भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए फिच की रेटिंग

वैश्विक नियंत्रण रेटिंग एजेंसी फिच ने 4 अप्रैल को भारत को ‘BBB–’ (स्थिर वित्तीय परिदृश्य) रेटिंग दी है. यह लगातार 13वां साल है जब फिच ने भारत की रेटिंग को ‘BBB–’ पर बरकरार रखा है. इससे पहले एक अगस्त 2006 को फिच ने भारत के लिए साख ‘BBA’ से बढ़ाकर स्थिर परिदृश्य के साथ ‘‘बीबीबी-’ किया था.
यह निवेश श्रेणी की सबसे नीचे स्तर की रेटिंग है. एजेंसी ने कहा कि देश की कमजोर रोजकोषीय स्थिति उसकी रेटिंग के सुधार के रास्ते में बाधा बनी हुई है.

आर्थिक (GDP) वृद्धि दर का अनुमान

फिच को उम्मीद है कि रिजर्व बैंक की नरम मौद्रिक नीति, बैंक नियमन में ढील तथा सरकारी खर्च से चालू वित्त वर्ष में आर्थिक (GDP) वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत तथा अगले वित्त वर्ष में 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है.