नौसेना के अगले प्रमुख

सरकार ने वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को नौसेना के अगले प्रमुख के रूप में नियुक्त करने की 23 मार्च को घोषणा की. सिंह एडमिरल सुनील लांबा की जगह लेंगे जो मई 2019 के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. एडमिरल लांबा ने अपने 3 साल के कार्यकाल की शुरुआत मई 2016 में की थी.

वाइस एडमिरल करमबीर सिंह: एक दृष्टि
वाइस एडमिरल करमबीर सिंह भारतीय नौसेना के 24वें प्रमुख होंगे. करमबीर सिंह नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA), खड़कवासला के पूर्व छात्र रहे हैं. वह जुलाई 1980 में भारतीय नौ-सेना से जुड़े.

अपने 37 साल के लंबे करियर में उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. 2018 में उनके शानदार सेवा के लिए उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM) और परम विशिष्ट सेवा मेडल (PCSM) से नवाजा जा चूका है.