2 अप्रैल: विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस

प्रत्येक वर्ष 2 अप्रैल को पूरे विश्व में विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस (World Autism Awareness Day) मनाया जाता है. इस वर्ष विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस का विषय ‘Assistive Technologies, Active Participation’ है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2007 में 2 अप्रैल के दिन को विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस के रूप में घोषित किया था. नीले रंग को ऑटिज्म का प्रतीक माना गया है.

ऑटिज्म (Autism) एक आजीवन न्यूरोलॉजिकल स्थिति है. इसके लक्षण जन्म से प्रथम तीन वर्षों में ही नज़र आने लगते. जिन बच्चों में यह रोग होता है उनका मानसिक विकास अन्य बच्चों से असामान्य होता है. यह जीवनपर्यंत बना रहने वाला विकार है.