वर्ष 2018 के ट्यूरिंग पुरस्कार

वर्ष 2018 के ट्यूरिंग पुरस्कार से योशुआ बेन्जियो, जेफरी हिंटन और यान ली चुन को सम्मानित किया गया है. कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) के क्षेत्र में डीप लर्निंग (Deep Learning) में विशेष योगदान के लिये इन वैज्ञानिकों को यह पुरस्कार दिया गया है.

ट्यूरिंग पुरस्कार: एक दृष्टि

  • यह एक वार्षिक पुरस्कार है जो 1966 से कंप्यूटर विज्ञान क्षेत्र में दिया जाता है.
  • यह पुरस्कार एसोसिएशन फॉर कंप्यूटिंग मशीनरी (ACM) द्वारा दिया किया जाता है.
  • इस पुरस्कार को तकनीकी का नोबेल भी कहा जाता है.
  • इस पुरस्कार का नाम ब्रिटिश गणितज्ञ, एलन एम ट्यूरिंग के नाम पर रखा गया है.