मियामी ओपन टेनिस 2019 का समापन

मियामी ओपन टेनिस 2019 का 31 मार्च को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता अमेरिका के फ्लोरिडा में 18 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता के विजेताओं और उप-विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

स्पर्धाविजेताउप-विजेता
पुरुष सिंगलरोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)जॉन इस्नर (अमेरिका)
महिला सिंगलअशलेइघ बारटी (ऑस्ट्रेलिया)कैरोलिना प्लिस्कोवा (चेक गणराज्य)
पुरुष डबल्सबॉब ब्रायन और माइक ब्रायन (अमेरिका)वेस्ले कूलहोफ़ (नीदरलैंड्स) और स्टेफानोस त्सिटिपस (ग्रीस)
महिला डबल्सएलिस मर्टेंस (बेल्जियम) और आर्यना सबलेनका (बेलारूस)सामंथा स्टोसुर (ऑस्ट्रेलिया) और झांग शुआई (चीन)

रोजर फेडरर ने 101वां पुरुष एकल ख़िताब जीता

  • स्विट्ज़रलैंड के रोजर फेडरर ने मियामी ओपन टेनिस के रूप में 101वां एकल का ख़िताब जीतने में सफलता पाई है. उन्होंने मियामी ओपन में अपना 4था खिताब जीता है.
  • रोजर फेडरर ने 20 बार ग्रैंड स्लैम सहित अब तक 101 खिताब जीत चुके हैं. फेडरर अब केवल अमेरिका के जिमी कोनर्स जिन्होंने 109 एकल खिताब जीता है, से पीछे हैं.

मियामी ओपन टेनिस

मियामी ओपन को मियामी मास्टर्स के नाम से भी जाना जाता है. यह एक टेनिस प्रतियोगिता है. यह प्रतियोगिता फ्लोरिडा के मियामी गार्डन में हार्ड रॉक स्टेडियम में वर्ष 1985 से प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता रहा है.