एशियाई एथलेटिक्‍स चैम्पियनशिप 2019

एशियाई एथलेटिक्‍स चैम्पियनशिप 2019 प्रतियोगिता 24 अप्रैल को संपन्न हो गया. यह प्रतियोगिता 21 से 24 अप्रैल तक कतर की राजधानी दोहा में आयोजित किया गया था. यह एशियाई एथलेटिक्‍स चैम्पियनशिप का 23वां संस्करण था. इस आयोजन में 63 देशों के खिलाडीयों ने हिस्सा लिया.
इस प्रतियोगिता में भारत 3 स्‍वर्ण, 7 रजत और 7 कांस्‍य पदक के साथ पदक तालिका में चौथे स्‍थान पर रहा. इस प्रतियोगिता में बहरीन 11 स्‍वर्ण, 7 रजत और 4कांस्‍य पदक के साथ शीर्ष पर जबकि चीन दूसरे और जापान तीसरे स्‍थान पर रहा.

23वां एशियाई एथलेटिक्‍स चैम्पियनशिप: मुख्य बिंदु

  • तेजिंदर पाल सिंह तोर (शॉट पुट), गोमती मारीमुथु (800 मीटर दौड़) और पीयू चित्रा (1500 मीटर दौड़) ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता.
  • इस प्रतियोगिता में भारत का पहला स्वर्ण पदक गोमती मरिमुथु ने 800 मीटर दौड़ में जीता.
  • दुती चंद ने महिलाओं की 100 मीटर दौड़ 11.28 सेकंड में पूरी कर नया रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने इसके साथ ही 11.29 सेकंड का अपना नैशनल रेकॉर्ड तोड़ दिया जो पिछले साल गुवाहाटी में बनाया था.

एशियाई एथलेटिक्‍स चैम्पियनशिप: एक दृष्टि

  • एशियाई एथलेटिक्‍स चैम्पियनशिप का आयोजन प्रत्येक दो वर्ष पर एशियन एथलेटिक्स एसोसिएशन (AAA) द्वारा किया जाता है.
  • भारत ने 2017 में भुवनेश्वर में आयोजित 22वें एशियाई एथलेटिक्‍स चैम्पियनशिप में 29 पदक (12 स्वर्ण, 5 रजत और 12 कांस्य) जीते थे. वह पहली बार पदक तालिका में शीर्ष पर रहा था.

एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019

एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 का 17 मार्च को समापन हो गया. यह चैंपियनशिप हांगकांग में आयोजित किया गया था. इस चैंपियनशिप में भारत ने 8 स्वर्ण, 9 रजत और 9 कांस्य सहित कुल 26 पदक जीते. वह पदक तालिका में चीन के बाद दूसरा स्थान हासिल किया. चीन 12 स्वर्ण, 11 रजत और 8 कांस्य सहित 31 पदक जीतकर तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा.

23वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की चयन समिति ने क़तर के दोहा में 21 से 24 अप्रैल 2019 तक होने वाली 23वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए 51 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है. टीम में 25 पुरुष और 26 महिला खिलाड़ी शामिल हैं.