अंतर महाद्विपीय प्रक्षेपास्‍त्र अग्नि-5 का सफल परीक्षण

भारत ने 10 दिसम्बर को अग्नि-5 अंतरद्विपीय बैलिस्टिक मिसाइल (प्रक्षेपास्‍त्र) का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण ओडिशा में चांदीपुर परीक्षण रेंज के अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया. परीक्षण में यह मिसाइल ने अपने पूर्व निर्धारित लक्ष्य को भेदते हुए बंगाल की खाड़ी में जाकर गिरी. यह इस प्रक्षेपास्‍त्र का सातवां परीक्षण था. इससे पहले अग्नि-5 का परीक्षण 2012, 2013, 2015, 2016, जनवरी 2018, जून 2018 में किया गया था. कुछ और परीक्षणों के बाद अग्नि-5 को सेना में शामिल कर लिया जायेगा.

अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल: एक दृष्टि

  • अग्नि-5 अग्नि सीरीज की मिसाइलें हैं जिन्हें भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है.
  • यह एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है यानी इसकी मारक क्षमता एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप तक है.
  • अमेरिका, रूस, फ्रांस और चीन के बाद भारत पांचवां देश है जिसके पास इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल क्षमता है.
  • अग्नि-5 मिसाइल की लंबाई 17.5 मीटर, व्यास 2 मीटर और इसका वजन 50 टन है. इसकी स्पीड ध्वनि की गति से 24 गुना ज्यादा है.
  • यह परमाणु तथा परम्‍परागत, दोनों तरह के हथियार ले जाने में सक्षम है. यह डेढ़ टन तक परमाणु हथियार ढोने में सक्षम है.
  • यह मिसाइल जमीन से जमीन तक मार करने में सक्षम है. इसकी मारक क्षमता 5500 किलोमीटर से अधिक है.
  • अग्नि-5 चीन के सभी इलाकों समेत यूरोप के ज्यादातर हिस्सों तक मार कर सकती है.
  • यह एंटी बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम के खिलाफ विरोधी कार्रवाई भी करने में सक्षम है.

उल्लेखनीय है कि पृथ्वी और धनुष जैसी कम दूरी तक मार करने में सक्षम मिसाइलों के अलावा भारत के बेड़े में अग्नि-1, अग्नि-2 और अग्नि-3 मिसाइलें हैं. इन्हें पाकिस्तान को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. अग्नि-4 और अग्नि-5 मिसाइलों को चीन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.

आरबीआई के गवर्नर पद से उर्जित पटेल ने इस्तीफ़ा दिया

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल ने 10 दिसम्बर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे के पीछे उन्होंने निजी कारणों को जिम्मेदार बताया है. भारत सरकार ने 2016 में उन्हें नया गवर्नर बनाया था. उन्होंने रघुराम राजन की जगह ली थी. उनका कार्यकाल 3 साल का था. आरबीआई गवर्नर के पद ग्रहण से पूर्व वह आरबीआई के उप-गवर्नर थे.

लंदन की एक अदालत ने विजय माल्‍या के भारत प्रत्‍यर्पण को मंजूरी दी

लंदन के वेस्‍टमिनस्टर मजिस्‍ट्रेट अदालत ने भारतीय कारोबारी विजय माल्‍या के भारत प्रत्‍यर्पण को 10 दिसम्बर को मंजूरी दे दी. माल्या 14 दिन के भीतर इस फैसले को ब्रिटिश उच्च न्यायालय में चुनौती दे सकते हैं.
विजय माल्‍या पर भारतीय बैंकों के 9000 करोड़ रुपये की धांधली और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. वह किंगफिशर एयरलाइन्‍स के मालिक हैं. किंगफिशर एयरलाइंस के घाटे में जाने के बाद माल्या ने बैंकों से करीब 7,500 करोड़ का लोन लिया था, जिसे वो नहीं चुका पाया. बाद में ये कर्ज 9,000 करोड़ रुपये को पार कर गया. बाद में माल्या भारत छोड़ ब्रिटेन विदेश भाग गया. इसके बाद देश में माल्या के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हुई. अप्रैल 2017 में प्रत्यर्पण वॉरंट पर गिरफ्तारी के बाद से माल्या जमानत पर हैं.


भारत के ‘कैगा-1’ परमाणु ऊर्जा इकाई ने विश्व कीर्तिमान बनाया

परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में भारत ने विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है. स्वदेश में निर्मित ‘कैगा-1’ परमाणु ऊर्जा इकाई ने 940 दिन तक बिना रुके और लगातार काम करते रहने का कीर्तिमान स्थापित किया है. इस तरह का रिकॉर्ड इससे पहले ब्रिटेन के हेशम में इकाई 2 ने स्थापित किया था, जिसने लगातार 940 दिन तक काम किया था.


पद्मश्री प्रोफेसर मुशीरुल हसन का निधन

विश्व प्रसिद्ध इतिहासकार, जामिया विश्विद्यालय के पूर्व कुलपति तथा राष्ट्रीय अभिलेखागार के पूर्व महानिदेशक प्रोफेसर मुशरूल हसन का 10 दिसम्बर को निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे. 15 अगस्त 1949 को जन्मे मुशीरुल हसन को पद्मश्री समेत कई पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. प्रोफेसर हसन 2009 से 2014 तक जामिया के कुलपति रहे. उन्होंने 50 से अधिक पुस्तकें लिखी जिसमें नेशनलिज्म एंड कंम्यूनल पॉलिटिक्स इन इंडिया 1885-1930, द लिगेसी ऑफ अ डिवाइडेड नेशन: इंडियाज मुस्लिम सिंस इंडिपेंडेंस प्रमुख हैं.


10 दिसंबर: विश्व मानवाधिकार दिवस

प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है. वर्ष 1948 में इसी दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानवाधिकार दिवस मनाने की घोषणा की थी. 48 देशों ने पहली बार संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली के साथ इस दिन को मनाया. इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुनिया में सभी लोगों के लिए एक समान मानकों को स्थापित करना था.

भारत में 28 सितंबर 1993 को मानवाधिकार कानून बनाया गया. इसके बाद भारत सरकार ने 12 अक्टूबर 1993 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन किया था.

क्या है मानवाधिकार? मानवाधिकार वे मूलभूत नैसर्गिक अधिकार हैं जिनसे मनुष्य को नस्ल, जाति, राष्ट्रीयता, धर्म, लिंग आदि के आधार पर वंचित या प्रताड़ित नहीं किया जा सकता. इसके अनुसार सभी को स्वतंत्रता और समानता का अधिकार जन्मजात ही प्राप्त है और उसे छीनना या बाधा पहुंचाना मानवाधिकारों का हनन होता है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

भारत-आस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टेस्‍ट मैच सीरीज: भारत और आस्‍ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गये क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत ने आस्‍ट्रेलिया को 31 रन से पराजित कर दिया. चार मैचों की यह सीरीज आस्‍ट्रेलिया में खेला जा रहा है. भारत ने इस सीरीज ने 1-0 की बढ़त ले ली है. चेतेश्वर पुजारा इस मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मुक़ाबला 14 दिसम्बर से पर्थ में शुरू होगा.

भारत-रूस संयुक्त नौ-सेना अभ्यास ‘इंद्र नेवी’: भारत और रूस के बीच संयुक्त नौसेना अभ्यास ‘इंद्र नेवी’ विशाखापत्तनम में चल रहा है. ‘इंद्र नेवी’ अभ्यास का यह 10वां संस्करण है, जो 9 दिसंबर से शुरू हुआ था और 16 दिसंबर तक चलेगा.

फ्रांस यलो वेस्‍ट अभियान: फ्रांस ने अमरीकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प से कहा है कि वे फ्रांस की राजनीति में हस्तक्षेप न करें. अमरीकी राष्ट्रपति ने फ्रांस में जारी विरोध-प्रदर्शनों के और पेरिस जलवायु समझौते की आलोचना की थी. फ्रांस में ईंधन पर कर बढ़ाने के विरोध में हाल के दिनों में ‘यलो वेस्‍ट अभियान’ नाम से वहां विरोध प्रदर्शन जारी है.

यमन शान्ति वार्ता स्‍वीडन में जारी: युद्ध से प्रभावित यमन संकट के समाधान के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र प्रायोजित ‘यमन शान्ति वार्ता’ स्‍वीडन में चल रही है. इस शान्ति वार्ता में ईरान ने यमन में मौजूदा संकट का राजनीतिक समाधान तलाशने के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र के प्रयासों का पूर्ण समर्थन किया है.

नेपाल ‘विवाह पंचमी’ उत्‍सव की शुरूआत: नेपाल के ऐतिहासिक जनकपुर शहर में भगवान राम और देवी सीता के विवाह उत्‍सव ‘विवाह पंचमी’ की शुरूआत हो गई है. नेपाल में विवाह पंचमी प्रतिवर्ष मनाई जाती है. इस दौरान आयोजित उत्‍सवों में भारत और नेपाल के सदियों पुराने सामाजिक और सांस्‍कृतिक संबंधों को भी प्र‍दर्शित किया जाता है.

ब्रेक्सिट समझौते पर संसदीय मतदान: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरिजा मे ने संसद सदस्‍यों को आगाह किया है कि अगर वे ब्रेक्सिट (ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के) समझौते को लेकर 11 दिसम्बर को ब्रिटि‍श पार्लियामेंट में होने वाले महत्‍वपूर्ण संसदीय मतदान में समझौते को अस्‍वीकार कर देते हैं तो इससे देश में राजनीतिक अनिश्चितता पैदा हो सकती है और चुनाव कराने की नौबत भी आ सकती है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ब्रिटेन की जनता यूरोपीय संघ के साथ हुए समझौते को अस्‍वीकार कर सकती है.

आईएमएफ ने भारत के आर्थिक सुधारों की प्रशंसा की: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुख्य अर्थशास्त्री मॉरिस ऑब्सफेल्ड ने कहा है कि चार वर्ष में भारत की वृद्धि उल्लेखनीय रही है. उन्होंने मोदी सरकार के जीएसटी और दिवालिया संहिता जैसे मूल आर्थिक सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के तहत भारत में वास्तव में कई मूल सुधार लागू किए गए हैं.

हुवावे की मुख्य वित्तीय अधिकारी की गिरफ्तारी: कनाडा में चीन की प्रमुख टेलिकॉम कंपनी हुवावे की मुख्य वित्तीय अधिकारी मेंग वानझोऊ की गिरफ्तारी के मुद्दे पर चीन ने अमेरिकी राजदूत को तलब कर विरोध जताया है. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अमेरिकी पक्ष ने चीन के नागरिकों के वैध अधिकारों और हितों का उल्लंघन किया है. ग़ौरतलब है कि मेंग वानझोऊ को ईरान के खिलाफ पाबंदियों को अनदेखा करके सौदे करने से संबंधित धोखाधड़ी के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है.

प्रत्यक्ष कर वसूली में 15.7 प्रतिशत वृद्धि: 2018-19 के लिए अप्रैल से नवंबर तक प्रत्यक्ष कर वसूली के स्थायी आंकड़ों के अनुसार कुल 6 लाख 75 हजार करोड़ रुपये के कर जमा हुए, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 15.7 प्रतिशत अधिक है.