ब्लैकहोल की पहली तस्वीर जारी

अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने 10 अप्रैल को ब्लैकहोल की पहली तस्वीर जारी की. यह ब्लैकहोल आकाशगंगा M-87 में 53.5 मिलियन प्रकाश-वर्ष दूर मौजूद है. दुनिया भर में स्थित छह टेलिस्कोप (दूरबीन) के डेटा का उपयोग करते हुए, ईवेंट होरिजन टेलिस्कोप (EHT) परियोजना में शामिल वैज्ञानिकों ने यह तस्वीर निकाली है. EHT के ये 6 टेलिस्कोप हवाई, एरिजोना, स्पेन, मेक्सिको, चिली और दक्षिणी ध्रुव में लगाए गए हैं.

क्या होता है ब्लैक होल?

ब्लैक होल अंतरिक्ष में वह जगह है जहां प्रकाश प्रवेश करने के बाद बाहर नहीं निकल पाता है. यानी यह अपने ऊपर पड़ने वाले सारे प्रकाश को अवशोषित कर लेता है. ब्लैक होल के चारों ओर एक सीमा होती है. उस सीमा को घटना क्षितिज कहा जाता है. उसमें वस्तुएं जा तो सकती है लेकिन वापस नहीं आ सकती. इसलिए इसे ब्लैक होल कहा जाता है. ब्लैक होल का गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र बहुत शक्तिशाली होता है.