सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी 2019 टूर्नामेंट का इपोह में समापन

28वां सुल्तान अजलन शाह कप पुरुष हॉकी 2019 टूर्नामेंट का 30 मार्च को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता मलेशिया के इपोह में 23 मार्च से 30 मार्च 2019 तक खेला गया था. इस बार 6 टीम ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.

भाग लेने वाली टीम

भारत, कनाडा, जापान, मलेशिया, पोलैंड और दक्षिण कोरिया.

भारत टूर्नामेंट का उप-विजेता बना

भारत 28वें सुल्तान अजलन शाह कप का उप-विजेता रहा. इस टूर्नामेंट के फाइनल में दक्षिण कोरिया की टीम ने भारत को हरा कर इस खिताब का विजेता बना.

28वें सुल्तान अजलन शाह कप में भारतीय टीम

कप्तान: मनप्रीत सिंह
गोलकीपर: कृष्ण बी पाठक, पीआर श्रीजेश
डिफेंडर: गुरिंदर सिंह, सुरेंद्र कुमार (उप-कप्तान), वरुण कुमार, बीरेंद्र लाखड़ा, अमित रोहिदास, कोठाजीत सिंह खादंगबम
मिडफिल्डर: हार्दिक सिंह, नीलकांता शर्मा, सुमित, विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह
फॉरवर्ड: मनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, गुरजंत सिंह, शीलानंद लाखड़ा और सुमित कुमार

28वें सुल्तान अजलन शाह कप में भारत के मैच

23 मार्च (भारत बनाम जापान): भारत ने इस टूर्नामेंट का पहला मैच जापान के खिलाफ खेला. इस मैच में भारतीय टीम ने जापान को 2-0 से हरा दिया.

24 मार्च (भारत बनाम कोरिया): कोरिया के साथ यह मैच मुकाबला 1-1 से ड्रॉ हो गया. इस मैच के आखिरी 59वें मिनट में कोरिया के जांग जोंगहियून ने बराबरी का गोल दाग भारत से जीत छीन ली.

26 मार्च (भारत बनाम मलेशिया): भारत ने मलयेशिया को मंगलवार को 4-2 से हरा दिया.

27 मार्च (भारत बनाम कनाडा): भारतीय टीम ने कनाडा को 7-3 से हरा दिया है. भारत इस जीत के साथ टूर्नामेंट के फाइनल में स्थान बनाने में कामयाब हो गया है.

29 मार्च (भारत बनाम पोलैंड): भारत ने अपने अंतिम लीग मैच में पोलैंड को 10-0 से हरा दिया.

30 मार्च (फाइनल): राउंड रोबिन लीग चरण में दो शीर्ष टीमें भारत और दक्षिण कोरिया के बीच फाइनल मैच खेला गया. इस मैच में दक्षिण कोरिया ने भारत को निर्धारित समय में मैच 1-1 से बराबरी पर छुटने के बाद पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया.

सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी में भारत का इतिहास

भारत का इस टूनार्मेंट में सबसे सफल प्रदर्शन 1985, 1991, 1995 और 2009 में रहा था जब टीम खिताब तक पहुंची थी, जबकि 2010 में उसने दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त रूप से खिताब जीता था. वर्ष 2016 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से हारकर रजत जीतने में कामयाब रही थी जबकि 2017 में न्यूजीलैंड को हरा उसने कांस्य जीता था.

सुल्तान अज़लान शाह कप: एक दृष्टि

  • सुल्तान अज़लान शाह कप पुरुष हॉकी टूर्नामैंट है, जिसका आयोजन मलेशिया में किया जाता है.
  • इस टूर्नामैंट का नाम मलेशिया के नौवें शासक सुल्तान अज़लान शाह के नाम पर रखा गया है.
  • इस टूर्नामैंट की शुरुआत 1983 में द्वि-वार्षिक प्रतिस्पर्धा के रूप में हुई थी. बाद में 1998 में इसे वार्षिक प्रतिस्पर्धा बना दिया गया.
  • अब तक ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामैंट को सर्वाधिक 10 बार जीत चुका है.