चीन से दूध उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध

सरकार ने चीन से आयात होने वाले चाकलेट, दूध और इसके उत्पादों के आयात पर रोक को अनिश्चितकाल के लिये बढ़ा दिया है. यह निर्णय भारतीय खाद्य क्षेत्र के नियामक (Food Safety and Standards Authority of India – FSSAI) की सिफारिश पर किया गया है. FSSAI ने चीन से दूध और दूध से बने उत्पादों पर लगाई गई रोक को तब तक बढ़ाने की सिफारिश की थी जब तक कि बंदरगाहों की प्रयोगशालाओं में खतरनाक रसायन ‘मेलामीन’ के परीक्षण की सुविधा उपलब्ध नहीं हो जाती है.

क्या है मामला?

चीन से दूध एवं दुग्ध उत्पादों के आयात पर सबसे पहले सितंबर 2008 में रोक लगाई गई थी. चीन से दूध उत्पादों पर रोक तब लगाई गई थी जब उसकी कुछ दूध सामग्री में मेलामीन रसायन होने की आशंका हुई थी. मेलामीन एक खतरनाक जहरीला रसायन है. इसका इस्तेमाल प्लास्टिक और उर्वरक बनाने में किया जाता है.

भारत में दूध का उत्पादक: एक दृष्टि

  • भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध का उत्पादक देश है. देश में वार्षिक 15 करोड़ टन दूध का उत्पादन होता है.
  • उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा दूध उत्पादन होता है. उसके बाद राजस्थान और गुजरात का स्थान है.