Finish Test
0 of 86 questions completed
Questions:
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- 11
- 12
- 13
- 14
- 15
- 16
- 17
- 18
- 19
- 20
- 21
- 22
- 23
- 24
- 25
- 26
- 27
- 28
- 29
- 30
- 31
- 32
- 33
- 34
- 35
- 36
- 37
- 38
- 39
- 40
- 41
- 42
- 43
- 44
- 45
- 46
- 47
- 48
- 49
- 50
- 51
- 52
- 53
- 54
- 55
- 56
- 57
- 58
- 59
- 60
- 61
- 62
- 63
- 64
- 65
- 66
- 67
- 68
- 69
- 70
- 71
- 72
- 73
- 74
- 75
- 76
- 77
- 78
- 79
- 80
- 81
- 82
- 83
- 84
- 85
- 86
Information
- जुलाई 2018 का अति महत्त्वपूर्ण बहुवैलाल्पिक प्रश्न और उत्तर
- करंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट क्विज
- केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी
You have already completed the quiz before. Hence you can not start it again.
Test is loading...
You must sign in or sign up to start the quiz.
You have to finish following quiz, to start this quiz:
Results
0 of 86 questions answered correctly
Time has elapsed
You have reached 0 of 0 points, (0)
Categories
- Not categorized 0%
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- 11
- 12
- 13
- 14
- 15
- 16
- 17
- 18
- 19
- 20
- 21
- 22
- 23
- 24
- 25
- 26
- 27
- 28
- 29
- 30
- 31
- 32
- 33
- 34
- 35
- 36
- 37
- 38
- 39
- 40
- 41
- 42
- 43
- 44
- 45
- 46
- 47
- 48
- 49
- 50
- 51
- 52
- 53
- 54
- 55
- 56
- 57
- 58
- 59
- 60
- 61
- 62
- 63
- 64
- 65
- 66
- 67
- 68
- 69
- 70
- 71
- 72
- 73
- 74
- 75
- 76
- 77
- 78
- 79
- 80
- 81
- 82
- 83
- 84
- 85
- 86
- Answered
- Review
- Question 1 of 86
1. Question
भारत ने छह देशों की कबड्डी मास्टर्स दुबई टूर्नामेंट 2018 का ख़िताब किस टीम को पराजित कर जीता है?
Hint
भारत ने छह देशों की कबड्डी मास्टर्स दुबई टूर्नामेंट का ख़िताब जीत लिया है. 30 जून को दुबई में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारत ने ईरान को 44-26 से पराजित कर यह ख़िताब अपने नाम किया. भारत के लिए कप्तान अजय ठाकुर के अलावा प्रदीप नरवाल और मोनू गोयत ने बेहतरीन खेल दिखाया. भारत ने प्रतियोगिता के सभी छह मैचों में जीत हासिल की. भारतीय टीम की कप्तानी अजय ठाकुर ने की.
- Question 2 of 86
2. Question
पहला वस्तु एंव सेवा कर (जीएसटी) दिवस मनाया गया:
Hint
वस्तु एंव सेवा कर (जीएसटी) के क्रियान्वयन का एक साल पूरा होने के अवसर पर 1 जुलाई को सरकार ने ‘जीएसटी दिवस’ के रूप में मानाने की घोषणा की है. 30 जून की मध्यरात्रि को संसद के केन्द्रीय कक्ष में जीएसटी को लागू किया गया था.
- Question 3 of 86
3. Question
भारत-नेपाल संबंधों के बारे में वरिष्ठ व्यक्तियों के समूह (Eminent Persons Group- ईपीजी) की नौवीं और अंतिम बैठक हाल ही में आयोजित की गयी:
Hint
भारत-नेपाल संबंधों के बारे में वरिष्ठ व्यक्तियों के समूह (Eminent Persons Group- ईपीजी) की नौवीं और अंतिम बैठक 30 जून को काठमाडू में संपन्न हुई. भारत और नेपाल के प्रतिनिधियों ने दो दिन तक चली बैठक में 1950 की शांति एवं मैत्री संधि, व्यापार, आवागमन और सीमा सहित विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.
क्या है ईपीजी? भारत-नेपाल संबंधों के बारे में वरिष्ठ व्यक्तियों के समूह (ईपीजी) में भारत और नेपाल के विशेषज्ञ और बुद्धिजीवी शामिल हैं. दोनों देशों के बीच सभी मौजूदा संधियों और समझौतों को नया रूप देने के बारे में विचार-विमर्श करने के लिए फरवरी 2016 में इस समूह का गठन किया गया था. ईपीजी का कार्यकाल दो वर्ष का था.
- Question 4 of 86
4. Question
द्विपों के समग्र विकास के लिए केन्द्र सरकार ने ‘द्वीप विकास एजेंसी’ का गठन किया है. इसके तहत कितने द्विपों को शामिल किया गया है?
Hint
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 जून को अंडमान निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप समेत 26 द्वीपों के समग्र विकास की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा की. नीति आयोग ने इन द्वीपों के समग्र विकास के विभिन्न पहलुओं के बारे में प्रधानमंत्री के समक्ष एक प्रस्तुती दी. इसके अंतर्गत द्वीपों में चल रही बुनियादी ढांचे संबंधी परियोजनाओं, डिजिटल संपर्क, प्रदूषण मुक्त ऊर्जा और पर्यटन पर आधारित परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई. बैठक में प्रधानमंत्री को गृहमंत्रालय के उस निर्णय की भी जानकारी दी गई जिसमें अंडमान निकोबार द्वीप समूहों की यात्रा करने वाले विदेशी पर्यटकों को प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट की आवश्यकता से छूट देने की बात की गई थी. लक्ष्यद्वीप में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान श्री मोदी को टूना मछली पकड़ने को बढ़ावा देने और लक्ष्यद्वीप के टूना को ब्रांड के रूप में बढ़ावा देने के प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी गई.
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने 1 जून 2017 को द्वीप विकास एजेंसी का गठन किया था. जिसके तहत समग्र विकास के लिए 26 द्विपों को शामिल किया गया है. सरकार का उद्देश्य नई समुद्री अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है.
- Question 5 of 86
5. Question
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पैन संख्या को आधार के साथ जोड़ने की समय सीमा तय की है:
Hint
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पैन संख्या को आधार के साथ जोड़ने की समय सीमा बढ़ा कर 31 मार्च, 2019 कर दी है. सरकार ने पैन को बायोमीट्रिक आधार पहचान संख्या के साथ जोड़ने की समयसीमा पांचवीं बार बढ़ाई है.
- Question 6 of 86
6. Question
हाल ही आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- यह प्रतियोगिता हॉलैंड आयोजित की गयी थी.
- भारत इस प्रतियोगिता का उप-विजेता रहा.
- भारतीय टीम को फाइनल में हॉलैंड ने पराजित किया.
Hint
चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी खिताब में भारत उप-विजेता रहा. 1 जुलाई को हॉलैंड के ब्रेडा में खेले गये इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गयी. ऑस्ट्रेलिया ने 15वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पेनेल्टी शूटआउट में 3-1 से मात दी. भारत के लिए एकमात्र गोल मनप्रीत सिंह ने किया. भारत ने लगातार दूसरी बार रजत पदक जीता है. भारत वर्ष 2016 में लंदन में भी ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हारा था.
- Question 7 of 86
7. Question
यूनेस्को ने हाल ही में मुम्बई के विक्टोरिया, गोथिक और आर्ट डेको शैलियों के भवनों को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है. अब तक भारत के कितने स्थल को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल सूची में शामिल किया है?
Hint
यूनेस्को ने मुम्बई के विक्टोरिया, गोथिक और आर्ट डेको शैलियों के भवनों को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है. ये 94 भवन, 19वीं और बीसवीं सदी के शुरूआत के हैं. यह 37वां स्थल है, जिसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल सूची में शामिल किया है. भारत में अब तक 29 सांस्कृतिक, 7 प्राकृतिक और एक मिश्रित स्थल विश्व धरोहर घोषित किया जा चुका है. यूनेस्को की बहरीन में विश्व धरोहर समिति की 42वीं बैठक में यह फैसला किया गया. एशिया प्रशांत क्षेत्र में चीन के बाद भारत में सबसे अधिक विश्व धरोहर स्थल है. विश्व धरोहर सूची में भारत का छठां स्थान है.
- Question 8 of 86
8. Question
मैक्सिको के राष्ट्रपति के रूप में हाल ही में निर्वाचित हुए हैं:
Hint
मैक्सिको के राष्ट्रपति चुनाव में वामपंथी उम्मीदवार आंद्रे मैनुअल लोपेज ओबराडोर ने जीत दर्ज की हैं. श्री लोपेज को कुल मतों का लगभग 53 प्रतिशत मिला. मैक्सिको सिटी के पूर्व मेयर रह चुके श्री लोपेज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नेशनल एक्शन पार्टी के रिकार्डो अनाया से दोगुना मत हासिल किया है. परिणामों के अनुसार सत्ताधारी दल के उम्मीदवार जोस अंतोनियो मीड तीसरे स्थान पर हैं. नशीले पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए 2006 में सरकार द्वारा सेना तैनात किए जाने के बाद से मैक्सिको में हिंसा की लहर चल रही है.
- Question 9 of 86
9. Question
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के नए अध्यक्ष चुने गये हैं:
Hint
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) चुनाव के नतीजे 2 जुलाई को घोषित किये गए. नतीजे में वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा पूर्व क्रिकेटर मदन लाल को 517 वोट से हराकर डीडीसीए के नए अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए हैं. रजत शर्मा के ग्रुप ने सभी 12 सीटों पर कब्जा जमा लिया है. रजत शर्मा को 1,521 वोट मिले जबकि मदन लाल को 1,004 वोट से संतोष करना पड़ा. मुकाबले में खड़े तीसरे उम्मीदवार वकील विकास सिंह को महज 232 वोट मिले. अध्यक्ष पद के लिए रजत को मतदान किए वोटों का 54.40 फीसदी हिस्सा मिला.
- Question 10 of 86
10. Question
लड़ाकू विमान ‘तेजस’ का औपचारिक संचालन हाल ही में शुरू है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- कोयंबटूर के पास सुलूर स्थित एयरफोर्स स्टेशन से औपचारिक संचालन शुरू हुआ है.
- यह विमान वायुसेनार्किमयों को प्रशिक्षण देने का भी काम करेगा.
- तेजस हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड द्वारा भारत में डिजाइन और निर्मित जेट लड़ाकू विमान है.
Hint
स्वदेशी लड़ाकू विमान ‘तेजस’ का औपचारिक संचालन 2 जुलाई को कोयंबटूर के पास सुलूर स्थित एयरफोर्स स्टेशन से शुरू हुआ. यह ‘फ्लाइंग डैगर्स’ (नंबर 45 स्वाड्रन) का लड़ाकू विमान है, जो सुलूर आधारित लड़ाकू स्कवाड्रन है. यह वायुसेनार्किमयों को प्रशिक्षण देने में शामिल है और अब यह ग्रुप कैप्टन एस धनकर के तहत इन विमानों का संचालन और रखरखाव करेगा.
- Question 11 of 86
11. Question
थाईलैंड में एक फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों के लापता हो जाने का समाचार हाल के दिनों में चर्चा में रहा है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- थाईलैंड के चियांग राई प्रांत से 12 जूनियर फुटबॉल खिलाड़ी और कोच लापता हो गये थे.
- नौ दिन के अंतरराष्ट्रीय बचाव अभियान के बाद उन्हें थैम लुआंग गुफा में सुरक्षित पाया गया.
- ब्रिटिश गोताखोरों वोलेनथन, रिचर्ड स्टेनटोन और रॉबर्ट चार्ल्स हार्पर ने खिलाडियों को जिंदा खोज निकाला.
Hint
ब्रिटिश गोताखोरों ने थाईलैंड की गुफा थैम लुआंग में 10 दिन से लापता 12 जूनियर फुटबॉल खिलाड़ी और उनके कोच को 3 जुलाई को जीवित खोज निकाला. गुफा में पानी भरे होने के कारण उन्हें अभी गुफा से बाहर नहीं निकाला जा सका है. गुफा से बाहर आने के लिए इन बच्चों को तैराकी सीखनी होगी या फिर उन्हें बाढ़ का पानी उतरने का इंतजार करना होगा.
- Question 12 of 86
12. Question
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने 18वें एशियन गेम्स के लिए 524 सदस्यीय भारतीय दल उतारने की घोषणा हाल ही में की है. यह खेल कहाँ खेला जायेगा?
Hint
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने 18वें एशियन गेम्स के लिए 524 सदस्यीय भारतीय दल उतारने की घोषणा की. भारतीय दल में 277 पुरुष और 247 महिला एथलीट शामिल हैं. यह दल 36 विभिन्न खेलों में हिस्सा लेंगे. भारतीय फुटबाल टीम को इन खेलों में शामिल नहीं किया गया है. 18वें एशियन गेम्स इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में 18 अगस्त से 2 सितम्बर तक खेला जायेगा.
- Question 13 of 86
13. Question
सरकार ने वर्ष 2018-19 के खरीफ फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढोत्तरी का फैसला किया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- नया एमएसपी फसलों के लागत मूल्य का कम-से-कम डेढ़ गुना है.
- धान के एमएसपी में सर्वाधिक वृद्धि की गयी है.
- धान का एमएसपी 200 रूपये बढ़ाकर 1750 रूपये प्रति क्विंटल किया गया है.
Hint
सरकार ने वर्ष 2018-19 के खरीफ फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढोत्तरी का फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 4 जुलाई को हुई कैबिनेट की बैठक में 14 फसलों के एमएसपी में बढोत्तरी करने का फैसला किया गया. नये एमएसपी का उद्देश्य किसानों को उनकी लागत मूल्य का कम-से-कम डेढ़ गुना कीमत दिलाना है. सरकार ने कहा है कि इस पर 15,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
- Question 14 of 86
14. Question
सरकार ने फसलों पर आने वाली लागत के आकलन के लिए ‘ए2+एफएल’ फॉर्मूला अपनाने की बात कही है. निम्न में से कौन-सा/से खर्च ‘ए2’ में आता/आते है/हैं?
- फसल की सिचाई पर आने वाला खर्च.
- बीज पर आने वाला खर्च.
- पारिवारिक श्रम.
Hint
सरकार ने फसलों की कीमत तय करने के फॉर्मूले में बदलाव किया है. अब फसल पर आने वाली लागत के आकलन के लिए ए2+एफएल (वास्तव में ख़र्च की गई लागत + पारिवारिक श्रम का अनुमानित मूल्य) फॉर्मूला अपनाया जाएगा. इस फॉर्मूले के तहत फसल की बुआई से कटाई तक होने वाला कुल खर्च और उसमें परिवार के सदस्यों की मजदूरी भी शामिल होगी.
- Question 15 of 86
15. Question
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और उप-राज्यपाल के बीच अधिकारों को लेकर हाल ही में अहम फैसला सुनाया है. अपने फैसले में कोर्ट ने भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के प्रावधानों को लागू करने की बात कही है?
Hint
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में मुख्यमंत्री और उप राज्यपाल के बीच अधिकारों को लेकर 4 जुलाई को अहम फैसला सुनाया है. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ ने अपने फैसले में दिल्ली के मुख्यमंत्री को शासन का प्रमुख बताया. कोर्ट ने कहा कि उप-राज्यपाल को फैसला करने का कोई स्वतंत्र अधिकार नहीं दिया गया है वह मंत्रिमंडल की सलाह से काम करने के लिए बाध्य हैं. उप-राज्यपाल या तो मंत्रिपरिषद की मदद और सलाह से काम करना होगा या फिर वे राष्ट्रपति के पास उनके भेजे गए मामले में किए गए फैसले को लागू करने के लिए बाध्य हैं. संविधान पीठ ने अपने फैसले में यह भी कहा कि उप-राज्यपाल नाममात्र के मुखिया नहीं हैं, पर उनके व्यवहार से ऐसा नहीं लगना चाहिए कि मंत्रिपरिषद के प्रति उनका एक विरोधी जैसा रवैया है. संविधान के अनुच्छेद 239 एए के प्रावधानों को इस तरह से लागू करना चाहिए, जिससे वे सुविधा प्रदान करें और दिल्ली में शासन में बाधा नहीं डाले. सर्वोच्च अदालत ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक व्यवस्था, पुलिस और जमीन के अलावा बाकी सभी विषयों पर कानून बनाने और शासन का अधिकार दिल्ली विधानसभा के पास है.
- Question 16 of 86
16. Question
चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी देने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किया गया मोबाइल एैप है:
Hint
निर्वाचन आयोग ने नागरिकों के लिए 3 जुलाई को मोबाइल एैप ‘सी-विजिल’ की शुरूआत की है. इस एैप के जरिये कोई भी नागरिक चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी दे सकेंगे. नई दिल्ली में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत ने इस एैप की शुरूआत की. इस एैप का इस्तेमाल वहीं किया जा सकेगा जहां चुनाव घोषणा की गई हो.
- Question 17 of 86
17. Question
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) ने हाल ही में ‘क्रू एस्केप सिस्टम’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- यह परीक्षण श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश) स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर में किया गया.
- क्रू एस्केप सिस्टम का उपयोग अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस में सुरक्षित भेजने और वापस धरती पर लाने के लिए किया जाता है.
- यह अमेरिकी संसथान ‘स्पेस एक्स’ द्वारा विकसित है जिसका परीक्षण भारत के इसरो ने किया है.
Hint
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) ने 5 जुलाई को एक कैप्सूल (Crew Escape System) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. यह परीक्षण श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश) में किया गया. कैप्सूल का प्रयोग अतंरिक्ष यात्री स्पेस में किसी दुर्घटना के वक्त अपनी सुरक्षा के लिए कर सकेंगे.
इसरो के इस परीक्षण में किसी अन्तरिक्ष यात्री की जगह पर उसका ‘क्रू मॉडल’ का प्रयोग किया गया. यह मॉडल कैप्सूल में अटैच किया गया था और इसे रॉकेट इंजन से जोड़ा गया. लॉन्च के कुछ देर बाद पैराशूट भेजा गया और कैप्सूल सुरक्षित तरीके से समुद्र में निर्धारित स्थान पर उतर गया. - Question 18 of 86
18. Question
निम्न में से किस कंपनी ने हाईस्पीड फिक्स्ड लाइन ब्राडबैंड गीगाफाइबर सेवा भारत में शुरू करने की घोषणा हाल ही में की है?
Hint
प्रमुख उद्योगपति व सबसे धनी भारतीय मुकेश अंबानी ने 5 जुलाई को हाईस्पीड फिक्स्ड लाइन ब्राडबैंड सेवा ‘जियो गीगाफाइबर सर्विस’ शुरू करने की घोषणा की. प्रस्तावित ‘जियो गीगाफाइबर सर्विस’ आम ग्राहकों व उद्यमों के लिए होगी और इसका पंजीकरण 15 अगस्त से शुरू होगा. अंबानी ने कंपनी की 41वीं वार्षिक आम बैठक में यह जानकारी दी. कंपनी 1100 शहरों में यह सेवा देगी. इस सेवा के तहत टेलीविजन पर अल्ट्रा हाई डेफिनेशन इंटरटेनमेंट, वॉयस एक्टिवेटेड असिस्टेंस, वर्चुअल रियल्टी गेमिंग, डिजिटल शॉपिंग आदि समेत स्मार्ट होम समाधान भी मुहैया कराये जाएंगे.
- Question 19 of 86
19. Question
सरकार ने नई शिक्षा नीति का मसौदा तैयार करने के लिए गठित समिति का कार्यकाल 31 अगस्त 2018 तक बढ़ा दिया है. इस कार्यकाल के अध्यक्ष हैं:
Hint
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने के कस्तूरीरंगन समिति का कार्यकाल 31 अगस्त 2018 तक बढ़ा दिया है. यह समिति नई शिक्षा नीति का मसौदा तैयार करने के लिए गठित की गयी थी. शिक्षा नीति को अंतिम रूप देने के लिए समिति ने कार्यकाल बढ़ाने का अनुरोध किया था. कार्यकाल बढ़ाने का निर्णय तीसरी बार किया गया है. मूल रूप से समिति को अपनी रिपोर्ट दिसम्बर 2017 में देनी थी.
श्री कस्तूरीरंगन के अलावा समिति में गणितज्ञ मंजुल भार्गव सहित आठ सदस्य शामिल हैं. कस्तूरीरंगन समिति के गठन से पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने टीएस आर सुब्रमण्यन की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी. सुब्रमण्यन समिति ने मई 2016 में सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. इस रिपोर्ट में शिक्षा क्षेत्र को मजूबत बनाने के उपाय सुझाये गये थे. सरकार ने फैसला किया था कि सुब्रमण्यन समिति की रिपोर्ट को भावी मसौदे के लिए उपयोगी सुझावों के रूप में इस्तेमाल किया जाये लेकिन इसे अंतिम मसौदे के रूप में न माना जाये. इसी को देखते हुए कस्तूरीरंगन समिति गठित की गई.
- Question 20 of 86
20. Question
एसबीआई बैंक लिमिटेड ने निम्न में से किस देश में अपने परिचालन के 25 वर्ष पूरे किये हैं?
Hint
नेपाल में एसबीआई बैंक लिमिटेड ने अपने परिचालन के 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं. अपनी रजत जयंती समारोह के अवसर पर बैंक ने कई नई पहल की हैं. नेपाल में भारत के राजदूत मंजीव सिंह पुरी और बैंक के अध्यक्ष सुजीत कुमार वर्मा ने 7 जुलाई को काठमांडू में शाखारहित बैंक की शुरुआत की. इसमें बैंक की शाखा खोले बिना ग्राहकों को एक उपकरण के ज़रिए बैंकिग सेवाएं प्रदान की जाती हैं. इस अवसर पर मानव जैसे रोबट ‘परी’ के नए रूपांतरण को भी लोगों के बीच पेश किया गया. ‘परी’ मानव चेहरों को पहचान सकती है और ग्राहकों के सवालों के जवाब देकर उनकी सहायता करती है.
- Question 21 of 86
21. Question
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआइएल) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) के रूप में चुने गये हैं:
Hint
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआइएल) के शेयरधारकों ने चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) के तौर पर मुकेश अंबानी का कार्यकाल अगले पांच वर्षो के लिए बढ़ाने को मंजूरी दे दी. मुंबई में हुई 41वीं सालाना आमसभा में शेयरधारकों ने अंबानी को 19 अप्रैल 2019 से पांच वर्षो के लिए दोबारा नियुक्ति का प्रस्ताव मंजूर कर लिया. प्रस्ताव के लिए वोटिंग में हिस्सा लेने वाले शेयरधारकों में से 98.5 फीसद शेयरधारकों ने अंबानी को फिर से चेयरमैन बनाने के पक्ष में, जबकि 1.48 फीसद ने विपक्ष में वोट दिया. प्रस्ताव के हिसाब से अंबानी को सालाना वेतन के मद में 4.17 करोड़ रुपये, भत्ते व अन्य मदों में 59 लाख रुपये दिए जाएंगे. कंपनी ने कहा कि वे कंपनी के सालाना शुद्ध लाभ की स्थिति में बोनस के भी हकदार होंगे.
- Question 22 of 86
22. Question
भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में टी-20 क्रिकेट सीरीज़ खेली गयी. इस सीरीज़ के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- भारत ने इंग्लैंड को इस सीरीज के पहले और तीसरे मैच में हराया.
- इस सीरीज का दूसरा मैच बराबरी पर रहा था.
- इस सीरीज में कुल पांच मैच खेले गये.
Hint
भारत ने इंग्लैंड से तीन मैच की टी-20 सीरीज़ 2-1 से जीत लिया. इस सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से पराजित कर यह सीरीज जीता है. यह मैच 9 जुलाई को ब्रिस्टल में खेला गया था. इंग्लैंड से जीत के लिए मिले 199 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 18.4 ओवर में हासिल कर लिया.
- Question 23 of 86
23. Question
भारतीय जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने हाल ही में आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स वर्ल्ड चैलेंज कप में स्वर्ण पदक जीता है. यह प्रतियोगिता आयोजित किया गया था:
Hint
भारतीय जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने 8 जुलाई को आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स वर्ल्ड चैलेंज कप में स्वर्ण पदक जीता. यह प्रतियोगिता तुर्की में आयोजित किया गया था. दीपा ने यह स्वर्ण पदक इस प्रतियोगिता के वॉल्ट इवेंट में स्पर्धा में जीता है. दीपा ने 14.150 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता. दीपा 2016 के रियो ओलिंपिक में वॉल्ट इवेंट में चौथे स्थान पर रही थीं. ये विश्व चैलेंज कप में दीपा का पहला पदक है.
- Question 24 of 86
24. Question
17वें विश्व संस्कृत सम्मेलन 2018 का आयोजन किया गया/जायेगा:
Hint
17वें विश्व संस्कृत सम्मेलन की शुरुआत 9 जुलाई को कनाडा के वैंकूवर में हुई. यह सम्मेलन 13 जुलाई तक चलेगा. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस सम्मेलन में 500 से अधिक विद्वान और 40 से अधिक देशों के शिष्टमंडल भाग लेंगे. पांच दिनों के सम्मेलन के दौरान विभिन्न विषयों पर 500 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए जाने की उम्मीद है.
- Question 25 of 86
25. Question
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए इन के हाल की भारत यात्रा के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- दक्षिण कोरिया का राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी दूसरी भारत यात्रा है.
- राष्ट्रपति मून और प्रधानमंत्री मोदी ने नोएडा में सैमसंग के नए प्लांट का उद्घाटन किया.
- भारत में सैमसंग का दुनिया में सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाया जायेगा.
Hint
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए इन 8 जुलाई को चार दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. वर्ष 2017 में दक्षिण कोरिया का राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है.
प्रधानमंत्री मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में सैमसंग के नए प्लांट का उद्घाटन किया. यह कंपनी का दुनिया में सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. फिलहाल कंपनी भारत में प्रतिवर्ष करीब 7 करोड़ स्मार्टफोन बनाती है. इस प्लांट के शुरू हो जाने से इनकी संख्या बढ़कर प्रतिवर्ष करीब 12 करोड़ हो जाएगी और 70,000 लोगों को रोजगार मिलेगा. सैमसंग कंपनी नोएडा में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का विस्तार कर रही है. इसके लिए कंपनी ने 4915 करोड़ का निवेश किया है. सैमसंग के इस निवेश से मेक इन इंडिया को गति मिलेगी. - Question 26 of 86
26. Question
इथियोपिया और इरिट्रिया ने दो दशक पुराना संघर्ष समाप्त करने की हाल ही में घोषणा की है. ये देश किस महाद्वीप में स्थित हैं?
Hint
इथियोपिया और इरिट्रिया ने दो दशक पुराना संघर्ष समाप्त करने की घोषणा की है. दोनों देशों ने दूतावास और सीमा फिर खोलने पर सहमत हो गये हैं. इरिट्रिया के राष्ट्रपति आइसायस एफ्वेरकी के साथ राजधानी असमारा में इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद ने दूतावास खोलने के अलावा विमान और बंदरगाह सेवा फिर शुरू करने की घोषणा की.
अफ्रीकी देश इथियोपिया और इरिट्रिया ने 1998 से 2000 के सीमा युद्ध से पहले आपसी संबंध तोड़ लिये थे. इस युद्ध में 80 हजार लोग मारे गये थे. इरिट्रिया पहले इथियोपिया का ही प्रांत था, लेकिन दशकों के हिंसक स्वतंत्रता संघर्ष के बाद 1993 में वह अलग हो गया था.
- Question 27 of 86
27. Question
निम्न में से किस देश से हाल ही में पाकिस्तान के लिए उपग्रह ‘पीआरएसएस-1’ और ‘पाकटीईएस-1 ए’ का प्रक्षेपण किया गया है?
Hint
चीन ने पाकिस्तान के लिए 9 जुलाई को दो दूर संवेदी उपग्रहों का प्रक्षेपण किया. उपग्रह पीआरएसएस-1 और पाकटीईएस-1 ए को पश्चिमोत्तर चीन में जिउकान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया. यह प्रक्षेपण ‘लॉन्ग मार्च-2 सी’ रॉकेट द्वारा किया गया. इस राकेट का यह पहला अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक प्रक्षेपण है. पीआरएसएस-1 पाकिस्तान को बेचा गया चीन का पहला ऑप्टिकल रिमोट सेंसिंग उपग्रह है और किसी विदेशी खरीदार के लिए चाइना एकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी (सीएएसटी) द्वारा विकसित 17वां उपग्रह है. पीआरएसएस-1 का इस्तेमाल जमीन एवं संसाधन के सव्रेक्षण, प्राकृतिक आपदाओं की निगरानी, कृषि अनुसंधान, शहरी निर्माण और सीमा एवं सड़क क्षेत्र के लिए रिमोट सेंसिंग सूचना उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा.
- Question 28 of 86
28. Question
पूर्वोत्तर परिषद की 67वीं बैठक हाल ही में आयोजित की गयी है:
Hint
मेघालय की राजधानी शिलांग में 9-10 जुलाई को पूर्वोत्तर (नार्थ ईस्ट) परिषद की 67वीं बैठक हुई. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में नार्थ ईस्ट के सामाजिक आर्थिक विकास की प्रतिबद्धता जतायी गयी. केंद्र सरकार की ओर से पूर्वोत्तर परिषद को सीधे गृह मंत्रालय के नियंत्रण में लाए जाने के बाद पहली बार इसकी बैठक हो रही है.
- Question 29 of 86
29. Question
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने निम्न में से किन संसथान को प्रमुख संस्थानों का दर्जा प्रदान किया है?
- आईआईटी दिल्ली
- आईआईटी बम्बई
- आईआईएससी बंगलौर
Hint
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बम्बई और आईआईएससी बंगलौर को प्रमुख संस्थानों का दर्जा प्रदान किया है. मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रमुख संस्थान का दर्जा मिलने से ये संस्थान और तेजी से विकास करेंगे और इनकी गुणवत्ता में सुधार आएगा जिससे ये विश्व स्तर के संस्थान बन सकेंगे. निजी क्षेत्र के संस्थानों में से मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी, बीआईटीएस पिलानी और जिओ इंस्टीच्यूट को प्रमुख संस्थान का दर्जा दिया गया है.
- Question 30 of 86
30. Question
भारतीय दंड संहिता की धारा 377 हाल के दिनों में चर्चा में रहा है. यह धारा सम्बंधित है:
Hint
भारतीय दंड संहिता की धारा 377 के तहत समलैंगिकता एक अपराध है. सर्वोच्च न्यायालय ने 2013 में समलैंगिक सैक्स को गैर कानूनी बताया था. जिसके बाद कई प्रसिद्ध नागरिकों और एनजीओ नाज फाउंडेशन ने इस फैसले को चुनौती दी थी. इन याचिकाओं को सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान पीठ के पास भेज दिया था.
- Question 31 of 86
31. Question
वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति व संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) और विश्व बैंक द्वारा भारत के राज्यों के बीच कारोबार सुगमता को लेकर हाल ही में जारी रैंकिंग में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले राज्य क्रमशः हैं:
Hint
वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति व संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) और विश्व बैंक ने भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच कारोबार सुगमता को लेकर रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग के अनुसार देश में कारोबार करने में सुगमता के लिहाज से आंध्र प्रदेश सबसे शीर्ष पर रहा है. तेलंगाना और हरियाणा इस मामले में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. कारोबार सुगमता रैंकिंग में शीर्ष दस में झारखंड चौथे, गुजरात पांचवें, छत्तीसगढ़ छठे, मध्य प्रदेश सातवें, कर्नाटक आठवें, राजस्थान नौवें पर और पश्चिम बंगाल दसवें स्थान पर रहा. सूची में मेघालय आखिरी 36 वें स्थान पर रहा. रिपोर्ट के अनुसार छह राज्यों पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और तमिलनाडु ने 90 से 95 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं और इनका प्रदर्शन संतोषजनक रहा है. कारोबार के अनुकूल माहौल बनाने में 80 प्रतिशत अंक से कम हासिल वाले राज्यों में गोवा, पंजाब, केरल, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, दमन एवं दीव, त्रिपुरा, दादर नगर हवेली, पुड्डुचेरी, नागालैंड, चंडीगढ़, मिजोरम, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, मणिपुर, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप और मेघालय हैं.
- Question 32 of 86
32. Question
निम्न में से किस दूरसंचार कंपनी ने ‘विंग्स’ नाम से इंटरनेट टेलीफोनी सेवा शुरू किया है.
Hint
सरकारी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने ‘विंग्स’ नाम से इंटरनेट टेलीफोनी सेवा शुरू किया है. बीएसएनएल देश में इंटरनेट टेलीफोनी सेवा शुरू करने वाली पहली टेलीकॉम कंपनी बन गयी है. केंद्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने बीएसएनएल के विंग्स सेवा की शुरुआत की. ट्राई ने एक माह पहले ही इंटरनेट टेलीफोनी सेवा के लिए अपनी मंजूरी दी थी.
- Question 33 of 86
33. Question
विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अब दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया है.
- भारत की GDP (सकल घरेलू उत्पाद) वर्ष 2017 के आखिर में 2.597 ट्रिलियन डॉलर रही है.
- चीन, अमेरिका और जापान क्रमशः पहली दूसरी और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थायें हैं.
Hint
विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अब दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. उसने इस मामले में फ्रांस को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया है. वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, भारत की GDP (सकल घरेलू उत्पाद) वर्ष 2017 के आखिर में 2.597 ट्रिलियन डॉलर (178 लाख करोड़ रुपए) रही, जबकि फ्रांस की 2.582 ट्रिलियन डॉलर (177 लाख करोड़ रुपए) रही. विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मोदी सरकार की तरफ से शुरू किए गए रिफॉर्म्स ने भारतीय अर्थव्यवस्था को रफ्तार दी है.
- Question 34 of 86
34. Question
ताइवान में हाल ही में खेले गये एशियाई तीरंदाजी प्रतियोगिता में भारत किस पायदान पर रहा है?
Hint
भारत ने एशियाई तीरंदाजी प्रतियोगिता में चार पदक जीतने में सफलता पाई है. एशिया कप विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट स्टेज 3 में भारत तीन रजत और एक कांस्य पदक जीतकर ईरान के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहा. टूर्नामेंट में दक्षिण कोरिया पहले और ताइवान दूसरे स्थान पर रहा. यह प्रतियोगिता ताइवान में खेला गया था.
- Question 35 of 86
35. Question
प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस (वर्ल्ड पॉप्युलेशन डे) के रूप में मनाया जाता है. वर्ष 2018 में विश्व जनसंख्या दिवस की थीम है:
Hint
प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस (वर्ल्ड पॉप्युलेशन डे) के रूप में मनाया जाता है. बढ़ती आबादी से जुड़ी समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने के मकसद से यह दिवस मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने 1989 में पहली बार 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की थी. साल 2018 में विश्व जनसंख्या दिवस की थीम है- ‘परिवार नियोजन हर मनुष्य का अधिकार’.
- Question 36 of 86
36. Question
कानून और न्याय क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत ने हाल ही में किस देश के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है?
Hint
भारत और ब्रिटेन ने कानून और न्याय क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर 12 जुलाई को हस्ताक्षर किए. दोनों देशों ने इसके लिए संयुक्त सलाहकार समिति की स्थापना की है. ब्रिटेन की यात्रा पर गये कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और ब्रिटेन के न्याय सचिव डेविड गौके ने लंदन में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए.
इस समझौता का उद्देश्य कानूनी मामलों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाना है. समझौता ज्ञापन में कानूनी मामलों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने की भी बात है जो विशेषज्ञता और प्रशिक्षण के आदान-प्रदान के माध्यम से दोनों देशों में न्यायिक और कानूनी पेशेवरों के बीच अधिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक ढांचा प्रदान करेगा. - Question 37 of 86
37. Question
भारत हाल ही में ईबीआरडी का औपचारिक रूप से शेयर धारक बन गया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- ईबीआरडी ‘European Bank for Reconstruction and Development’ का संक्षिप्त रूप है.
- भारत ईबीआरडी का 69वां शेयर धारक बना है.
- ईबीआरडी उभरती हुई अर्थव्यस्थाओं में निवेश करता है.
Hint
भारत यूरोपीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (European Bank for Reconstruction and Development – EBRD) का औपचारिक रूप से 69वां शेयर धारक बन गया है. इससे बैंक के संचालन क्षेत्र में भारतीय कंपनियों के साथ और अधिक संयुक्त निवेश का रास्ता साफ हो गया है. उल्लेखनीय है कि ईबीआरडी ने 6 मार्च 2018 को भारत की सदस्यता के लिए अपनी मंजूरी दी थी.
जर्मनी के एकीकरण के बाद यूरोप में निजी और उद्यमशीलता अभियान को बढ़ावा देने के लिए 1991 में इस बैंक की स्थापना की गई थी. बैंक का मुख्यालय लंदन में है. यह बैंक 38 उभरती हुई अर्थव्यस्थाओं में निवेश करता है. वर्तमान में इस बैंक के अध्यक्ष सुमा चक्रवर्ती हैं.
- Question 38 of 86
38. Question
भारत की हिमा दास ने हाल ही में वर्ल्ड एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- हिमा ने आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप की 100 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत है.
- यह प्रतियोगिता फिनलैंड के टेम्पेयर शहर में आयोजित की गयी थी.
- हिमा आईएएएफ विश्व स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय एथलीट बनी.
Hint
भारत की हिमा दास ने 12 जुलाई को आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप की महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचा दिया. यह प्रतियोगिता फिनलैंड के टेम्पेयर शहर में आयोजित की गयी थी. रोमानिया की आंद्रिया मिकलोस ने 52.07 सेकेंड के साथ इस प्रतियोगिता के रजत पदक हासिल किया जबकि अमेरिका की टेलर मेनसन ने 52.28 सेकेंड के साथ कांस्य पदक जीता.
- हिमा आईएएएफ विश्व स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनी. उनसे पहले भाला फेंक के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने 2016 में आयोजित हुई पिछली प्रतियोगिता में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण जीता था.
- Question 39 of 86
39. Question
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला युसुफजई का जन्मदिन पूरी दुनिया में निम्न में से किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
Hint
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला युसुफजई का जन्मदिन 12 जुलाई को पूरी दुनिया में मलाला दिवस के रूप में मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने प्रत्येक वर्ष 12 जुलाई को मलाला दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. मलाला यूसुफजई को उसकी बहादुरी और प्रतिकूल परिस्थितियों में महिलाओं की शिक्षा के लिए आवाज उठाने हेतु वर्ल्ड पीस एंड प्रॉस्पेरिटी फाउंडेशन के वीरता पुरस्कार से 19 नवंबर 2012 को सम्मानित किया गया था.
- Question 40 of 86
40. Question
हाल ही में राज्यसभा के लिए चार जानी-मानी हस्तियों का मनोयन किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:
- मनोनीत किये गये सदस्यों में राम सकल, राकेश सिन्हा, रघुनाथ महापात्र और सोनल मानसिंह शामिल हैं.
- संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत राष्ट्रपति ने इन हस्तियों का मनोयन राज्यसभा के सदस्य के रूप में किया है.
- राज्यसभा के कुल सदस्यों का अधिकतम 10 प्रतिशत लोगों को राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया जा सकता है.
उपरोक्त कथन में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
Hint
संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत केन्द्रीय मन्त्रिपरिषद की सलाह पर राष्ट्रपति ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में इन चार लोगों को मनोनीत किया है. इस अनुच्छेद (अनुच्छेद 80) में राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 निर्धारित की गई है. इनमें से 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं. राज्यसभा के सदस्यों की वर्तमान संख्या 245 है, जिनमें से 233 सदस्य राज्यों और संघ राज्यक्षेत्र दिल्ली तथा पुडुचेरी के प्रतिनिधि हैं और 12 राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत हैं. राष्ट्रपति को साहित्य, विज्ञान, कला या समाजसेवा के क्षेत्र में काम करने वाले या कोई विशिष्ट योग्यता रखने वाले 12 लोगों को राज्यसभा का सदस्य मनोनीत करने का अधिकार है.
- Question 41 of 86
41. Question
21वें फीफा विश्वकप में तीसरे स्थान के लिए हाल ही में खेले गये मैच के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- यह मैच ब्राज़ील और इंग्लैंड के बीच खेला गया.
- ब्राज़ील की टीम इस प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर रही.
- इस मैच में विजेता टीम ने 2-0 से अपने प्रतिद्वंदी टीम को पराजित किया.
Hint
21वें फीफा विश्वकप फुटबॉल टूर्नामेंट 2018 में तीसरे स्थान के लिए 14 जुलाई को खेले गये मैच में बेल्जियम ने इंग्लैंड को 2-0 से पराजित कर दिया. बेल्जियम का विश्व कप में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. बेल्जियम ने इंग्लैंड को ग्रुप चरण में भी 1-0 से हराया था. ‘रेड डेविल्स’ के नाम से मशहूर बेल्जियम विश्व कप के इतिहास में ऐसी चौथी टीम बन गयी है जिसने छह मैच जीते लेकिन विश्व कप उसके हाथ नहीं लगा. पोलैंड (1974, तीसरा), इटली (1990, तीसरा) और हॉलैंड (2010, उपविजेता) के साथ भी पहले ऐसी स्थिति रही थी.
- Question 42 of 86
42. Question
बिम्बलडन टेनिस 2018 के पुरुष एकल का फाइनल हाल ही में खेला गया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- स्पेन के राफेल नडाल ने इस ख़िताब पर जीत दर्ज की है.
- साउथ अफ्रीका के केविन एंडरसन इस ख़िताब के उपविजेता हैं.
- राफेल नडाल ने लगातार दूसरी बार इस ख़िताब पर जीत दर्ज की है.
Hint
बिम्बलडन टेनिस 2018 के पुरुष एकल का ख़िताब सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जीत लिया है. 15 जुलाई को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में जोकोविच ने साउथ अफ्रीका के केविन एंडरसन को पराजित कर इस ख़िताब पर जीत दर्ज की. यह जोकोविच का चौथा विंबलडन खिताब है, जबकि ओवरऑल 13वां ग्रैंड स्लैम खिताब है. उन्होंने इससे पहले 2011, 2014 और 2015 में यह खिताब जीता था. केविन एंडरसन बिम्बलडन टेनिस के पुरुष एकल फाइनल में खेलने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बन गये हैं.
- Question 43 of 86
43. Question
21वां फीफा विश्वकप 2018 का ख़िताब फ्रांस ने किस देश को पराजित कर जीता है?
Hint
21वां फीफा विश्वकप 2018 का ख़िताब फ्रांस ने जीत लिया है. 15 जुलाई को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से पराजित कर यह ख़िताब अपने नाम किया है. फ्रांस दूसरी बार विश्वकप विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया है. फ्रांस ने इससे पहले 1998 में विश्व कप जीता था. तब उसके कप्तान डिडियर डेसचैम्प्स थे जो अब टीम के कोच हैं. इस तरह से डेसचैम्प्स खिलाड़ी और कोच के रूप में विश्व कप जीतने वाले तीसरे व्यक्ति बन गये हैं. उनसे पहले ब्राजील के मारियो जगालो और जर्मनी फ्रैंक बेकनबऊर ने यह उपलब्धि हासिल की थी. फ्रांस ने यह विश्व कप ह्यूगो ल्लोरिस की कप्तानी में जीता है. उप विजेता रहा क्रोएशिया पहली बार फाइनल में पहुंचा था. क्रोएशिया ने लुका मोडरिच की कप्तानी में यह मुकाम हासिल किया.
- Question 44 of 86
44. Question
21वां फीफा विश्वकप 2018 में दिए गये पुरस्कार और प्राप्तकर्ता को सुमेलित करें:
1. गोल्डन बूट A. हैरी कैन (इंग्लैंड) 2. गोल्डन बॉल B. लुका मोडरिच (क्रोएशिया) 3. गोल्डन ग्लव्स C. थिबोउ कोर्टवा (बेल्जियम) Hint
फीफा ट्रॉफी: 21वां फीफा ट्रॉफी फ्रांस को दिया गया. उसने दूसरी बार यह ट्रॉफी प्राप्त किया है. साल 2014 में यह ट्रॉफी जर्मनी को दिया गया था.
गोल्डन बूट: टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा गोल करने के लिए इंग्लैंड के हैरी कैन को गोल्डन बूट दिया गया. उन्होंने 6 मैचों में 6 गोल किए थे. 2014 में यह पुरस्कार हामेस रोड्रिगेज (कोलंबिया) ने जीता था.
गोल्डन बॉल: क्रोएशिया के कैप्टन लुका मोडरिच को गोल्डन बॉल पुरस्कार मिला. यह टूर्नमेंट के बेस्ट प्लेयर को दिया जाता है. साल 2014 में यह पुस्कार अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी को मिला था.
गोल्डन ग्लव्स: बेल्जियम के गोलकीपर थिबोउ कोर्टवा को गोल्डन ग्लव्स मिले. उन्हें टूर्नमेंट का बेस्ट गोलकीपर चुना गया है.
- Question 45 of 86
45. Question
22वें फीफा विश्व कप फुटबाल टूर्नामेंट 2022 की मेजवानी करेगा:
Hint
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 21वें फीफा विश्व कप फुटबाल टूर्नामेंट के आखिरी दिन 15 जुलाई 2018 को अगले विश्व कप की जिम्मेदारी क़तर को सौंप दी. क़तर ने 2022 में अगले विश्व कप की मेजबानी करनी है. पुतिन ने क्रैमलिन में एक समारोह में आधिकारिक विश्व कप फुटबाल फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फैन्टिनो को सौंपी जिन्होंने इसे कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल-थानी को सौंपा.
- Question 46 of 86
46. Question
भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2018 में महिला एकल की उपविजेता रहीं है. इस टूर्नामेंट का ख़िताब दिया गया है:
Hint
भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2018 में महिला एकल की उपविजेता रहीं. बैंकाक में 15 जुलाई को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में सिंधु को जापान की नोजोमी ओकुहारा ने पराजित कर ख़िताब की विजेता बनीं.
- Question 47 of 86
47. Question
हाल ही में संपन्न 21वें फीफा विश्व कप फुटबाल टूर्नामेंट 2018 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य नहीं है/हैं?
- इस विश्व कप की मेजवानी रूस ने की.
- इस विश्व का शुभंकर ‘जाबीवाका’ था.
- फीफा के इतिहास में रूस पहली बार सेमीफाइनल तक पहुंचा.
Hint
रूस की टीम क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया से हार गयी थी.
- Question 48 of 86
48. Question
भारत ने हाल ही में सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ का सफल परीक्षण किया है. इस मिसाइल के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- यह परीक्षण ओडिशा में चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से किया गया.
- ब्रह्मोस के संस्करणों को भूमि, वायु, समुद्र और जल के अंदर से दागा जा सकता है.
- इस मिसाइल की मारक क्षमता 290 किलोमीटर है जिसे अब 400 किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है.
Hint
भारत ने 16 जुलाई को सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण ओडिशा में चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से किया गया. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने यह परीक्षण इस मिसाइल के ‘जीवन विस्तार’ प्रोद्योगिकियों की पुष्टि करने के लिए किया है. इसकी मारक क्षमता 290 किलोमीटर है. अब मिसाइल की मारक क्षमता 400 किलोमीटर तक करने के लिए परीक्षण किया जा रहा है. ब्रह्मोस मिसाइल पहली ऐसी भारतीय मिसाइल है जिसकी कार्य अवधि बढ़ाकर 10 से 15 वर्ष की गई है.
- Question 49 of 86
49. Question
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच हाल ही में हुई शिखर वार्ता का आयोजन किया गया था:
Hint
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच 16 जुलाई को शिखर वार्ता हुई. यह वार्ता बैठक फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में आयोजित की गयी थी. दोनों नेताओं के बीच यह पहली औपचारिक वार्ता थी. इस वार्ता बैठक में दोनों नेताओं ने हेलसिंकी के प्रेजिडेंशियल पैलेस में द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर बात की. इस मुलाकात के दौरान दोनों राष्ट्रपति के बीच ईरान, सीरिया, अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप और यूक्रेन मुद्दे पर बातचीत हुई. ट्रंप ने जहां रूस के साथ अभूतपूर्व संबंधों की बात कही वहीं पुतिन ने कहा दुनिया भर के विवादों को मिटाने का यही उचित समय है.
- Question 50 of 86
50. Question
उच्चतम न्यायालय ने सबरीमाला मंदिर के सन्दर्भ में एक अहम् फैसला सुनाया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- यह मंदिर केरल में स्थित है.
- न्यायालय ने महिलाओं को बिना किसी भेदभाव के पूजा-अर्चना करने देने का फैसला सुनाया है.
- पीठ ने कहा कि मंदिर में प्रवेश का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 में निहित है.
Hint
उच्चतम न्यायालय ने केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश करने और बगैर किसी भेदभाव के पुरुषों की तरह पूजा-अर्चना करने का फैसला सुनाया. प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने 18 जुलाई को यह फैसला सुनाया. संविधान पीठ उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें 10-50 वर्ष के आयु वर्ग की महिलाओं के सबरीमाला मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध के देवस्वोम बोर्ड के फैसले को चुनौती दी गई थी. पीठ ने कहा कि मंदिर में प्रवेश का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 में निहित है.
- Question 51 of 86
51. Question
हाल ही में जारी ‘ब्लूमबर्ग इंडेक्स’ की रिपोर्ट के अनुसार आधुनिक इतिहास के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं:
Hint
अमेजन कंपनी के संस्थापक जेफ बेजोस आधुनिक इतिहास के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 150 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई है. ये आकंड़ें ब्लूमबर्ग इंडेक्स की रिपोर्ट में सामने आए हैं. दुनिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के सह-संस्थापक बिल गेट्स से उनकी संपत्ति 55 अरब डॉलर ज्यादा है. बिल गेट्स की संपत्ति साल 1999 में कुछ समय के लिए 100 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गई थी. इसको अगर महंगाई से समायोजित कर आज देखें तो यह करीब 149 अरब डॉलर होगा. इस तरह अमेजॉन के सीईओ बेजोस आधुनिक इतिहास में दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं.
- Question 52 of 86
52. Question
सरकार ने वर्ष 2018-19 के लिये गन्ने के उचित लाभकारी मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया गया. इस बढ़ोत्तरी के बाद गन्ने का उचित लाभकारी मूल्य है:
Hint
केंद्रीय कैबिनेट की 18 जुलाई को हुई बैठक में वर्ष 2018-19 के लिये गन्ने के उचित लाभकारी मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया गया. इस बढ़ोत्तरी के बाद गन्ने का उचित लाभकारी मूल्य 275 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. सरकार के इस फैसले से गन्ना किसानों को 83 हजार करोड़ रुपए का फायदा होगा.
- Question 53 of 86
53. Question
फ्रांस के सूटवेल में आयोजित एथलेटिक्स मीट में भारत के नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने किस स्पर्धा में यह पदक प्राप्त किया?
Hint
ऐथलेटिक्स मीट में भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीता है. यह प्रतियोगिता फ्रांस के सूटवेल में आयोजित की गयी है. नीरज ने गोल्ड मेडल जीतने के लिए 85.17 मीटर दूर भाला फेंका था. इस टूर्नामेंट में मोलडोवा के एंड्रियन मार्डारे ने दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल जीता, उन्होंने 81.48 मीटर दूर भाला फेंका. वहीं तीसरा स्थान लिथुआनिया के एडिस ने हासिल किया. एडिस ने 79.31 मीटर दूर भाला फेंक कर कांस्य पदक जीता.
- Question 54 of 86
54. Question
हाल ही में पूरे विश्व में नेल्सन मंडेला की 100वीं जयंती मनाई गयी. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- नेल्सन मंडेला दक्षिण अफ्रीका के प्रथम राष्ट्रपति थे.
- दुनियाभर में मंडेला का जन्मदिवस 18 जुलाई को ‘नस्लभेद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.
- नेल्सन मंडेला की नेशनल कांग्रेस पार्टी दक्षिण अफ्रीका में पहला बहु-जातीय चुनाव जीती थी.
Hint
प्रत्येक वर्ष दुनियाभर में मंडेला के जन्मदिवस 18 जुलाई को ‘मंडेला दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष 2018 में नेल्सन मंडेला की 100वीं जयंती मनाई गयी. इस अवसर पर दक्षिण अफ्रीका में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रमों को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संबोधित किया.
मंडेला को 1962 में नस्लभेद शासन के तहत जेल में डाल दिया गया था और उन्हें 1990 में रिहा किया गया. जब उनकी पार्टी नेशनल कांग्रेस पार्टी 1994 में पहला बहु-जातीय चुनाव जीती, वह राष्ट्रपति बने और 1999 में अपना कार्यकाल पूरा कर पद छोड़ा. मंडेला 2013 में चल बसे. - Question 55 of 86
55. Question
टू-प्लस-टू (2+2) वार्ता सम्बंधित है:
Hint
भारत और अमेरिका के बीच पहली टू-प्लस-टू (2+2) वार्ता 6 सितंबर को दिल्ली में होगी. दोनों देशों के बीच जून 2018 में यह वार्ता होनी थी जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया था. इस बातचीत के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस दिल्ली आएंगे. भारत की ओर से इस बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण हिस्सा लेंगी. इस वार्ता में दोनों देश रणनीतिक, सुरक्षा और रक्षा सहयोग को मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगे. टू-प्लस-टू (2+2) वार्ता की घोषणा वर्ष 2017 में व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद की गई थी.
- Question 56 of 86
56. Question
केंद्र सरकार के ख़िलाफ विपक्ष द्वारा हाल ही में लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:
- भारतीय संविधान के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा और रज्यसभा के सदस्य मतदान में हस्सा लेते हैं.
- अविश्वास प्रस्ताव को पास होने के लिए लोकसभा के निर्वाचित कुल सदस्यों का आधे से अधिक सदस्यों का समर्थन जरूरी है.
- भारतीय संविधान के अनुच्छेद-75 के अनुसार केंद्रीय मंत्रिपरिषद केबल लोकसभा के प्रति जवाबदेह है.
उपरोक्त कथन में से कौन-सा/से कथन सत्य नहीं है/हैं?
Hint
क्या होता है अविश्वास प्रस्ताव? जब लोकसभा में किसी विपक्षी पार्टी को लगता है कि सरकार सदन में बहुमत खो चुकी है तो वह अविश्वास प्रस्ताव लाती है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-75 में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद लोकसभा के प्रति जवाबदेह है, अर्थात् इस सदन में बहुमत हासिल होने पर ही मंत्रिपरिषद बनी रह सकती है. इसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने पर प्रधानमंत्री सहित मंत्रिपरिषद को इस्तीफा देना होता है.अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया: अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सदस्य को लोकसभा अध्यक्ष से इसके लिये अनुमति मांगनी पड़ती है. अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कम-से-कम 50 सदस्यों का समर्थन होना आवश्यक है. यदि इतने सांसद का समर्थन न हों तो अध्यक्ष प्रस्ताव रखने की अनुमति नहीं देते. - Question 57 of 86
57. Question
‘दिल्ली संवाद’ के 10वें संस्करण का हाल ही में दिल्ली में समापन हो गया. इस संवाद में निम्न में से कौन-सा संगठन शामिल होता है?
Hint
दिल्ली संवाद के 10वें संस्करण का 20 जुलाई को समापन हो गया. इस संवाद का आयोजन 19-20 जुलाई को नई दिल्ली में किया गया था. 10वें दिल्ली संवाद की थीम है, ‘भारत-आसियान के समुद्री सहयोग की मजबूती’.
दिल्ली संवाद एक प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम है. इसका मुख्य उद्देश्य भारत और आसियान देशों के बीच राजनीतिक, सुरक्षा, आर्थिक और सामाजिक-सांस्कृतिक भागीदारी को आगे ले जाना है. इस संवाद की शुरुआत 2009 में हुई थी. - Question 58 of 86
58. Question
4थे बिम्सटेक सम्मलेन 2018 का आयोजन नेपाल में किया गया/ जायेगा. निम्न में से कौन-सा/से देश बिम्सटेक का/के सदस्य देश नहीं है/हैं?
- म्यांमार
- चीन
- बांग्लादेश
Hint
चौथे बिम्सटेक सम्मलेन का आयोजन नेपाल में 30 और 31 अगस्त को किया जाएगा. बिम्सटेक (BIMSTEC) का पूरा रूप बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग उपक्रम (बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन) है.
क्या है बिम्सटेक? यह बंगाल की खाड़ी से तटवर्ती या समीपी देशों का एक अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग संगठन है. बिम्सटेक में दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के सात देश- बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान और नेपाल के सदस्य हैं.
- Question 59 of 86
59. Question
‘सागरमाथा फ्रेंडशिप’ नाम से संयुक्त सैन्य अभ्यास में शामिल होते हैं:
Hint
नेपाल और चीन अपना दूसरा संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित करेंगे. यह सैन्य अभ्यास 17 सितम्बर से चीन के सिचुआन प्रांत में आयोजित किया जायेगा. नेपाली सेना कर्मी और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का एक दल चेंगडु में 10 दिवसीय ‘सागरमाथा फ्रेंडशिप-2’ अभ्यास में हिस्सा लेगा. पहला संयुक्त अभ्यास नेपाल के महाराजगंज इलाके में स्थित सेना के पारा प्रशिक्षण स्कूल में अप्रैल 2017 में आयोजित किया गया था. प्लाटून स्तर के प्रशिक्षण का नेतृत्व दोनों पक्षों के कैप्टन करेंगे.
- Question 60 of 86
60. Question
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस देश के लिए भारत द्वारा वित्त पोषित देशव्यापी आपात एम्बुलेंस सेवा हाल ही में शुरू किया है?
Hint
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जुलाई को श्रीलंका के लिए देशव्यापी आपात एम्बुलेंस सेवा का वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अनावरण किया. अनावरण समारोह श्रीलंका के जाफना में आयोजित किया गया था. भारत ने इस योजना के लिए कुल दो करोड़ 28 लाख डॉलर का अनुदान दिया है. श्रीलंका में भारतीय आवास परियोजना के बाद यह भारत के सहयोग की सबसे बड़ी परियोजना है. प्रधानमंत्री मोदी के मार्च 2015 में श्रीलंका दौरे के दौरान श्रीलंकाई सरकार ने आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा शुरू करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे आरंभ में दो प्रांतों में लागू किया गया था.
आपातकालीन एंबुलेंस सेवा का अनावरण करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इस परियोजना को दोनों देशों के बीच विकास प्रयोग की दिशा में एक बड़ा क़दम बताया. श्रीलंकाई प्रधानमंत्री ने अपने उद्भाषण में इस परियोजना के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया और कहा कि दोनों देशों के बीच ख़ास रिश्ते हैं.
- Question 61 of 86
61. Question
सरकार ने ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ के खाता नियम, 2016 में संशोधन करने की घोषणा की है. इस योजना के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- वार्षिक न्यूनतम जमा की सीमा को 1000 रुपए से बढाकर 5000 रुपये किया गया है.
- इस योजना के तहत खाते को खोलने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 3 वर्ष है.
- यह योजना जनवरी, 2015 में शुरू की गई थी.
Hint
सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना खाता नियम, 2016 में संशोधन किया है. संशोधन के तहत इस खाते को खोलने के लिए अब 250 रुपए ही जमा कराने की जरूरत होगी. साथ ही वार्षिक न्यूनतम जमा की सीमा को 1000 रुपए से घटाकर 250 रुपए कर दिया गया है. जनवरी, 2015 में शुरू की गई सुकन्या समृद्धि खाता योजना काफी सफल रही है.
सुकन्या समृद्धि खाते पर ब्याज दरों को अन्य लघु बचत योजनाओं और पीपीएफ की तरह प्रत्येक तिमाही में संशोधित किया जाता है. जुलाई – सितंबर की तिमाही के लिए ब्याज दर 8.1 प्रतिशत तय की गई है. इस योजना के तहत किसी दस साल से कम उम्र की किसी भी लड़की के माता – पिता या कानूनी अभिभावक यह खाता खोल सकते हैं. यह खाता किसी डाकघर शाखा या अधिकृत सरकारी बैंक की शाखा में खोला जा सकता है. खाते में सालाना अधिकतम डेढ़ लाख रुपए जमा कराए जा सकते हैं.
- Question 62 of 86
62. Question
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने हाल ही में एशिया जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है. इस प्रतियोगिता के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- भारतीय खिलाडी ने 53 साल के बाद पुरुष एकल का स्वर्ण पदक जीता है.
- लक्ष्य से पहले दिवंगत गौतम ठक्कर ने पुरुष मुकाबले का स्वर्ण जीता था.
- जकार्ता में खेले गये फाइनल में लक्ष्य सेन ने कुनलावुत वितिदसर्न को पराजित किया है.
Hint
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने 22 जुलाई को एशिया जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. छठी वरीयता प्राप्त लक्ष्य ने इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में खेले गये फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई खिलाड़ी कुनलावुत वितिदसर्न को मात दी. लक्ष्य ने वर्ष 2016 में इस प्रतियोगिता का कांस्य पदक जीता था. एशियाई मुकाबले में जूनियर स्तर पर पुरुषों के मुकाबले में भारत को 53 साल के बाद स्वर्ण पदक मिला है. लक्ष्य से पहले दिवंगत गौतम ठक्कर ने 1965 में जूनियर मुकाबले का स्वर्ण जीता था. ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने 2012 ने महिलाओं का मुकाबला जीता था.
- Question 63 of 86
63. Question
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने ‘वर्ष 2017 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ चुना है:
Hint
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने कप्तान सुनील छेत्री को ‘वर्ष 2017 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ चुना है. एआईएफएफ ने 22 जुलाई को बैठक में उनका चयन किया. छेत्री हाल में बाईचुंग भूटिया के बाद 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय फुटबालर बने थे. वह भारत और बेंगलुरू एफसी के स्टार स्ट्राइकर हैं. महिला वर्ग में कमला देवी को ‘वर्ष 2017 की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी’ के रूप में चुना गया.
- Question 64 of 86
64. Question
लोकसभा ने हाल ही में ‘निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स (संशोधन) विधेयक, 2017’ को पारित किया है. यह विधेयक सम्बंधित है:
- चेक बाउंस होने की स्थिति में त्वरित न्याय देने से
- बैंकों द्वारा कर्ज की वसूली प्रक्रिया से
- कर्ज लेकर देश छोड़ चुके अपराधियों को न्यायिक प्रक्रिया में लाने के लिए
Hint
लोकसभा ने 23 जुलाई को निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स (संशोधन) विधेयक, 2017 को पारित कर दिया. इस विधेयक का उद्देश्य चेक बाउंस होने की स्थिति में त्वरित न्याय देना और चेक की विश्वसनीयता को बनाए रखना है. नए प्रावधानों के तहत शिकायत करने वाले को त्वरित न्याय मिलेगा. इस विधेयक में शिकायतकर्ता के लिए 20 फीसद अंतरिम राशि मुआवजे के रूप में देने का प्रावधान किया गया है. यदि मामला अपीलीय अदालत में जाता है तो 20 फीसद और राशि न्यायालय में जमा करनी होगी. इसके साथ ही चेक जारी करने वाले को 20 फीसद दंड पर ब्याज भी देना पड़ेगा. मामले में न्यायालय चाहे तो दंड की राशि 100 फीसद भी कर सकता है. इस विधेयक में धारा 143 (क) का समावेशन किया गया है जिसमें अपील करने वाले पक्ष को ब्याज देने का प्रावधान है. धारा 138 के तहत अदालत में मुकदमा चलने पर पीड़ित पक्ष को 60 दिन के भीतर 20 फीसद अंतरिम राशि देने की व्यवस्था है.
- Question 65 of 86
65. Question
अंतराष्ट्रीय टेनिस हाल आफ फेम में हाल ही में शामिल किये गये हैं:
- माइकल स्टिच
- हेलेना सुकोवा
- मार्टिना नवरतिलोवा
Hint
पूर्व विंबलडन चैंपियन जर्मनी के माइकल स्टिच और चेक गणराज्य की हेलेना सुकोवा को अंतराष्ट्रीय टेनिस हाल आफ फेम में शामिल किया गया. स्टिच और सुकोवा को रोड आइलैंड के न्यूपोर्ट में एटीपी ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट के दौरान समारोह में हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया.
49 वर्षीय स्टिच ने अपना एकमात्र ग्रैंड स्लैम एकल खिताब 1991 में विंबलडन के रूप में जीता. वह 1994 अमेरिकी ओपन और 1996 फ्रेंच ओपन के उप विजेता रहे. दूसरी तरफ 53 वर्षीय सुकोवा 68 हफ्तों तक दुनिया की नंबर एक महिला युगल खिलाड़ी रहीं. सुकोवा ने नौ ग्रैंडस्लैम महिला युगल और पांच मिश्रित युगल खिताब जीते. - Question 66 of 86
66. Question
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) ने सूरज पर अंतरिक्षयान भेजने की तैयारी पूरी की है. इस अंतरिक्षयान का नाम है:
Hint
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) ने सूरज पर अंतरिक्षयान ‘पार्कर सोलर प्रोब’ भेजने की तैयारी पूरी कर ली है. एक कार के आकार का यह अंतरिक्षयान सूरज की सतह से 40 लाख मील की दूरी से गुजरेगा. इससे पहले किसी भी अंतरिक्षयान ने इतना ताप और इतने प्रकाश का सामना नहीं किया है. पार्कर सोलर प्रोब को यूनाइटेड लॉन्च एलायंस डेल्टा 4 हैवी में सवार होकर उड़ान भरेगा. यह अंतरक्षियान मानव द्वारा अब तक निर्मित किसी भी वस्तु के मुकाबले सूर्य का ज्यादा करीब से अध्ययन करेगा. पार्कर सोलर प्रोब अपने साथ विभिन्न उपकरणों को लेकर जा रहा है जो सूरज का भीतर से और आस-पास या प्रत्यक्ष रूप से अध्ययन करेगा. इन उपकरणों से जुटाए गए डेटा से वैज्ञानिकों को इस सितारे के बारे में तीन बुनियादी सवालों का जवाब देने में मदद मिलेगी.
- Question 67 of 86
67. Question
भीड़ द्वारा हत्या की घटनाओं को रोकने पर सुझाव देने के लिए केंद्र सरकार ने एक समिति का गठन किया है. इस समिति के अध्यक्ष हैं:
Hint
भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या की घटनाओं को रोकने पर सुझाव देने के लिए केंद्र सरकार ने एक समिति का गठन किया है. वर्तमान गृह सचिव राजीव गॉबा को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इस समिति में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, विधि एवं न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत को शामिल लिया गया है. यह समिति महीने भर में अपना रिपोर्ट सौंपेगी.
- Question 68 of 86
68. Question
भारत ने निम्न में से किस देश में भारतीय उच्चायोग खोले जाने की घोषणा हाल ही में की है?
Hint
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन अफ्रीकी देशों (रवांडा, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका) की यात्रा के पहले चरण में 23 जुलाई को रवांडा पहुंचे. रवांडा की यात्रा करने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं. उन्होंने राजधानी कगाई में रवांडा के राष्ट्रपति रिपीट राष्ट्रपति पॉल कामगे के साथ वार्ता की. इस वार्ता में दोनों देशों के बीच रक्षा, कृषि, डेयरी, चमड़ा उद्योग और विभिन्न क्षेत्र में क्षमता विकास को लेकर समझौते हुए. वार्ता के दौरान भारत ने किगाली में विशेष आर्थिक क्षेत्र और तीन कृषि परियोजनाओं के लिए 20 करोड़ डॉलर ऋण देने की पेशकाश की. भारत कई औद्योगिक पार्क के विकास और रवांडा में किगाली विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) के लिये 10 करोड़ डॉलर व कृषि के लिए 10 करोड़ डॉलर को रवांडा को कर्ज देगा. प्रधानमंत्री मोदी ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए किगाली में भारतीय उच्चायोग खोले जाने की घोषण की. प्रधानमंत्री ने किगाली नरसंहार स्मारक का भी दौरा किया. इस स्मारक में 1994 में रवांडा में हुए नरसंहार के दौरान मारे गए तुत्सी समुदाय के ढाई लाख से अधिक लोगों से जुड़ी यादों को संजोया गया है.
- Question 69 of 86
69. Question
लोकसभा ने हाल ही में ‘भ्रष्टाचार निरोधक (संशोधन) विधेयक 2018’ को पारित किया है. किस विधेयक में संशोधन कर यह संशोधन विधेयक लाया गया है?
Hint
लोकसभा ने 24 जुलाई को भ्रष्टाचार निरोधक (संशोधन) विधेयक 2018 को पारित कर दिया. राज्यसभा इस विधेयक को पहले ही पारित कर चुकी है. इस विधेयक के माध्यम से 1988 के भ्रष्टाचार निवारण कानून में संशोधन किया गया है.
- Question 70 of 86
70. Question
भारत सरकार ने किस तिथि से देश में केवल ‘BS-6’ वाहनों की ही बिक्री करने की घोषणा की है?
Hint
भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय ने 1 अप्रैल 2020 से देश में केवल BS-6 वाहनों की ही बिक्री करने की घोषणा की है. 31 मार्च 2020 से भारत में बीएस-4 वाहनों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा. सरकार ने प्रदूषण की समस्या को देखते हुए 24 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट से यह बात कही है.
- Question 71 of 86
71. Question
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में युगांडा की यात्रा की है. उनकी इस यात्रा के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- युगांडा की यात्रा करने वाले प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री हैं.
- प्रधानमंत्री मोदी और युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कम्पाला के जिन्जा में गांधी धरोहर केंद्र के निर्माण की घोषणा की है.
Hint
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन अफ्रीकी देशों (रवांडा, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका) की यात्रा के दूसरे चरण में 24 जुलाई को युगांडा पहुंचे. 1997 के बाद युगांडा की यात्रा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं. यहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी के साथ वार्ता बैठक की. इस बैठक में दोनों नेताओं ने आपसी हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊर्जा बुनियादी ढांचे, कृषि और डेयरी क्षेत्रों में करीब 200 मिलियन डॉलर के दो लाइनों की क्रेडिट की घोषणा की. भारत और युगांडा के बीच तीन समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. जिसमें रक्षा, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और राजनयिक पासपोर्ट शामिल हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कम्पाला में भारतीय समुदाय के लोगों द्वारा आयोजित समारोह में श्री मोदी और युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने युगांडा की संसद को भी संबोधित किया. वह ऐसा करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं.जिन्जा में गांधी धरोहर केंद्र का निर्माण: युगांडा की संसद को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की कि कम्पाला से 85 किलोमीटर दूर जिन्जा में भारत एक गांधी धरोहर केंद्र का निर्माण करेगा. यहां महान नेता के जीवन के वैश्विक और शाश्वत मूल्यों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए उनकी अस्थियों का एक हिस्सा विसर्जित किया गया था.
- Question 72 of 86
72. Question
भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक 2018 को हाल ही में राज्यसभा और लोकसभा ने पारित किया है. इस विधेयक के तहत कितनी राशि के आर्थिक अपराधों के मामलों की सुनवाही के लिए स्पेशल कोर्ट बनाए जाने का प्रावधान है?
Hint
राज्यसभा ने 25 जुलाई को भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक 2018 को पारित कर दिया. लोकसभा इसे पहले ही पास कर चुकी है. अब इसे मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा, जिसके बाद यह कानून बन जाएगा. कानून बनने के बाद भगोड़े आर्थिक अपराधी विदेशों में छिपकर भारत की कानूनी प्रक्रिया से बच नहीं सकेंगे. साथ ही सरकार के पास उनकी संपत्ति जब्त करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के अधिकार होंगे. इसके लिये स्पेशल कोर्ट वनाये जायेंगे. जो 100 करोड़ से ज्यादा के आर्थिक अपराधों के मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करेगा.
- Question 73 of 86
73. Question
भारतीय वायुसेना ने हाल ही में ‘पिच ब्लैक-18’ नाम से एक सैन्य अभ्यास में हिस्सा लिया है. इस सैन्य अभ्यास का आयोजन किया गया है:
Hint
भारतीय वायुसेना रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयरफोर्स के साथ बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास में भाग ले रही है. इस उद्देश्य से भारतीय वायुसेना का एक दल 24 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के डार्विन एयरफोर्स बेस पर उतरा. इस दल में चार एसयू-30 एमकेआई, एक एक्स सी-130 और एक एक्स सी-17 विमान शामिल हैं. यह पहला अवसर है जिसमें भारतीय वायुसेना दल रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयरफोर्स के साथ ऑस्ट्रेलिया में बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास में भाग ले रहा है.
- Question 74 of 86
74. Question
हाल ही में संपन्न ब्रिक्स के सदस्य देशों के शिखर सम्मेलन के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- यह ब्रिक्स देशों का 10वां शिखर सम्मेलन है.
- दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में आयोजित किया गया है.
- विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया.
Hint
ब्रिक्स के सदस्य देशों (भारत, ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका) का 10वां शिखर सम्मेलन 26-27 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में आयोजित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वे अफ्रीकी देश रवांडा और युगांडा के दौरे के बाद इस सम्मेलन में हिस्सा लेने दक्षिण अफ्रीका पहुंचे हैं. यहं प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने किया. इस बार ब्रिक्स सम्मेलन की थीम है ‘अफ्रीका में ब्रिक्स: चौथी औद्योगिक क्रांति में समावेशी विकास और साझा समृद्धि के लिए विकासशील देशों के साथ सहयोग’.
- Question 75 of 86
75. Question
करगिल युद्ध में भारत की विजय की याद में पूरे देश में ‘करगिल विजय दिवस’ हाल ही में मनाया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:
- करगिल युद्ध पाकिस्तान के सैनिकों के साथ भारत का पहला प्रत्यक्ष युद्ध था.
- प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है.
- कारगिल युद्ध के समय पीवी नरसिम्हा राव देश के प्रधानमंत्री थे.
उपरोक्त कथन में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
Hint
कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के लिये एक महत्वपूर्ण दिवस है. प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष 2018 में करगिल विजय दिवस की 19वीं वर्षगांठ मनाई गयी. यह दिन वर्ष 1999 में करगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की विजय और देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों की याद में मनाया जाता है. 26 जुलाई, 1999 को भारत ने ऊंचे इलाकों की उन सभी चैकियों की कमान सफलतापूर्वक हासिल कर ली थी जिन पर पाकिस्तानी आक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया था.
- Question 76 of 86
76. Question
वर्ष 2018 के ‘रेमन मैगसेसे पुरस्कार’ के लिए चयनित भारतीय हैं:
- भरत वटवाणी
- टीएम कृष्णा
- सोनम वांगचुक
Hint
वर्ष 2018 के रेमन मैगसेसे पुरस्कार के विजेताओं में दो भारतीय नागरिकों भरत वटवाणी और सोनम वांगचुक का नाम शामिल किया गया है. ये उन छह लोगों में शामिल हैं जिन्हें इस पुरस्कार के विजेता घोषित किया गया है. इस पुरस्कार के अन्य विजेताओं में युक चांग (कंबोडिया), मारिया डी लोर्डस मार्टिंस क्रूज (पूर्वी तिमोर), होर्वड डी (फिलिपिन) और वीटी होआंग येन रोम (वियतनाम) शामिल हैं.
- Question 77 of 86
77. Question
हाल ही में संपन्न पाकिस्तान आम चुनाव में सबसे अधिक सीटें जीतने वाली राजनीतिक दल है:
Hint
पाकिस्तान आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (पीटीआई) को सर्वाधिक सीटें मिली है. कुल 270 सीटों के लिए चुनाव हुआ था जिसमें से खान की पार्टी पीटीआई ने 115 सीटें जीती हैं, हालांकि वह बहुमत से दूर हैं. उसे सरकार बनाने के लिए अन्य दलों और निर्दलीयों के समर्थन की जरूरत पड़ेगी. जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने 62 सीटें जीती हैं. वहीं पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने 43 सीटों पर जीत दर्ज की है. निर्दलीय उम्मीदवारों ने 12 सीटें जीती हैं. पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव के लिए मतदान हुआ था. मतदान के बाद उसी दिन शाम छह बजे मतगणना शुरु हुई थी.
- Question 78 of 86
78. Question
21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण हाल ही में दिखाई दिया है. इस चंद्रग्रहण को ‘ब्लड मून’ कहे जाने का कारण है:
Hint
21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण 27-28 जुलाई को लगा. यह चंद्रग्रहण 27 जुलाई को रात 11.54 पर शुरू हुआ और 28 जुलाई की सुबह 3.49 बजे तक चला. इस चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 55 मिनटों की थी.
कब लगता है चंद्रग्रहण? सूर्य की परिक्रमा के दौरान पृथ्वी, चांद और सूर्य के बीच में इस तरह आ जाती है कि चांद धरती की छाया से छिप जाता है. यह तभी संभव है जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा अपनी कक्षा में एक दूसरे के बिल्कुल सीध में हों.
इसे ब्लड मून क्यों कहा गया? चंद्र ग्रहण के दौरान पृथ्वी की छाया की वजह से चंद्रमा का छाया वाला भाग काला और फिर धीरे-धीरे लाल रंग में तब्दील दिखाई देता है. दरअसल, पूर्ण चंद्रग्रहण के दौरान पृथ्वी के वायुमंडल से होते हुए सूर्य की कुछ रोशनी चांद पर पड़ती है, जिसके कारण चांद का रंग हल्का लाल हो जाता है. - Question 79 of 86
79. Question
मानव संसाधन विकास मंत्री ने उच्च शिक्षा पर हाल ही में वार्षिक रिपोर्ट भी जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में पढ़ रहे विदेशी छात्रों में से सर्वाधिक छात्र किस देश से हैं?
Hint
मानव संसाधन विकास मंत्री ने उच्च शिक्षा पर वार्षिक रिपोर्ट भी जारी की. रिपोर्ट के मुताबिक देश में उच्च शिक्षा हासिल कर रहे छात्रों की संख्या फिलहाल 3 करोड़ 66 लाख से अधिक है. इनमें 1 करोड़ 92 लाख लड़के और 1 करोड़ 74 लाख लड़कियां हैं. उच्च शिक्षा हासिल करने वालों में करीब 79.2 फीसदी छात्र अंडर-ग्रैजुएट स्तर पर हैं, जबकि 11.2 फीसदी छात्र पोस्ट ग्रैजुएट और 7.4 फीसदी डिप्लोमा स्तर पर हैं. पीएचडी कर रहे छात्रों की संख्या 1 लाख 61 हजार 412 है, जो कुल छात्रों का महज 0.5 फीसदी है. उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात 25.8 फीसदी है. लड़कों में ये अनुपात 26.3 फीसदी, जबकि लड़कियों में 25.4 फीसदी है. भारत में पढ़ रहे विदेशी छात्रों की संख्या 46 हजार 144 है. ये छात्र 166 अलग-अलग देशों से आते हैं, जिनमें सबसे अधिक 24.9 फीसदी छात्र पड़ोसी देश नेपाल से हैं.
- Question 80 of 86
80. Question
प्रत्येक वर्ष किस तिथि को ‘विश्व हेपेटाइटिस दिवस’ के रूप में मनाया जाता है?
Hint
प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य हेपेटाइटिस के विषय में जागरूकता बढ़ाना है. हेपेटाइटिस वायरस के कारण फैलता है जो जिगर (लीवर) को प्रभावित करता है. हेपेटाइटिस ए, बी, सी, डी और ई वायरल हेपेटाइटिस के प्रकार हैं. हेपेटाइटिस का संक्रमण दूषित पानी व भोजन से होता है.
- Question 81 of 86
81. Question
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निम्न में से किस राज्य में 60000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शुभारम्भ हाल ही में किया है?
Hint
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित समारोह में 60000 करोड़ रुपये की 81 परियोजनाओं का शुभारम्भ किया. इस समारोह का आयोजन उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन में हस्ताक्षरित 1045 समझौता ज्ञापनों में से 81 की शुरूआत के लिए किया गया था. इस परियोजनाओं से लगभग दो लाख दस हजार रोजगार के अवसर पैदा होने की आशा है. प्रधानमंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ये परियोजनाएं डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया को नया आयाम देने में बड़ा कदम साबित होगी.
- Question 82 of 86
82. Question
भारत के सौरभ वर्मा ने हाल ही में संपन्न रशियन ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप का ख़िताब किसे पराजित कर जीता है?
Hint
भारत के सौरभ वर्मा ने रशियन ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पुरुष एकल ख़िताब जीत लिया है. रूस के व्लादीवोस्तोक में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल मुक़ाबले में सौरभ ने जापान के कोकी वतानाबे को हराया. इसके साथ ही यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय पुरु ष खिलाड़ी बन गए हैं. महिला वर्ग में रुत्विका शिवानी गाडे ने 2016 में यह खिताब जीता था.
भारत के रोहन कपूर और कुहू गर्ग की जोड़ी इस प्रतियोगिता के मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में उप-विजेता रहे. भारतीय जोड़ी अंतिम मुक़ाबले में रूस के व्लादिमिर इवानोफ और कोरिया की मिन क्युंग किम की जोड़ी से हार गई. - Question 83 of 86
83. Question
हाल ही में खेले गये बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज वनडे क्रिकेट सीरीज के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- बांग्लादेश ने 2-1 से यह सीरीज जीत ली है.
- फाइनल मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 18 रन से पराजित कर दिया.
- यह सीरीज बांग्लादेश में खेली गयी थी.
Hint
बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज से तीन मैच की वनडे क्रिकेट सीरीज 2-1 से जीत ली. इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज को 18 रन से पराजित कर दिया. बांग्लादेश की नौ वर्षो में विदेशी जमीन पर यह पहली सीरीज जीत है.
- Question 84 of 86
84. Question
लोकसभा ने हाल ही में ‘आपराधिक कानून संशोधन विधेयक 2018’ पारित किया है. यह विधेयक सम्बंधित है:
- चेक बाउंस होने की स्थिति में त्वरित न्याय देने से.
- कर्ज लेकर देश छोड़ चुके आर्थिक अपराधियों को न्यायिक प्रक्रिया में लाने के लिए.
- यौन अपराधियों को सजा और त्वरित न्याय देने से.
Hint
लोकसभा ने 30 जुलाई को आपराधिक कानून संशोधन विधेयक 2018 पारित कर दिया. इस विधेयक के जरिए भारतीय दंड संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम-1872, अपराध प्रक्रिया संहिता-1973 और बाल यौन अपराध सुरक्षा कानून-2012 में संशोधन किया गया है. इस विधेयक में 16 साल से कम उम्र की महिलाओं के साथ दुष्कर्म के अभियुक्तों को कम से कम 20 साल के कठोर कारावास का प्रावधान किया गया है, जिसे आजीवन कारावास तक बढ़ाया जा सकता है. विधेयक में 12 साल से कम उम्र की लड़की के साथ दुष्कर्म के लिए कम से कम 20 साल कठोर कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है. ऐसे मामले में आजीवन कारावास के अलावा मृत्यदंड का भी प्रावधान किया गया है. महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले में कम से कम सजा सात साल से बढ़ाकर 10 साल कर दी गई है. ऐसे मामलों में आजीवन कारावास की सजा का भी प्रावधान किया गया है. नए कानून में दुष्कर्म के मामलों में जांच पूरी करने के लिए दो महीने की समय सीमा होगी.
- Question 85 of 86
85. Question
निम्न में से किस राज्य में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) का पूर्ण मसौदा हाल ही में प्रकाशित किया गया है?
Hint
असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) का पूर्ण मसौदा 30 जुलाई को प्रकाशित कर दिया गया. इस मसौदे में राज्य में 24 मार्च, 1971 तक निवास करने वाले और उनके वंशजों को ही देश का नागरिक माना गया है और उनके नाम प्रकाशित किये गये हैं. यह दस्तावेज असम का निवासी होने का भी प्रमाण पत्र होगा. अपनी नागरिकता के लिए राज्य के कुल 3 करोड़ 29 लाख 91 हजार 384 लोगों ने राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर में नाम शामिल कराने के लिए आवेदन किया था. इसमें राज्य के 2 करोड़ 89 लाख 83 हजार 677 नागरिकों के नाम शामिल किये गये हैं. मसौदे में 40 लाख 7 हजार 7 सौ सात लोगों के नाम शामिल नहीं किये गये हैं. इस रजिस्टर के मसौदे में जिन लोगों के नाम शामिल नहीं हैं, उन्हें इस वर्ष 30 अगस्त से 28 सितम्बर के बीच दावे करने के लिए फिर से आवेदनपत्र जमा करने का कानूनी अधिकार दिया गया है.
- Question 86 of 86
86. Question
निम्न में से किस भारतीय अमेरिकी को अमेरिका के विपक्षी राजनीतिक दल डेमोक्रेटिक पार्टी का सीईओ नियुक्त किया गया है?
Hint
भारतीय अमेरिकी सीमा नंदा को अमेरिका के विपक्षी राजनीतिक दल डेमोक्रेटिक पार्टी का सीईओ नियुक्त किया गया है. डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी (डीएनसी) की सीईओ का पद संभालने वाली नंदा पहली भारतीय अमेरिकी हैं. डीएनसी की रोजमर्रा की गतिविधियों और फैसलों की जिम्मेदारी नंदा पर होगी.