबाद के पतंग संग्रहालय और लायांगलायांग संग्रहालय के बीच सहयोग.
- बाली एवं उत्तराखंड को सहोदर राज्य बनाना.
Hint
तीन आसियान देशों (इंडोनेशिया, मलेशिया औऱ सिंगापुर) की यात्रा पर गये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 मई को इंडोनेशिया पहुंचे. उन्होंने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो से जकार्ता स्थित मर्डे का पैलेस में शिखर बैठक की. इस दौरान देनो देशों के बीच 15 समझौते पर हस्ताक्षर किये. ये समझौते अपने रक्षा सहयोग, अंतरिक्ष, रेलवे, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में हुए. इनमें 6 समझौतें विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों के मध्य हुए हैं. इंडोनेशिया के बाली और भारत के उत्तराखंड राज्यों को सहोदर राज्य बनाने, अहमदाबाद के पतंग संग्रहालय और लायांगलायांग संग्रहालय के बीच सहयोग की भी घोषणा की गयी. दोनों देशों ने इस मौके पर संयुक्त वक्तव्य और भारत इंडोनेशिया समुद्री सहयोग पर एक अलग साझा दृष्टिपत्र भी जारी किया.
- Question 91 of 94
91. Question
भारत ने हाल ही में पिनाक रॉकेट का सफल परीक्षण किया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- यह परीक्षण पिनाक मार्क-I का किया गया जो उन्नत और गाइडेड संस्करण है.
- यह परीक्षण ओड़िशा के चांदीपुर से किया गया.
- पिनाक का विकास रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने किया है.
Hint
भारत ने 30 मई को पिनाक रॉकेट मार्क-II का सफल परीक्षण किया. पिनाक मार्क-II पिनाक रॉकेट का उन्नत और गाइडेड संस्करण है जो पिनाक मार्क-I से विकसित हुआ है. यह परीक्षण ओड़िशा के चांदीपुर में प्रूफ एंड एक्सपेरीमेंट एस्टैब्लिशमेंट से किया गया. दिशा-निर्देशन प्रणाली वाले इस रॉकेट (गाइडेड) की मारक क्षमता बढ़ायी गयी है. पहले के पिनाक में दिशा-निर्देशन प्रणाली नहीं थी, उसे अब उन्नत कर दिशा-निर्देशन प्रणाली से लैस किया गया है.
इसका विकास रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के हैदराबाद रिसर्च सेंटर इमारत (आरसीआई) और पुणे के आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट (आरसीआई) ने किया है.
- Question 92 of 94
92. Question
आईसीसी की क्रिकेट समिति ने क्रिकेट टेस्ट मैच से टॉस हटाने के खिलाफ हाल ही में फैसला दिया है. इस समिति के अध्यक्ष हैं:
Hint
अनिल कुंबले की अगुवाई वाली आईसीसी की क्रिकेट समिति ने क्रिकेट टेस्ट मैच से टॉस हटाने के खिलाफ फैसला करते हुए इसे खेल का अभिन्न हिस्सा बताया. इस समिति ने खिलाडियों के व्यवहार के संबंध में सिफारिशें की और विश्व क्रिकेट संचालन संस्था से कड़े कदम उठाने तथा खिलाडियों और प्रतिस्पर्धी टीम के बीच ‘सम्मान की संस्कृति’ को बरकरार रखने की वकालत की.
- Question 93 of 94
93. Question
प्रत्येक वर्ष 31 मई को किस अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है.
Hint
प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. इस दिवस के मानाने का उद्देश्य देश और दुनिया भर में तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दे कर लोगों को जागरूक करना है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तंबाकू उत्पादों से होने वाली बीमारियों और मौतों की रोकथाम को ध्यान में रखकर इस वर्ष की थीम ‘टोबेको और कार्डियो वेस्कुलर डिसीज यानी तंबाकू और हृदय रोग रखी है. विश्व स्वास्थय संगठन के मुताबिक तंबाकू के कारण हर साल तीस लाख लोगों की दिल की बीमारी से मौत हो जाती है.
- Question 94 of 94
94. Question
अंतरराष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति-रक्षक दिवस (International Day of United Nations Peacekeepers) मनाया जाता है:
Hint
प्रत्येक वर्ष 29 मई को अंतरराष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति-रक्षक दिवस (International Day of United Nations Peacekeepers) मनाया जाता है. इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया भर के शांतिरक्षकों की सेवा और बलिदान के लिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक विभिन्न शांति रक्षक अभियानों में, 1948 से अब तक 3,737 शांतिरक्षकों की जान गई हैं जिसमें से 163 भारत के हैं. यह आंकड़ा किसी भी देश के मुकाबले सबसे अधिक है. इस समय भारत संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षकों के मामले में योगदान करने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश है.