विशेष ओलम्पिक खेल-2019

विशेष (स्पेशल) ओलम्पिक खेल-2019 का 21 मार्च को समापन हो गया. इन खेलों का आयोजन 14 मार्च से 21 मार्च तक संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू-धाबी में किया गया था. पश्चिम एशिया के किसी देशों में इन खेलों का पहली बार आयोजन किया गया. इस आयोजन में करीब 200 देशों के एथलीट ने हिस्सा लिया था.

इस खेलों का समापन समारोह ज़ायद स्पोर्ट्स सिटी में आयोजित किया गया. समारोह में स्पेशल ओलिंपिक 2019 के आधिकारिक गीत ‘Right Where I’m Supposed to be’ के म्यूज़िक वीडियो का विश्व प्रीमियर भी हुआ.

विशेष ओलम्पिक खेल-2019 में भारत

विशेष ओलम्पिक खेल-2019 में 378 सदस्यीय भारतीय दल ने 14 खेलों में भाग लिया. भारत ने इन खेलों में 368 पदक जीतकर इतिहास रच दिया. इनमें 85 स्वर्ण, 154 रजत और 129 कांस्य पदक शामिल हैं. भारत का इस विशेष ओलंपिक्स में अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है.

भारतीय पावरलिफ्टरों ने 20 स्वर्ण, 33 रजत और 43 कांस्य जीते. रोलर स्केटिंग में भारत को 13 स्वर्ण, 20 रजत और 16 कांस्य समेत 49 पदक मिले. साइकिलिंग में भारत ने 11 स्वर्ण समेत 45 पदक जीते. वहीं ट्रैक और फील्ड में भारत को पांच स्वर्ण, 24 रजत, 10 कांस्य पदक मिले.

विशेष ओलम्पिक खेल: एक दृष्टि

  • विशेष ओलंपिक खेल बौद्धिक और शारीरिक अक्षमताओं वाले बच्चों और वयस्कों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा खेल आयोजन है.
  • अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति की तरह, विशेष ओलंपिक संगठन को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा मान्यता प्राप्त है.
  • विशेष या स्पेशल ओलंपिक का आयोजन हर 2 साल में किया जाता है. अगले विशेष ओलम्पिक 2021 में स्‍वीडन में और उसके बाद 2023 में बर्लिन में होंगे.