EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: दिसम्बर 2018

मंथली कर्रेंट अफेयर्स: दिसम्बर 2018
डेली कर्रेंट अफेयर्स
Time limit: 0

Finish Test

0 of 98 questions completed

Questions:

  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6
  7. 7
  8. 8
  9. 9
  10. 10
  11. 11
  12. 12
  13. 13
  14. 14
  15. 15
  16. 16
  17. 17
  18. 18
  19. 19
  20. 20
  21. 21
  22. 22
  23. 23
  24. 24
  25. 25
  26. 26
  27. 27
  28. 28
  29. 29
  30. 30
  31. 31
  32. 32
  33. 33
  34. 34
  35. 35
  36. 36
  37. 37
  38. 38
  39. 39
  40. 40
  41. 41
  42. 42
  43. 43
  44. 44
  45. 45
  46. 46
  47. 47
  48. 48
  49. 49
  50. 50
  51. 51
  52. 52
  53. 53
  54. 54
  55. 55
  56. 56
  57. 57
  58. 58
  59. 59
  60. 60
  61. 61
  62. 62
  63. 63
  64. 64
  65. 65
  66. 66
  67. 67
  68. 68
  69. 69
  70. 70
  71. 71
  72. 72
  73. 73
  74. 74
  75. 75
  76. 76
  77. 77
  78. 78
  79. 79
  80. 80
  81. 81
  82. 82
  83. 83
  84. 84
  85. 85
  86. 86
  87. 87
  88. 88
  89. 89
  90. 90
  91. 91
  92. 92
  93. 93
  94. 94
  95. 95
  96. 96
  97. 97
  98. 98

Information

  • दिसम्बर 2018 का अति महत्त्वपूर्ण बहु-वैलाल्पिक प्रश्न और उत्तर
  • कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट क्विज
  • केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी

You have already completed the quiz before. Hence you can not start it again.

Test is loading...

You must sign in or sign up to start the quiz.

You have to finish following quiz, to start this quiz:

Results

0 of 98 questions answered correctly

Time has elapsed

You have reached 0 of 0 points, (0)

Categories

  1. Not categorized 0%
  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6
  7. 7
  8. 8
  9. 9
  10. 10
  11. 11
  12. 12
  13. 13
  14. 14
  15. 15
  16. 16
  17. 17
  18. 18
  19. 19
  20. 20
  21. 21
  22. 22
  23. 23
  24. 24
  25. 25
  26. 26
  27. 27
  28. 28
  29. 29
  30. 30
  31. 31
  32. 32
  33. 33
  34. 34
  35. 35
  36. 36
  37. 37
  38. 38
  39. 39
  40. 40
  41. 41
  42. 42
  43. 43
  44. 44
  45. 45
  46. 46
  47. 47
  48. 48
  49. 49
  50. 50
  51. 51
  52. 52
  53. 53
  54. 54
  55. 55
  56. 56
  57. 57
  58. 58
  59. 59
  60. 60
  61. 61
  62. 62
  63. 63
  64. 64
  65. 65
  66. 66
  67. 67
  68. 68
  69. 69
  70. 70
  71. 71
  72. 72
  73. 73
  74. 74
  75. 75
  76. 76
  77. 77
  78. 78
  79. 79
  80. 80
  81. 81
  82. 82
  83. 83
  84. 84
  85. 85
  86. 86
  87. 87
  88. 88
  89. 89
  90. 90
  91. 91
  92. 92
  93. 93
  94. 94
  95. 95
  96. 96
  97. 97
  98. 98
  1. Answered
  2. Review
  1. Question 1 of 98
    1. Question

    केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने चालू वित्त वर्ष (2018-19) की दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि के आंकड़े हाल ही में जारी किये हैं. इन आंकड़े के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. दूसरी तिमाही में देश के जीडीपी की वृद्धि दर 7.1% रही है.
    2. इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 8.2% थी.
    3. दूसरी तिमाही में देश के कृषि क्षेत्र के जीडीपी में वृद्धि दर्ज की गयी है.
    Hint

    केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने चालू वित्त वर्ष (2018-19) की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर के आंकड़े 30 नवम्बर को जारी किये. इस आंकड़े के अनुसार दूसरी तिमाही में देश के जीडीपी की वृद्धि दर 7.1 फीसद रही है. इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 8.2 फीसद रही थी.

    पहली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही में अधिकांश क्षेत्रों में गिरावट दर्ज की गई है. सीएसओ के अनुसार दूसरी तिमाही में कृषि, वानिकी और मत्स्यपालन क्षेत्र 3.5 फीसद की दर से बढ़ा है जबकि पहली तिमाही में यह 5.3 फीसद रही थी. विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर 7.4 फीसद रही जबकि पहली तिमाही में यह 13.5 फीसद रही थी. खान एवं खनन क्षेत्र में ऋणात्मक 2.4 फीसद की बढ़ोतरी हुई जबकि पहली तिमाही में यह ऋणात्मक 0.1 फीसद रही थी.

  2. Question 2 of 98
    2. Question

    12वें एशिया पेसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड्स (एपीएसए) 2018 में सम्मानित किये गये हैं:

    1. नवाजुद्दीन सिद्दीकी
    2. इरफान खान
    3. नंदिता दास
    Hint

    भारतीय अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और फिल्म अभिनेत्री व निर्माता नंदिता दास को 12वें एशिया पेसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड्स (एपीएसए) 2018 से सम्मानित किया गया. पुरस्कार समारोह ब्रिस्बेन में आयोजित किया गया था.
    इस समारोह में नवाजुद्दीन को फिल्म ‘मंटो’ में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया. दास को एशिया प्रशांत क्षेत्र में फिल्मों में उपलब्धि के लिए एफआईएपीएफ एपीएसए पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

  3. Question 3 of 98
    3. Question

    प्रत्येक वर्ष 1 दिसम्बर को निम्न में से किस अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है?

    Hint

    प्रत्येक वर्ष 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. 1988 में इस की दिन की शुरूआत की गई थी. एड्स के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए हर वर्ष एक थीम दी जाती है इस साल (2018) इस दिवस की थीम है- ‘जाने अपना स्टेटस’ (Know your status). इस बार की थीम के मताबिक लोगो को एचआईवी परीक्षण के लिए प्रेरित करना है.

  4. Question 4 of 98
    4. Question

    अमरीका के पूर्व राष्‍ट्रपति जॉर्ज एच डब्‍लयू बुश का हाल ही में निधन हो गया. वह अमरीका के थे:

    Hint

    अमरीका के पूर्व राष्‍ट्रपति जॉर्ज एच डब्‍लयू बुश सीनियर का 1 दिसम्बर को ह्यूस्‍टन में निधन हो गया. वे 94 वर्ष के थे. श्री जॉर्ज बुश अमरीका के 41वें राष्‍ट्रपति थे. वे साल 1989 से 1993 तक अमेरिका के राष्ट्रपति थे. राष्ट्रपति पद ग्रहण करने से पहले बुश ने 1981 से 1989 तक अमेरिका के 43वें उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य किया. बुश ने शीत युद्ध को खत्म करने में सफलता हासिल की और कुवैत से इराकी सेनाओं को हटाने के लिए एक वैश्विक गठबंधन बनाया था. उनके बेटे जॉर्ज डब्ल्यू बुश भी अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभाल चुके हैं.

  5. Question 5 of 98
    5. Question

    हाल ही में संपन्न हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. प्रधानमंत्री मोदी ने आर्थिक अपराधियों से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए 9 सूत्रीय एजेंडा पेश किया.
    2. इस सम्मेलन बैठक से इतर प्रधानमंत्री मोदी ने ‘जय’ देशों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता बैठक की.
    3. यह जी-20 शिखर सम्मेलन का 13वां संस्करण है जिसका आयोजन ब्यूनस आयर्स में किया गया था.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में 30 दिसम्बर से 13वें जी-20 शिखर सम्मेलन की जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्यूनस आयर्स में हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने यहाँ एक योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कई द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लिया.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में 9 सूत्रीय एजेंडा पेश किया.

  6. Question 6 of 98
    6. Question

    निम्न में से किस वर्ष भारत जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा?

    Hint

    भारत वर्ष 2022 में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की इस कूटनीतिक कामयाबी की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13वें जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान की. जी-20 विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है. वर्ष 2022 में जी-20 सम्मेलन की मेजबानी इटली को करनी थी. प्रधानमंत्री मोदी ने इटली से गुजारिश की थी कि वह 2021 में इस सम्मेलन की मेजबानी करे, ताकि 2022 का मौका भारत को मिले. इटली समेत दूसरे देशों ने भी इस प्रस्ताव पर सहमति जताई. प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 समूह के नेताओं को 2022 में भारत आने का न्यौता दिया. वर्ष 2022 में भारत की आजादी के 75 साल भी पूरे हो रहे हैं.

  7. Question 7 of 98
    7. Question

    निम्न में से कौन-सा सैन्य/अर्ध-सैन्य संसथान 1 दिसम्बर को अपना स्‍थापना दिवस मनाता है?

    Hint

    सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने 1 दिसम्बर को अपना 54वां स्‍थापना दिवस मनाया. बीएसएफ, पाकिस्‍तान और बंगलादेश के साथ लगती भारतीय सीमा का प्रहरी है. गृह राज्‍यमंत्री किरेन रिजिजू ने नई दिल्‍ली में छावला शिविर में आयोजित मुख्‍य समारोह में परेड़ की सलामी ली.

  8. Question 8 of 98
    8. Question

    एशिया प्रशान्‍त शिखर सम्‍मेलन-2018 का आयोजन हाल ही में किया गया था:

    Hint

    एशिया प्रशान्‍त सम्‍मेलन-2018 का 1 दिसम्बर को समापन हो गया. यह सम्मेलन 1-2 दिसम्बर तक को नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित किया गया था. इस वर्ष सम्‍मेलन का विषय था ‘वर्तमान युग की महत्‍वपूर्ण चुनौतियों का समाधान: स्‍वतंत्रता, आपसी समृद्धि और सार्वभौम मूल्‍य’. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया. सम्‍मेलन में भारत सहित 45 देशों के करीब 1500 प्रतिभागी ने हिस्सा लिया. सम्‍मेलन में भारत का प्रतिनिधित्‍व करने करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौडा ने आंतकवाद और जलवायु परिवर्तन को विश्‍व के समक्ष दो सबसे बड़ी चुनौतियों की बात कही.

  9. Question 9 of 98
    9. Question

    वर्ष 2019 के भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे:

    Hint

    दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा अगले वर्ष गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब भारत महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा होगा ऐसे में गणतंत्र दिवस समारोहों में श्री रामाफोसा का मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत करने पर हमें गर्व होगा.

  10. Question 10 of 98
    10. Question

    निम्न में से किस देश ने पैट्रोलियम उत्‍पादक देशों के संगठन (ओपेक) की सदस्यता छोड़ने का निर्णय लिया है?

    Hint

    कतर ने पैट्रोलियम उत्‍पादक देशों के संगठन (ओपेक) से 1 जनवरी 2019 में अलग होने की घोषणा की है. दोहा में ऊर्जा मंत्री साद अल काबी ने 3 दिसम्बर को इसकी घोषणा की. सऊदी अरब के साथ जारी तनाव के बीच कतर ने ओपेक से अलग होने का निर्णय किया है. यह पहला मौका है जब 1960 में ओपेक के गठन के बाद किसी पश्चिमी एशियाई देश ने इससे बाहर निकलने का निर्णय लिया है.

  11. Question 11 of 98
    11. Question

    भारत के वित्त सचिव के रूप में हाल ही में नियुक्त किये गये हैं:

    Hint

    व्यय सचिव एएन झा को नया वित्त सचिव नियुक्त किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने झा को वित्त सचिव नियुक्त करने को मंजूरी दी. मणिपुर-त्रिपुरा कैडर के 59 साल के अजय नारायण झा 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

  12. Question 12 of 98
    12. Question

    निम्न में से किस तिथि को भारतीय नौसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है?

    Hint

    प्रत्येक वर्ष 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है. भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध में भारत की विजय का जश्न मनाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. पाकिस्तानी सेना द्वारा 3 दिसंबर 1971 को किए गए हमले का मुहतोड़ जवाब देने के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ चलाया था.

  13. Question 13 of 98
    13. Question

    प्रत्येक वर्ष 3 दिसंबर को निम्न में से किस अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है?

    Hint

    प्रत्येक वर्ष 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के रूप में मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1992 के बाद 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाने का निर्णय लिया था. इसका उद्देश्‍य दिव्‍यांगों के हितों की रक्षा करना और समाज में हर वर्ग के दिव्‍यांगों की बेहतरी के लिए जागरूकता पैदा करना है. इस वर्ष का विषय है- ‘दिव्‍यांगों को सशक्‍त बनाने सहित उन्‍हें बराबरी का हक दिलाना’.

  14. Question 14 of 98
    14. Question

    हाल के दिनों में चर्चा में रही सेमी हाई स्पीड ‘ट्रेन-18’ के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. गतिमान एक्सप्रेस के बाद यह देश की सबसे अधिक गति वाली ट्रेन है.
    2. इस ट्रेन का स्पीड ट्रायल कोटा से सवाईमाधोपुर के बीच किया गया है.
    3. इस ट्रेन की लागत करीव 100 करोड़ रुपये है.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    भारत की स्वदेश निर्मित ट्रेन ‘टी-18’ का राजस्थान के कोटा से सवाईमाधोपुर के बीच किया गया परीक्षण सफल रहा. इस परीक्षण में यह ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली अब तक की सबसे तेज रफ्तार की ट्रेन बन गयी है. यह गाड़ी अपने पहले स्पीड ट्रायल के दौरान 160 किलोमीटर की गति पर चल चुकी है.
    गौरतलब है कि अब तक देश में गतिमान एक्सप्रेस ही एकमात्र ऐसी ट्रेन थी जो 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक की गति पर चली थी. यह गाड़ी आगरा से दिल्ली के बीच चलती है.

  15. Question 15 of 98
    15. Question

    पूर्वोत्‍तर राज्यों के लिए हाल ही में संपन्न हुए नीति मंच की दूसरी बैठक का आयोजन किया गया था:

    Hint

    पूर्वोत्‍तर राज्यों के लिए नीति मंच की दूसरी बैठक 4 दिसम्बर को गुवाहाटी में संपन्न हुई. नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष राजीव कुमार ने इस बैठक की अध्‍यक्षता और पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास राज्‍य मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने इसकी सह-अध्‍यक्षता की.

  16. Question 16 of 98
    16. Question

    वर्ष 2018 के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर (बालोन डी ओर) के पुरस्कार हाल ही में दिए गये हैं. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. पुरुष वर्ग का ‘बालोन डी ओर’ खिताब जीतने वाले लुका मोड्रिक क्रोएशिया के हैं.
    2. महिला वर्ग का ख़िताब ल्योन और नॉर्वे की स्ट्राइकर अदा हेगरबर्ग ने जीता.
    3. अंतोइने ग्रिएजमैन पुरुष वर्ग में तीसरे स्थान पर रहे.
    Hint

    रियल मेड्रिड के खिलाड़ी और क्रोएशियाई मिडफील्डर लुका मोड्रिक को वर्ष 2018 का ‘बालोन डी ओर’ (सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर) खिताब दिया गया है. इस वर्ष पहली बार महिला वर्ग में भी सर्वश्रेष्ठ फुटबालर का ऐलान किया गया. ल्योन और नॉर्वे की स्ट्राइकर अदा हेगरबर्ग ने महिला वर्ग में ‘बालोन डी ओर’ का खिताब अपने नाम किया है. मोड्रिक के करियर का यह पहला बालोन डी ओर खिताब है. लगभग एक दशक के बाद मेसी और रोनाल्डो के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी ने यह खिताब जीता है. इस बार रोनाल्डो दूसरे, फ्रांस और एटलेटिको मैड्रिड के स्ट्राइकर अंतोइने ग्रिएजमैन तीसरे स्थान पर रहे.

  17. Question 17 of 98
    17. Question

    अगस्ता वेस्टलैंड मामले के आरोपी जिसे हाल ही में दुबई से भारत लाया गया है, है:

    Hint

    अगस्ता वेस्टलैंड मामले के बिचौलिए और मुख्य आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को 4 दिसम्बर को दुबई से भारत लाया गया. मिशेल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के दिशानिर्देश में चले अभियान के तहत भारत प्रत्यर्पित किया गया. दुबई से मिशेल को लाने के इस अभियान में समन्वय सीबीआई के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव ने किया.

  18. Question 18 of 98
    18. Question

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने हाल ही में उपग्रह ‘जी सैट-11’ का प्रक्षेपण किया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. ‘जी सैट-11’ एक मौसम उपग्रह है.
    2. इस उपग्रह का भार लगभग 5854 किलोग्राम है.
    3. इस उपग्रह का सबसे अधिक फायदा कृषि क्षेत्र में होगा.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    जीसैट-11 अगली पीढ़ी का ‘हाई थ्रुपुट’ संचार उपग्रह है. यह उपग्रह देशभर में ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

  19. Question 19 of 98
    19. Question

    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के हाल के मौद्रिक नीति की समीक्षा के सन्दर्भ में निम्न को सही सुमेलित करें:

    1. रेपो रेटA. 6.25%
    2. रिवर्स रेपो रेटB. 7.4%
    3. वित्त वर्ष (2018-19) में जीडीपी वृद्धिC. 6.50%
    4. वित्त वर्ष (2019-20) में जीडीपी वृद्धिD. 7.6%
    Hint

    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक 3 से 5 दिसम्बर तक मुंबई में हुई. इस बैठक में चालू वित्त वर्ष (2018-19) की पांचवी द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की गयी. बैठक में प्रमुख नीतिगत दर रेपो और रिवर्स रेपो दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया गया. इससे पहले रिजर्व बैंक ने जून में रेपो दर को बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत किया था. अगस्त में इसे और बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत किया गया. अगस्त 2018 में र‍िजर्व बैंक ने प्रमुख नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया था.

  20. Question 20 of 98
    20. Question

    निम्न में से किस रचना के लिए वर्ष 2018 का साहित्य अकादमी पुरस्कार चित्रा मुद्गल को दिया गया है?

    Hint

    वर्ष 2018 के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कारों की घोषणा 5 दिसम्बर को की गयी. इस वर्ष हिन्दी की प्रसिद्ध लेखिका चित्रा मुद्गल समेत 24 लेखकों को साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा की गई. अकादमी के अध्यक्ष चंद्रशेखर कंबार की अध्यक्षता में निणार्यक समिति ने इन पुरस्कारों को मंजूरी दी. हिंदी लेखिका चित्रा मुद्गल को उनके उपन्यास ‘पोस्ट बॉक्स नंबर 203 नाला सोपारा’ के लिए चुना गया है. उर्दू में साहित्य अकादमी का पुरस्कार रहमान अब्बास और अंग्रेजी में अनीस सलीम को मिला. पुरस्कार में प्रत्येक विजेता को एक-एक लाख रुपये, एक प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह दिए जाएंगे. ये पुरस्कार 29 जनवरी को राजधानी दिल्ली में दिये जाएगें.

  21. Question 21 of 98
    21. Question

    भारतीय शिक्षाविद् हंसा जीवराज मेहता के निम्न में से किस योगदान के लिए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने उनकी सराहना की है?

    Hint

    संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने भारतीय समाज सुधारक एवं शिक्षाविद् हंसा जीवराज मेहता के योगदान के लिए उनकी सराहना की है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा वाले ऐतिहासिक दस्तावेज निर्माण में हंसा मेहता के योगदान को काफी महत्वपूर्ण माना है.

  22. Question 22 of 98
    22. Question

    केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी नई कृषि निर्यात नीति में, वर्ष 2022 तक कृषि निर्यात का लक्ष्य रखा गया है:

    Hint

    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 7 दिसम्बर को कृषि निर्यात नीति 2018 को मंज़ूरी दी. यह मंज़ूरी वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से दी गई है. नई कृषि निर्यात नीति का उद्देश्य वर्ष 2022 तक कृषि निर्यात को 60 अरब अमेरिकी डॉलर से भी अधिक करना है.

  23. Question 23 of 98
    23. Question

    भारत के मुख्‍य आर्थिक सलाहकार के रूप में हाल ही में नियुक्त किये गये हैं:

    Hint

    केंद्र सरकार ने डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम को नया मुख्‍य आर्थिक सलाहकार नियुक्‍त किया गया है. उनका कार्यकाल तीन साल का होगा. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की नई दिल्‍ली में हुई बैठक में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी गई. डॉ. सुब्रमण्यम इस समय हैदराबाद के इंडियन स्‍कूल ऑफ बिजनेस में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं.

  24. Question 24 of 98
    24. Question

    निम्न में से किस तिथि को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है?

    Hint

    प्रत्येक वर्ष 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है. झंडा दिवस का उद्देश्य देश वासियों द्वारा सेना के प्रति सम्मान प्रकट करना है. भारतीय सशस्त्र सेना के कर्मचारियों के कल्याण के लिए देश वासियों से शहीदों के परिवार के हित के लिए धन संग्रह के लिए समर्पित यह दिन है.
    भारत सरकार ने 1949 से सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाने का निर्णय लिया. इस दिन झंडे की खरीद से इकठ्ठा हुए धन को शहीद सैनिकों के आश्रितों के कल्याण में खर्च किया जाता है.

  25. Question 25 of 98
    25. Question

    तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और इसके सहयोगी देशों की बैठक में प्रति दिन 12 लाख बैरल की कटौती पर हाल ही में सहमति बनी है. यह बैठक आयोजित की गयी थी:

    Hint

    तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और इसके सहयोगी देशों की बैठक का 6 दिसम्बर को समापन हो गया. यह बैठक ऑस्ट्रिया के विएना में 5 से 6 दिसम्बर तक आयोजित किया गया था. इस बैठक में ओपेक और इसके सहयोगी देश वैश्विक तेल व्‍यापार को बढ़ावा देने के लिए उत्‍पादन में प्रति दिन 12 लाख बैरल की कटौती पर सहमति बनी. इस सहमति के अनुसार ओपेक देश तेल उत्‍पादन में प्रतिदिन आठ लाख बैरल की और रूस तथा इसके सहयोगी देश लगभग चार लाख बैरल की कटौती करेंगे. इस पर 1 जनवरी से अमल किया जाएगा.

  26. Question 26 of 98
    26. Question

    भारत के प्रस्‍ताव को मंजूरी देते हुए संयुक्‍त राष्‍ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) ने किस वर्ष को ‘अंतर्राष्‍ट्रीय मोटे अनाज वर्ष’ के रूप में मनाने का फैसला किया है?

    Hint

    संयुक्‍त राष्‍ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) की परिषद् ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्‍ट्रीय मोटे अनाज वर्ष के रूप में मनाने के भारत के प्रस्‍ताव को 7 दिसम्बर को मंजूरी दी. रोम में चल रही एफएओ की परिषद् की बैठक में प्रस्‍ताव को मंजूरी दी गई. इस मंजूरी से इन पोषक अनाजों को फिर से आहार में शामिल करने के प्रति जागरुकता पैदा की जा सकेगी. मोटे अनाजों में ज्‍वार, बाजरा और रागी तथा अन्‍य अनाज शामिल हैं.

  27. Question 27 of 98
    27. Question

    ‘यलो वेस्‍ट अभियान’ नाम से निम्न में से किस देश में हाल ही में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं:

    Hint

    हाल के दिनों में फ्रांस का यलो वेस्‍ट अभियान चर्चा में रहा है. यह अभियान फ्रांस में ईंधन पर कर बढ़ाने के विरोध में किया जा रहा है. देश में सरकार द्वारा ईंधन पर कर की दरें बढाने को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. यह प्रदर्शन हिंसा का रूप ले चुका है.

  28. Question 28 of 98
    28. Question

    विश्व बैंक द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी डॉलर के रूप में प्रेषित राशि पाने में शीर्ष स्थान पर है:

    Hint

    विश्व बैंक ने अमरीकी डॉलर के रूप में किये गए गये धन प्रेषण की रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत ने अमरीकी डॉलर के रूप में प्रेषित राशि पाने में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 में कुल 80 अरब अमरीकी डॉलर की राशि भारतवंशियों द्वारा स्वदेश भेजी गई. भारत के बाद चीन का दूसरा स्थान है, जिसने 67 अरब अमरीकी डॉलर की प्रेषित राशि प्राप्त की है. इसी क्रम में मैक्सिको और फिलिपीन्स (प्रत्येक ने 34 अरब अमरीकी डॉलर) और मिस्र (26 अरब अमरीकी डॉलर) का स्थान है.

  29. Question 29 of 98
    29. Question

    कन्‍नूर अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के संचालन की शुरुआत हाल ही में हुई है. यह हवाईअड्डा है:

    Hint

    केरल में कन्‍नूर अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का संचालन 9 दिसम्बर से शुरू हो गया. केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु और केरल के मुख्‍यमंत्री पिनाराई विजयन ने टर्मिनल भवन में दीप प्रज्‍ज्वलित कर हवाईअड्डे का उद्घाटन किया. इस हवाईअड्डे से पहली उड़ान अबु धाबी के लिए थी. एयर इंडिया एक्‍सप्रेस बो‍इ्ंग 737 की पहली उड़ान में 185 यात्री सवार थे.
    कन्‍नूर हवाईअड्डा शुरू होने के साथ ही केरल देश का एकमात्र राज्‍य होगा, जहां के चार शहरों में अंतर्राष्‍ट्रीय हवाईअड्डे हैं.

  30. Question 30 of 98
    30. Question

    हाल ही में संपन्न हुए मिस वर्ल्ड के प्रतियोगिता के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. यह प्रतियोगिता चीन के सान्‍या शहर में आयोजित किया गया था.
    2. इस प्रतियोगिता का ख़िताब मैक्सिको की वनेसा पौन्‍स द-लियौं को दिया गया है.
    3. भारत की मानुषी छिल्‍लर ने नई विजेता को ताज पहनाया.
    Hint

    वर्ष 2018 का विश्‍व सुन्‍दरी का खिताब मैक्सिको की वनेसा पौन्‍स द-लियौं को दिया गया है. उन्हें यह ख़िताब चीन के सान्‍या शहर में आयोजित मिस वर्ल्ड के समारोह में दिया गया. इस समारोह में थाईलैंड की निकोलीन को उप-विजेता चुना गया. पूर्व विश्‍व सुन्‍दरी भारत की मानुषी छिल्‍लर ने नई विजेता को ताज पहनाया. इस प्रतियोगिता में 118 प्रत्‍याशियों ने हिस्‍सा लिया था. भारत की अनुकृति वास 30वें स्‍थान पर रहीं थी.

  31. Question 31 of 98
    31. Question

    अग्नि-5 मिसाइल (प्रक्षेपास्‍त्र) जिसका हाल ही में परीक्षण किया गया है, के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. यह एक अंतरद्विपीय बैलिस्टिक मिसाइल है.
    2. यह परमाणु तथा परम्‍परागत, दोनों तरह के हथियार ले जाने में सक्षम है.
    3. यह मिसाइल जमीन से जमीन तक मार करने में सक्षम है.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    भारत ने 10 दिसम्बर को अग्नि-5 अंतरद्विपीय बैलिस्टिक मिसाइल (प्रक्षेपास्‍त्र) का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण ओडिशा में चांदीपुर परीक्षण रेंज के अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया. परीक्षण में यह मिसाइल ने अपने पूर्व निर्धारित लक्ष्य को भेदते हुए बंगाल की खाड़ी में जाकर गिरी. यह इस प्रक्षेपास्‍त्र का सातवां परीक्षण था. इससे पहले अग्नि-5 का परीक्षण 2012, 2013, 2015, 2016, जनवरी 2018, जून 2018 में किया गया था. कुछ और परीक्षणों के बाद अग्नि-5 को सेना में शामिल कर लिया जायेगा.

  32. Question 32 of 98
    32. Question

    भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस पद का कार्यभार संभाला था:

    Hint

    भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल ने 10 दिसम्बर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे के पीछे उन्होंने निजी कारणों को जिम्मेदार बताया है. भारत सरकार ने 2016 में उन्हें नया गवर्नर बनाया था. उन्होंने रघुराम राजन की जगह ली थी. उनका कार्यकाल 3 साल का था. आरबीआई गवर्नर के पद ग्रहण से पूर्व वह आरबीआई के उप-गवर्नर थे.

  33. Question 33 of 98
    33. Question

    भारत की निम्न में से कौन-सी परमाणु ऊर्जा इकाई ने बिना रुके और लगातार काम करते रहने का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है?

    Hint

    परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में भारत ने विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है. स्वदेश में निर्मित ‘कैगा-1’ परमाणु ऊर्जा इकाई ने 940 दिन तक बिना रुके और लगातार काम करते रहने का कीर्तिमान स्थापित किया है. इस तरह का रिकॉर्ड इससे पहले ब्रिटेन के हेशम में इकाई 2 ने स्थापित किया था, जिसने लगातार 940 दिन तक काम किया था.

  34. Question 34 of 98
    34. Question

    विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है:

    Hint

    प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है. वर्ष 1948 में इसी दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानवाधिकार दिवस मनाने की घोषणा की थी. 48 देशों ने पहली बार संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली के साथ इस दिन को मनाया. इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुनिया में सभी लोगों के लिए एक समान मानकों को स्थापित करना था.

  35. Question 35 of 98
    35. Question

    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नये गवर्नर नियुक्त किये गये हैं:

    Hint

    पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शक्तिकांत दास को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है. केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्री दास की नियुक्ति को 11 दिसम्बर को अनुमोदित कर दिया. उनकी नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गयी है.

  36. Question 36 of 98
    36. Question

    हाल ही में पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में डाले गए मतों की गणना संपन्न हुई है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने इन पांच राज्यों में से तीन राज्यों में स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया है.
    2. मिज़ोरम विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को सर्वाधिक सीटें मिली है, पर बहुमत पाने में विफल रही है.
    3. तेलंगाना विधानसभा चुनावों में सत्तारुड टीआरएस ने स्पस्ट बहुमत हासिल किया.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    छतीसगढ़ एक मात्र राज्य है जहाँ कांग्रेस ने बहुमत के लिए पर्याप्त सीटें जीतने में सफलता पाई है.

    मिज़ोरम विधानसभा चुनावों में क्षेत्रीय दल एमएनएफ ने 26 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया. इस राज्य में सत्तारुड कांग्रेस गठ्वंधन को 5 और अन्य को 9 सीटों पर सफलता मिली.

  37. Question 37 of 98
    37. Question

    निम्न में से किस भारतीय क्रिकेटर ने हाल ही में एक मैच में सर्वाधिक कैच लेने के विश्व रिकार्ड की बराबरी की है?

    Hint

    भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 11 कैच लेकर किसी एक मैच में सर्वाधिक शिकार करने के विश्व रिकार्ड की बराबरी की. अपना छठा टेस्ट मैच खेल रहे पंत ने पहली पारी में छह कैच लिये थे. उन्होंने दूसरी पारी में मिशेल स्टार्क का कैच लेकर इस टेस्ट में अपने कुल कैच की संख्या को 11 पर पहुंचा कर जैक रसेल (इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहानिसबर्ग, 1995) और एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान, जोहानिसबर्ग 2013) के रिकार्ड की बराबरी की. भारत की तरफ से इससे पहले एक मैच में सर्वाधिक शिकार का रिकार्ड ऋद्धिमान साहा के नाम पर था जिन्होंने जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में दस कैच लिये थे.

  38. Question 38 of 98
    38. Question

    भ्रष्टाचार निरोधक दिवस (International Anti-corruption Day) मनाया जाता है:

    Hint

    प्रत्येक वर्ष 9 दिसम्बर को भ्रष्टाचार निरोधक दिवस (International Anti-corruption Day) के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य भ्रष्टाचार एवं इसके उन्मूलन हेतु कारगर उपायों के प्रति जागरूकता फैलाना है. 31 अक्टूबर, 2003 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी.

  39. Question 39 of 98
    39. Question

    भारत सरकार की इन देश/देशों के साथ ‘एक्ट ईस्ट’ और ‘पहले पड़ोसी’ (Neighbour’s First) की नीतियां लागू होती है:

    1. म्यांमार
    2. नेपाल
    3. बांग्लादेश
    Hint

    म्यांमार एक ऐसा देश है, जहां भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ और ‘पहले पड़ोसी’ की नीतियां परस्पर टकराती रही है. भारत और म्यांमार ने 11 दिसम्बर को दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये. ये समझौते म्यांमार की यात्रा पर गये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मीइंट के बीच हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की भी बातचीत के बाद हुए.

  40. Question 40 of 98
    40. Question

    टाइम मैगजीन ने वर्ष 2018 के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के लिए चार पत्रकारों को चुना है. इनमें शामिल है/हैं:

    1. जमाल खशोगी
    2. वा लोन और क्याव सोइ उ
    3. मारिया रेसा
    Hint

    टाइम मैगजीन ने वर्ष 2018 के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के लिए चार पत्रकारों और एक मैगजीन को चुना है.

  41. Question 41 of 98
    41. Question

    निम्न में से किस तिथि को अन्तर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस के रूप में मनाया जाता है?

    Hint

    प्रतिवर्ष 11 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2003 में प्रस्ताव पारित करके की थी. इसका उद्देश्य पर्वत के संरक्षण के लिए प्रेरित करना तथा पर्वतों के महत्व को बताना है. इस दिवस के लिए संयुक्त राष्ट्र खाद्य व कृषि संगठन द्वारा समन्वय किया जाता है. वर्ष 2018 में अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस की थीम है- ‘पर्वत आवश्यक’ (Mountains Matter) है.

  42. Question 42 of 98
    42. Question

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टेरिजा में ने निम्न में से किस राजनीतिक दल के नेता के तौर पर हाल ही में विश्वास मत प्राप्त किया है?

    Hint

    ब्रिटेन में प्रधानमंत्री टेरिजा मे ने 13 दिसम्बर को कंजरवेटिव पार्टी के नेता के तौर पर विश्वास मत प्राप्त कर लिया है. सुश्री मे ने 117 के मुकाबले 200 मतों से जीत प्राप्त की. अब अगले एक वर्ष तक सुश्री मे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता. श्रीमती टेरेसा मे ने ब्रेक्जिट (यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने पर) फैसला लागू करने का संकल्प व्यक्त किया. अविश्वास प्रस्ताव यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के फैसले से नाराज 48 सांसदों ने पेश किया था.

  43. Question 43 of 98
    43. Question

    निम्न में से किस देश की संसद ने हाल ही में ‘रेसिप्रोकल एक्सेस टू तिब्बत ऐक्ट’ पारित किया है?

    Hint

    अमेरिकी संसद के दोनों सदनों ने ‘रेसिप्रोकल एक्सेस टू तिब्बत ऐक्ट’ पारित किया है. राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर के बाद इसे कानून का दर्जा मिल जाएगा. इस कानून के तहत अमेरिकी नागरिकों, सरकारी अधिकारियों और पत्रकारों को तिब्बत तक जाने की अनुमति नहीं देने वाले चीनी अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने सहित अन्य कठोर कदम शामिल हैं.
    उल्लेखनीय है कि चीन की सरकार ने मनमाने तरीके से तिब्बत जाने के लिए विदेशी राजनयिकों, पत्रकारों और पर्यटकों को विशेष परमिट जारी करने की अनिवार्यता लगा रखी है. चीन सरकार अक्सर परमिट देने से इनकार भी कर देती है जबकि शिनजियांग सहित अन्य क्षेत्रों के लिए ऐसी कोई अनिवार्यता नहीं है. जब चीन परमिट जारी करता भी है, उस वक्त भी चीनी सरकार का एक गाइड हमेशा सभी के साथ मौजूद होता है.

  44. Question 44 of 98
    44. Question

    तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के. चन्द्रशेखर राव ने हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इस राज्य में विधानसभा सीटों की संख्या है:

    Hint

    तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के. चन्द्रशेखर राव ने 13 दिसम्बर को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राव ने दूसरी बार तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. हैदराबाद स्थित राजभवन के मैदान में आयोजित समारोह में राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. श्री राव के अलावा मोहम्मद महमूद अली ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

    राज्य में 119 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर को हुए चुनाव में टीआरएस को 88 सीटें मिली हैं. वहीं कांग्रेस की अगुवाई में बना ‘प्रजा कुटमी’ गठबंधन केवल 21 सीटें ही जीत पाया. राज्य में भाजपा को एक सीट मिली.

  45. Question 45 of 98
    45. Question

    हॉकी पुरुष वर्ल्ड कप 2018 में निम्न में से किस टीम से पराजित होकर भारतीय टीम इस प्रतियोगिता से बाहर हो गयी?

    Hint

    13 दिसम्बर को हॉकी वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में नीदरलैड ने भारतीय टीम को 2-1 से हरा दिया. भारतीय टीम की तरफ से आकाशदीप सिंह पेनाल्टी से मिले रिबाउंड से एक मात्र गोल किया. इसके बाद नीदरलैंड के थियरे ब्रिंकमैन ने गोल कर स्कोर को बराबरी पर ला दिया. चौथे क्वार्टर में नीदरलैंड के मिंक वॉन ने पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए दूसरा गोल किया.

  46. Question 46 of 98
    46. Question

    अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष के अनुसार वैश्विक ऋण के मामले में आधे से भी अधिक ऋण किन तीन देशों पर है?

    Hint

    अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष के अनुसार वैश्विक ऋण अब तक के सबसे उंचे स्‍तर एक हजार 840 खरब डॉलर तक पहुंच गया है. इसमें आधे से भी अधिक ऋण अमरीका, चीन और जापान पर है. ऋण की यह राशि 2017 में विश्‍व के सकल घरेलू उत्‍पाद के 225 प्रतिशत के बराबर है. दुनिया के सबसे अधिक ऋण ग्रस्‍त देश वे हैं जो सबसे अधिक धनी देश हैं.

  47. Question 47 of 98
    47. Question

    फाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स (FATF) ने हाल ही में किस देश को पूर्ण सदस्यता प्रदान की है?

    Hint

    फाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स (FATF) ने इजराइल को पूर्ण सदस्यता प्रदान की है. फाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स धन शोधन, आतंकवादी फंडिंग तथा अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली के खतरे पर एक वित्तीय निगरानी करने वाली संस्था है. इस संस्था का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की फंडिंग पर पूर्ण रोक लगायी जा सके. इजराइल के सदस्य बन जाने के साथ इस संस्था के 38 सदस्य देश हो गए हैं. इसमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के पांच स्थायी सदस्य भी शामिल हैं.

  48. Question 48 of 98
    48. Question

    वर्ष 2018 का ज्ञानपीठ पुरस्कार देने का निर्णय हाल ही में लिया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. 54वां ज्ञानपीठ पुरस्कार अमिताव घोष को दिया जायेगा.
    2. पहली बार ज्ञानपीठ पुरस्कार देश के अंग्रेजी के किसी लेखक को दिया गया है.
    3. पुरस्कार में 11 लाख रुपये की राशि, वाग्देवी की प्रतिमा और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    वर्ष 2018 का ज्ञानपीठ पुरस्कार अंग्रेजी के मशहूर साहित्यकार अमिताव घोष को देने का निर्णय 14 दिसम्बर को लिया गया. यह 54वां ज्ञानपीठ पुरस्कार है. प्रतिभा रॉय की अध्यक्षता में आयोजित ज्ञानपीठ चयन समिति की बैठक में उन्हें यह पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया. ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित होने वाले वह देश के अंग्रेजी के पहले लेखक हैं.

  49. Question 49 of 98
    49. Question

    24वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के दौरान 56 देशों की जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (CCPI) 2019 जारी किया गया गया है. इस सूचकांक में भारत का रैंक है:

    Hint

    56 देशों की सूची में जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (CCPI) 2019 में भारत को 11वां रैंक प्राप्त हुआ. 24वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के दौरान यह सूचकांक जारी किया गया. इस सूचकांक में भारत के प्रदर्शन में तीन रैंक का सुधार हुआ है. टॉप तीन रैंक में किसी भी देश को शामिल नहीं किया गया है क्योंकि किसी भी देश ने सभी श्रेणियों में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं किया है. इस सूचकांक में स्वीडन को चौथा स्थान प्राप्त हुआ, जबकि मोरक्को को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ.

  50. Question 50 of 98
    50. Question

    निम्न में से किस देश ने पश्चिमी यरुशलम को इस्राइल की राजधानी के तौर पर हाल ही में मान्यता दी है?

    Hint

    ऑस्ट्रेलिया ने पश्चिमी यरुशलम को इस्राइल की राजधानी के तौर पर 15 दिसम्बर को मान्यता दे दी. प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने इसकी घोषणा की लेकिन साथ ही कहा कि तेल अवीव से दूतावास को तब तक स्थानांतरित नहीं किया जाएगा जब तक कोई शांति समझौता नहीं हो जाता. मॉरिसन ने भविष्य में पूर्वी यरुशलम को फिलिस्तीन की राजधानी के तौर पर मान्यता देने की भी प्रतिबद्धता जताई.
    गौरतलब है कि इस्राइल और फिलिस्तीन दोनों यरुशलम को अपनी राजधानी बताते हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल की शुरुआत में वहां अमेरिकी दूतावास स्थापित किया था.

  51. Question 51 of 98
    51. Question

    मिजोरम के मुख्यमंत्री के रूप में हाल ही में ज़ोरमथंगा ने शपथ ली है. वह निम्न में से किस राजनीतिक दल से हैं?

    Hint

    मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) प्रमुख ज़ोरमथंगा ने 15 दिसम्बर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मुख्यमंत्री के साथ 11 अन्‍य विधायकों ने भी मंत्रिपद की शपथ ली. राज्यपाल कुम्मानाम राजशेखरन ने आइजोल में राजभवन में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

  52. Question 52 of 98
    52. Question

    भारत में प्रत्येक वर्ष 16 दिसम्बर को ‘विजय दिवस’ मनाया जाता है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. कारगिल युद्ध में मिली जीत का जश्न मनाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है.
    2. यह लड़ाई इतिहास में मुक्ति संग्राम के नाम से दर्ज है.
    3. बंगलादेश भी इस दिन विजय दिवस के रूप में मनाती है.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    वर्ष 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में मिली जीत का जश्न मनाने के लिए हर वर्ष 16 दिसम्बर को ‘विजय दिवस’ मनाया जाता है. इस वर्ष 16 दिसम्बर 2018 को विजय दिवस की 47वीं वर्षगांठ है. 1971 में आज ही के दिन पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एए के नियाजी ने 93 हजार सैनिकों के साथ सफेद झंडे दिखाते हुए भारत के पूर्वी सैन्‍य कमांडर लेफ्टि‍नेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के नेतृत्‍व वाली भारतीय सेना और मुक्तिवाहिनी की संयुक्‍त कमान के समक्ष आत्‍मसमर्पण कर दिया था. इस जीत के बाद ही पूर्वी पाकिस्तान को अलग कर बांग्लादेश बनाया गया था.

    बंगलादेश भी इस दिन विजय दिवस के रूप में मनाती है. पाकिस्‍तानी सेना के आत्‍मसमर्पण के साथ ही मुक्ति संग्राम का अंत और बंगलादेश का निर्माण हुआ था. 13 दिनों तक चले इस युद्ध में भारतीय सेना के आगे पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़े. आज़ादी की ये लड़ाई इतिहास में मुक्ति संग्राम के नाम से दर्ज है.

  53. Question 53 of 98
    53. Question

    जलवायु परिवर्तन पर हाल ही में संपन्न हुई ‘सीओपी-24’ बैठक के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. इस बैठक में ‘सीओपी-21’ के समझौते को लागू करने के लिए सहमति बनी.
    2. यह बैठक फ्रांस के पेरिस में आयोजित किया गया था.
    3. सीओपी (कांफ्रेंस ऑफ पार्टीज) बैठक वैश्विक आतंकवाद पर नियंत्रण के आयोजित की जाती है.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    ‘सीओपी-24’ बैठक में 2015 में पेरिस में हुए ‘सीओपी-21’ के समझौते को लागू करने के लिए दुनियाभर के लगभग 200 देशों के बीच सहमति बनी. पेरिस समझौते का उद्देश्य विश्व का औसत तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे सीमित रखना है. पेरिस समझौता 2020 में लागू होगा.

  54. Question 54 of 98
    54. Question

    श्रीलंका के नवनियुक्त प्रधानमंत्री हैं:

    Hint

    श्रीलंका में राष्‍ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने श्री रानिल विक्रमसिंघ को प्रधानमंत्री के रूप में 16 दिसम्बर को शपथ दिलाई. राष्‍ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने श्री विक्रमसिंघ को 26 अक्तूबर 2018 को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया था और उनके स्‍थान पर महिन्‍दा राजपक्स की नियुक्ति की गई थी. राष्‍ट्रपति सिरीसेना ने विक्रमसिंघ की नियुक्ति उच्‍चतम न्‍यायालय के निर्देश के के बाद किया है.

  55. Question 55 of 98
    55. Question

    इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत स्थित माउंट सोपुतान ज्वालामुखी में हाल ही में विस्फोट हुआ है. यह है:

    Hint

    इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत स्थित माउंट सोपुतान ज्वालामुखी में 16 दिसम्बर को विस्फोट हो गया. मध्य इंडोनेशिया स्थित माउंट सोपुतान देश के 129 सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है जो भूकंप के लिए संवेदनशील इलाके में स्थित है जिसे ‘आग को गोला’ भी कहा जाता है.

  56. Question 56 of 98
    56. Question

    भारत का पहला रेल विश्वविद्यालय निम्न में से किस स्थान पर स्थापित किया गया है?

    Hint

    रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 15 दिसम्बर को वडोदरा में ‘नेशनल रेल और ट्रांसपोर्ट इंस्टीटयूट’ का उद्घाटन किया. यह देश का पहला और विश्व का तीसरा रेल विश्वविद्यालय है. भारत के अलावे यह विश्वविद्यालय रूस और चीन में है. रेलवे मंत्रालय ने कैंपस और व्यस्त कार्यक्रम के विकास के लिए अगले पांच सालों में 521 करोड़ रुपये के निवेश का प्रावधान किया है.

  57. Question 57 of 98
    57. Question

    भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, बीडब्‍ल्‍यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्‍स प्रतियोगिता के फाइनल में किसे पराजित कर इस खिताब को जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं हैं?

    Hint

    भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने 16 दिसम्बर को बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. चीन के कुवांडझू में खेले गये इस टूर्नामेंट के फाइनल में सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-19, 21-17 से पराजित कर यह ख़िताब अपने नाम किया. सिंधू यह खिताब जीतने वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई हैं. सिंधू से पहले साइना नेहवाल 2011 में विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स के फाइनल में पहुंची थी जबकि 2009 में ज्वाला गुट्टा और वी दीजू की जोड़ी मिश्रित युगल में उप-विजेता रही थी.

  58. Question 58 of 98
    58. Question

    हाल ही में संपन्न हुई पुरुष हॉकी विश्व कप 2018 प्रतियोगिता के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. यह प्रतियोगिता पहली बार भारत की मेजवानी में खेला गया.
    2. नीदरलैंड को हराकर बेल्जियम इस प्रतियोगिता का विजेता बना है.
    3. इस प्रतियोगता का कांस्य पदक ऑस्ट्रेलिया ने जीता है.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    पुरुष हॉकी विश्व कप 2018 का ख़िताब बेल्जियम को दिया गया. भुवनेश्वर में 16 दिसम्बर 2018 को खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में बेल्जियम ने नीदरलैंड को हराकर यह ख़िताब अपने नाम किया. ये पहली बार है जब बेल्जियम ने विश्व कप का ख़िताब जीता है.

    प्रतियोगिता के फाइनल में निर्धारित समय तक दोनों टीम कोई गोल कर पाने में कामयाब नहीं हो पाई, जिसके चलते मैच शूट-आउट में गया, जहां भी बराबर की ट्क्कर रही, जिसके बाद सडेन डेथ शूट-आउट में बेल्जियम ने नीदरलैंड को पराजित किया.

    ऑस्ट्रेलिया ने पुरुष हॉकी विश्व कप 2018 प्रतियोगता में तीसरे स्थान पर रह कर कांस्य पदक जीता. तीसरे स्थान के लिए हुए मुकावले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8-1 से पराजित कर यह पदक जीतने में सफलता पाई. विश्व कप के इतिहास में कांस्य के मुकाबले में यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है. ऑस्ट्रेलिया ने पांचवीं बार विश्व कप में कांस्य हासिल किया जबकि इंग्लैंड को लगातार तीसरी बार चौथे स्थान संतोष से करना पड़ा.

    भारत 1982 और 2010 में इस प्रतियोगिता की मेजवानी कर चुका है.

  59. Question 59 of 98
    59. Question

    भारत के मालदीव के साथ हाल के संबंधों के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में चार समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं.
    2. राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद स्वालेह ने अपने पहले विदेश दौरे के तौर पर भारत की यात्रा की.
    3. भारत ने मालदीव को 140 करोड़ अमेरिकी डॉलर की आर्थिक मदद देने का फैसला किया है.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    भारत और मालदीव ने 17 दिसम्बर को नई दिल्ली में विभिन्न क्षेत्रों में चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए. ये समझौते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत की यात्रा पर आए मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद स्वालेह के बीच शिष्टामंडल स्तर की वार्ता के बाद हुए. दोनों देशों के बीच ये समझौते वीजा सुविधा, सांस्कृतिक सहयोग, कृषि कारोबार तथा सूचना संचार तकनीक के क्षेत्र में हुए. इसके अलावा हिंद महासागर में समन्वित गश्त एवं हवाई निगरानी के जरिए समुद्री सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए दोनों देशों में सहमति बनी. भारत ने मालदीव को एक अरब 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर की आर्थिक मदद देने का भी फैसला किया है.

    उल्लेखनीय है कि मालदीव में लंबे समय से राजनीतिक संकट और आपातकाल के बाद हाल ही में वहां नई सरकार का गठन हुआ है, जिसके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी बने थे. मालदीव में नई सरकार बनने के बाद राष्ट्रपति सोलिह ने अपने पहले विदेश दौरे के तौर पर भारत को चुना, जो भारत और मालदीव के संबंधों के लिहाज़ से खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

  60. Question 60 of 98
    60. Question

    देश के 5 राज्यों में हाल ही में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्रियों ने शपथ ली है. निम्न में से कौन-सा समूह इन मुख्यमंत्रियों का है?

    Hint

    मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में 17 दिसम्बर को नये मुख्यमंत्रियों ने शपथ ली.

  61. Question 61 of 98
    61. Question

    67वें मिस यूनिवर्स 2018 के ख़िताब की विजेता हैं:

    Hint

    67वें मिस यूनिवर्स 2018 का ख़िताब 17 दिसम्बर को फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे को दिया गया. यह प्रतियोगिता का थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक स्थित मुआंग थॉन्ग थानी में आयोजित किया गया था. 66वें मिस यूनिवर्स विजेता दक्षिण अफ्रीका की डेमी ले नेल-पीटर्स ने नई विजेता को मिस यूनिवर्स 2018 का ताज पहनाया. वेनेजुएला की मॉडल स्टेफनी गुटेरेज इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहीं जबकि मिस दक्षिण अफ्रीका तमारीन ग्रीन तीसरे स्थान पर रहीं. मिस रशिया 2018 युलिया पोलीचिखिना के परिधान को लोगों तथा मेजबानों ने सर्वश्रेष्ठ घोषित किया.

  62. Question 62 of 98
    62. Question

    तुलसी गिरि जिनका हाल ही में निधन हो गया, थे:

    Hint

    नेपाल के प्रथम प्रधानमंत्री तुलसी गिरि का 18 दिसम्बर को काठमांडू में निधन हो गया. वह 92 वर्ष के थे. नेपाल के सिराहा जिले में 1926 में जन्मे श्री गिरि ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत नेपाली कांग्रेस से की थी. नेपाल नरेश महेंद्र के 1960 में नेपाल दलविहीन पंचायत राजनीतिक प्रणाली लागू करने के बाद से श्री गिरि पंचायत प्रणाली के प्रबल समर्थक बन गये. नेपाल नरेश महेंद्र ने ही उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया था. श्री गिरि वर्ष 1963-1965 तक मंत्री परिषद के अध्यक्ष और 1975-1977 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रहे थे.

  63. Question 63 of 98
    63. Question

    अमेरिका के ‘इंडियाना माइनॉरिटी बिजनेस मैगजीन’ (आईएमबीएम) ने भारतीय मूल निम्न में से किस व्यक्ति को ‘चैंपियन ऑफ डायवर्सिटी पुरस्कार 2019’ देने की घोषणा की है?

    Hint

    इंडियाना माइनॉरिटी बिजनेस मैगजीन (आईएमबीएम) ने भारतीय मूल के अमेरिकी सिख गुरिंदर सिंह खालसा को चैंपियन ऑफ डायवर्सिटी पुरस्कार 2019 देने की घोषणा की है. श्री खालसा को 18 जनवरी 2019 को अमेरिकी प्रांत इंडियाना की राजधानी इंडियानापॉलिस हयात रेजेंसी होटल में यह पुरस्कार दिया जाएगा.

    आईएमबीएम इंडियानापालिस रिकार्ड्स न्यूजपेपर का एक प्रकाशन है जो उपभोक्ताओं और कर्मचारियों में विविध मूल्यों, पृष्ठभूमियों तथा क्षमताओं का विकास करने वाले लोगों के महत्वपूर्ण योगदान को सम्मानित करता है.

    श्री खालसा सिख पैक और सिख मीडिया के संस्थापक और अध्यक्ष है. भारत के हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले श्री खालसा भारत में जन्मे और वर्ष 1996 में अमेरिका में जाकर बस गये. वह एक उद्यमी, समाजसेवी और इंडियाना में सिख समुदाय के नेता हैं.

  64. Question 64 of 98
    64. Question

    भारतीय फिल्म के निम्न में से किस कलाकार को ‘पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ (पेटा) इंडिया ने 2018 का ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ नामित किया है?

    Hint

    सोनम कपूर को ‘पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ (पेटा) इंडिया ने 2018 का ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ नामित किया है. सोनम शाकाहारी हैं. सोनम को यह सम्मान उनके शाकाहारी होने और अपने फैशन ब्रांड ‘रीसन’ के लिए हैंडबैग के निर्माण में पशुओं की खाल का प्रयोग नहीं करने के लिए दिया गया है. साल 2016 में सोनम पेटा इंडिया की शाकाहार सिलेब्रिटी बनी थीं और पशु खाल के उपयोग के बिना हैंडबैग बनाने के लिए एक साल बाद समूह द्वारा उन्हें ‘कम्पैशनेट बिजनेस अवार्ड’ से नवाजा था.

  65. Question 65 of 98
    65. Question

    इसरो ने हाल ही में ‘जीसैट-7A’ का सफलता पूर्वक प्रक्षेपण किया है. इस प्रक्षेपण के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. यह प्रक्षेपण फ्रेंच गुयाना के कोरू अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र से किया गया.
    2. इसरो का यह भू-स्थिर संचार उपग्रह (कम्युनिकेशन सैटलाइट) है.
    3. जीसैट-7A को ‘जीएसएलवी-एफ-11’ रॉकेट के जरिये अन्तरिक्ष में भेजा गया है.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    भारतीय अंतरिक्ष संगठन (इसरो) ने 19 दिसम्बर को देश का 35वां संचार उपग्रह ‘जीसैट-7A’ का सफलता पूर्वक प्रक्षेपण किया. यह प्रक्षेपण आन्‍ध्रप्रदेश में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से ‘जीएसएलवी-एफ-11’ प्रक्षेपण यान से किया गया. ‘जीएसएलवी-एफ-11’ इसरो की चौथी पीढ़ी का प्रक्षेपण यान है. इसरो का 35वां संचार उपग्रह जी-सैट 7A, K-U बैंड संचार सुविधा उपलब्‍ध कराएगा. जीसैट-7A को खासतौर पर भारतीय वायुसेना (इंडियन एयरफोर्स) के लिए ही तैयार किया गया है. उल्लेखनीय है कि इसरो ने इससे पहले सितंबर 2013 में जीसैट-7 लॉन्‍च किया था. जो भारतीय नौसेना के लिए बनाया गया था.

  66. Question 66 of 98
    66. Question

    दुनियाभर में ‘अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस’ मनाया जाता है:

    Hint

    प्रत्येक वर्ष 18 दिसम्बर को दुनियाभर में ‘अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस’ मनाया जाता है. 18 दिसंबर 1990 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इससे संबंधित प्रस्ताव एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में इसे स्वीकार किया था. यह सम्मेलन प्रवासी कामगारों और उनके परिवार के सदस्यों के अधिकार और सुरक्षा के लिए आयोजित की गई थी. इसका उद्देश्य प्रवासी कामगारों से जुड़े आजादी के साथ काम और मानवाधिकार जैसे मुद्दे पर लोगों के विचार साझा किए जाते हैं. साल 2018 के अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस की थीम ‘सम्मान के साथ प्रवास’ है.

  67. Question 67 of 98
    67. Question

    आसमा जहांगीर जिन्हें हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने मरणोपरांत मानवाधिकार पुरस्कार से सम्मानित किया है, किस देश की नागरिक हैं?

    Hint

    संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान की प्रख्यात कार्यकर्ता आसमा जहांगीर को मरणोपरांत प्रतिष्ठित मानवाधिकार पुरस्कार से सम्मानित किया है. जहांगीर की बेटी मुनीजा जहांगीर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष मारिया फर्नान्डा एस्पिनोजा से यह पुरस्कार ग्रहण किया. यह पुरस्कार 1968 से हर पांच साल में दिया जाता है. आसमा जहांगीर के अलावा इस पुरस्कार को पाने वालों में लड़कियों के शिक्षा अधिकारों के लिए काम करने वाली तंजानिया की रेबेका ग्यूमी और ब्राजील के आदिवासी समूह से ताल्लुक रखने वाली पहली महिला वकील जोनिया बाटिस्टा डे कार्वाल्हो शामिल हैं.

  68. Question 68 of 98
    68. Question

    लोकसभा ने हाल ही में ‘सरोगेसी नियमन विधेयक-2016’ पारित किया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. इस विधेयक के कानून बन जाने के बाद देश में सरोगेसी व्यापार कानूनी तौर पर वैध हो जाएगा.
    2. विधेयक में सरोगेसी बोर्ड के गठन का प्रावधान किया गया है.
    3. सरोगेसी की इजाजत सिर्फ भारतीय नागरिक को दी गयी है.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    लोकसभा ने 20 दिसम्बर को ‘किराये की कोख (सरोगेसी) नियमन विधेयक-2016’ पारित कर दिया. विधेयक का उद्देश्य व्यापार की नीयत से कोख को किराए पर देने की प्रक्रिया और इससे संबंधित अनैतिक कार्यों पर रोक लगाना है. विधेयक में राष्ट्रीय स्तर और राज्यों में सरोगेसी बोर्ड के गठन और इसके नियमन के लिए उपयुक्त अधिकारियों की नियुक्ति का प्रावधान किया गया है. विधेयक में केवल उन्हीं दम्पतियों को कोख किराए पर लेने की अनुमति देने का प्रावधान किया गया है, जो बच्चा पैदा करने में असमर्थ हैं. ऐसे दम्पति का पांच वर्ष का शादीशुदा होना और भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है.

  69. Question 69 of 98
    69. Question

    अमेरिका में जेम्स मैटिस ने हाल ही में किस पद से इस्तीफा दिया है?

    Hint

    अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने 21 दिसम्बर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. मैटिस ने अपने विचारों के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मेल नहीं खाने के आरोप के बाद अपना इस्तीफा दिया है.

    उल्लेखनीय है कि मैटिस सीरिया में सेना रखने के पक्ष में थे. लेकिन, ट्रम्प प्रशासन ने एक दिन पहले ही आईएस पर जीत का ऐलान करते हुए आतंक प्रभावित देश से सेना निकालने का ऐलान कर दिया. माना जा रहा है कि मैटिस, ट्रम्प के इस फैसले से नाराज थे, इसीलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

  70. Question 70 of 98
    70. Question

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच नियुक्त किये गये हैं:

    Hint

    पूर्व सलामी बल्लेबाज डब्ल्यू वी रमन को 20 दिसम्बर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया. रमन इस समय बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बल्लेबाजी सलाहकार के तौर पर काम कर रहे हैं. वह अगले महीने न्यूजीलैंड में पहली बार टीम के साथ जाएंगे. चयन समिति में पूर्व कप्तान कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और एस रंगास्वामी शामिल हैं.

    रमन ने देश के लिये 11 टेस्ट और 27 वनडे खेले हैं और इस समय वह देश के सबसे योग्य कोच में से एक हैं. वह तमिलनाडु और बंगाल जैसी बड़ी रणजी ट्राफी टीम को कोचिंग दे चुके हैं.

  71. Question 71 of 98
    71. Question

    केंद्र सरकार ने राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इसमें लिप्त किसी भी कंप्यूटर में संग्रहित सूचना के निरीक्षण करने की इजाजत देश के 10 खुफिया व जांच एजेंसियों/ पुलिस को दी है. निम्न में से कौन-सी जांच एजेंसी/ पुलिस इसमें शामिल नहीं है?

    Hint

    केंद्र सरकार ने राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इसमें लिप्त किसी भी कंप्यूटर में संग्रहित सूचना के निरीक्षण करने की इजाजत देश के 10 खुफिया व जांच एजेंसियों और दिल्ली पुलिस को दी है. गृह सचिव राजीव गौबा ने 21 दिसम्बर को इस संबंध में एक अधिसूचना जारी किया है. जारी अधिसूचना के अनुसार इन 10 सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों को किसी भी कंप्यूटर में आदान-प्रदान किए गए, प्राप्त किए गए या संग्रहित सूचनाओं को इंटरसेप्ट, निगरानी और डिक्रिप्ट करने के लिए प्राधिकृत करता है. खुफिया एजेंसियों को यह अधिकार सूचना और प्रौद्योगिकी (आइटी) एक्ट की धारा-69 के तहत दिया गया है.

  72. Question 72 of 98
    72. Question

    भारत और चीन के बीच उच्‍चस्‍तरीय थिंक टैंक फोरम की बैठक हाल ही में आयोजित की गयी. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. इस फोरम को स्थापित करने का फैसला वुहान शिखर सम्मेलन में लिया गया था.
    2. यह बैठक नई दिल्‍ली में आयोजित की गयी थी.
    3. दोनों देशों के बीच यह तीसरी थिंक टैंक फोरम बैठक थी.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    भारत और चीन के बीच उच्‍चस्‍तरीय थिंक टैंक फोरम की तीसरी बैठक 20-21 दिसम्बर को नई दिल्‍ली में आयोजित की गयी. इस फोरम को स्थापित करने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच वुहान शिखर सम्मेलन में लिया गया था. विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज और चीन के विदेश मंत्री वांग यी की ने इस बैठक की सह-अध्‍यक्षता की. दोनों नेताओं ने पर्यटन, कला, फिल्‍म, मीडिया, संस्‍कृति, योग, खेल, शिक्षा, युवा आदान-प्रदान के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की है. इस दौरान दोनों देश सांस्कृतिक आदान प्रदान एवं लोगों का लोगों से संपर्क बढ़ाने के लिए सहयोग के 10 स्तम्भों पर सहमत हो गए. भारत की यात्रा पर आए वांग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच वुहान शिखर सम्मेलन के दौरान तय किए गए सांस्कृतिक आदान-प्रदान और लोगों से लोगों के संपर्क बढ़ाने पर उच्च स्तरीय व्यवस्था के तहत सुषमा के साथ संपन्न उनकी बैठक बेहद सफल रही.

  73. Question 73 of 98
    73. Question

    अमेरिका ने हाल ही में किस देश से अपने सैनिकों की घर वापसी शुरू करने के आदेश दिए हैं?

    1. सीरिया
    2. अफगानिस्तान
    3. इराक
    Hint

    अमेरिका ने अफगानिस्तान में तैनात करीब 14,000 अमेरिकी सैनिकों में से 7,000 अमेरिकी सैनिकों की घर वापसी शुरू करने के आदेश दिए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को हटाने का फैसला ठीक उसी समय लिया है, जब उन्होंने सीरिया से अमेरिकी सुरक्षा बलों को वापस बुलाने का फैसला किया. यह फैसला अगस्त 2017 में ट्रंप के बयान के बिल्कुल उलट है, जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की संख्या में थोड़ी वृद्धि करने की बात कही थी. अफगानस्तिान से सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला ऐसे समय में भी आया है, जब तालिबान के साथ 17 साल पुरानी लड़ाई खत्म करने के लिए अमेरिका शांति समझौते पर वार्ता करने का प्रयास कर रहा है.

  74. Question 74 of 98
    74. Question

    वित्त मंत्रालय ने बैंक आफ बड़ौदा में सार्वजनिक क्षेत्र के कुछ बैंकों के विलय की सैद्धांतिक मंजूरी हाल ही में दी है. ये बैंक हैं:

    1. देना बैंक
    2. केनरा बैंक
    3. विजया बैंक
    Hint

    वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आफ बड़ौदा, देना बैंक और विजया बैंक के विलय को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी. प्रस्तावित विलय के तहत बैंक आफ बड़ौदा में विजया बैंक और देना बैंक का विलय होगा. वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली वैकल्पिक व्यवस्था ने नियंत्रण आकार के बैंक बनाने के इरादे से तीनों बैंकों के विलय का निर्णय किया था.

  75. Question 75 of 98
    75. Question

    पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में हाल ही में जारी किया गया स्मारक सिक्का का मूल्य है:

    Hint

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 दिसम्बर को संसद भवन के एनेक्सी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में 100 रुपए का एक स्मारक सिक्का जारी किया. इस सिक्के का वजन 35 ग्राम और त्रिज्या 2.2 सेंटीमीटर है. यह 50 पचास प्रतिशत चाँदी, 40 प्रतिशत ताँबा, पाँच प्रतिशत निकेल और पाँच प्रतिशत जस्ते से बना है. इस सिक्के के अग्रभाग पर बीच में अशोक स्तम्भ है जिसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा है. सिक्के के पीछे की तरफ श्री वाजपेयी का चित्र है. ऊपर के वृत्त पर वायीं ओर देवनागरी में और दाहिनी ओर अंग्रेजी में ‘अटल बिहारी वाजपेयी’ लिखा है अौर वृत्त के निचले हिस्से में अंग्रेजी के अंकों में ‘1924’ और ‘2018’ मुद्रित है. उल्लेखनीय है कि वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था और इस वर्ष 16 अगस्त को उनका निधन हो गया था.

  76. Question 76 of 98
    76. Question

    भारत ने निम्न में से किसे पीछे छोड़ते हुए दुनिया का सातवां सबसे बड़ा शेयर बाजार बन गया है?

    Hint

    भारत दुनिया का सातवां सबसे बड़ा शेयर बाजार बन गया है. उसने यूरोप की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी के स्टॉक मार्केट को पीछे छोड़ कर यह सफलता हासिल किया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के मार्च 2019 में यूरोपीय संघ छोड़ने के बाद फ्रांस ही अब सात सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में एकमात्र यूरोपीय देश रह गया है. अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव, फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की चुनौती के बावजूद भारत ने यह मुकाम हासिल किया है.

    भारत का बेंचमार्क एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स का आकार पिछले साल की तुलना में पांच फीसदी बढ़ा है. वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, जर्मनी की जीडीपी में निर्यात का 38% योगदान है, जबकि भारत में यह महज 11%. इससे पता चलता है कि भारतीय बाजार में तेज़ी का कारण बढ़ती घरेलू मांग है. भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है.

  77. Question 77 of 98
    77. Question

    निम्न में से किस ज्‍वालामुखी के फटने के बाद इंडोनेशिया में भयंकर सुनामी आया था?

    Hint

    इंडोनेशिया ने 22 दिसम्बर को भयंकर सुनामी का सामना किया. यह सुनामी सुन्‍डा जलडमरूमध्‍य के पास आया था. जकार्ता से 150 किलोमीटर से कम दूरी पर स्थित पेडंगलांग रीजेंसी, साउथ लामपुंग और सेरांग इस सुनामी से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र हैं. क्रेकाटोआ ज्‍वालामुखी फटने के बाद समुद्र के नीचे चट्टानें खिसकने के कारण यह सुनामी आई. उल्लखनीय है कि इससे पहले, सितम्बर 2018 में सुलावेसी में आए भूकंप और सुनामी में दो हज़ार लोगों की मौत हुई थी.

  78. Question 78 of 98
    78. Question

    ‘अग्नि-4’ (Agni-4) बैलिस्टिक मिसाइल जिसका हाल ही में परीक्षण किया गया है, के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. यह ‘अग्नि-4’ का पहला सफल परीक्षण था.
    2. अग्नि-4 एक इंटरमीडिएट रेंज (3500 से 4000 किलोमीटर) मिसाइल है.
    3. इसको भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    भारत ने 23 दिसम्बर को ‘अग्नि-4’ बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण ओडिशा तट के पास ‘डॉ अब्दुल कलाम द्वीप’ पर एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के पैड 4 से किया गया. ‘डॉ अब्दुल कलाम द्वीप’ को पहले व्हीलर आईलैंड के नाम से जाना जाता था. अग्नि-4 मिसाइल का यह सातवां परीक्षण था. भारत ने हाल ही में अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-5’ का भी सफल परीक्षण किया था.

  79. Question 79 of 98
    79. Question

    भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि जिसे हाल ही में राष्ट्र को समर्पित किया है, है:

    Hint

    भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ 25 दिसम्बर 2018 को नई दिल्ली में राष्ट्र को समर्पित किया. विविधता में एकता का संदेश देने वाली इस समाधि के केंद्रीय मंच में नौ चौकोर काली पॉलिश वाले ग्रेनाइट के ठोस पत्‍थर के ब्‍लॉक लगे हैं, जिसके केन्‍द्र में एक दीया रखा गया है. यह नौ की संख्‍या नवरसों, नवरात्रों और नवग्रहों का प्रतिनिधित्‍व करती है. नौ चौकोर पत्‍थरों की इस समाधि का मंच एक गोलाकार कमल के आकार में है. नौ चौकोर मंच तक चार प्रमुख दिशाओं से पहुंचा जा सकता है. इसके लिए सफेद मिश्रित टाइलों से मार्ग बनाये गये हैं ताकि फर्श गर्म न हो.

  80. Question 80 of 98
    80. Question

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किन दो स्थानों के बीच पेट्रोलियम उत्पादों की सप्लाई के लिए पाइपलाइन के कार्य का शुभारंभ किया है?

    Hint

    प्रधानमंत्री ने पारादीप-हैदराबाद के बीच पाइपलाइन के कार्य का शुभारंभ किया. इस परियोजना की अनुमानित लागत 3,800 करोड़ रुपये होगी. इसके ज़रिए पेट्रोलियम उत्पादों की सप्लाई होगी. ये 1,200 किमी लंबी पाइप लाइन होगी.

  81. Question 81 of 98
    81. Question

    निम्न में से किस तिथि को ‘राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है?

    Hint

    प्रत्येक वर्ष 24 दिसम्बर को ‘राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्‍य उपभोक्‍ता आन्‍दोलन के महत्‍व और उपभोक्‍ताओं के अधिकारों तथा दायित्‍वों के बारे में जागरूक करना है. इस वर्ष राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस का विषय है- समय पर उपभोक्‍ताओं की शिकायतों का समाधान.

    भारत सरकार ने 24 दिसम्बर को राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस घोषित किया है, क्योंकि भारत के राष्‍ट्रपति ने उसी दिन ऐतिहासिक उपभोक्‍ता संरक्षण अधिनियम, 1986 के अधिनियम को स्वीकारा था. इसके अतिरिक्‍त 15 मार्च को प्रत्‍येक वर्ष विश्‍व उपभोक्‍ता अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता हैं.

  82. Question 82 of 98
    82. Question

    अमरीका के नवनियुक्त रक्षा मंत्री हैं:

    Hint

    अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प ने पैट्रिक शनाहन को नये रक्षा मंत्री के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया है. 1 जनवरी से शनाहन जिम मैटिस का स्थान लेंगे. जिम मैटिस ने राष्‍ट्रपति ट्रम्प से मतभेदों को लेकर हाल ही में अपने इस्‍तीफे की घोषणा की थी.

  83. Question 83 of 98
    83. Question

    प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में ‘बोगीबील’ रेल-सड़क पुल का उद्घाटन किया है. इस पुल के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. यह पुल असम को मेघालय से जोड़ती है.
    2. इस पुल की लंबाई 4.94 किलोमीटर है.
    3. यह भारत का सबसे बड़ा और एशिया का यह दूसरा सबसे बड़ा रेल-सड़क पुल है.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 25 दिसम्बर को असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर बने रेल-सड़क पुल ‘बोगीबील’ का उद्घाटन किया. इस पुल के लोअर डेक पर दो लाइन की रेल पटरी और टॉप डेक पर तीन लेन की सड़क है. इस पुल के निर्माण में लगभग 6900 करोड़ रुपये की लागत आयी है. इसके 120 वर्ष तक सेवा देने का अनुमान है.

    इस सड़क पुल से ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी और उत्तरी छोर के बीच संपर्क कायम होगा. इससे उत्तरी असम, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा. इस पुल के भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में सैनिकों और उनके साजसामान को एक जगह से दूसरी जगह शीघ्रता से ले जाया जा सकेगा. परियोजना के सामरिक महत्व को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस पुल के निर्माण को 2007 में राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया था. इसके शुरू होने से सड़क और रेल यात्रा दोनों में समय की बचत होगी. इस पुल के निर्माण में 80 हजार टन स्टील प्लेट्स का इस्तेमाल किया गया है और यह भारत का पहला पूरी तरह बेल्डिंग किया हुआ पुल है.

  84. Question 84 of 98
    84. Question

    पद्मश्री सुलगित्ती नरसम्मा जिनका हाल ही में निधन हो गया, संबंधित थीं:

    Hint

    सामाजिक कार्यकर्ता सुलगित्ती नरसम्मा का 25 दिसम्बर को बेंगलुरु में निधन हो गया था. वे 98 वर्ष की थीं. कर्नाटक में नर्सिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के नरसम्मा के प्रयासों को हमेशा याद किया जाएगा. कर्नाटक के पावागडा इलाके में दूरदराज के कृष्णापुरा गांव की मिडवाइफ के रूप में मशहूर नरसम्मा को मार्च 2018 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. उन्हें यह सम्मान दूरदराज के गांवों में सुरक्षित प्रसव कराने में उनकी उल्लेखनीय भूमिका के लिए दिया गया था. उन्होंने पन्द्रह हजार से अधिक सुरक्षित प्रसव कराने में मदद की.

  85. Question 85 of 98
    85. Question

    भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई इंटरनेशनल स्कूलों की शुरुआत की गयी है:

    Hint

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 94वीं जयंती के अवसर पर मुम्बई में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई इंटरनेशनल स्कूलों की शुरुआत की. ये स्कूल ‘महाराष्ट्र इंटरनेशनल शिक्षा बोर्ड’ से सम्बद्ध हैं. राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा मानकों को हासिल करने के उद्देश्य से इस बोर्ड की स्थापना की थी.

  86. Question 86 of 98
    86. Question

    ‘एस-400’ जिसकी चर्चा हाल के दिनों में चीन और भारत में हो रही है, के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. ‘एस-400’ एक मिसाइल हवाई रक्षा प्रणाली है.
    2. भारत ने इसकी खरीद के लिए अमेरिका के साथ सौदे पर हस्ताक्षर किए थे.
    3. इसका चीन ने हाल ही में सफल परीक्षण किया है.
    Hint

    चीन ने हाल ही में एस-400 मिसाइल हवाई रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया. चीन ने रूस से 2015 में हुए तीन अरब डॉलर के सौदे के समझौते के बाद इस प्रणाली की अंतिम खेप जुलाई 2019 में प्राप्त की थी. उसके बाद चीन द्वारा किया गया इस प्रणाली का यह पहला परीक्षण है.

    भारत ने भी इस हवाई रक्षा प्रणाली को खरीदने के लिए अक्टूबर 2018 में रूस के साथ पांच अरब डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर किए थे. भारत खासकर चीन से लगती अपनी 3,488 किलोमीटर लंबी सीमा पर अपने हवाई रक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए रूस निर्मित लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली अत्याधुनिक एस-400 प्रणाली चाहता है. यह प्रणाली जमीन से हवा में मार करने वाली 72 मिसाइलों के साथ 4,800 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से समानांतर रूप से एक साथ 36 लक्ष्यों को निशाना बना सकती है.

  87. Question 87 of 98
    87. Question

    जापान ने हाल ही में आईडब्ल्यूसी से अपने आप को अलग करने का फैसला किया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. आईडब्ल्यूसी, इंटरनेशनल वाइल्ड-लाइफ कमीशन का संक्षिप्त रूप है.
    2. जापान ने व्‍यवसायिक रूप से व्हेल मछलियों का शिकार शुरू करने का फैसला किया है.
    3. आईडब्ल्यूसी ने व्हेल मछलियों के व्‍यवसायिक रूप से इनके शिकार पर प्रतिबंध लगाया है.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    जापान ने इंटरनेशनल व्हेलिंग कमीशन (आईडब्ल्यूसी) से अपने आप को अलग करने का फैसला किया है. यह कमीशन दुनिया में व्हेल मछलियों के अवैध शिकार रोकने के लिए गठित की गयी है. जापान ने अपने निर्णय में और जुलाई 2019 से व्‍यवसायिक रूप से व्हेल मछलियों का शिकार फिर से शुरू करने का भी फैसला किया.

  88. Question 88 of 98
    88. Question

    नीति आयोग ने ‘आकांक्षी जिला कार्यक्रम’ के तहत हाल ही में दूसरी डेल्टा रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. इस रैंकिंग में देश के 111 जिलों ने सर्वेक्षण में हिस्सा लिया था.
    2. इस रैंकिंग में छह प्रमुख विकास क्षेत्रों में देश भर के जिलों की प्रगति के ब्यौरे दिए गए हैं.
    3. इसके अंतर्गत स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कौशल विकास और बुनियादी ढांचा के आधार पर जिलों की रैंकिंग की जाती है.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने ‘आकांक्षी जिला कार्यक्रम’ के तहत 27 दिसम्बर को दूसरी डेल्टा रैंकिंग जारी की. इसके अंतर्गत वर्ष 2018 में जून से अक्टूबर तक छह प्रमुख विकास क्षेत्रों में देश भर जिलों की प्रगति के ब्यौरे दिए गए हैं.

    इस रैंकिंग में तमिलनाडु के विरूधनगर जिले को प्रथम स्थान पर रखा गया है. इसके बाद ओडिशा में नुआपाड़ा जिले, उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर, बिहार में औरगांबाद और ओडिशा में कोरापुट का स्थान रहा. दूसरी ओर, नागालैंड के किफिरे जिले, झारखंड के गिरीडीह, झारखंड के ही छतरा, असम के हेलाकांडी और झारखंड के पाकुर जिले में सबसे कम सुधार देखने को मिला है. विकास की आकांक्षा रखने वाले कुल 115 जिलों में से केवल 111 ने सर्वेक्षण में हिस्सा लिया.

  89. Question 89 of 98
    89. Question

    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कैपिटल फ्रेमवर्क की समीक्षा के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है. इस समिति के अध्यक्ष हैं:

    Hint

    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कैपिटल फ्रेमवर्क की समीक्षा के लिए 27 दिसम्बर को एक विशेष समिति का गठन किया. आरबीआई के पूर्व गवर्नर बिमल जालान को इस समिति का अध्यक्ष और राकेश मोहन को समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा समिति के चार अन्य सदस्यों में एससी गर्ग, सुधीर मनकड़, भरत दोषी और एनएस विश्वनाथन को भी शामिल किया गया है. समिति को अपनी पहली बैठक के 90 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपनी है.

  90. Question 90 of 98
    90. Question

    भारत का 25वां उच्च न्यायालय का गठन किया गया है:

    Hint

    अमरावती में आंध्र प्रदेश के लिए अलग उच्च न्यायालय का गठन किया गया है. यह उच्च न्यायालय 1 जनवरी 2019 से काम करना शुरू कर देगा. विधि और न्याय मंत्रालय ने अमरावती में इस उच्च न्यायालय के गठन के बारे में अधिसूचना जारी कर दी है. आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय देश का 25वां उच्च न्यायालय होगा.

  91. Question 91 of 98
    91. Question

    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में ‘गगनयान मिशन’ के बजट को मंजूरी दे दी है. इस मिशन के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. मंत्रिमंडल ने इस मिशन’ के लिए दस हज़ार करोड़ के बजट को मंजूरी दी है.
    2. इस मिशन के तहत वर्ष 2022 तक तीन भारतीयों को अंतरिक्ष भेजने की योजना है.
    3. इस अभियान का संचालन हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) कर रही है.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 28 दिसम्बर को ‘गगनयान मिशन’ के लिए दस हज़ार करोड़ के बजट को मंजूरी दे दी है. इस मिशन के तहत वर्ष 2022 तक तीन भारतीयों को अंतरिक्ष भेजने की योजना है. भारत के इस महत्वपूर्ण अभियान का संचालन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) कर रही है.

  92. Question 92 of 98
    92. Question

    प्रधानमंत्री ने वाराणसी में छठे अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (IRRI) का उद्घाटन हाल ही में किया है. इस संसथान का रीजनल सेंटर का हेड क्वार्टर है:

    Hint

    प्रधानमंत्री ने वाराणसी में छठे अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (IRRI) का उद्घाटन किया. चावल अनुसंधान संस्थान फसल सुधार और संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में बुनियादी, प्रायोगिक और अनुकूलित शोध कार्य करता है ताकि विभिन्न मौसमों में भी चावल की उत्पादकता बढ़ाई और स्थिर रखी जा सके. इस संसथान के साउथ एशिया रीजनल सेंटर का हेड क्वार्टर फिलिपिंस की राजधानी मनीला में है. मनीला से हीं वाराणसी का अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र संचालित होगा.

  93. Question 93 of 98
    93. Question

    भारतीय क्रिकेट टीम के हाल के उपलब्धियों के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. भारत 150 या इससे अधिक क्रिकेट टैस्ट जीत दर्ज करने वाला विश्व का पांचवां देश बन गया है.
    2. भारतीय कप्तान के रूप में सबसे अधिक जीत विराट कोहली के नाम पर दर्ज हैं.
    3. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने विदेशी सरजमीं पर सर्वाधिक मैच जीती है.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    भारत 30 दिसम्बर को 150 या इससे अधिक क्रिकेट टैस्ट जीत दर्ज करने वाला विश्व का पांचवां देश बन गया. भारतीय टीम को यह उपलब्धि आस्ट्रेलिया को पराजित कर मिली. मेलबर्न में खेले भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरीज के तीसरे क्रिकेट टैस्ट में भारत ने मेजवान आस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर 150वीं जीत दर्ज की.

    विराट कोहली ने भारतीय कप्तान के रूप में 45वें मैच में 26वीं जीत दर्ज की. भारतीय कप्तान के रूप में उनके अधिक जीत अब सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर दर्ज हैं जिनकी अगुआई में भारत ने 60 टैस्ट खेले और इनमें से टीम 27 मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रही. कोहली की कप्तानी में विदेशी सरजमीं पर यह भारत की 11वीं जीत है. इस जीत के साथ कोहली ने सौरव गांगुली के रिकार्ड की बराबरी कर ली जिनकी अगुआई में भारत ने विदेशी सरजमीं पर इससे पहले सर्वाधिक 11 टैस्ट जीते थे.

  94. Question 94 of 98
    94. Question

    लुका मोड्रिक ‘बाल्कन एथलीट ऑफ द ईयर 2018’ के लिए नामित किये गये हैं:

    Hint

    क्रोएशिया फुटबॉल टीम के कप्तान लुका मोड्रिक को ‘बाल्कन एथलीट ऑफ द ईयर 2018’ नामित किया गया है. उल्लेखनीय है की लुका मोड्रिक ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए ‘बालोन डी ओर’ खिताब पर कब्जा जमाया था. मोड्रिक के करियर का यह पहला बालोन डी ओर खिताब था.

    क्रोएशियाई मिडफील्डर मॉड्रिक ने अपनी कप्तानी में रूस में आयोजित फीफा विश्व कप 2018 के फाइनल तक अपनी टीम को पहुचने में सफलता दिलाई थी.

  95. Question 95 of 98
    95. Question

    भारत में निम्न में से किस स्थान पर मिट्टी हटाने के दौरान द्वितीय विश्वयुद्ध के समय का एक बम मिला है?

    Hint

    कोलकाता में 29 दिसम्बर को एक बंदरगाह के पास मिट्टी हटाने के दौरान द्वितीय विश्वयुद्ध के समय के विमान से गिराया गया एक बम मिला. नेताजी सुभाष डॉक बर्थ द्वितीय में मिट्टी हटाने के के दौरान यह विमान मिला है. 4.5 मीटर लंबा यह बम 1000 पाउंड का है.

  96. Question 96 of 98
    96. Question

    भारत के नये मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) नियुक्त किये गये हैं:

    Hint

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुधीर भार्गव को नया मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) नियुक्त किया है. भार्गव वर्तमान में सीआईसी में सूचना आयुक्त पद पर कार्यरत हैं. मुख्य सूचना आयुक्त आर के माथुर के हाल ही में सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद खाली हुआ था. राष्ट्रपति कोविंद ने पूर्व आईएफएस अधिकारी यशवर्धन कुमार सिन्हा, पूर्व आईआरएस अधिकारी वनजा एन सरना, पूर्व आईएएस नीरज कुमार गुप्ता और पूर्व विधि सचिव सुरेश चंद्र की केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है.

  97. Question 97 of 98
    97. Question

    हाल ही में संपन्न हुए बांग्लादेश आम चुनाव के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. ‘बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी)’ को जीत हासिल हुई है.
    2. 1971 में पाकिस्तान से आजादी मिलने के बाद बांग्लादेश में ये 11वां आम चुनाव है.
    3. वर्तमान प्रधानमंत्री शेख हसीना चौथी बार प्रधानमंत्री बनेंगी.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    बांग्लादेश आम चुनाव में वर्तमान प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी ‘आवामी लीग’ (एएल) को जीत हासिल हुई है. जारी परिणामों के अनुसार, 300 सीटों में 259 संसदीय सीटों पर जीत हासिल करने के बाद हसीना चौथी बार प्रधानमंत्री बनेंगी. बांग्लादेश के विपक्षी एनयूएफ गठबंधन ने आम चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए परिणाम को खारिज कर दिया और निष्पक्ष कार्यवाहक सरकार के अंतर्गत फिर से मतदान कराने की मांग की. विपक्षी दलों के इस गठबंधन में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) भी है. बांग्लादेश में 300 संसदीय सीटों में से 299 सीटों पर 30 दिसम्बर को चुनाव हुए थे. 1971 में पाकिस्तान से आजादी मिलने के बाद बांग्लादेश में ये 11वां आम चुनाव है.

  98. Question 98 of 98
    98. Question

    अंडमान निकोबार के निम्न में से किस द्वीप का नाम बदल कर ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप’ करने की घोषणा हाल ही में की गयी है?

    Hint

    अंडमान निकोबार की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसम्बर को अंडमान निकोबार के 3 द्वीपों के नाम बदलने की घोषणा की. प्रधानमंत्री ने यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस के यहां तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर पहुंचे थे.

    प्रधानमंत्री ने यहां मरीना पार्क का दौरा किया और 150 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया. हाल ही में प्रधानमंत्री ने आजाद हिंद सरकार के गठन के 75 साल पूरे होने के मौके पर लाल किले में भी झंडा फहराया था.

    प्रधानमंत्री ने अंडमान निकोबार की इस यात्रा में इस द्वीप समूह के ‘रॉस द्वीप’ का नाम बदल कर ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप’, ‘नील द्वीप’ को ‘शहीद द्वीप’ और ‘हैवलॉक द्वीप’ को ‘स्वराज द्वीप’ करने की घोषणा की.

    इस खास मौके पर प्रधानमंत्री ने एक स्मारक डाक टिकट और 75 रुपए का सिक्का भी जारी किया. उन्होंने सुभाष चंद्र बोस के नाम पर एक मानद विश्वविद्यालय की स्थापना की भी घोषणा की. यहां उन्होंने पार्क में स्थित नेताजी की प्रतिमा पर फूल भी चढ़ाई.

SSC, बैंक, रेलवे सहित सभी सामान्य प्रतियोगिताओं के लिए
सामान्यज्ञान
गणित
तर्कशक्ति
समसामयिकी

नवीनतम सामायिक आलेख

March 25, 2023

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द

March 23, 2023

पद्म पुरस्कार 2023 वितरण: जानिए पद्म पुरस्कार के बारे में, पद्म पुरस्कार 2023 की पूरी सूची

March 22, 2023

भारत-जापान 14वीं शिखर वार्ता: जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फूमियो की भारत यात्रा

March 22, 2023

नई दिल्ली में ITU के कार्यालय और नवाचार केंद्र का लोकापर्ण, 6G मिशन का अनावरण

March 22, 2023

IMF ने श्रीलंका को तीन अरब डॉलर की वित्तीय सहायता की स्वीकृति दी

March 22, 2023

अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने रूसी राष्ट्रपति के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया

March 22, 2023

विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट 2023: भारत 126वें स्थान पर, फिनलैंड शीर्ष पर

February 26, 2023

बेंगलुरु में जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक आयोजित की गई

February 26, 2023

खजुराहो में जी20 के संस्कृति कार्य दल की पहली बैठक

February 26, 2023

FATF ने यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस की सदस्यता को निलंबित किया

February 26, 2023

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ की भारत यात्रा

February 24, 2023

संयुक्त राष्ट्र ने यूक्रेन में स्थायी शांति की आवश्यकता पर एक प्रस्ताव पारित किया

February 23, 2023

भारत, इस्राइल, संयुक्‍त अरब अमीरात और अमरीका के समूह की बैठक

February 22, 2023

रूस, अमरीका के साथ परमाणु संधि से बाहर हुआ

February 22, 2023

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने गेहूं की एक नई किस्म ‘एचडी-3385’ विकसित की

February 22, 2023

भारत ने एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

February 22, 2023

जीएसटी परिषद ने जीएसटी अपीलीय ट्राइब्‍यूनल संबंधी मंत्रिसूमह की रिपोर्ट को स्वीकार किया

February 22, 2023

चंद्रयान-3 का विद्युत चुंबकीय व्‍यवधान और योग्‍यता संबंधी सफल परीक्षण

February 19, 2023

बेंगलुरु में 14वां एयरो इंडिया शो आयोजित किया गया

February 18, 2023

शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट को पार्टी का नाम और धनुष-तीर चुनाव चिन्ह आवंटित

February 18, 2023

12वां विश्व हिन्दी सम्मेलन फिजी के नादी में आयोजित किया गया

February 17, 2023

वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए केन्द्रीय आम बजट का सार

February 12, 2023

श्रीलंका में, भारत सरकार के सहयोग से जाफना सांस्‍कृतिक केन्‍द्र का निर्माण

February 12, 2023

पांचवें खेलों इंडिया युवा खेल 2022 का भोपाल में समापन

February 11, 2023

इसरो ने श्रीहरिकोटा से लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान SSLVD-2 का प्रक्षेपण किया

February 2, 2023

केन्द्रीय वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 प्रस्तुत किया

February 1, 2023

चर्चा में: अदानी समूह पर हिंडनबर्ग वित्तीय शोध कंपनी की रिपोर्ट

January 31, 2023

जर्मनी हॉकी विश्व कप 2023 का विजेता बना, भारत नौवें स्थान पर

January 30, 2023

राष्ट्रपति भवन के उद्यान उत्सव 2023 की शुरुआत

January 30, 2023

बीटिंग द रिट्रीट के साथ गणतंत्र दिवस के आयोजन का औपचारिक समापन

January 28, 2023

पद्म पुरस्कार 2023 की घोषणा, जानिए पद्म पुरस्कार के बारे में, पद्म पुरस्कार 2023 की पूरी सूची

January 28, 2023

मिस्र के राष्ट्रपति अब्‍देल फतेह अल-सिसि की भारत यात्रा

January 27, 2023

भारत में निर्मित मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘भारओएस’ का सफल परीक्षण

January 27, 2023

बिजनेस-20 की पहली बैठक गांधीनगर में आयोजित की गई

January 27, 2023

26 जनवरी 2023: भारत का 74वां गणतंत्र दिवस

January 26, 2023

पहला इंडिया स्टैक डेवलपर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया

January 26, 2023

उच्चतम न्यायालय ने इच्छा मृत्यु के बारे में अपने आदेश में संशोधन किया

January 26, 2023

भोपाल में भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन

January 26, 2023

प्रौद्योगिकी के उपयोग और चुनाव शुचिता पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

January 24, 2023

रूस और एस्टोनिया ने एक दूसरे के राजदूतों को निष्कासित किया

January 24, 2023

अण्‍डमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 द्वीपों का नामकरण सैनिकों के नाम पर

January 24, 2023

भारतीय नौसेना ने पनडुब्बी वागीर को अपने बेड़े में शामिल किया

January 24, 2023

राष्ट्रपति ने 11 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया

January 23, 2023

दिल्‍ली में पुलिस महानिदेशकों का अखिल भारतीय सम्मेलन आयोजित किया गया

January 22, 2023

विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक दावोस में आयोजित की गई

January 22, 2023

विदेश मंत्री ने मालदीव और श्रीलंका की यात्रा संपन्न की

January 21, 2023

भारतीय मूल के दो लोगों को अमेरिका में अहम जिम्मेदारी दी गई

January 18, 2023

जी-20 देशों की थिंक-20 बैठक भोपाल में

January 18, 2023

वियतनाम के राष्ट्रपति न्यूयेन षुआन फुक ने त्यागपत्र की घोषणा की

January 17, 2023

जी-20 के आधारभूत संरचना समूह की पहली बैठक

  © Copyright - edudose.com
  • Facebook
  • Twitter
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top