ISSF विश्व कप: मई 2019

ISSF निशानेबाजी विश्व कप का 30 मई को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता जर्मनी के म्यूनिख में आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में भारत 5 स्वर्ण और 1 रजत पदक प्राप्त कर पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. दूसरे स्थान पर काबिज चीन ने 2 स्वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्य के साथ कुल 9 पदक हासिल किए. ISSF विश्व कप में भारत का अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

भारत के स्वर्ण पदकधारियों में अपूर्वी चंदेला (10 मीटर एयर राइफल महिला), राही सरनोबत (25 मीटर पिस्टल स्पर्धा) और सौरभ चौधरी (10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष) के अलावा मिश्रित टीम में दो पदक मिले.

ISSF विश्व कप: अप्रैल 2019

अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF) विश्व कप का समापन 29 अप्रैल को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता 21 से 29 अप्रैल तक चीन के बीजिंग में खेला गया था. इस प्रतियोगिता में भारत ने चीन को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया. भारत ने इस प्रतियोगिता में 3 स्वर्ण और 1 रजत पदक सहित 4 पदक जीते. चीन ने 2 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य) पदक जीत कर पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा. दिल्ली में हुए पिछले विश्व कप में भारत संयुक्त रूप से हंगरी के साथ शीर्ष पर रहा था.

निशानेबाजी विश्व कप अप्रैल 2019: एक दृष्टि

  • अंजुम मोदगिल और दिव्यांश सिंह पंवार ने दस मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण के साथ भारत का खाता खोला था.
  • मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने दस मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में शीर्ष स्थान हासिल किया.
  • दिव्यांश सिंह पंवार ने दस मीटर एयर राइफल की व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया.
  • अभिषेक वर्मा ने 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के साथ भारत के लिए पांचवा ओलंपिक कोटा हासिल किया.