मिसाइल विध्‍वंसक युद्धपोत INS इम्‍फाल का जलावतरण

भारतीय नौसेना ने 20 अप्रैल को मिसाइल विध्‍वंसक युद्धपोत ‘INS इम्‍फाल’ का जलावतरण किया. यह जलावतरण मुंबई के मझगांव डॉक से किया गया. ये पोत दो बहुउद्देशीय हेलिकॉप्टर साथ ले जाने और संचालित करने वाली पोत निर्माण परियोजना का तीसरा पोत है.

युद्धपोत इम्फाल: एक दृष्टि

  • INS इम्‍फाल, एक लक्षित (टारगेट) मिसाइल विध्‍वंसक युद्धपोत है.
  • यह भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट 15-बी का तीसरा युद्धपोत है. इस प्रोजेक्ट का पहला युद्धपोत INS विशाखापत्तनम है.
  • इम्फाल को भारत में ही मेक-इन-इंडिया के तहत डिजाइन और विकसित किया गया है.
  • इस युद्धपोत का वजन 3033 टन है. इसकी लंबाई 163 मीटर और चौड़ाई 17.4 मीटर है.
  • इस पोत में अत्याधुनिक हथियारों और ताकतवर ब्रम्होस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों से लैस किये जाने की योजना है.
  • चार गैस टरबाइन से चलने वाला यह पोत 30 नॉट की गति से आगे बढ़ सकता है.
  • यह युद्धपोत स्टेल्थ तकनीक से लैस हैं. स्टेल्थ होने की वजह से यह जहाज आसानी से रडार की पकड़ में नहीं आते.