EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: नवम्बर 2018

मंथली कर्रेंट अफेयर्स: नवम्बर
डेली कर्रेंट अफेयर्स
Time limit: 0

Finish Test

0 of 75 questions completed

Questions:

  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6
  7. 7
  8. 8
  9. 9
  10. 10
  11. 11
  12. 12
  13. 13
  14. 14
  15. 15
  16. 16
  17. 17
  18. 18
  19. 19
  20. 20
  21. 21
  22. 22
  23. 23
  24. 24
  25. 25
  26. 26
  27. 27
  28. 28
  29. 29
  30. 30
  31. 31
  32. 32
  33. 33
  34. 34
  35. 35
  36. 36
  37. 37
  38. 38
  39. 39
  40. 40
  41. 41
  42. 42
  43. 43
  44. 44
  45. 45
  46. 46
  47. 47
  48. 48
  49. 49
  50. 50
  51. 51
  52. 52
  53. 53
  54. 54
  55. 55
  56. 56
  57. 57
  58. 58
  59. 59
  60. 60
  61. 61
  62. 62
  63. 63
  64. 64
  65. 65
  66. 66
  67. 67
  68. 68
  69. 69
  70. 70
  71. 71
  72. 72
  73. 73
  74. 74
  75. 75

Information

  • नवम्बर 2018 का अति महत्त्वपूर्ण बहुवैलाल्पिक प्रश्न और उत्तर
  • करंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट क्विज
  • केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी

You have already completed the quiz before. Hence you can not start it again.

Test is loading...

You must sign in or sign up to start the quiz.

You have to finish following quiz, to start this quiz:

Results

0 of 75 questions answered correctly

Time has elapsed

You have reached 0 of 0 points, (0)

Categories

  1. Not categorized 0%
  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6
  7. 7
  8. 8
  9. 9
  10. 10
  11. 11
  12. 12
  13. 13
  14. 14
  15. 15
  16. 16
  17. 17
  18. 18
  19. 19
  20. 20
  21. 21
  22. 22
  23. 23
  24. 24
  25. 25
  26. 26
  27. 27
  28. 28
  29. 29
  30. 30
  31. 31
  32. 32
  33. 33
  34. 34
  35. 35
  36. 36
  37. 37
  38. 38
  39. 39
  40. 40
  41. 41
  42. 42
  43. 43
  44. 44
  45. 45
  46. 46
  47. 47
  48. 48
  49. 49
  50. 50
  51. 51
  52. 52
  53. 53
  54. 54
  55. 55
  56. 56
  57. 57
  58. 58
  59. 59
  60. 60
  61. 61
  62. 62
  63. 63
  64. 64
  65. 65
  66. 66
  67. 67
  68. 68
  69. 69
  70. 70
  71. 71
  72. 72
  73. 73
  74. 74
  75. 75
  1. Answered
  2. Review
  1. Question 1 of 75
    1. Question

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में सरदार वल्लभभाई पटेल के स्मारक ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ प्रतिमा का अनावरण किया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल के 143वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया.
    2. यह प्रतिमा विश्व में सबसे ऊंची प्रतिमा है, जिसकी ऊँचाई 182 मीटर है.
    3. यह प्रतिमा गुजरात के केवड़िया नर्मदा के किनारे स्थित है.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल के 143वीं जयंती पर उनके स्मारक ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ प्रतिमा का उद्घाटन किया. यह प्रतिमा विश्व में सबसे ऊंची प्रतिमा है. इस प्रतिमा की ऊँचाई 182 मीटर है. यह प्रतिमा गुजरात के केवड़िया नर्मदा के पवित्र किनारे स्थित है.
    प्रधानमंत्री ने अपने उद्घाटन भाषण के दौरान सरदार पटेल की उपलब्धियों का जिक्र किया. इस प्रतिमा का निर्माण देश के गणमान्य शिल्पकाल रामसुतार जी की अगुवाई में देश के अद्भुत शिल्पकारों की टीम ने इस गौरवशाली स्मारक को पूरा किया है.

  2. Question 2 of 75
    2. Question

    भारत ने हाल ही में अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. इस मिसाइल के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. यह मिसाइल पहले ही सशस्त्र बलों में शामिल की जा चुकी है.
    2. यह मिसाइल परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम है.
    3. यह सतह से हवा में मार करने में सक्षम है, जिसकी मारक क्षमता 700 किलोमीटर है.
    Hint

    भारत ने 31 अक्टूबर को परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण ओडिशा तट के पास ‘डॉ अब्दुल कलाम द्वीप’ पर एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से किया गया. ‘डॉ अब्दुल कलाम द्वीप’ को पहले व्हीलर आईलैंड के नाम से जाना जाता था. इस मिसाइल का परीक्षण संचालनात्मक तैयारी को मजबूत करने के लिए सेना की ‘स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड’ (एसएफसी) की समय-समय पर की जाने वाली प्रशिक्षण गतिविधि के तहत किया गया.
    उल्लेखनीय है कि अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का भी भारत सफल परीक्षण कर चुका है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा निर्मित अग्नि-5, अग्नि मिसाइल श्रृंखला का सबसे उन्नत संस्करण है.

  3. Question 3 of 75
    3. Question

    विश्व के सबसे बड़े एयरपोर्ट की हाल ही में शुरुआत हुई है:

    Hint

    तुर्की के इस्तांबुल में विश्व के सबसे बड़ा एयरपोर्ट (हवाई अड्डा) की 31 अक्टूबर को शुरुआत हुई. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यिप एर्दोगन ने इसका उद्घाटन किया. इस एयरपोर्ट से 250 एयरलाइंस 350 से ज्यादा जगहों के लिए उड़ान भरेंगी. हालांकि इस एयरपोर्ट का एक हिस्सा अभी भी पूरा किया जाना बाकी है. एयरपोर्ट का काम पूरा होने के बाद यहां पर छह रनवे और दो टर्मिनल होंगे. यह एयरपोर्ट कई लिहाज से काफी हाइटेक बनाया गया है.

  4. Question 4 of 75
    4. Question

    कारोबार करने में सहूलियत यानी ‘ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस रिपोर्ट 2019’ हाल ही में रेंटिंग जारी की गयी है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. यह रेंटिंग अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा जारी किया गया है.
    2. भारत इस रेंटिंग में 77वें पायदान पर है.
    3. इसमें 10 पैमानों पर 190 देशों की रैकिंग तय की जाती है.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    कारोबार करने में सहूलियत यानी ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ पर विश्व बैंक ने 31 अक्टूबर 2018 को अपनी रेंटिंग जारी की. इस वर्ष की रेंटिंग में भारत की रैंकिंग में 23 अंकों का सुधार हुआ है. भारत इसमें 100वें पायदान से चढ़कर अब 77वें पायदान पर पहुंच गया है. भारत ने वर्ष 2017 की रेंटिंग में दुनियाभर के 189 देशों में 100वां स्थान हासिल किया था. इस साल छह मानकों में भारत की रैकिंग में सुधार हुआ है. विश्व बैंक की रेंटिंग के मुताबिक दो साल में इस रैकिंग में भारत को 53 अंकों की उछाल मिली है, जबकि चार साल में 65 अंकों का उछाल आया है. उल्लेखनीय है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश में विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए सरकारी कार्यप्रणाली सहित कई आर्थिक सुधार किये हैं. इस सुधारों के कारण ही देश की अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है.

    दक्षिण एशिया के देशों में भारत इसमें पहले स्थान पर है, जबकि इससे पहले की रैंकिंग में भारत छठे नंबर पर था. वहीं ब्रिक्स देशों में भारत तीसरे स्थान पर है, जबकि पहले पांचवें स्थान पर था.

  5. Question 5 of 75
    5. Question

    निम्न में से किस राज्य का स्थापना दिवस 1 नवम्बर को नहीं मनाया जाता है?

    Hint

    प्रत्येक वर्ष 1 नवंबर को मध्य प्रदेश, कर्नाटक पंजाब, केरल, आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस मनाया जाता है. इन सभी राज्यों का गठन 1 नवंबर को ही हुआ था.
    मध्य प्रदेश का गठन 1 नवंबर, 1956 को हुआ था. इसके गठन से पहले यह मध्य भारत में आता था. इस वर्ष 2018 में मध्य प्रदेश का 63वां स्थापना दिवस है. 1 नवंबर 2000 को ही मध्य प्रदेश के कुछ भागों को अलग कर छत्तीसगढ़ नाम का एक नया राज्य अस्तित्व में आया था.

    कर्नाटक स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष 1 नवम्बर को मनाया जाता है. इस राज्य का गठन 1 नवंबर, 1956 को राज्य पुनर्गठन अधिनियम के अधीन किया गया था. पहले यह मैसूर राज्य कहलाता था. 1973 में पुनर्नामकरण कर इसका नाम कर्नाटक कर दिया गया था.
    कर्नाटक और मध्यप्रदेश के अलावा पंजाब, केरल, आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ का भी गठन 1 नवंबर को है हुआ था. इस कारण ये राज्य भी अपना स्थापना दिवस 1 नवम्बर को मनाते हैं.

  6. Question 6 of 75
    6. Question

    शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों का तीसरा संयुक्त अभ्यास किस देश में आयोजित किया गया है?

    Hint

    भारत शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के साथ संयुक्त अभ्यास में शामिल होगा. इस अभ्यास में पाकिस्तान सहित एससीओ के सभी सदस्य देश शामिल होंगे. यह अभ्यास 21 से 24 फरवरी 2019 तक राजधानी दिल्ली में किया जायेगा.

    एससीओ अब तक आपदाओं से निपटने के लिए सहयोग बढाने के उद्देश्य से दो संयुक्त अभ्यास कर चुका है. इनमें से पहला अभ्यास रूस में और दूसरा किर्गिस्तान में आयोजित किया था. भारत इस श्रृंखला का तीसरा अभ्यास आयोजित कर रहा है.
    एससीओ के सदस्य देशों में भारत के अलावा पाकिस्तान, कजाखस्तान, चीन, रूस, र्किगिस्तान, ताजिकस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल है.

  7. Question 7 of 75
    7. Question

    उच्‍चतम न्‍यायालय में हाल ही में चार न्‍यायाधीशों की नियुक्ति की गयी है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. चारों न्यायाधीश इस नियुक्ति से पूर्व उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायाधीश थे.
    2. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चारों न्‍यायाधीशों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
    3. उच्‍चतम न्‍यायालय में न्‍यायाधीश की नियुक्ति प्रधानमन्त्री अपने मन्त्रिमंडल की सलाह से करते हैं.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उच्‍च न्‍यायालयों के चार न्‍यायाधीशों के उच्‍चतम न्‍यायालय के न्‍यायाधीश पद पर नियुक्ति की 1 नवम्बर को मंजूरी दे दी. राष्ट्रपति ने हेमंत गुप्‍ता,सुभाष रेड्डी, एमआर शाह और अजय रस्‍तोगी को सुप्रीम कोर्ट के न्‍यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की मंजूरी दी. इनमें से जस्टिस गुप्ता मध्य प्रदेश उच्‍च न्‍यायालय के मुख्य न्‍यायाधीश, जस्टिस रेड्डी गुजरात हाई कोर्ट के, जस्टिस शाह पटना हाई कोर्ट और जस्टिस रस्तोगी त्रिपुरा उच्‍च न्‍यायालय के मुख्य न्‍यायाधीश थे. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद 2 नवम्बर को इन चार नए न्‍यायाधीशों को उच्‍चतम न्‍यायालय के मुख्य न्‍यायाधीश रंजन गोगोई ने शपथ दिलाई. इन जजों के शपथ लेने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या अब 28 हो गई है. इन जजों के शपथ लेने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या अब 28 हो गई है.

  8. Question 8 of 75
    8. Question

    अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी (नासा) ने हाल ही में अपने अंतरिक्ष यान ‘डॉन’ को सेवा मुक्त कर दिया है. यह अंतरिक्ष यान निम्न में से किस अन्तरिक्ष पिंड के अध्ययन करने के लिए भेजा गया था?

    Hint

    अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी (नासा) क्षुद्रग्रहों का अध्ययन करने के लिए भेजे गये अंतरिक्ष यान ‘डॉन’ को सेवा मुक्त कर दिया है. इस अंतरिक्ष यान को क्षुद्रग्रहों की पट्टी में दो सबसे बड़े क्षुद्रग्रहों का अध्ययन करने के लिए 11 साल पहले भेजा गया था.
    डॉन का ईंधन खत्म होने के कारण उसे सेवा से मुक्त किया गया है. यह अंतरिक्ष यान ईंधन हाइड्रोजन इंधन से चल रहा था. यह ईंधन डॉन के एंटीना को धरती की तरफ बनाए रखने और उसके सौर पैनलों को रीचार्ज के लिए सूरज की ओर घुमाने में मदद करता था.

  9. Question 9 of 75
    9. Question

    भारत और नेपाल के बीच हाल ही में पहली यात्री रेल सेवा की शुरुआत हुई है. यह रेल सेवा निम्न में से किन दो स्टेशनों को जोडती है?

    Hint

    भारत और नेपाल के बीच 4 नवम्बर को यात्री रेल सेवा की शुरुआत हुई. यह रेल सेवा बिहार में बथनाहा से नेपाल के मोरांग जिले में कटहरी स्टेशन तक शुरू की गयी है. इस लाइन पर गाड़ियों को चलाने का अभी परीक्षण चल रहा है. भारतीय रेल नेटवर्क को नेपाल से जोड़ने वाला यह मार्ग 18.1 किलोमीटर का है. इस रेलमार्ग का 13.1 किलोमीटर हिस्सा नेपाल में पड़ता है. इस रेलमार्ग की अनुमानित लागत 4.48 अरब डालर है. भारत ने यह धन भारत अपनी आर्थिक सहयोग नीति के तहत खर्च कर रहा है.

  10. Question 10 of 75
    10. Question

    भारत की परमाणु पनडुब्बी ‘आईएनएस अरिहंत’ के हाल के दिनों में चर्चा में रहने के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. इस पनडुब्बी ने हाल ही में अपना पहला गश्ती अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया है.
    2. भारत पनडुब्बी गश्ती अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने वाला दक्षिण एशिया का पहला देश है.
    3. भारत अब थल, वायु और समुद्र से परमाणु हमला करने में सक्षम देश बन गया है.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    भारत की परमाणु पनडुब्बी ‘आईएनएस अरिहंत’ ने अपना पहला गश्ती अभियान को सफलतापूर्वक पूरा कर हाल ही में लौट आया है. इस गश्ती अभियान के दौरान अरिहंत की टीम ने एक महीने तक इसकी मारक क्षमता का सफल अभ्यास किया. अरिहंत की इस वापसी से भारत का परमाणु त्रिभुज पूरा हो गया है. आईएनएस अरिहंत की इस सफलता के बाद अब जमीन और हवा से परमाणु हमला करने में सक्षम होने के बाद भारत अब समुद्र से भी परमाणु हमला करने में सक्षम देश बन गया है. इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने वाला भारत दुनिया का छठां देश है. अमेरिका, रुस, चीन, ब्रिटेन और फ्रांस के बाद भारत ऩाभिकीय त्रिकोण पूरा करने वाली छठी महाशक्ति बन गया है.

  11. Question 11 of 75
    11. Question

    भारत की परमाणु पनडुब्बी ‘आईएनएस अरिहंत’ के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. यह भारत और रूस के संयुक्त प्रयासों से विकसित देश की पहली परमाणु पनडुब्‍बी है.
    2. यह 3500 किलोमीटर तक लक्ष्य को पानी के भीतर से भेद सकती है.
    3. इसका वजन करीब 6000 टन और लंबाई 111 मीटर है.
    Hint

    आईएनएस अरिहंत: एक दृष्टि

    • यह देश की पूरी तरह स्‍वदेश निर्मित पहली परमाणु पनडुब्‍बी है.
    • इसका निर्माण डीआरडीओ के साथ ही कुछ संस्थाओं ने मिलकर किया है.
    • समुद्र के अंदर से ही लंबी दूर तक परमाणु मिसाइल दागने में सक्षम है.
    • इसका वजन करीब 6000 टन और लंबाई 111 मीटर है. यह 83 मेगावाट के परमाणु रिएक्टर से चलती है.
    • यह 350 मीटर की गहराई तक जा सकती है और पानी के भीतर 44 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है.
    • यह 3500 किलोमीटर तक लक्ष्य को पानी के भीतर से भेद सकती है.
  12. Question 12 of 75
    12. Question

    उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने हाल ही में तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा की है. उनकी इस यात्रा का सही क्रम है:

    Hint

    उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने तीन अफ्रीकी देशों- जिम्बाब्वे, बोत्सवाना और मलावी की सात दिन की यात्रा पूरी कर 5 नवम्बर को स्वदेश वापस आ गए. उन्होंने अपनी इस यात्रा की शुरुआत 31 अक्टूबर को बोत्सवाना से की थी. बोत्स्वाना यात्रा के प्रथम दिन श्री नायडु ने 13वीं वार्षिक वैश्विक प्रदर्शनी बोत्स्वाना- 2018 का उद्घाटन किया.

    उप-राष्ट्रपति नायडू 2 से 4 नवम्बर तक जिम्बाब्वे और 4 से 5 नवम्बर तक मलावी की यात्रा पर थे.

  13. Question 13 of 75
    13. Question

    ईरान के तेल और वित्‍तीय क्षेत्रों पर लगाया अमरीकी प्रतिबंध लागू हुआ है/ लागू होगा:

    Hint

    ईरान के तेल और वित्‍तीय क्षेत्रों पर लगाया अमरीकी प्रतिबंध 5 नवम्बर 2018 से लागू हो गया है. ये ईरान पर लगे ये अब तक के सबसे बड़े प्रतिबंध हैं. ईरान द्वारा अपने बैलेस्टिक और परमाणु कार्यक्रमों को जारी रखने के आरोप पर अमेरिका द्वारा ये प्रतिवंध लगाये गये हैं. अमेरिकी सरकार ने कहा है कि वह साइबर हमले, बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण, पश्चिम एशिया में आतंकी समूहों का समर्थन जैसी ईरान की घातक गतिविधियों को रोकना चाहता है.

  14. Question 14 of 75
    14. Question

    भूटान में हाल ही में नव-निर्वाचित सरकार ने अपने मंत्रिमंडल का गठन किया है. इस मंत्रिमंडल के प्रधानमंत्री हैं:

    Hint

    भूटान में नव निर्वाचित प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने 7 नवम्बर को मंत्रिमंडल का गठन किया. भूटान की राजधानी थिंपु में आयोजित समारोह में भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामज्ञाल वांगचुक ने शेरिंग को प्रतीकात्मक स्कार्फ से सम्मानित किया. शेरिंग की ड्रुक न्यामरुप त्सोग्पा पार्टी उन दो पार्टियों में से एक है, जिसने पिछले महीने के शुरू में तत्कालीन प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोबगे की सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को हराकर राष्ट्रीय असेंबली चुनाव में की दौड़ में शामिल हुई थी. नवगठित मंत्रिमंडल में सभी 10 मंत्रियों, विपक्षी दल के नेता ड्रुक फुएनसम त्शोग्पा, राष्ट्रीय असेंबली के अध्यक्ष को भी स्कार्फ से सम्मानति किया गया.
    उल्लेखनीय है कि भूटान में वर्ष 2008 में पूर्ण राजशाही से संवैधानिक राजतंत्र में परिवर्तन हुआ था. इस परिवर्तन के बाद वहां यह तीसरा संसदीय चुनाव था.

  15. Question 15 of 75
    15. Question

    हॉकी विश्वकप 2018 के लिए हाल ही में घोषित भारतीय टीम के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

    1. पी श्रीजेश — कप्तान
    2. मनप्रीत सिंह — कप्तान
    3. पी श्रीजेश — गोलकीपर
    Hint

    हॉकी विश्वकप 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक खेला जायेगा. इसका आयोजन भारत के भुवनेश्वर में किया गया है. 28 नवंबर को इसकी शुरुआत कलिंगा स्टेडियम में होगा. पहला मैच बेल्जियम और वर्ल्ड कनाडा के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम का पहला मैच 28 नवंबर को ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जायेगा. भारतीय टीम की कप्तानी मनप्रीत सिंह को सौंपी गई है. भारतीय टीम इस प्रकार है:
    गोलकीपर: पीश्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक
    डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह, बीरेंदर लाकड़ा, वरुण कुमार, कोथाजीत सिंह, सुरेंदर कुमार, अमित रोहिदास
    मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह (कप्तान), चिंगलसेना सिंह (उपकप्तान), निलकांता शर्मा, हार्दिक सिंह, सुमित
    फॉरवर्ड: अकाशदीप सिंह, मंदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, सिमरनजीत सिंह

  16. Question 16 of 75
    16. Question

    ‘के-9 वज्र’ और ‘एम-777 होवित्‍जर’ को हाल ही में सेना में शामिल किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. ‘के-9 वज्र’ एक एंटी-टैंक मिसाइल है जबकि ‘एम-777’ मध्यम दूरी का तोप है.
    2. ‘एम-777 होवित्‍जर’ को अमेरिका से तथा ‘के-9 वज्र’ को दक्षिण कोरिया से खरीदी गई हैं.
    3. ‘के-9 वज्र’ भारतीय निजी क्षेत्र की कंपनी ‘लार्सन एंड टुब्रो’ के द्वारा असेंबल किया गया है.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    भारतीय सेना ने ‘के-9 वज्र’ और ‘एम-777 होवित्‍जर’ तोपों सहित नई बंदूकें और उपकरण को 9 नवम्बर को सेना में शामिल कर लिया. महाराष्‍ट्र में नासिक जिले के देवलाली आर्टिलरी सेन्‍टर में आयोजित एक कार्यक्रम में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन और सेनाध्‍यक्ष जनरल बिपिन रावत की उपस्थिति में इन अस्‍त्र-शस्‍त्रों को शामिल या गया. ‘एम-777 होवित्‍जर’ तोप अमेरिका से तथा ‘के-9 वज्र’ तोप दक्षिण कोरिया से खरीदी गई हैं. शुरुआती खेप के बाद इन दोनों तोपों को ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत विदेशी कंपनियों की भारतीय भागीदार कंपनियां देश में ही विकसित करेंगी.

    ‘के-9 वज्र’ को 4,366 करोड़ रुपये की लागत से शामिल किया जा रहा है. नवंबर 2020 तक कुल 100 ‘के-9 वज्र’ तोपों को सेना शामिल किया जायेगा. कुल 100 तोपों में 10 तोपें प्रथम खेप के तहत इस महीने आपूर्ति की जाएगी. अगली 40 तोपें नवंबर 2019 में और फिर 50 तोपों की आपूर्ति नवंबर 2020 में की जाएगी.

    भारत ने नवंबर 2016 में 5070 करोड़ रुपये में 145 एम-777 अमरीका से ख़रीदा था. थल सेना इन 145 ‘एम 777 होवित्जर’ की सात रेजीमेंट भी बनाने जा रही है. सेना को इन तोपों की आपूर्ति अगस्त 2019 से शुरू हो जाएगी और यह पूरी प्रक्रिया 24 महीने में पूरी होगी.

  17. Question 17 of 75
    17. Question

    श्रीलंका में हाल के दिनों में व्याप्त राजनीतिक और संवैधानिक संकट का मुख्य कारण है:

    Hint

    श्रीलंका में 27 अक्टूबर 2018 को उस समय राजनीतिक संकट गहरा गया था जब राष्ट्रपति सिरिसेना ने प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे को बर्खास्त कर महिंदा राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया था. फिर बाद में 9 नवम्बर को देश की संसद को भंग कर दिया.

  18. Question 18 of 75
    18. Question

    अफगानिस्तान को लेकर दूसरी मास्को अंतरराष्ट्रीय बैठक का आयोजन हाल ही में किया गया था. निम्न में से किस देश/संगठन ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया?

    Hint

    अफगानिस्तान को लेकर 9 नवम्बर को रूस की राजधानी मास्को में एक अंतरराष्ट्रीय बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में 12 देशों के अलावा तालिबान को भी आमंत्रित किया गया था. भारत के अलावा ईरान, चीन, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के प्रतिनिधि ने इस बैठक में हिस्सा लिया. यह बैठक रूस के अनुरोध पर आयोजित किया गया था. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य तालिबान के साथ सीधी शांति वार्ता शुरू करने के लिए अनुकूल स्थितियां बनाना था. इस बैठक में अफगानिस्तान में भारत के पूर्व राजदूत अमर सिन्हा और पाकिस्तान में पूर्व भारतीय उच्चायुक्त टीसीए राघवन ने भारत की ओर से गैर-आधिकारिक स्तर पर हिस्सा लिया.

  19. Question 19 of 75
    19. Question

    निम्न में से किस राज्य में हाल ही में टीपू जयंती समारोह आयोजित किये जाने का समाचार चर्चा में रहा है?

    Hint

    कर्णाटक में 10 नवम्बर को टीपू जयंती समारोह की शुरुआत हुई. कई हिंदुवादी संगठनों ने इस जयंती समारोह का विरोध किया है. टीपू जयंती समारोह वर्ष 2015 से हर साल 10 नवंबर को मनाई जा रही है. हिंदुवादी संगठनों ने टीपू को एक धर्मांध शासक बताते हुए राज्य सरकार से टीपू जयंती मनाने का अपना फैसला बदलने का अनुरोध किया था.

  20. Question 20 of 75
    20. Question

    भारतीय क्रिकेट खिलाडी मुनाफ पटेल ने क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. मुनाफ की पहचान होती थी:

    Hint

    भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. 35 वर्षीय मुनाफ ने भारत के लिए आखिरी बार 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था. उन्होंने भारत का 13 टेस्ट, 70 एकदिवसीय और तीन ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रतिनिधित्व किया और तीनों फ़ॉर्मेट में कुल 125 विकेट लिए. उन्होंने टेस्ट में 35, वनडे में 86 और ट्वंटी-20 में चार विकेट लिए. भरुच एक्सप्रेस के नाम से मशहूर मुनाफ एक समय भारत के सबसे तेज गेंदबाज माने जाते थे. मुनाफ ने मार्च 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में अपना पहला टेस्ट, अप्रैल में मडगांव में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे और जनवरी 2011 में डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला ट्वंटी-20 खेला था. मुनाफ ने भारत के लिए दो विश्व कप खेले. मुनाफ साल 2007 और 2011 के विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे.

  21. Question 21 of 75
    21. Question

    गोवा सरकार ने हाल ही में मछली के आयात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. यह प्रतिवंध निम्न में से किस रसायन के होने की आशंका के मद्देनज़र लिया गया है?

    Hint

    गोवा सरकार ने 10 नवम्बर से राज्य में छह महीने के लिए मछली के आयात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. राज्य में आयात की जा रही मछली में फार्मालीन होने की आशंका जारी रहने के मद्देनज़र यह निर्णय लिया गया है.

  22. Question 22 of 75
    22. Question

    भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच हाल ही में संपन्न हुए ‘टी-20 क्रिकेट सीरीज़ 2018’ के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. भारत ने वेस्टइंडीज़ से यह क्रिकेट सीरीज़ 5-0 से जीत ली.
    2. इस सीरीज में भारत के कप्तान रोहित शर्मा थे.
    3. भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार दिया गया.
    Hint

    भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीन मैच की ‘टी-20 क्रिकेट सीरीज़ 2018’ का 11 अक्टूबर को समापन हो गया. यह सीरीज 4 नवम्बर से 11 नवम्बर के बीच भारत में आयोजित किया गया था. दोनों देशों के बीच पहली बार भारत में टी-20 सीरीज खेला गया. इस सीरीज में भारत के कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया था जबकि वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर थे.

    भारत ने वेस्टइंडीज़ से यह क्रिकेट सीरीज़ 3-0 से जीत ली. चेन्नई के चेपक स्टेडिमय में खेले गये इस सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से पराजित कर दिया. इससे पूर्व दूसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 71 रन से पराजित किया था. यह मुक़ाबला लखनऊ के नवनिर्मित भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी स्‍टेडियम में खेला गया था. कोलकाता में खेले गए इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया था.

    इस सीरीज के अंतिम मैच में शिखर धवन को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार प्रदान किया गया जबकि भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार मिला.

  23. Question 23 of 75
    23. Question

    निम्न में से किस भारतीय पहलवान को विश्‍व का नंबर एक (शीर्ष) रैंकिंग दिया गया है?

    Hint

    भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया 65 किलो फ्री स्‍टाइल वर्ग की नवीनतम रैंकिंग में विश्‍व के नंबर एक खिलाड़ी हो गए हैं. 24 वर्षीय पूनिया 96 अंक के साथ शीर्ष स्‍थान पर हैं. इस सीजन में उन्‍होंने राष्‍ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्‍वर्ण तथा विश्‍व चैंपियनशिप में रजत पदक के साथ कुज पांच पदक जीते हैं. महिला रैंकिंग में पूजा ढांडा, रितु फोगाट, सरिता मोर, नवजोत कौर और किरन शीर्ष दस खिाडियों में शामिल हैं.

  24. Question 24 of 75
    24. Question

    केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस विभाग में मंत्री थे?

    Hint

    केंद्रीय संसदीय और रसायन एंव उर्वरक मंत्री अनंत कुमार का 12 नवम्बर को बैंगलोर में निधन हो गया. वह 59 वर्ष के थे और फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे थे. अनंत कुमार का जन्म 22 जुलाई 1959 को बैंगलोर में हुआ था. वह दक्षिण भारत में भाजपा के बड़े नेता थे. 1996 से वह लोकसभा से सांसद चुने गए थे. मार्च 1998 से अक्टूबर 1999 तक उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय की कमान संभाली. 27 मई 2014 को उन्होंने केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री की कमान संभाली.

  25. Question 25 of 75
    25. Question

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मल्टी मॉडल जलमार्ग टर्मिनल का लोकार्पण किया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. वाराणसी मल्टी मॉडल टर्मिनल देश का ‘राष्ट्रीय जलमार्ग-1’ है.
    2. यह जलमार्ग वाराणसी और हल्दिया के बीच गंगा नदी पर है.
    3. इस जलमार्ग पर चार टर्मिनल का विकास किया जा रहा है.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 नवम्बर को वाराणसी (रामनगर) में गंगा नदी के तट मल्टी मॉडल जलमार्ग टर्मिनल का लोकार्पण किया. उन्होंने इस अबसर पर जलमार्ग टर्मिनल के पहले कंटेनर कार्गो काे हरी झंडी दिखायी और हल्दिया से आए व्यावसायिक पोत ‘आरएन टैगोर’ की अगवानी की. पहली खेप के तौर पर पेप्सिको का कंटेनर लेकर जलयान रामनगर में बंदरगाह के लिए 30 अक्टूबर को चला था. वाराणसी मल्टी मॉडल टर्मिनल देश का ‘राष्ट्रीय जलमार्ग-1’ है. इस टर्मिनल के बनने से पूर्वोत्तर और बंगलादेश तक जल परिवहन की सुविधा उपलब्ध होगी जिससे सड़क मार्ग पर बोझ कम होगा. टर्मिनल के निर्माण से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के उद्योगों को वैश्विक बाजारों जुड़ने का अवसर मिलेगा.

  26. Question 26 of 75
    26. Question

    लोकसेवा प्रसारण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?

    Hint

    प्रत्येक वर्ष 12 नवम्‍बर को लोकसेवा प्रसारण दिवस मनाया जाता है. 1947 में 12 नवम्‍बर को राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी के आकाशवाणी दिल्‍ली स्‍टूडियो में पहली और अंतिम बार आने की स्‍मृति में प्रत्‍येक वर्ष यह दिवस मनाया जाता है. महात्‍मा गांधी ने विभाजन के बाद हरियाणा के कुरूक्षेत्र में अस्‍थाई रूप से आकर बसे विस्‍थापित लोगों को आकाशवाणी से संबोधित किया था.

  27. Question 27 of 75
    27. Question

    श्रीलंका के हाल के राजनीतिक गतिरोध के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. श्रीलंका के सुप्रीम कोर्ट ने महिंदा राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने का आदेश दिया है.
    2. सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के संसद भंग करने के फैसले पर रोक लगाने का आदेश दिया है.
    3. 5 जनवरी 2019 को संसद का मौजूदा कार्यकाल समाप्त हो रहा है.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    श्रीलंका के सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के संसद भंग करने और मध्यावधि चुनाव के फैसले पर रोक लगाने का 13 नवम्बर को आदेश दिया.

    क्या है मामला? श्रीलंका में 27 अक्टूबर 2018 को उस समय राजनीतिक संकट गहरा गया था जब राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे को बर्खास्त कर महिंदा राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया था. राष्ट्रपति सिरीसेना के सामने जब स्पष्ट हो गया कि प्रधानमंत्री बनाए गए महिंदा राजपक्षे के पक्ष में संसद में बहुमत नहीं है तो उन्होंने संसद भंग कर दी और 5 जनवरी को मध्यावधि चुनाव करने के आदेश जारी किए थे. श्रीलंकाई कार्यकाल पूरा होने के तकरीबन दो साल पहले ही संसद भंग कर दी गई थी. श्रीलंका के राजनीतिक दलों नें राष्ट्रपति के फैसले को असंवैधानिक करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

  28. Question 28 of 75
    28. Question

    मार्वल कॉमिक्स के संस्थापक स्टेन ली का हाल ही में निधन हो गया. निम्न में से कौन-सा/से किरदार स्टेन ली का है/हैं?

    1. स्पाइडर मैन
    2. एक्स मैन
    3. ब्लैक पैंथर
    Hint

    मार्वल कॉमिक्स के संस्थापक स्टेन ली का 13 नवम्बर को निधन हो गया. वह 95 वर्ष के थे. 28 दिसंबर 1922 को न्यूयॉर्क में जन्मे ली ने 1961 में दि फैंटास्टिक फोर के साथ मार्वल कॉमिक्स की शुरुआत की थी.

    उन्होंने इसमें स्पाइडर मैन, एक्स मैन, एंट-मैन, द इंक्रेडिबल हल्क, आयरन मैन, ब्लैक पैंथर, थॉर, द फैन्टस्टिक फोर, डेयरडेविल, डॉक्टर स्टैंज और कैप्टन अमेरिका जैसे किरदार शामिल किए. इन किरदारों पर बाद में हॉलीवुड फिल्में भी बनीं, जिन्हें बेहद पसंद किया गया और बॉक्स ऑफिस पर भी इन फिल्मों ने जमकर कमाई की.

  29. Question 29 of 75
    29. Question

    भारत की ई-कॉमर्स की साइट ‘फ्लिपकार्ट’ के सीईओ और सह-संस्थापक बिन्नी बंसल ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. निम्न में से किस कंपनी ने फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण किया है.

    Hint

    भारत की ई-कॉमर्स की साइट ‘फ्लिपकार्ट’ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह संस्थापक बिन्नी बंसल ने 13 नवम्बर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनके ऊपर निजी कदाचार के आरोप लगे हैं. बिन्नी बंसल और सचिन बंसल ने संयुक्त रूप से देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट की स्थापना की थी. बाद में इस कंपनी का वॉलमार्ट ने अधिग्रहण कर लिया था. सचिन बंसल सौदे के तहत अपनी समूची 5.5 फीसदी हिस्सेदारी वॉलमार्ट को बेच कर इससे बाहर निकल गए थे.

  30. Question 30 of 75
    30. Question

    निम्न में से किनके जन्म-दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है?

    Hint

    प्रत्येक वर्ष 14 नवम्बर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है. इस अवसर पर राष्ट्रपति नई दिल्ली में असाधारण उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2017, बाल कल्याण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार-2016, राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार-2017 प्रदान करते हैं.

  31. Question 31 of 75
    31. Question

    इसरो ने हाल ही में उपग्रह जीसैट-29 का सफल प्रक्षेपण किया है. इस प्रक्षेपण के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. इस उपग्रह का प्रक्षेपण जीएसएलवी मार्क-3 रॉकेट के जरिए किया गया.
    2. इस उपग्रह का प्रक्षेपण कृषि सहयोग और प्राकृतिक विपदाओं की पूर्व जानकारी के लिए किया गया है.
    3. इस उपग्रह का वजन लगभग 3.5 टन है.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 14 नवम्बर 2018 को संचार उपग्रह जीसैट-29 का सफल प्रक्षेपण किया. यह प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केन्‍द्र से जीएसएलवी मार्क3-डी2 रॉकेट के जरिए किया गया. यह श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया गया 76वां और भारत का बनाया 33वां संचार उपग्रह है.

    जीएसएलवी मार्क-3 रॉकेट के जरिए यह दूसरा सफल प्रक्षेपण है. इससे पहले प्रक्षेपण में इसके द्वारा 5 जून, 2017 को जीसैट-19 का प्रक्षेपण किया गया था और इस सफलता से भविष्य में भारत का अंतरिक्ष में पहला मानव युक्त मिशन और चंद्रयान दो मिशन के लिए इस रॉकेट की विश्वसनीयता भी बढ़ गई है.

  32. Question 32 of 75
    32. Question

    भारतीय अन्तरिक्ष यान ‘जीएसएलवी मार्क-3’ हाल के दिनों में चर्चा में रहा है. इस यान के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. जीएसएलवी मार्क-3 इसरो का पांचवी पीढ़ी का रॉकेट है.
    2. यह इसरो का सबसे भारी रॉकेट है.
    3. इस रॉकेट से 4 टन तक के उपग्रह को प्रक्षेपित किया जा सकता है.
    Hint

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 14 नवम्बर 2018 को संचार उपग्रह जीसैट-29 का सफल प्रक्षेपण किया. यह प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केन्‍द्र से जीएसएलवी मार्क3-डी2 रॉकेट के जरिए किया गया. यह श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया गया 76वां और भारत का बनाया 33वां संचार उपग्रह है.
    जीएसएलवी मार्क-3-डी2 रॉकेट ने 16 मिनट में ही उपग्रह जीसैट-29 को जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में स्थापित कर दिया. अगले कुछ दिनों में उपग्रह को इसकी अंतिम जियोस्टेशनरी ऑर्बिट (भू-स्‍थैतिक कक्षा) में स्थापित किया जाएगा.
    जीएसएलवी मार्क-3 रॉकेट के जरिए यह दूसरा सफल प्रक्षेपण है. इससे पहले प्रक्षेपण में इसके द्वारा 5 जून, 2017 को जीसैट-19 का प्रक्षेपण किया गया था और इस सफलता से भविष्य में भारत का अंतरिक्ष में पहला मानव युक्त मिशन और चंद्रयान दो मिशन के लिए इस रॉकेट की विश्वसनीयता भी बढ़ गई है.

  33. Question 33 of 75
    33. Question

    अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 के लिए डेमोक्रेट पार्टी द्वारा संभावित उम्मीदवारों में शामिल भारतीय मूल की उम्मीदवार हैं:

    Hint

    अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेट पार्टी ने संभावित उम्मीदवारों में सीनेटर कमला हैरिस को भी शामिल किया है. यह चुनाव वर्ष 2020 में होना है. कमला हैरिस भारतीय मूल की पहली अमरीकी सीनेटर हैं. वह ‘फीमेल ओबामा’ के रूप में मशहूर हैं. वह मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से आवाज उठाने वाली मुखर नेताओं में शामिल हैं. कैलिफोर्निया के ओकलैंड में जन्मीं कमला भारत की रहने वाली श्यामला गोपालन और जमैका मूल के अमरीकी नागरिक डोनाल्ड हैरिस की संतान हैं. कमला की मां श्यामला गोपालन 1960 में चेन्नई से अमरीका प्रवास कर गई थीं.

  34. Question 34 of 75
    34. Question

    अमरीका में निम्न में से किस राज्य के जंगलों में हाल ही में भीषण आग लगाने की घटना घटी है?

    Hint

    अमरीका में कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग लगाने की घटना घटी है. इस घटना में कई लोगों की मौत हो गयी है. आग की विभीषिका से अब तक तीन लाख लोग घर छोड़कर दूसरे शहरों में चले गये है जबकि आग के दायरे में रह रहे एक लाख 40 हजार लोग घर छोड़ने को तैयार हैं.

  35. Question 35 of 75
    35. Question

    निम्न में से किस तिथि को विश्व मधुमेह दिवस (वर्ल्ड डायबिटीज डे) के रूप में मनाया जाता है?

    Hint

    प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस (वर्ल्ड डायबिटीज डे) के रूप में मनाया जाता है. दुनियाभर में तेजी से बढ़ती मधुमेह से जूझने और जागरुकता फैलाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. विश्व मधुमेह दिवस को अंतरराष्‍ट्रीय मधुमेह संघ और विश्‍व स्वास्‍थ्‍य संगठन ने 1991 में शुरू किया गया था. यह दिन पहली बार 1991 में मनाना शुरू किया गया था.

  36. Question 36 of 75
    36. Question

    यूनीसेफ इंडिया ने निम्न में से किसे अपना पहला यूथ एम्बेसेडर बनाया है?

    Hint

    यूनीसेफ इंडिया ने धाविका हिमा दास को अपना पहला यूथ एम्बेसेडर बनाया है. यूनीसेफ इंडिया ने 14 नवम्बर को उनके साथ दो साल का करार किया जिसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. हिमा एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हैं. असम के धींग गांव की रहने वाली 18 वर्षीय हिमा ने अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.

  37. Question 37 of 75
    37. Question

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में सिंगापुर की यात्रा पर थे. इस यात्रा के दौरान उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया है:

    1. 33वें आसियान शिखर बैठक
    2. 13वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन
    3. 15वें भारत-आसियान शिखर बैठक
    Hint

    भारत दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्र संगठन (आसियान) का सदस्य नहीं है.

  38. Question 38 of 75
    38. Question

    झारखंड स्‍थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है:

    Hint

    15 नवम्बर को झारखंड स्‍थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन सन् 2000 में बिहार के विभाजन से झारखंड का जन्‍म हुआ था. इस अवसर पर राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास संपूर्ण राज्य को खुले में शौच से मुक्त होने की घोषणा की. साथ ही राज्य के 3 जिलों लोहरदगा, हजारीबाग एवं देवघर को पूर्ण विद्युतीकृत जिला घोषित किया जिससे राज्य में अब कुल 7 जिले पूर्ण विद्युतीकृत हो गये.

  39. Question 39 of 75
    39. Question

    भारत के कई राज्यों में चक्रवाती तूफान ‘गज’ ने काफी जानमाल का नुकसान पहुचाया है. इस तूफान से सर्वाधिक प्रभावित राज्य है:

    Hint

    दक्षिण भारत के कई राज्यों में चक्रवाती तूफान ‘गज’ ने काफी जानमाल का नुकसान पहुचाया. इस तूफान से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु और पुडुचेरी है. गाजा तूफान की गति 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे थी.

  40. Question 40 of 75
    40. Question

    आईबीएसएफ बिलियर्ड्स 2018 खिताब जीतने वाले भारतीय खिलाडी हैं:

    Hint

    भारत के बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने 150-अप प्रारूप में अपना लगातार तीसरा आईबीएसएफ बिलियर्ड्स खिताब जीता. बेंगलुरू में 15 सितम्बर को आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल में आडवाणी ने म्यामांर के नाय थ्वॉय ओ को हरा कर यह ख़िताब जीता है. आडवाणी ने 2016 में बेंगलुरू और 2017 में दोहा में आयोजित इस प्रतियोगिता का भी खिताब जीता था. इस ख़िताब के साथ उनके कुल वर्ल्ड खिताबों की संख्या 20 हो गई है.

  41. Question 41 of 75
    41. Question

    निम्न में से किस तिथि को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है?

    Hint

    राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर 16 नवम्बर 2018 को देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इस मौके पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किये.

  42. Question 42 of 75
    42. Question

    पहली ‘विश्व सहिष्णुता शिखर सम्मेलन’ का आयोजन हाल ही में किया गया है:

    Hint

    संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में पहली बार दो दिवसीय विश्व सहिष्णुता शिखर सम्मेलन की 16 नवम्बर को शुरुआत हुई. इस सम्मेलन का विषय-बहुलता—विविधता में समृद्धता : नवाचार और सहयोग के माध्यम से विविधता को गले लगाएं (Prospering from Pluralism: Embracing Diversity through Innovation and Collaboration) है. 16 नवंबर को यूनेस्को ने विश्व सहिष्णुता दिवस के रूप में घोषित किया है.

  43. Question 43 of 75
    43. Question

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में निम्न में से किस प्रयोजन से मालदीव गये थे?

    1. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने.
    2. हिंद महासागर में शांति और सुरक्षा सम्मेलन शिखर बैठक में हिस्सा लेने.
    3. दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग सम्मेलन में हिस्सा लेने.
    Hint

    मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति सोलिह के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. यह प्रधानमंत्री मोदी की मालदीव की पहली यात्रा थी. शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति सोलिह के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की. राष्ट्रपति सोलिह ने प्रधानमंत्री मोदी को मालदीव की अत्यंत ख़राब आर्थिक स्थिति के बारे में भी जानकारी दी. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति सोलिह को चिरस्थायी सामाजिक और आर्थिक विकास हासिल करने में मालदीव की सहायता करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया.

  44. Question 44 of 75
    44. Question

    लोंगेवाला युद्ध (भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 में लोंगेवाला में हुआ युद्ध) के नायक ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी का हाल ही में निधन हो गया. बॉलीवुड की निम्न में से कौन-सी फिल्म उनकी इस जीत पर आधारित है?

    Hint

    लोंगेवाला युद्ध के नायक ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी का 17 नवम्बर को मोहाली में निधन हो गया. वह 78 वर्ष के थे. वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान मेजर रहे चांदपुरी ने राजस्थान के लोंगेवाला की प्रसिद्ध लड़ाई में महज 120 जवानों के साथ, पाकिस्तानी टैंकों के हमले का डटकर सामना किया था और उन्हें खदेड़ दिया था.

    उन्हें महावीर चक्र (एमवीसी) से सम्मानित किया गया था. बॉलीवुड फिल्म ‘बॉर्डर’, ब्रिगेडियर चांदपुरी और सेना के जवानों की जीत पर ही बनाई गई है. 1997 में रिलीज इस फिल्म में सनी देओल ने ब्रिगेडियर चांदपुरी का किरदार निभाया था.

  45. Question 45 of 75
    45. Question

    एलिक पदमसी जिनका हाल ही में निधन हो गया, संबंधित थे:

    Hint

    भारतीय विज्ञापन की दुनिया के जनक एलिक पदमसी का 17 नवम्बर को मुम्‍बई में निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. विज्ञापन उद्योग में सक्रिय रहने के दौरान उन्‍होंने कई प्रतिष्ठित और यादगार विज्ञापनों के निर्माण में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया.
    श्री पदमसी 1982 की ऐतिहासिक फिल्‍म ‘गांधी’ में मोहम्‍मद अली जिन्ना का किरदार निभाने के लिए भी जाने जाते है.

  46. Question 46 of 75
    46. Question

    हाथी के ईलाज के लिए देश का पहला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खोला गया है:

    Hint

    हाथी के ईलाज के लिए देश का पहला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल उत्तर प्रदेश में मथुरा के निकट फरह में खोला गया है. इस अस्पताल का निर्माण एक गैर-सरकारी संगठन ने केवल हाथियों के ईलाज के लिए किया है. और करीब 12 हजार वर्ग फुट में बने इस अस्पताल में आधुनिक उपकरण लगाये गये हैं जहां तीन हाथियों का एक साथ उपचार किया जा सकता है. यहां आधुनिक पद्धति से उनका उपचार किया जा रहा है. अस्पताल में चार विशेषज्ञ चिकित्सक भी उपलब्ध हैं जो जरुरत होने पर 24 घंटे अपनी सेवा दे सकते हैं.

  47. Question 47 of 75
    47. Question

    प्रत्येक वर्ष 19 नवंबर को निम्न में से किस अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है?

    Hint

    प्रत्येक वर्ष 19 नवंबर को विश्‍व शौचालय दिवस के रूप में मनाया जाता है. संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने वर्ष 2001 में विश्‍व शौचालय दिवस मानाने शुरुआत की थी. इस दिवस को मानाने का उद्देश्य शौचालय को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना और स्‍वच्‍छता को वैश्विक विकास की प्राथमिकता बनाना है. यह दिन विश्‍व में सफाई की समस्‍याओं के प्रति कदम उठाने की दिशा में हमें प्रेरित करता है. मानव मल से जानलेवा बीमारियां फैलती हैं और इसके लिए शौचालय का प्रयोग जरूरी है. परंतु आज विश्‍व में लगभग 450 करोड़ लोगों के घरों में शौचालय नहीं है. इसे देखते हुए समावेशी विकास के लक्ष्‍यों के तहत वर्ष 2030 तक हर घर में शौचालय का लक्ष्‍य निर्धारित किया गया है.

  48. Question 48 of 75
    48. Question

    किलोग्राम और अन्य मुख्य मानक इकाइयों को दुबारा परिभाषित करने के लिए निम्न में से किस स्थान पर हाल ही में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था?

    Hint

    किलोग्राम और अन्य मुख्य मानक इकाइयों को दुबारा परिभाषित करने पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सहमति बनी है. यह सहमति फ्रांस के वर्साय में हुए मतदान के बाद बनी. इस मतदान में मतदान में, 50 से अधिक देशों ने अन्तर्राष्ट्रीय मापन प्रणाली में परिवर्तन को अनुमति दे दी है. 17 नवम्बर 2018 को हुये इस निर्णय से वजन मापने की इकाई किलोग्राम और मापन की दूसरी इकाईयों की नयी परिभाषाएं तय होने का मार्ग प्रशस्त हो गया.

  49. Question 49 of 75
    49. Question

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में कुंडली-मानेसर-पलवल वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया है. निम्न में से किस राज्य से यह एक्सप्रेस-वे नहीं गुजरती है?

    1. हरियाणा
    2. उत्तर प्रदेश
    3. राजस्थान
    Hint

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा के गुरुग्राम में 19 नवम्बर को कुंडली-मानेसर-पलवल वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे के ‘कुंडली-मानेसर’ खंड का उद्घाटन किया. पश्चिमी पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे को केएमपी एक्सप्रेस-वे के नाम से भी जाना जाता है. छह लेन वाले 136 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण पर 6400 करोड़ रुपए से अधिक लागत आई है.

  50. Question 50 of 75
    50. Question

    इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को वर्ष 2017 का इंदिरा गांधी पुरस्कार प्रदान किया गया है.
    2. वर्ष 2018 का इंदिरा गांधी पुरस्कार ‘सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वाइरन्मन्ट’ (सीएसई) को देने की घोषणा की गयी है.
    3. यह पुरस्कार इंदिरा गांधी स्मृति न्यास द्वारा दिया जाता है.
    Hint

    पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को वर्ष 2017 का इंदिरा गांधी पुरस्कार प्रदान किया गया. पूर्व प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया. उन्हें यह पुरस्कार वर्ष 2004 से 2014 के बीच देश का नेतृत्व करने और उनकी उपलब्धियों के लिए दिया गया है.

    दिल्ली की पर्यावरण विशेषज्ञ संस्था ‘सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वाइरन्मन्ट’ (सीएसई) को वर्ष 2018 का इंदिरा गांधी पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है. सीएसई को यह पुरस्कार पर्यावरणीय ह्रास से निपटने के उपायों एवं उन सार्वजनिक नीतिओं और कार्यक्रमों को प्रभावित करने में सफलता के लिए दिया गया है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाले अंतरराष्ट्रीय निर्णायक मण्डल ने सीएसई को यह पुरस्कार देने का निर्णय किया है. वर्तमान में सुनीता नारायण सीएसई की महानिदेशक हैं.

  51. Question 51 of 75
    51. Question

    पृथवी की निगरानी करने वाला उपग्रह ‘मोहम्मद 4-बी’ का हाल ही में प्रक्षेपण करने वाला देश है:

    Hint

    मोरक्को ने फ्रेंच गुयाना से 21 नवम्बर को पृथवी की निगरानी करने वाला उपग्रह ‘मोहम्मद 4-बी’ का सफल प्रक्षेपण किया. यह उपग्रह मोरक्को के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम का दूसरा उपग्रह है. मोरक्को ने अपना पहला उपग्रह ‘मोहम्मद 4-ए’ 8 नवम्बर 2017 को उसी कूरो’ अंतरिक्ष स्टेशन से ‘वेगा’ राकेट द्वारा छोड़ा था. दोनों उपग्रह उच्च क्षमता की तस्वीरें ले सकते हैं.

  52. Question 52 of 75
    52. Question

    इंटरपोल के सदस्य देशों का 87वां पूर्णाधिवेशन का हाल ही में आयोजन किया गया था:

    Hint

    इंटरपोल का 87वां पूर्णाधिवेशन का 21 नवम्बर को समापन हो गया. यह अधिवेशन 19 से 21 नवम्बर तक को संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी दुबई में आयाजित किया गया था. इस अधिवेशन में पूरे विश्व के पुलिस प्रमुखों ने हिस्सा लिया.

  53. Question 53 of 75
    53. Question

    इंटरपोल ने हाल ही में अपने नये अध्यक्ष का चुनाव किया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. किम जोंग-यांग इंटरपोल के नये अध्यक्ष चुने गये हैं.
    2. इंटरपोल के नये अध्यक्ष चीन के हैं.
    3. नये अध्यक्ष ने मेंग होंगवेई का स्थान लिया है.
    Hint

    इस अधिवेशन में इंटरपोल ने दक्षिण कोरिया के किम जोंग-यांग को अपना नया अध्यक्ष चुना. अमेरिका समर्थित किम इंटरपोल के कार्यवाहक अध्यक्ष थे. किम की नियुक्ति मौजूदा प्रमुख मेंग होंगवेई को चीन में गिरफ्तार किए जाने के बाद हुई है.

    उल्लेखनीय है कि चीन के सार्वजनिक सुरक्षा के उपमंत्री मेंग होंगवेई इंटरपोल के भी प्रमुख थे. वह सितंबर 2018 में चीन की यात्रा के दौरान लापता हो गए थे. बाद में यह खुलासा हुआ था कि सालों तक कम्युनिस्ट पार्टी के करीबी रहे मेंग को भ्रष्टाचार संबंधी मामले में गिरफ्तार किया गया है.

  54. Question 54 of 75
    54. Question

    रेलवे ने अपने दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी में 1 जनवरी 2019 से बदलाव करने की घोषणा की है. बदलाव के बाद रेलवे की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी होगी:

    Hint

    रेलवे ने अपने दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी में बदलाव करने की घोषणा की है. इस बदलाव के तहत 1 जनवरी 2019 से रिलायंस जियो इन्फोकॉम रेलवे को सेवाएं देगी. अभी तक रेलवे की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल रही है. पिछले छह साल से एयरटेल रेलवे को 1.95 लाख मोबाइल फोन कनेक्शन उपलब्ध करा रही है, जिसका इस्तेमाल उसके कर्मचारियों द्वारा देशभर में ‘क्लोज्ड यूजर ग्रुप’ (सीयूजी) में किया जाता है. इसके लिए रेलवे भारती एयरटेल को सालाना 100 करोड़ रुपये का बिल चुकाती है. भारती एयरटेल की वैधता इस साल 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है. रिलायंस जियो के कनेक्शन से रेलवे के फोन बिल में कम से कम 35 प्रतिशत की कमी आएगी.

  55. Question 55 of 75
    55. Question

    जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने हाल ही में राज्य की विधानसभा भंग कर दी है. इस राज्य विधानसभा में सदस्यों की कुल संख्या है:

    Hint

    जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 22 नवम्बर को राज्य की विधानसभा भंग कर दी. विपक्षी गठबंधन दलों के सरकार गठन के दावे के बाद राज्यपाल ने यह कदम उठाया है. पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के 15 और कांग्रेस के 12 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा किया था. इसके बाद पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन ने भी अपने 2 विधायकों, भारतीय जनता पार्टी के 25 और 18 से अधिक अन्य विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

    87 सदस्यों की जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बहुमत के लिए 44 सदस्यों का समर्थन जरूरी है. विधानसभा को भंग करने के आदेश के बाद नई सरकार के गठन की अटकलें और प्रयास पर विराम लग गया है.

  56. Question 56 of 75
    56. Question

    भारतीय टीम ‘महिला टी-20 क्रिकेट विश्वकप 2018’ के मुकाबले से बहार हो गयी है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर भारतीय टीम इस प्रतियोगिता से बहार हुई.
    2. भारतीय टीम ग्रुप-बी के सभी मैच जीत कर सेमी-फाइनल में पहुंची थी.
    3. यह प्रतियोगिता न्यूजीलैंड में खेला गया है.
    Hint

    भारतीय टीम ‘महिला टी-20 क्रिकेट विश्वकप 2018’ के मुकाबले से बहार हो गयी है. 22 नवम्बर को खेले गये के सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड से हारकर भारतीय टीम इस प्रतियोगिता से बहार हुई है. 113 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट पर हासिल कर लिया. अब फ़ाइनल में इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा.

    उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम इस विश्वकप के ग्रुप मैच के सभी जीतने में कामयाब रही है. भारत ने ग्रुप-बी के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को पराजित कर सेमी-फाइनल में पहुंची थी. यह प्रतियोगिता वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है.

  57. Question 57 of 75
    57. Question

    केंद्र सरकार ने पंजाब में गुरदासपुर जिले से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक करतारपुर गलियारे के निर्माण और उसके विकास को मंजूरी दी है. करतारपुर साहिब गुरूद्वारा सिक्खों के निम्न में से किस गुरु से संबंधित है?

    Hint

    केंद्र सरकार ने पंजाब में गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक करतारपुर गलियारे के निर्माण और उसके विकास को मंजूरी दी. इस गलियारे से सिख श्रद्धालुओं के पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब गुरूद्वारा जाना आसान हो जाएगा. करतारपुर साहिब गुरूद्वारा पाकिस्तान में रावी नदी के तट पर स्थित है. वहां गुरुनानक देवजी ने अपने जीवन के 18 साल बिताए थे.

  58. Question 58 of 75
    58. Question

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में विदेश यात्रा पर थे. इस यात्रा सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. राष्ट्रपति ने तीन देशों- मंगोलिया, वियतनाम और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की है.
    2. उन्होंने इस यात्रा की शुरुआत मंगोलिया से की जबकि इस यात्रा के अंतिम चरण में ऑस्ट्रेलिया गये.
    3. राष्ट्रपति कोविंद ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा करने वाले पहले भारतीय राष्‍ट्रपति हैं.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 19 से 23 नवम्बर तक दो देशों- वियतनाम और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की. यात्रा की शुरुआत उन्होंने वियतनाम से की थी जबकि इस यात्रा का समापन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से किया. राष्ट्रपति कोविंद ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा करने वाले वे पहले भारतीय राष्‍ट्रपति हैं.

  59. Question 59 of 75
    59. Question

    हिमांशु जोशी जिनका हाल ही में निधन हो गया, संबंधित थे:

    Hint

    सातवें दशक के चर्चित कथाकार एवं जाने-माने पत्रकार हिमांशु जोशी का 23 नवम्बर को नई दिल्ली में निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. श्री जोशी 1968 से 1971 तक ‘कादंबनी’ में और 1971 से 1993 तक ‘साप्ताहिक हिंदुस्तान’ में काम करते रहे. उनकी चर्चित कीर्ति ‘तुम्हारे लिये’ पर दूरदर्शन धारावाहिक और ‘सुराज’ उपन्यास पर फिल्म बनी थी. इसके अलावा ‘तर्पण’ और ‘सूरज की ओर’ पर टेलीफिल्में बनीं थीं. उन्होंने अमर शहीद अशफाकउल्लाह खां की जीवनी भी लिखी थी.

  60. Question 60 of 75
    60. Question

    आईबा विश्व महिला मुक्केबाजी में भारतीय मुक्केबाज मैरीकॉम ने छठी बार स्वर्ण पदक जीत कर रिकार्ड बनाया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. इस प्रतिस्पर्धा के 51 किलोग्राम भार-वर्ग में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता है.
    2. फ़ाइनल में मैरीकॉम ने यूक्रेन की हन्ना ओखोटा को 5-0 से हराकर यह ख़िताब अपने नाम किया.
    3. 10वीं आईबा विश्व महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता दिल्ली में खेला गया.
    Hint

    10वीं आईबा विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने छठी बार स्वर्ण पदक जीत कर रिकार्ड बनाया है. 24 नवम्बर को इस प्रतिस्पर्धा के 48 किलोग्राम भार-वर्ग में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता. दिल्ली के डी जाधव स्टेडियम में खेले गए फ़ाइनल में मैरीकॉम ने यूक्रेन की हन्ना ओखोटा को 5-0 से हराकर यह ख़िताब अपने नाम किया.

  61. Question 61 of 75
    61. Question

    यूरोपीय संघ के सदस्य देशों ने ब्रेक्जिट (ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बहार होना) समझौते को हाल ही में मंजूरी दी है. ब्रिटेन को छोड़कर यूरोपीय संघ के सदस्य देशों की संख्या है:

    Hint

    यूरोपीय संघ के सदस्यों ने 25 नवम्बर को ऐतिहासिक ब्रेक्जिट (ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बहार होना) समझौते को मंजूरी दे दी. ब्रिटेन के अलग होने के बाद बाकी बचे 27 देशों के नेताओं ने इस समझौते को आधिकारिक रूप से मंजूरी दी. इसके पहले ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने ब्रिटिश संसद से समझौते को मंजूरी दिलाने के लिए दिल और आत्मा से अभियान चलाने का संकल्प लिया था. अब प्रधानमंत्री टेरेसा मे को अंतिम और सबसे बड़ी अड़चन पार करने की चुनौती है. उन्हें ब्रिटिश संसद में इस समझौते को मंजूरी दिलानी होगी जहां उनकी अपनी ही पार्टी के अनेक सांसद इसका अब भी जोरदार विरोध कर रहे हैं.

  62. Question 62 of 75
    62. Question

    आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक विश्व कप 2018 में भारतीय जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने कांस्य पदक जीतने में सफलता पाई है. यह प्रतियोगिता निम्न में से कहाँ आयोजित किया गया था?

    Hint

    भारतीय जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक विश्व कप 2018 के वॉल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया है. 25 नवम्बर को जर्मनी के कोटबस में खेले गये इस स्पर्धा के फाइनल में त्रिपुरा की 25 वर्षीय दीपा ने 14.316 का स्कोर करके कांस्य हासिल किया. ब्राजील की रेबेका एंड्रेड को स्वर्ण और अमेरिका की जेड कारे को इस स्पर्धा के रजत पदक मिला.

  63. Question 63 of 75
    63. Question

    हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2018 प्रतियोगिता के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. यह प्रतियोगिता इंग्लैंड की मेजवानी में खेला गया था.
    2. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पराजित कर इस प्रतियोगिता का विजेता बना है.
    3. भारतीय टीम ने ग्रुप-बी के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को पराजित किया था.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2018 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार जीत लिया है. 25 नवम्बर को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर चौथी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 2010, 2012, 2014 में टी-20 का विश्व खिताब अपने नाम किया था. यह प्रतियोगिता वेस्टइंडीज में खेला गया.

    भारतीय टीम मुकाबले से बहार: 22 नवम्बर को खेले गये सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड से हारकर भारतीय टीम इस प्रतियोगिता से बहार हो गयी थी. इससे पहले भारतीय टीम इस विश्वकप के ग्रुप मैच के सभी मैच जीतने में कामयाब रही थी. भारतीय टीम ग्रुप-बी के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को पराजित कर सेमी-फाइनल में पहुंची थी.

  64. Question 64 of 75
    64. Question

    भारत के नवनियुक्त मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त हैं:

    Hint

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया है. वह 2 दिसंबर से पदभार संभालेंगे. अरोड़ा राजस्थान कैडर के 1980 बैच के आईएएस (सेवानिवृत्त) अधिकारी हैं. वह मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत का स्थान लेंगे. अरोड़ा की पिछले वर्ष सितंबर में चुनाव आयोग में नियुक्ति हुई थी. वह सूचना एवं प्रसारण सचिव तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में भी सचिव रहे हैं.

  65. Question 65 of 75
    65. Question

    अमेरिकी अन्तरिक्ष संगठन नासा (नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) ने हाल ही में अपना अन्तरिक्ष यान ‘मार्स इनसाइट’ को इस ग्रह की सतह पर सफलतापूर्वक उतरा है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. मंगल ग्रह के लिए नासा का यह पहला सफल अभियान है.
    2. मंगल ग्रह की सतह तक पहुँचने में इस अन्तरिक्ष यान को लगभग सात महीने का समय लगा है.
    3. इस अंतरिक्षयान को अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित वांडेनबर्ग वायुसेना केंद्र से प्रक्षेपित किया गया था.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    अमेरिकी अन्तरिक्ष संगठन नासा (नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) का मंगल पर भेजा गया अन्तरिक्ष यान ‘मार्स इनसाइट’ 26 नवम्बर को इस ग्रह की सतह पर सफलतापूर्वक उतरा. मंगल ग्रह की सतह तक पहुँचने में इस अन्तरिक्ष यान को सात महीने का समय लगा है. मंगल पर उतरने के बाद इनसाइट ने नासा के कंट्रोल रूम को सिग्नल भेजकर सुरक्षित पहुंचने की जानकारी दी. इनसाइट पहली बार मंगल ग्रह के सुदूर इलाके में खुदाई कर ग्रह की भूमिगत संरचना का अध्ययन करेगा. साथ ही भूकंपीय गतिविधियों को भी इसके जरिए दर्ज किया जाएगा. मार्स इनसाइट को 5 मई 2018 को प्रक्षेपित किया गया था.

  66. Question 66 of 75
    66. Question

    निम्न में से किस तिथि को भारत में ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है?

    Hint

    प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. 1949 में इसी दिन संविधान को मंजूरी दी गयी और 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया था. इस दिन को संविधान निर्माता डॉं. भीमराव अंबेडकर को याद किया जाता है.

  67. Question 67 of 75
    67. Question

    हाल ही संपन्न हुए भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2018 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. इस वर्ष इस व्यापार मेले का 38वां संस्करण था.
    2. इस बार साझेदार देश का दर्जा अफगानिस्तान को दिया गया था जबकि फोकस देश नेपाल था.
    3. उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बिहार को स्वर्ण पदक से पुरस्कृत किया गया.
    Hint

    38वां भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का 27 नवम्बर को समापन हो गया. प्रत्येक वर्ष 14 से 27 नवम्बर तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में इस मेले का आयोजन होता है. इस वर्ष इस व्यापार मेले का 38वां संस्करण था. 14 नवम्बर को संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने इस मेले का उद्घाटन किया था. इस वर्ष मेले की थीम ‘भारत में ग्रामीण उद्यमी’ रखी गई थी. इस बार साझेदार देश का दर्जा अफगानिस्तान को दिया गया था जबकि फोकस देश नेपाल था.

    38वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बिहार को स्वर्ण पदक से पुरस्कृत किया गया. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में बिहार को यह पुरस्कार प्रदान किया. बिहार के अलावा हिमाचल प्रदेश ने रजत और उत्तराखंड ने कांस्य पदक हासिल किया है. विदेशी मंडप श्रेणी में स्वर्ण पदक तुर्की की तिलो हेदियेलिक एस्या, रजत पदक चीन की तेंगझो युशो ग्लास टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड तथा कांस्य पदक दक्षिण कोरिया की टेक इलेक्ट्रो केमिकल्स कॉरपोरेशन को दिया गया.

  68. Question 68 of 75
    68. Question

    पाकिस्तान द्वारा हाल ही में किये गये डेरा बाबा नानक-करतारपुर साहिब गलियारे के शिलान्यास समारोह में शामिल नहीं हुए थे:

    Hint

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 28 नवम्बर को डेरा बाबा नानक-करतारपुर साहिब गलियारे परियोजना का शिलान्यास किया. शिलान्यास समारोह लाहौर से करीब 120 किलोमीटर दूर नारोवाल में आयोजित किया गया था. इस शिलान्यास समारोह में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और हरसिमरत कौर बादल ने भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में हिस्सा लिया.

  69. Question 69 of 75
    69. Question

    14वें पुरुष हॉकी विश्वकप टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने किस टीम के खिलाफ अपना पहला मैच खेला है?

    Hint

    भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट में 28 नवम्बर को अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला. इस मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से पराजित कर दिया. यह मैच ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में सिमरनजीत को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया.

  70. Question 70 of 75
    70. Question

    विश्‍व शतरंज चैम्पियनशिप 2018 के विजेता हैं:

    Hint

    विश्‍व शतरंज चैम्पियनशिप का ख़िताब मैग्नस कार्लसन ने जीत लिया है. लंदन में 28 नवम्बर को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में कार्लसन ने फाबियानो करूआना को हराकर यह ख़िताब जीता. कार्लसन ने फाबियानो के खिलाफ तीन टाईब्रेकर जीतकर यह खिताब अपने नाम किया.

  71. Question 71 of 75
    71. Question

    निम्न में से किसे हाल ही में फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नाइट आफ द लीजियन आफ आनर’ से सम्मानित किया गया है?

    Hint

    भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नाइट आफ द लीजियन आफ आनर’ से सम्मानित किया गया है. प्रेमजी को यह सम्मान भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंडर जिगलर ने प्रदान किया. प्रेमजी को यह पुरस्कार भारत में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग को विकसित करने में अहम योगदान और फ्रांस में उनकी आर्थिक पहुंच के लिए दिया गया है.

  72. Question 72 of 75
    72. Question

    संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किये गये हैं:

    Hint

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अरविन्द सक्सेना को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किये जाने को मंजूरी दी है. सक्सेना का कार्यकाल सात अगस्त, 2020 तक होगा जब वह 65 साल के हो जाएंगे. वह 20 जून 2018 से यूपीएससी के कार्यकारी प्रमुख के तौर पर काम कर रहे थे. यूपीएससी नौकरशाहों, राजनयिकों और पुलिस अधिकारियों के चयन के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है.

  73. Question 73 of 75
    73. Question

    हाल ही संपन्न हुए भारत-अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह (इफ्फी) के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. यह भारत-अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह का 49वां संस्करण था.
    2. रूस और युक्रेन की फिल्म ‘डोनबास’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया.
    3. पटकथा लेखक सलीम खां को जीवन भर की उपलब्धियों के लिए इफ्फी के विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    49वें भारत-अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह (इफ्फी) 2018 का 28 नवम्बर को समापन हो गया. यह महोत्सव गोवा की राजधानी पणजी में बेम्बोलिम के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 20 से 28 नवम्बर को आयोजित किया गया था. 9 दिन तक चले इस समारोह में 68 देशों की 222 फिल्‍में दिखाई गईं. इफ्फी की का आयोजन भारत सरकार के केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय प्रत्येक वर्ष करता है.

    इफ्फी 2018 में रूस और युक्रेन की फिल्म डोनबास को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का स्वर्ण मयूर पुरस्कार प्रदान किया गया. जाने-माने पटकथा लेखक सलीम खां को जीवन भर की उपलब्धियों के लिए इफ्फी के विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस्राइल के जाने-माने फिल्म निर्माता डैन वॉलमेन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.

    इस वर्ष इस्राइल को विशेष देश और झारखंड को विशेष राज्य के रूप में शामिल किया गया था. ऐसा पहली बार हुआ है जब इफ्फी में किसी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिया गया हो.

  74. Question 74 of 75
    74. Question

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने हाल ही में ‘हाईसिस’ (HysIS) उपग्रह का प्रक्षेपण किया है. हाईसिस निम्न में से किसका संक्षिप्त रूप है?

    Hint

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 29 नवम्बर को 31 उपग्रह का प्रक्षेपण किया. यह प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया गया. इस प्रक्षेपण में इसरो के अंतरिक्ष यान पीएसएलवी-सी 43 के जरिये भारत के हाइपर-स्‍पेक्‍ट्रल इमेजिंग उपग्रह (हाईसिस) और 8 देशों के 30 अन्‍य उपग्रह अन्तरिक्ष भेजे गये. इन विदेशी उपग्रहों में से 23 अमेरिकी उपग्रह हैं और शेष ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया, फिनलैंड, मलेशिया, नीदरलैंड और स्पेन के हैं. इसरो ने इन उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए उसकी वाणिज्यिक इकाई (एंट्रिक्स कारपोरेशन लिमिटेड) के साथ करार किया गया है.

  75. Question 75 of 75
    75. Question

    भारत का निम्न में से किस देश के साथ सैन्य अभ्यास को ‘हाथ में हाथ’ नाम दिया गया है?

    Hint

    भारत और चीन के बीच 10 दिसम्बर से 14 दिन तक एक सैन्य अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है. यह अभ्यास दक्षिण चीन के चेंगदु में आयोजित किया गया है. इस अभ्यास को ‘हाथ में हाथ’ नाम दिया गया है. इसका मुख्य मकसद आतंकवाद विरोधी अभियान पर ध्यान केंद्रित है. यह भारत और चीन के बीच सातवां संयुक्त सैन्य अभ्यास है जिसमें दोनों पक्ष 100-100 सैनिकों को भेजेंगे. यह अभ्यास एक साल के अंतराल पर हो रहा है क्योंकि दोनों पक्ष सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में पिछले साल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 73 दिनों तक एक दूसरे के आमने सामने डटे हुए थे.

SSC, बैंक, रेलवे सहित सभी सामान्य प्रतियोगिताओं के लिए
सामान्यज्ञान
गणित
तर्कशक्ति
समसामयिकी

नवीनतम सामायिक आलेख

March 25, 2023

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द

March 23, 2023

पद्म पुरस्कार 2023 वितरण: जानिए पद्म पुरस्कार के बारे में, पद्म पुरस्कार 2023 की पूरी सूची

March 22, 2023

भारत-जापान 14वीं शिखर वार्ता: जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फूमियो की भारत यात्रा

March 22, 2023

नई दिल्ली में ITU के कार्यालय और नवाचार केंद्र का लोकापर्ण, 6G मिशन का अनावरण

March 22, 2023

IMF ने श्रीलंका को तीन अरब डॉलर की वित्तीय सहायता की स्वीकृति दी

March 22, 2023

अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने रूसी राष्ट्रपति के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया

March 22, 2023

विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट 2023: भारत 126वें स्थान पर, फिनलैंड शीर्ष पर

February 26, 2023

बेंगलुरु में जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक आयोजित की गई

February 26, 2023

खजुराहो में जी20 के संस्कृति कार्य दल की पहली बैठक

February 26, 2023

FATF ने यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस की सदस्यता को निलंबित किया

February 26, 2023

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ की भारत यात्रा

February 24, 2023

संयुक्त राष्ट्र ने यूक्रेन में स्थायी शांति की आवश्यकता पर एक प्रस्ताव पारित किया

February 23, 2023

भारत, इस्राइल, संयुक्‍त अरब अमीरात और अमरीका के समूह की बैठक

February 22, 2023

रूस, अमरीका के साथ परमाणु संधि से बाहर हुआ

February 22, 2023

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने गेहूं की एक नई किस्म ‘एचडी-3385’ विकसित की

February 22, 2023

भारत ने एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

February 22, 2023

जीएसटी परिषद ने जीएसटी अपीलीय ट्राइब्‍यूनल संबंधी मंत्रिसूमह की रिपोर्ट को स्वीकार किया

February 22, 2023

चंद्रयान-3 का विद्युत चुंबकीय व्‍यवधान और योग्‍यता संबंधी सफल परीक्षण

February 19, 2023

बेंगलुरु में 14वां एयरो इंडिया शो आयोजित किया गया

February 18, 2023

शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट को पार्टी का नाम और धनुष-तीर चुनाव चिन्ह आवंटित

February 18, 2023

12वां विश्व हिन्दी सम्मेलन फिजी के नादी में आयोजित किया गया

February 17, 2023

वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए केन्द्रीय आम बजट का सार

February 12, 2023

श्रीलंका में, भारत सरकार के सहयोग से जाफना सांस्‍कृतिक केन्‍द्र का निर्माण

February 12, 2023

पांचवें खेलों इंडिया युवा खेल 2022 का भोपाल में समापन

February 11, 2023

इसरो ने श्रीहरिकोटा से लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान SSLVD-2 का प्रक्षेपण किया

February 2, 2023

केन्द्रीय वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 प्रस्तुत किया

February 1, 2023

चर्चा में: अदानी समूह पर हिंडनबर्ग वित्तीय शोध कंपनी की रिपोर्ट

January 31, 2023

जर्मनी हॉकी विश्व कप 2023 का विजेता बना, भारत नौवें स्थान पर

January 30, 2023

राष्ट्रपति भवन के उद्यान उत्सव 2023 की शुरुआत

January 30, 2023

बीटिंग द रिट्रीट के साथ गणतंत्र दिवस के आयोजन का औपचारिक समापन

January 28, 2023

पद्म पुरस्कार 2023 की घोषणा, जानिए पद्म पुरस्कार के बारे में, पद्म पुरस्कार 2023 की पूरी सूची

January 28, 2023

मिस्र के राष्ट्रपति अब्‍देल फतेह अल-सिसि की भारत यात्रा

January 27, 2023

भारत में निर्मित मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘भारओएस’ का सफल परीक्षण

January 27, 2023

बिजनेस-20 की पहली बैठक गांधीनगर में आयोजित की गई

January 27, 2023

26 जनवरी 2023: भारत का 74वां गणतंत्र दिवस

January 26, 2023

पहला इंडिया स्टैक डेवलपर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया

January 26, 2023

उच्चतम न्यायालय ने इच्छा मृत्यु के बारे में अपने आदेश में संशोधन किया

January 26, 2023

भोपाल में भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन

January 26, 2023

प्रौद्योगिकी के उपयोग और चुनाव शुचिता पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

January 24, 2023

रूस और एस्टोनिया ने एक दूसरे के राजदूतों को निष्कासित किया

January 24, 2023

अण्‍डमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 द्वीपों का नामकरण सैनिकों के नाम पर

January 24, 2023

भारतीय नौसेना ने पनडुब्बी वागीर को अपने बेड़े में शामिल किया

January 24, 2023

राष्ट्रपति ने 11 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया

January 23, 2023

दिल्‍ली में पुलिस महानिदेशकों का अखिल भारतीय सम्मेलन आयोजित किया गया

January 22, 2023

विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक दावोस में आयोजित की गई

January 22, 2023

विदेश मंत्री ने मालदीव और श्रीलंका की यात्रा संपन्न की

January 21, 2023

भारतीय मूल के दो लोगों को अमेरिका में अहम जिम्मेदारी दी गई

January 18, 2023

जी-20 देशों की थिंक-20 बैठक भोपाल में

January 18, 2023

वियतनाम के राष्ट्रपति न्यूयेन षुआन फुक ने त्यागपत्र की घोषणा की

January 17, 2023

जी-20 के आधारभूत संरचना समूह की पहली बैठक

  © Copyright - edudose.com
  • Facebook
  • Twitter
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top