विश्‍व तपेदिक दिवस (World Tuberculosis Day)

प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को पूरे विश्व में तपेदिक (TB) दिवस मनाया जाता है. विश्व टीबी दिवस 2019 का विषय (Theme)- ‘यही समय है’ (It’s TIME) है.

तपेदिक को लेकर यह दिन खास है क्योंकि 1882 में आज ही के दिन डॉक्टर रॉबर्ट कोच ने तपेदिक यानी टीबी का कारण बनने वाले जीवाणु की खोज की थी.

विश्‍व तपेदिक दिवस के दिन टीबी रोग के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है. यह एक संक्रामक बीमारी है. इस बीमारी का इलाज़ है, बशर्ते लोग नियमित रूप से दवा लें. भारत सरकार कि नई स्वास्थ्य नीति में 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है.