EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: मार्च 2019

मंथली कर्रेंट अफेयर्स: मार्च 2019
डेली कर्रेंट अफेयर्स
Time limit: 0

Finish Test

0 of 100 questions completed

Questions:

  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6
  7. 7
  8. 8
  9. 9
  10. 10
  11. 11
  12. 12
  13. 13
  14. 14
  15. 15
  16. 16
  17. 17
  18. 18
  19. 19
  20. 20
  21. 21
  22. 22
  23. 23
  24. 24
  25. 25
  26. 26
  27. 27
  28. 28
  29. 29
  30. 30
  31. 31
  32. 32
  33. 33
  34. 34
  35. 35
  36. 36
  37. 37
  38. 38
  39. 39
  40. 40
  41. 41
  42. 42
  43. 43
  44. 44
  45. 45
  46. 46
  47. 47
  48. 48
  49. 49
  50. 50
  51. 51
  52. 52
  53. 53
  54. 54
  55. 55
  56. 56
  57. 57
  58. 58
  59. 59
  60. 60
  61. 61
  62. 62
  63. 63
  64. 64
  65. 65
  66. 66
  67. 67
  68. 68
  69. 69
  70. 70
  71. 71
  72. 72
  73. 73
  74. 74
  75. 75
  76. 76
  77. 77
  78. 78
  79. 79
  80. 80
  81. 81
  82. 82
  83. 83
  84. 84
  85. 85
  86. 86
  87. 87
  88. 88
  89. 89
  90. 90
  91. 91
  92. 92
  93. 93
  94. 94
  95. 95
  96. 96
  97. 97
  98. 98
  99. 99
  100. 100

Information

  • मार्च 2019 का अति महत्त्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स और विश्व घटना-चक्र क्विज
  • कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट — बहुवैलाल्पिक प्रश्न और उत्तर
  • केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी

You have already completed the quiz before. Hence you can not start it again.

Test is loading...

You must sign in or sign up to start the quiz.

You have to finish following quiz, to start this quiz:

Results

0 of 100 questions answered correctly

Time has elapsed

You have reached 0 of 0 points, (0)

Categories

  1. Not categorized 0%
  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6
  7. 7
  8. 8
  9. 9
  10. 10
  11. 11
  12. 12
  13. 13
  14. 14
  15. 15
  16. 16
  17. 17
  18. 18
  19. 19
  20. 20
  21. 21
  22. 22
  23. 23
  24. 24
  25. 25
  26. 26
  27. 27
  28. 28
  29. 29
  30. 30
  31. 31
  32. 32
  33. 33
  34. 34
  35. 35
  36. 36
  37. 37
  38. 38
  39. 39
  40. 40
  41. 41
  42. 42
  43. 43
  44. 44
  45. 45
  46. 46
  47. 47
  48. 48
  49. 49
  50. 50
  51. 51
  52. 52
  53. 53
  54. 54
  55. 55
  56. 56
  57. 57
  58. 58
  59. 59
  60. 60
  61. 61
  62. 62
  63. 63
  64. 64
  65. 65
  66. 66
  67. 67
  68. 68
  69. 69
  70. 70
  71. 71
  72. 72
  73. 73
  74. 74
  75. 75
  76. 76
  77. 77
  78. 78
  79. 79
  80. 80
  81. 81
  82. 82
  83. 83
  84. 84
  85. 85
  86. 86
  87. 87
  88. 88
  89. 89
  90. 90
  91. 91
  92. 92
  93. 93
  94. 94
  95. 95
  96. 96
  97. 97
  98. 98
  99. 99
  100. 100
  1. Answered
  2. Review
  1. Question 1 of 100
    1. Question

    भारतीय रेलवे ने ‘साउथ-कोस्ट’ नाम से एक नया रेलवे जोन बनाने की हाल ही में घोषणा की है. इस जोन का मुख्यालय होगा:

    Hint

    भारतीय रेलवे ने एक नया रेलवे जोन बनाने की 27 फरवरी को घोषणा की. आंध्र प्रदेश से तेलंगाना अलग होने के बाद ‘आंध्र प्रदेश रिकोनाइजेशन एक्ट 2014’ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह घोषणा की है. यह जोन आंध्र प्रदेश को प्रतिनिधित्व करेगा और इसका नाम ‘साउथ-कोस्ट’ (दक्षिणी तट रेलवे) रखा गया है.

  2. Question 2 of 100
    2. Question

    अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच निम्न में से किस स्थान पर दूसरी शिखर बैठक आयोजित की गयी थी?

    Hint

    अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच दूसरी शिखर बैठक 28 फरवरी को संपन्न हुई. यह बैठक 27-28 फरवरी को वियतनाम की राजधानी हनोइ में आयोजित की गयी थी.

  3. Question 3 of 100
    3. Question

    प्रत्यक्ष कर पर नये कानून का मसौदा तैयार करने के लिए गठित टास्क फोर्स के प्रमुख हैं:

    Hint

    नए प्रत्यक्ष कर कानून का मसौदा तैयार करने के लिए गठित टास्क फोर्स ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 2-3 महीने का और वक्त मांगा है. यह नया कानून मौजूदा आयकर अधिनियम की जगह लेगा. इस टास्क फोर्स को 28 फरवरी तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी थी.
    वित्त मंत्रालय ने नवंबर 2018 में CBDT, सदस्य (विधि) अखिलेश रंजन की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया था. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयकर अधिनियम 1961 को दोबारा से तैयार किए जाने की जरूरत बताई थी.

  4. Question 4 of 100
    4. Question

    केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) द्वारा हाल ही में जारी चालू वित्त वर्ष (2018-19) के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर के आंकड़े के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसम्बर) में GDP वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत रही है.
    2. चालू वित्त वर्ष के लिए GDP वृद्धि दर अनुमान को संशोधित कर 7 प्रतिशत कर दिया गया है.
    3. चालू वित्त वर्ष में पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में विकास दर 8 प्रतिशत रही थी.
    Hint

    केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) ने 28 फरवरी को चालू वित्त वर्ष (2018-19) के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर के दूसरे अग्रिम अनुमान के आंकड़े जारी किये. इन आंकड़े के अनुसार चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसम्बर) में GDP वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत रही है. इसकी वजह से 31 मार्च को समाप्त हो रहे चालू वित्त वर्ष के लिए GDP वृद्धि दर अनुमान को 7.2 प्रतिशत से कम करके 7 प्रतिशत कर दिया गया है.

    चालू वित्त वर्ष में पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में विकास दर 8 प्रतिशत रही थी. दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में यह घटकर 7 प्रतिशत और तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसम्बर) में और गिरते हुये 6.6 प्रतिशत रह गयी.

  5. Question 5 of 100
    5. Question

    आस्ट्रेलिया ने भारत से 2 मैच की टी-20 क्रिकेट सीरीज जीती है:

    Hint

    आस्ट्रेलिया ने भारत से 2 मैच की टी-20 क्रिकेट सीरीज 2-0 से जीत ली है. बेंगलुरू में 27 फरवरी को खेले गये इस सीरीज के दूसरे और अंतिम मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 190 रन बनाये थे, जिसके जवाब में आस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में 3 विकेट पर 194 रन बनाकर मैच अपने नाम कर दिया.

  6. Question 6 of 100
    6. Question

    सरकार द्वारा हाल ही में शुरू की गयी ‘श्रेयस’ योजना संबंधित है:

    Hint

    केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 27 फरवरी को ‘स्कीम फार हायर एजुकेशन यूथ इन अप्रेंटिसशिप एंड स्किल’ (श्रेयस) योजना की शुरुआत की. यह योजना उच्च शिक्षा से जुड़े छात्रों को अपरेंटिस तथा कौशल प्रशिक्षण के अवसर उपलबध कराएगी. इस योजना का उद्देश्य भारतीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है ताकि वे जॉब वर्क एक्सपोजर और स्टाइपेंड की कमाई कर सकें.

  7. Question 7 of 100
    7. Question

    राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है:

    Hint

    प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है. फरवरी 1928 में प्रोफेसर सीवी रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज के उपलक्ष्य में यह दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का विषय है ‘Science for people and people for science’.

  8. Question 8 of 100
    8. Question

    भारत ने हाल ही में, सम्मानित अतिथि के रूप में इस्लामी सहयोग संगठन (IOC) के पूर्ण सत्र को संबोधित किया है. इस सम्मेलन में भारत की ओर से हिस्सा लिया:

    Hint

    भारत ने 1 मार्च को इस्लामी सहयोग संगठन (IOC) के पूर्ण सत्र को संबोधित किया. इसका आयोजन 1-2 मार्च को अबु धाबी में किया गया है, जिसे भारत की तरफ से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हिस्सा लिया. यह पहली बार है जब भारत को सम्मानित अतिथि के रूप में इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) की बैठक में आमंत्रित किया गया है.

  9. Question 9 of 100
    9. Question

    सरकार ने ‘अरुण-3’ पनबिजली परियोजना के एक हिस्से में पारेषण उपकरणों के लिए निवेश प्रस्ताव को हाल ही में मंजूरी दी है. यह निवेश प्रस्ताव निम्न में से किस देश से संबंधित है?

    Hint

    सरकार ने ‘अरुण-3’ पनबिजली परियोजना के नेपाल हिस्से में पारेषण उपकरणों के लिए 1236.13 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव को 28 फरवरी को मंजूरी दे दी. इस परियोजना का विकास सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN) कर रही है.

  10. Question 10 of 100
    10. Question

    सरकार ने निम्न में से किस स्थान पर दिव्यांग खेल-कूद केन्द्र स्थापित करने के प्रस्ताव को हाल ही में मंजूरी दी है?

    Hint

    केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिव्यांग खेलकूद केन्द्र स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस केन्द्र पर 269 करोड़ रुपये की लागत आएगी और यह पांच वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा. इस केन्द्र में खेलकूद की बेहतर बुनियादी सुविधाएं होंगी और इसमें दिव्यांग व्यक्तियों की खेल गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित होगी.

  11. Question 11 of 100
    11. Question

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार प्रदान किए हैं. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. यह पुरस्कार वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) द्वारा दिया जाता है.
    2. प्रधानमंत्री ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में ये पुरस्कार प्रदान किए.
    3. वर्ष 2018 के लिये रसायन विज्ञान का पुरस्कार डॉ. राहुल बनर्जी तथा डॉ. स्वाधीन कुमार मंडल को दिया गया.
    Hint

    CSIR, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विविध क्षेत्रों में अपने अग्रणी अनुसंधान एवं विकास ज्ञानाधार के लिये ज्ञात एक समसामयिक अनुसंधान एवं विकास संगठन है. CSIR की स्थापना वर्ष 1942 में की गई थी. यह एक स्वायत्त संस्था है तथा भारत का प्रधानमंत्री इसका अध्यक्ष होता है.

  12. Question 12 of 100
    12. Question

    हाल के दिनों में चर्चा में रहे भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने किस लड़ाकू विमान का उपयोग कर दुश्मन के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था?

    Hint

    अभिनंदन ने 27 फरवरी को भारतीय सैन्य क्षेत्र का उलंघन कर रहे पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को अपने मिग-21 विमान से पीछा करते हुए मार गिराया था. इस क्रम में उनका विमान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उन्होंने पैराशूट के माध्यम से वहां उतर गये थे. जिसके बाद पाकिस्तान ने उन्हें अपने हिरासत में ले लिया था. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 28 फरवरी को संसद में घोषणा की थी कि अभिनंदन को शांति सद्भाव के तौर पर रिहा किया जाएगा.

  13. Question 13 of 100
    13. Question

    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने विदेशों में रुपया बाजार की समीक्षा के लिए एक कार्यबल का गठन किया है. इस कार्यबल के अध्यक्ष हैं:

    Hint

    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने उसकी पूर्व डिप्टी गवर्नर ऊषा थरोट की अध्यक्षता में एक कार्यबल का गठन किया है. यह कार्यबल विदेशों में रुपया बाजार से जुड़े मुद्दों की समीक्षा करेगा और नीतिगत सुझाव देगा. इसका उद्देश्य घरेलू मुद्रा के मूल्य को विदेशी बाजारों में स्थिर रखना है. इस कार्यबल में आठ सदस्य होंगे. यह कार्यबल जून 2019 तक अपनी रपट सौंप देगा.

  14. Question 14 of 100
    14. Question

    बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किये गये हैं:

    Hint

    केंद्र सरकार ने 1 मार्च को पूर्व वित्त सचिव हसमुख अधिया को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) का गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया.

  15. Question 15 of 100
    15. Question

    प्रधानमंत्री ने उत्तरप्रदेश में हाल ही में एक अत्याधुनिक राइफ़ल निर्माण यूनिट का लोकार्पण किया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. यह निर्माण यूनिट वाराणसी में शुरू किया गया है.
    2. इस निर्माण यूनिट में अत्याधुनिक AK-203 क्लाशनिकोव राइफ़ल का निर्माण किया जायेगा.
    3. यहाँ राइफल का निर्माण मेक-इन-इंडिया कार्यक्रम के तहत इस्राईल के सहयोग से किया जाएगा.
    Hint

    प्रधानमंत्री ने अमेठी के कोरवा में अत्याधुनिक AK-203 क्लाशनिकोव राइफ़ल निर्माण की नई यूनिट का शुभारंभ किया. रूस साथ हुए करार में साझे उपक्रम में अत्याधुनिक राइफल का निर्माण का फैसला किया गया था. कोरवा आयुध फैक्ट्री में 7 लाख से ज्यादा अत्याधुनिक राइफल का निर्माण मेक-इन-इंडिया कार्यक्रम के तहत किया जायेगा.

  16. Question 16 of 100
    16. Question

    स्विस टेनिस खिलाडी रोजर फेडरर ने हाल ही में दुबई टेनिस चैंपियनशिप जीतकर अपने करियर का 100वां खिताब पूरा किया है. रोजर फेडरर से अधिक खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की है/हैं:

    1. अमेरिका की मार्टिना नवरातिलोवा
    2. अमेरिका के जिमी कोनर्स
    3. स्पेन के राफेल नडाल
    Hint

    स्विस टेनिस खिलाडी रोजर फेडरर ने 3 मार्च को दुबई टेनिस चैंपियनशिप जीतकर अपने करियर का 100वां खिताब पूरा किया. इस प्रतियोगिता के पुरुष एकल के फाइनल मुकावले में फेडरर ने ग्रीस के स्टीफेनोस सिटसिपास को हराकर यह खिताब अपने नाम किया. फेडरर टेनिस इतिहास में अमेरिका के जिमी कोनर्स के बाद 100 एकल खिताब जीतने वाले दूसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. कोनर्स ने 109 खिताब जीते थे. अमेरिका की मार्टिना नवरातिलोवा के नाम पर सर्वाधिक खिताब जीतने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अपने करियर में महिला एकल में 167 खिताब जीते थे.

  17. Question 17 of 100
    17. Question

    देश की पहली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन ने हाल ही में 50 साल पूरे कर अपनी स्वर्ण जयंती मनाई है. निम्न में से किन दो स्टेशनों के बीच यह राजधानी एक्सप्रेस चली थी?

    Hint

    देश की पहली राजधानी एक्सप्रेस ने 3 मार्च को 50 साल पूरे कर अपनी स्वर्ण जयंती मनाई. कोलकाता-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 3 मार्च 1969 को हावड़ा से पहली यात्रा पर रवाना हुई थी. यह देश की पहली पूरी तरह एयर कंडीशंड, तेज़ रफ्तार की ट्रेन थी जिसने 17 घंटे और 20 मिनट में 1,450 किलोमीटर की दूरी तय की.

  18. Question 18 of 100
    18. Question

    भारत-बांग्लादेश सीमा के एक जलीय क्षेत्र पर हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक निगरानी प्रणाली ‘BOLD-QIT’ (बॉर्डर इलेक्ट्रॉनिकली डॉमिनेटिड क्यूआरटी इंटरसेप्शन टेकनिक) शुरू हुई है. यह जलीय क्षेत्र निम्न में से किस राज्य में है?

    Hint

    असम में भारत-बांग्लादेश सीमा के एक जलीय क्षेत्र की 5 मार्च से इलेक्ट्रॉनिक निगरानी प्रणाली ‘BOLD-QIT’ (बॉर्डर इलेक्ट्रॉनिकली डॉमिनेटिड क्यूआरटी इंटरसेप्शन टेकनिक) शुरू हुई. केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने असम के धुबरी जिले में इसका शुभारंभ किया. धुबरी जिले में 61 किलोमीटर के सीमा क्षेत्र में बरसात के दौरान निगरानी कार्य काफी कठिन होती है. ब्रह्मपुत्र नदी इस क्षेत्र से बंगलादेश में प्रवेश करती है और यहां से उसकी कई शाखाएं निकलती हैं.

  19. Question 19 of 100
    19. Question

    रूस और अमरीका ने हाल ही में मध्यम दूरी की परमाणु शक्ति संधि (INF Treaty) से अलग होने का फैसला किया है. यह संधि किस रेंज की मारक क्षमता की, ज़मीन से छोड़े जाने वाले क्रूज मिसाइल के निर्माण को प्रतिबंधित करती है?

    Hint

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमरीका के साथ मध्यम दूरी की परमाणु शक्ति संधि (INF Treaty) से 4 मार्च को औपचारिक रूप से अलग होने का फैसला किया. अमेरिका ने इससे पहले INF संधि से हटने का फैसला किया था. मध्यम दूरी के परमाणु प्रक्षेपास्त्र संधि को लेकर दोनों देशों के बीच लंबे समय से तनाव और आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी में कहा था कि अमेरिका छह महीनों के भीतर इस संधि से वापस हटने की प्रक्रिया शुरू करेगा.

    यह संधि अमेरिका तथा रूस की 300 से 3,400 मील दूर तक मार करने वाली, ज़मीन से छोड़े जाने वाले क्रूज मिसाइल के निर्माण को प्रतिबंधित करती है.

  20. Question 20 of 100
    20. Question

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में निम्न में से किस जगह से ‘प्रधानमंत्री श्रम-योगी मान-धन योजना’ का शुभारंभ किया है?

    Hint

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 मार्च को गुजरात के वस्त्राल में ‘प्रधानमंत्री श्रम-योगी मान-धन योजना’ का शुभारंभ किया. देश के असंगठित क्षेत्र के करीब 10 करोड़ कामगारों के इस योजना में शामिल होने का अनुमान है. भारत की GDP का करीब आधा हिस्‍सा असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों से आता है.

  21. Question 21 of 100
    21. Question

    अमेरिका ने भारत के साथ GSP खत्म करने का फैसला किया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. GSP, गुड्स एंड सर्विसेज ऑफ प्रेफरेंस का संक्षिप्त रूप है.
    2. GSP कार्यक्रम के तहत लाभ लेने वाले देशों के उत्पादों पर अमेरिका में कोई आयात शुल्क नहीं लगाया जाता है.
    3. GSP के तहत भारत को 5.6 अरब डॉलर (40,000 करोड़ रुपए) के निर्यात पर छूट मिलती है.
    Hint

    अमेरिका ने 5 मार्च को भारत के साथ GSP (सामान्य वरीय प्रणाली) खत्म करने का फैसला किया है. भारत को अपनी GSP से बाहर करने के लिए 60 दिन का नोटिस दिया गया है. अमेरिका के GSP कार्यक्रम के तहत लाभ लेने वाले विकासशील देशों के उत्पादों पर यूएस में कोई आयात शुल्क नहीं लगता. GSP, जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंस का संक्षिप्त रूप है.

    भारत के लगभग 2 हजार प्रोडक्ट हैं, जो इसके प्रभाव में आएंगे. इनमें ऑटो पार्ट्स, इंडस्ट्रियल वॉल्व और टेक्सटाइल मैटीरियल प्रमुख हैं. GSP के तहत भारत को 5.6 अरब डॉलर (40,000 करोड़ रुपए) के एक्सपोर्ट पर छूट मिलती है. GSP से बाहर होने पर भारत को यह फायदा नहीं मिलेगा.

  22. Question 22 of 100
    22. Question

    हाल ही में संपन्न हुए ‘कुंभ-2019’ मेले का आयोजन किया गया था:

    Hint

    उत्तर प्रदेश में प्रयागराज कुंभ-2019 मेले का 4 मार्च को महाशिवरात्रि के पवित्र स्नान के साथ समापन हो गया. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मेले का अनौपचारिक समापन किया जाएगा. इस मेले का आयोजन प्रयागराज (इलाहबाद) में 15 जनवरी से 4 मार्च तक किया गया. 49 दिनों तक चले इस कुंभ मेले में दुनिया भर के लगभग 24 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया.

  23. Question 23 of 100
    23. Question

    विश्व में प्रत्येक वर्ष ‘विश्व वन्यजीव दिवस’ (World Wildlife Day) मनाया जाता है:

    Hint

    विश्व में प्रत्येक वर्ष 3 मार्च को ‘विश्व वन्यजीव दिवस’ (World Wildlife Day) मनाया जाता है. वर्ष 2019 में इस दिवस का विषय (Theme) है- Life below water: for people and planet है.

  24. Question 24 of 100
    24. Question

    राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हाल ही में वर्ष 2019 के लिए स्वच्छ-सर्वेक्षण पुरस्कार प्रदान किये. इस पुरस्कार के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से सही सुमेलित है?

    1. सबसे स्वच्छ शहर — इंदौर
    2. सबसे स्वच्छ राजधानी — भोपाल
    3. बेस्ट परफार्मिंग स्टेट — छत्तीसगढ़
    Hint

    राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 6 मार्च को वर्ष 2019 के लिए स्वच्छ-सर्वेक्षण पुरस्कार प्रदान किये. इस सर्वेक्षण के जरिए 64 लाख नागरिकों की भागीदारी के जरिए लगभग 40 करोड़ की शहरी आबादी के लिए स्वच्छता संबंधी प्रयासों के विषय में उपयोगी जानकारी इकट्ठी की गई है. ये अपने ढंग का दुनिया का सबसे बड़ा सर्वेक्षण है.

  25. Question 25 of 100
    25. Question

    संयुक्‍त राष्‍ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) में खाद्य सुरक्षा प्राप्‍त करने वाली विशेष एजेंसी के महानिदेशक के रूप में नामित किये गये हैं:

    Hint

    संयुक्‍त राष्‍ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) ने भारतीय कृषि अर्थशास्‍त्री रमेश चंद्र को खाद्य सुरक्षा प्राप्‍त करने वाली विशेष एजेंसी का महानिदेशक के रूप में चयन किया है. उन्हें 1 अगस्त, 2019 से 31 जुलाई, 2023 की अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा. अर्थशास्त्री रमेश चंद नीति आयोग के सदस्य हैं और उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है.

  26. Question 26 of 100
    26. Question

    फोर्ब्स पत्रिका की हाल ही में जारी सूची में दुनिया की सबसे कम उम्र की अरबपति हैं:

    Hint

    फोर्ब्स पत्रिका की हाल ही में जारी सूची में काइली जेनर दुनिया की सबसे कम उम्र की अरबपति बन गईं हैं. काइली 21 साल की उम्र में कॉस्मेटिक कंपनी की मालकिन है. उनकी कंपनी ‘काइली कॉस्मेटिक्स’ 360 मिलियन डॉलर की बिक्री करने में कामयाब रही है. काइली ने साल 2016 में इस कंपनी की शुरुआत की थी. इस कंपनी की वेल्यू 90 करोड़ डॉलर आंकी गई है.

  27. Question 27 of 100
    27. Question

    आज़ादी के भूले बिसरे दीवानों की स्मृति में हाल ही में एक संग्रहालय का उद्घाटन किया गया है:

    Hint

    केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने 4 मार्च को दिल्ली के लाल किले में आज़ादी के भूले बिसरे दीवानों की स्मृति में एक संग्रहालय का उदघाटन किया गया. इस संग्रहालय का उद्देश्य देश की युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भवना जगाना है.

    लाल किला परिसर में यह पांचवा संग्रहालय है. क्रांति के मंदिर श्रृंखला में अब तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस और INA, जलियांवाला बाग, स्वाधीनता संग्राम के प्रथम युद्ध और दृश्यकला संग्रहालय स्थापित किये गए हैं.

  28. Question 28 of 100
    28. Question

    हाल ही में जारी एक वैश्वेविक रिपोर्ट के अनुसार विश्व में इंटरनेट की सबसे सस्ती दर है:

    Hint

    विश्व में इंटरनेट की कीमतों की तुलना करने वाली शोध कंपनी ‘केबल डॉट को डॉट यूके’ ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में मोबाइल इंटरनेट की सबसे सस्ती दर भारत में है. कंपनी ने यह आंकड़े 230 देशों में मोबाइल इंटरनेट की दरों का आकलन करके जारी की है.

  29. Question 29 of 100
    29. Question

    निम्न में से किस राशि मूल्य के सिक्के पहली बार सामान्य प्रचालन के लिए हाल ही में जारी किये गये हैं?

    1. 20 रुपए
    2. 50 रुपए
    3. 100 रुपए
    Hint

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 मार्च को 1 रुपए, 2 रुपए, 5 रुपए, 10 रुपए और 20 रुपए के नए सिक्के जारी किए. देश में पहली बार 20 रुपए के सिक्के जारी किए गए हैं. इन सिक्कों को दृष्टिहीन दिव्यांग भी आसानी से पहचान सकेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने दिव्यांगों की मौजूदगी में इन सिक्कों को जारी किया. इन नए और पुराने सिक्कों में अंतर आसानी से किया जा सकता है.

  30. Question 30 of 100
    30. Question

    7 मार्च को पूरे देश में जन औषधि दिवस मनाया गया. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. 7 मार्च 2019 को पहला जन औषधि दिवस मनाया गया.
    2. भारतीय जन औषधि योजना (PMJAY) के तहत सरकार लाभार्थी को दावा के खरीद पर वित्तीय सहायता देती है.
    3. जन औषधि केन्द्रों पर जेनरिक दवाईयां (Generic drug) उपलब्ध करवाई जाती है.
    Hint

    7 मार्च को पूरे देश में पहला जन औषधि दिवस मनाया गया. इस योजना में सरकार द्वारा ‘जन औषधि स्टोर’ बनाए गए हैं, जहां उच्च गुणवत्ता वाली जेनरिक दवाईयां (Generic drug) उपलब्ध करवाई जाती है.

  31. Question 31 of 100
    31. Question

    अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है:

    Hint

    प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. 28 फरवरी 1909 में सोशलिस्ट पार्टी ऑफ अमेरिका ने न्यूयॉर्क में महिला दिवस का ऐलान किया था. इसके बाद आठ मार्च को रूसी क्रांति में महिला दिवस की गूंज गूंजी और 1965 में इस दिन को राष्ट्रीय अवकाश का ऐलान किया गया. संयुक्त राष्ट्र ने 1977 में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मंजूरी दी और तब से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है.

  32. Question 32 of 100
    32. Question

    राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मध्यस्थता समिति के अध्यक्ष हैं:

    Hint

    सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की मध्यस्थता के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने 8 मार्च को सुनवाई के बाद मध्यस्थता समिति के गठन का फैसला किया. संविधान पीठ के अन्य सदस्यों में न्यायमूर्ति एसए बोबडे, न्यायमूर्ति डीवाई चन्द्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर शामिल हैं।

    मध्यस्थता समिति के अध्यक्ष और सदस्य
    अध्यक्ष: सेवानिवृत्त न्यायाधीश एफएमआई कलीफुल्ला इस समिति के अध्यक्ष होंगे.
    सदस्य: आध्यात्मिक गुरू श्रीश्री रविशंकर और अधिवक्ता श्रीराम पंचू.

  33. Question 33 of 100
    33. Question

    संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) में नये ‘गुडविल ऐंबैसडर’ नियुक्त किये गये हैं:

    Hint

    संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने भारतीय अमेरिकी पद्मा लक्ष्मी को अपना नया ‘गुडविल ऐंबैसडर’ नियुक्त किया है. UNDP प्रशासक अचिम स्टीनर ने 7 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर लक्ष्मी को नियुक्त किए जाने की घोषणा की.

    पद्मा लक्ष्मी प्रसिद्ध टेलिविजन हस्ती और फूड एक्सपर्ट हैं. UNDP एक गुडविल ऐंबैसडर के रूप में वह असमानता और भेदभाव के खिलाफ लड़ाई और वंचितों को सशक्त बनाने की ओर ध्यान केंद्रित करने का काम करेंगी.

  34. Question 34 of 100
    34. Question

    अमेरिकी अंतरिक्ष क्षेत्र की कंपनी स्पेसएक्स के क्रू-ड्रैगन अंतरिक्ष यान ने अपनी पहली मानवरहित परीक्षण उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की है. इस परीक्षण उड़ान का नाम है:

    Hint

    डेमो-1 नाम वाला यह मानवरहित परीक्षण मिशन मानव के लिए डिजाइन किए गए किसी अन्तरिक्ष प्रणाली की पहली परीक्षण उड़ान है. इसे एक अमेरिकी व्यावसायिक कंपनी ‘स्पेसएक्स’ ने एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी के जरिए निर्मित और संचालित किया है.

  35. Question 35 of 100
    35. Question

    देश के नये वित्त सचिव के रूप में नियुक्त किये गये हैं:

    Hint

    केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सुभाष चंद्र गर्ग को वित्त सचिव नियुक्त किया है. वे जून 2017 से आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव के रूप में काम कर रहे थे. गर्ग पूर्व वित्त सचिव अजय नारायण झा का स्थान लेंगे जो 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हुए थे. झा को 15वें वित्त आयोग का सदस्य बनाया गया है. गर्ग राजस्थान कैडर के 1983 बैच के IAS अधिकारी हैं.

  36. Question 36 of 100
    36. Question

    प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 8 मार्च को सात करोड़वां रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किया गया. इस योजना की शुरुआत किस स्थान से की गयी थी?

    Hint

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया से की थी.

  37. Question 37 of 100
    37. Question

    हाल ही में संपन्न हुई इंग्‍लैण्‍ड और भारत T-20 महिला क्रिकेट सीरीज, इंग्लैंड ने जीती है:

    Hint

    इंग्‍लैण्‍ड ने भारत से तीन T-20 मैच की महिला क्रिकेट सीरीज 3-0 से जीत ली है. गुवाहाटी में 9 मार्च को खेले गये इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में इंग्‍लैण्‍ड की महिला क्रिकेट टीम ने भारत को 1 रन से हरा कर यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की. जीत के लिए 120 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने छह विकेट पर 118 रन ही बना सकी. इस मैच में भारतीय कप्‍तान स्‍मृति मंधाना ने T-20 मैचों में अपना 9वां अर्द्ध-शतक बनाया.

  38. Question 38 of 100
    38. Question

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत की शोधकर्ता सौम्या स्वामीनाथन को अपना मुख्य वैज्ञानिक नियुक्त किया है. सौम्या निम्न में से किस क्षेत्र की शोधकर्ता हैं?

    Hint

    सौम्या, एमएस स्वामीनाथन की बेटी हैं. एमएस स्वामीनाथन को भारत की हरित क्रांति का जनक माना जाता है. सौम्या तपेदिक और HIV पर एक विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त शोधकर्ता हैं.

  39. Question 39 of 100
    39. Question

    निर्वाचन आयोग ने लोकसभा के चुनाव 2019 की घोषणा हाल ही में की है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. यह 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव है.
    2. देश में पहली बार लोकसभा चुनाव के साथ-साथ सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव भी होंगे.
    3. कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम की जगह मतपत्रों से चुनाव कराये जायेंगे.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने 10 मार्च को 17वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव के तारीखों की घोषणा की. इस घोषणा के अनुसार लोकसभा की सभी 543 सीटों के लिए चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में होंगे. पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को मत डाले जायेंगे. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को, तीसरे चरण का 23 अप्रैल को, चौथे चरण का 29 अप्रैल को, पाँचवें चरण का 6 मई का और छठे चरण का 12 मई का होगा. सातवें और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतों की गणना 23 मई को की जायेगी.

    निर्वाचन आयोग ने लोकसभा के चुनावों के साथ ही आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश एवं सिक्किम में विधानसभा चुनावों की भी घोषणा की गयी. यहां लोकसभा के मतदान के साथ विधानसभा के लिए भी मतदान कराया जाएगा.

    सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम के साथ वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा.

  40. Question 40 of 100
    40. Question

    ‘गिनीज र्वल्ड रिकॉर्डस’ ने 116 साल की महिला काने तनाका को विश्व के सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति के खिताब से नवाजा है. तनाका किस देश की नागरिक हैं?

    Hint

    ‘गिनीज र्वल्ड रिकॉर्डस’ ने 116 साल की जापानी महिला काने तनाका को 9 मार्च को विश्व के सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति के खिताब से नवाजा. तनाका का जन्म 2 जनवरी, 1903 में हुआ था.
    इससे पहले सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति का खिताब जापान की ही एक अन्य महिला चियो मियाको के नाम था जिनका 117 की उम्र में जुलाई 2018 में निधन हो गया था. जापान के लोगों की उम्र अमूमन लंबी होती है और सबसे बुजुर्ग व्यक्तियों की सूची में उनका वर्चस्व रहता है.
    गिनीज विश्व रिकॉर्ड के अनुसार अब तक का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का रिकॉर्ड फ्रांस की महिला जियाने लुई कालमें के नाम है जो 122 साल की थी.

  41. Question 41 of 100
    41. Question

    केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को शत्रु संपत्तियों के सार्वजनिक इस्तेमाल की इजाजत दी है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. शत्रु संपत्तियां भारत में उन लोगों द्वारा छोड़ी गईं संपत्तियां हैं जो जिन्होंने पाकिस्तान और चीन की नागरिकता ले ली.
    2. पाकिस्तानी नागरिकता लेने वाले लोगों द्वारा छोड़ी गई सबसे ज्यादा संपत्तियां उत्तर प्रदेश में स्थित हैं.
    3. चीनी नागरिकों द्वारा छोड़ी गई सबसे ज्यादा संपत्तियां मेघालय में हैं.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को शत्रु संपत्तियों के सार्वजनिक इस्तेमाल की इजाजत दे दी है. इसके लिए गृह मंत्रालय ने शत्रु संपत्ति आदेश, 2018 के निस्तारण के लिए दिशा-निर्देशों में संशोधन किया है.

  42. Question 42 of 100
    42. Question

    भारत ने हाल ही में पिनाक गाइडेड रॉकेट प्रणाली का सफल परीक्षण किया है. इस रॉकेट प्रणाली के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. यह परीक्षण राजस्थान में पोखरण मरु क्षेत्र से किया गया.
    2. पिनाक को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है.
    3. यह स्वदेश विकसित गाइडेड रॉकेट प्रणाली (रॉकेट लांचर) है.
    Hint

    भारत ने 11 मार्च को पिनाक गाइडेड रॉकेट प्रणाली का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण राजस्थान में पोखरण मरु क्षेत्र से किया गया. परीक्षण के दौरान हथियार प्रणाली ने तय लक्ष्यों पर काफी सटीक निशाना लगाया मिशन के सभी उद्देश्य पूरे हुए किये.

  43. Question 43 of 100
    43. Question

    निम्न में से किस बैंक ने 1 मई 2019 से अपने ग्राहकों के डिपॉजिट और लोन की ब्याज दरों को रेपो दर से लिंक करने की घोषणा की है?

    Hint

    भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 1 मई 2019 से अपने ग्राहकों के डिपॉजिट और लोन की ब्याज दरों में 11 मार्च को कई बदलावों की घोषणा की. इन बदलावों के तहत SBI ने अपने ग्राहकों के डिपॉजिट और लोन की ब्याज दरों को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बेंचमार्क दर (रेपो दर) से लिंक कर दी हैं. ये बदलाव एक लाख रुपये से ज्यादा के डिपॉजिट और लोन पर किया गया है.

  44. Question 44 of 100
    44. Question

    ‘अंतरराष्ट्रीय हथियार लेन-देन का रुख 2018’ पर स्टॉकहोम इंटरनैशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. विदेशों से हथियारों के आयत के मामले में भारत पहले स्थान पर है.
    2. वैश्विक हथियार आयात में भारत का हिस्सा 9.5 प्रतिशत के करीब है.
    3. 2014-18 में रूस से आयातित हथियारों का हिस्सा लगभग 58 फीसदी है.
    Hint

    स्टॉकहोम इंटरनैशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट (SIPRI) ने ‘अंतरराष्ट्रीय हथियार लेन-देन का रुख 2018’ रिपोर्ट 11 मार्च को जारी किया. इस रिपोर्ट के अनुसार विदेशों से हथियारों के आयत के मामले में भारत दूसरे स्थान पर आ गया है. भारत लगभग 8 वर्षों तक पहले स्थान पर था. सऊदी अरब अब दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक देश हो गया है.
    रिपोर्ट में कहा गया है कि हथियारों का भारत में निर्यात कम होने के पीछे मोदी सरकार की नीति भी है. सरकार घरेलू उत्पाद बढ़ाकर विदेशी हथियारों पर भारत की निर्भरता को कम करना चाहती है.

  45. Question 45 of 100
    45. Question

    हाल ही में संपन्न हुए आस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे क्रिकेट सीरीज के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. आस्ट्रेलिया ने भारत से यह सीरीज 2-1 से जीत ली है.
    2. इस सीरीज का पहला और अंतिम मैच आस्ट्रेलिया ने जीता था.
    3. विराट कोहली की कप्तानी में घरेलू मैदान पर पहली वनडे सीरीज हार है.
    Hint

    आस्ट्रेलिया ने भारत से 5 मैचों की क्रिकेट वनडे सीरीज 3-2 से जीत ली है. दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर 13 मार्च को खेले गये इस सीरीज 5वें और आखरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 35 रनों से हरा दिया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 272 रन बनाये थे. जवाब में भारतीय टीम 50 ओवरों सभी विकेट खोकर 237 रन ही बना सकी.

    इससे पहले इस सीरीज के चौथे और तीसरे मैच में भी आस्ट्रेलिया ने भारत को पराजित किया था, जबकि पहले दो मैच भारतीय टीम जीतने में सफल हुई थी.

  46. Question 46 of 100
    46. Question

    ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 के महिला एकल की विजेता हैं:

    Hint

    ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 का 11 मार्च को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित किया गया था.

    इस प्रतोयोगिता में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने महिला एकल, किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा ने पुरुष एकल में हिस्सा लिया था. अन्य भारतीयों में बी साई प्रणीत और एचएस प्रणय, महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने भी हिस्सा लिया था. साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत की क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती खत्म हो गई थी.

    इस प्रतोयोगिता के पुरुष एकल का विजेता जापान के केंटो मोमोटा हैं, जबकि महिला एकल का खिताब चीन की चेन यूफेई ने जीतने में सफलता पाई.

  47. Question 47 of 100
    47. Question

    हाल ही में हुए दुर्घटनाओं के लेकर भारत सहित दुनिया के कई देशों ने ‘बोइंग 737 मैक्स’ विमानों के परिचालन पर रोक लगा दी है. बोइंग किस देश की निर्माता कंपनी है?

    Hint

    हाल ही में हुए दुर्घटनाओं के लेकर भारत सहित दुनिया के कई देशों ने ‘बोइंग 737 मैक्स’ विमानों के परिचालन पर रोक लगा दी है. इन देशों में चीन, आस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, सिंगापुर और ब्रिटेन भी शामिल है. भारत में नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने देश के सभी एयरपोर्ट पर बोइंग 737 मैक्स के संचालन पर रोक लगाने की 12 मार्च को घोषणा की. दुनियाभर की करीब 27 एयरलाइंस ने अब तक बोइंग पर रोक लगा दी है.

  48. Question 48 of 100
    48. Question

    आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में लाया गया प्रस्ताव हाल के दिनों में चर्चा में रहा है. UNSC में यह प्रस्ताव लाया गया था:

    Hint

    आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JEM) के सरगना मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में प्रस्ताव पर चीन ने वीटो लगा दिया है. प्रस्ताव के पक्ष में यूके, यूएस, फ्रांस और जर्मनी थे. सुरक्षा परिषद में चौथी बार चीन ने वीटो का इस्तेमाल किया है.

    सुरक्षा परिषद में मसूद अजहर के खिलाफ प्रस्ताव फ्रांस द्वारा लाया गया था और अमेरिका तथा ब्रिटेन की अोर से इसका समर्थन किया गया था.

  49. Question 49 of 100
    49. Question

    निम्न में से किस भारतीय उद्योगपति ने अपने 34 फीसदी शेयर परोपकार कार्य के लिए दान करने की घोषणा की है?

    Hint

    विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी ने विप्रो लिमिटेड के 34 फीसदी शेयर परोपकार कार्य के लिए दान करने की घोषणा की है. इन शेयर का बाजार मूल्य 52,750 करोड़ रुपये है. यही नहीं, प्रेमजी ने विप्रो के 67 फीसदी शेयर से होने वाली आमदनी को चैरिटेबल फाउंडेशन को दान करने की प्रतिबद्धता जताई है. कंपनी में प्रेमजी के परिवार और कंपनियों की हिस्सेदारी 74.30 फीसदी है.

  50. Question 50 of 100
    50. Question

    सुप्रीम कोर्ट द्वारा BCCI में क्रिकेट प्रशासन से संबंधित विवादों को सुलझाने के लिए मध्यस्थ नियुक्त किये गये हैं:

    Hint

    सुप्रीम कोर्ट ने 14 मार्च को वरिष्ठ अधिवक्ता पीएस नरसिम्हा को BCCI में क्रिकेट प्रशासन से संबंधित तमाम विवादों को सुलझाने के लिए मध्यस्थ नियुक्त किया.

  51. Question 51 of 100
    51. Question

    भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के नये चेयरमैन के रूप नियुक्ति हुई है:

    Hint

    भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के नये चेयरमैन के रूप में एमआर कुमार की नियुक्ति की गयी है. एमआर कुमार इससे पहले उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक (प्रभारी) थे. उन्हें पांच साल के लिए LIC का चेयरमैन बनाया गया है.
    इनके अलावा टीसी सुशील कुमार और विपिन आनंद को पांच साल के लिये LIC का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. सुशील दक्षिण मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक (प्रभारी) और आनंद पश्चिमी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक (प्रभारी) पद पर कार्यरत हैं.

  52. Question 52 of 100
    52. Question

    इस वर्ष (2019) किस तिथि को विश्व किडनी दिवस के रूप में मनाया गया है?

    Hint

    प्रत्येक वर्ष मार्च माह के दूसरे बृहस्पतिवार को ‘विश्व किडनी दिवस’ (WKD) मनाया जाता है. इस वर्ष (2019 में) 14 मार्च यह दिवस मनाया गया. यह वैश्विक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता अभियान है.
    इस वर्ष विश्व किडनी दिवस का विषय हर जगह हर किसी के लिए किडनी स्वास्थ्य (Kidney Health for Everyone Everywhere) है.

  53. Question 53 of 100
    53. Question

    शौर्य पुरस्कार ‘कीर्ति चक्र’ से हाल ही में सम्मानित किये गये हैं:

    1. सिपाही ब्रह्मपाल सिंह
    2. राजेंद्र कुमार नैन
    3. मेजर तुषार गौबा
    Hint

    परम विशिष्ट सेवा पदक: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को परम विशिष्ट सेवा पदक (PVSM) से सम्मानित किया गया.
    कीर्ति चक्र: राजपूत रेजीमेंट के सिपाही ब्रह्मपाल सिंह (मरणोपरांत), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कांस्टेबल राजेंद्र कुमार नैन (मरणोपरांत) और जाट रेजिमेंट के मेजर तुषार गौबा को कीर्ति चक्र प्रदान किए गए.
    शौर्य चक्र: राष्ट्रपति ने रवींद्र धनवडे को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया.

  54. Question 54 of 100
    54. Question

    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हाल ही में निम्न में से किस बैंक को निजी क्षेत्र के बैंक की श्रेणी में रख दिया है?

    Hint

    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने IDBI बैंक को निजी क्षेत्र के बैंक की श्रेणी में रख दिया है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा IDBI बैंक में बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद यह कदम उठाया गया है. LIC ने IDBI बैंक में 51 फीसद हिस्सेदारी का अधिग्रहण प्रक्रिया जनवरी 2019 में पूरा किया था.
    IDBI बैंक को RBI के तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई रूपरेखा के अंतर्गत रखा गया है. यह कंपनियों को दिये जाने वाले कर्ज तथा शाखा विस्तार, वेतन वृद्धि तथा अन्य नियमित गतिविधियों पर रोक लगाता है.

  55. Question 55 of 100
    55. Question

    भारत के एक सामाजिक उद्यमी को हाल ही में एशियाई क्षेत्र के लिए राष्ट्रमंडल युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. भारत के सामाजिक उद्यमी पद्मनाभन गोपालन को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है.
    2. उन्हें भुखमरी को खत्म करने की दिशा में काम करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है.
    3. तमिलनाडु के पद्मनाभन सामाजिक कार्य करने वाले ‘नो फूड वेस्ट’ के संस्थापक हैं.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    भारतीय उद्यमी पद्मनाभन गोपाल को एशियाई क्षेत्र के लिए राष्ट्रमंडल युवा पुरस्कार से 13 मार्च को सम्मानित किया गया. लंदन स्थित राष्ट्रमंडल सचिवालय के एक कार्यक्रम में 3,000 पाउंड कीमत के इस पुरस्कार के लिए चुना गया.

    उन्हें प्रौद्योगिकी आधारित खाद्य बचाव संगठन चलाने और भुखमरी को खत्म करने के संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य (SDG) को पाने की दिशा में काम करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है.

  56. Question 56 of 100
    56. Question

    हाल ही में संपन्न हुए भारत और बांग्‍लादेश के बीच संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास ‘संप्रीति-2019’ के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. यह सैन्‍य बांग्लादेश के तंगेल में आयोजित किया गया था.
    2. संप्रीति श्रृंखला, 2009 में प्रारंभ हुई थी और यह 8वां अभ्‍यास था.
    3. भारतीय सेना की ओर से राजपूताना राइफल्‍स ने इस अभ्यास में भाग लिया.
    Hint

    भारत और बांग्‍लादेश के बीच संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास ‘संप्रीति-2019’ का 15 मार्च को समापन हो गया. यह सैन्‍य अभ्‍यास 3 मार्च से 15 मार्च तक बांग्लादेश के तंगेल में आयोजित किया गया था. संयुक्‍त अभ्‍यास की संप्रीति श्रृंखला, 2009 में प्रारंभ हुई थी और यह 8वां अभ्‍यास था. ‘संप्रीति-VIII’ में भारतीय सेना की ओर से राजपूताना राइफल्‍स की 9वीं बटालियन तथा 36 ईस्‍ट बंगाल बटालियन बांग्‍लादेश की कंपनी ने भाग लिया.

  57. Question 57 of 100
    57. Question

    15 मार्च को मनाये गये विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (World Consumer Rights Day) 2019 का विषय (theme) है:

    Hint

    प्रत्येक वर्ष 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य उभोक्ताओं या ग्राहकों को उनके हितों के लिए बनाए गए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम और उसके अंतर्गत आने वाले कानूनों की जानकारी देना है. 15 मार्च, 1983 को पहली बार यह दिवस मनाया गया था. विश्व उपभोक्ता दिवस 2019 का विषय ‘विश्वसनीय स्मार्ट उत्पाद’ (Trusted Smart Products) है.

  58. Question 58 of 100
    58. Question

    अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (FIFA) ने ‘7वें फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप’ की मेजबानी का मौका भारत को दिया है. यह विश्व कप खेला जायेगा:

    Hint

    अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (FIFA) ने वर्ष 2020 में खेले जाने वाले 7वें फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप की मेजबानी भारत को दिया है. यह फैसला FIFA की 15 मार्च को मियामी में हुयी परिषद की बैठक में लिया गया। मेजबान होने के नाते भारत की टीम को इस विश्वकप में सीधे प्रवेश (क्वालीफाई) हासिल होगा। उल्लेखनीय है कि भारत ने वर्ष 2017 के फीफा अंडर-17 पुरुष फुटबाल विश्वकप की मेजवानी की थी.

  59. Question 59 of 100
    59. Question

    हाल ही संपन्न हुए ‘ऑपरेशन सनराइज’ के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. यह भारत और म्यांमार की सेना का संयुक्त अभियान था.
    2. यह अभियान रोहिंग्या शरणार्थी से जुड़ा हुआ है.
    3. यह अभियान नागालैंड में चलाया गया था.
    Hint

    भारतीय सेना ने म्यांमार की सेना के साथ मिलकर चलाए गए ऑपरेशन सनराइज अभियान में म्यांमार में एक उग्रवादी समूह से संबंधित 10 शिविरों को नष्ट कर दिया. ऑपरेशन सनराइज एक बड़ा अभियान था, जिसमें चीन द्वारा समर्थित कचिन इंडिपेंडेंट आर्मी के एक उग्रवादी संगठन, अराकान आर्मी को निशाना बनाया गया. यह गहन अभियान 10 दिनों में पूरा हुआ.
    ऑपरेशन सनराइज अभियान इस बात की जानकारी मिलने के बाद चलाया गया कि उग्रवादी कोलकाता को समुद्र मार्ग के जरिए म्यांमार के सितवे से जोड़ने वाली विशाल अवसंरचना परियोजना को निशाना बना रहे हैं. यह परियोजना कोलकाता से सितवे के रास्ते मिजोरम पहुंचने के लिए एक अलग मार्ग मुहैया कराने वाली है. यह परियोजना 2020 तक पूरी होने वाली है.

  60. Question 60 of 100
    60. Question

    भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने देश के 12 हिमालयी राज्यों में जलवायु जोखिमों के आधार पर ‘जलवायु भेद्यता (Vulnerability) सूचकांक’ जारी किया है. इस सूचकांक के अनुसार सर्वाधिक असुरक्षित राज्य है:

    Hint

    भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Science and Technology-DST) ने देश के 12 हिमालयी राज्यों में जलवायु जोखिमों का आकलन करने के लिये एक अध्ययन शुरू किया है. इसके अंतर्गत इन राज्यों में जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहे ग्लोबल वार्मिंग जोखिमों का मूल्यांकन किया गया है. इस मूल्यांकन के आधार पर वैज्ञानिकों ने इनमें से प्रत्येक राज्य का ‘जलवायु भेद्यता (Vulnerability) सूचकांक’ तैयार किया.

    वैज्ञानिकों ने आठ प्रमुख मापदंडों के आधार पर 0-1 अंक तक का जलवायु भेद्यता सूचकांक बनाया है. इसमें 1 भेद्यता के उच्चतम संभावित स्तर को दर्शाता है. इस सूचकांक में असम को 0.72 अंक के साथ शीर्ष पर एवं 0.71 अंक के साथ मिज़ोरम दूसरे स्थान पर है. सिक्किम, 0.42 के सूचकांक स्कोर के साथ अपेक्षाकृत कम असुरक्षित है.

  61. Question 61 of 100
    61. Question

    इंडियन आर्मी सहित 18 देशों की सेनाओं की फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज (सैन्‍य चिकित्‍सा अभ्‍यास) ‘मेडेक्स-2019’ का आयोजन किया गया था:

    Hint

    इंडियन आर्मी सहित 18 देशों की सेनाओं की फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज (सैन्‍य चिकित्‍सा अभ्‍यास) ‘मेडेक्स-2019’ का 16 मार्च को समापन हो गया. इसका आयोजन लखनऊ में किया गया था.

  62. Question 62 of 100
    62. Question

    हाल ही में संपन्न हुई पहली ब्रिक्स शेरपा बैठक की अध्यक्षता की थी:

    Hint

    ब्राजील ने अपनी अध्यक्षता में ब्रिक्स के लिए आतंकवाद की पहचान प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में से एक के रूप में की है. भारत ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी और नवाचार तथा स्वास्थ्य और पारंपरिक चिकित्सा में सहयोग को आगे बढ़ाने की आवश्यकता भी रेखांकित की.

  63. Question 63 of 100
    63. Question

    यूनिसेफ और भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार देश में कुपोषण वाले बच्चों में कमी आई है. भारत सरकार ने किस वर्ष तक देश में कुपोषण को घटा कर 25 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है?

    Hint

    यूनिसेफ और भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किये गये एक सर्वेक्षण के अनुसार देश में कुपोषण वाले बच्चों में कमी आई है. इस सर्वेक्षण के अनुसार कुपोषण से अवरुद्ध शारीरिक-विकास का अनुपात 2015-16 के 38.40 प्रतिशत से कम होकर 2017-18 में 34.70 प्रतिशत पर आ गया है. यह सालाना दो प्रतिशत की कमी है जो कि बड़ी उपलब्धि है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2018 में पोषण अभियान की शुरुआत की. इस अभियान का लक्ष्य कुपोषण को 2015-16 के 38.4 प्रतिशत से घटाकर 2022 में 25 प्रतिशत पर लाना है.

  64. Question 64 of 100
    64. Question

    चक्रवाती तूफान ‘इडाई’ से हाल ही में प्रभावित होने वाले देश हैं:

    1. मोज़ाम्बिक
    2. ज़िम्बाब्वे
    3. मलावी
    Hint

    अफ्रीका के कई देशों में हाल के दिनों में चक्रवाती तूफान ‘इडाई’ का प्रकोप रहा है. इस तूफान से सर्वाधिक प्रभावित देशों में मोज़ाम्बिक, ज़िम्बाब्वे और मलावी रहा है. तूफान ‘इडाई’ से काफी जान-माल का नुकसान हुआ है. पन्द्रह लाख से अधिक लोग तूफान से प्रभावित हुए हैं.

  65. Question 65 of 100
    65. Question

    फोर्ब्स द्वारा हाल ही में जारी दुनियाभर की स्पोर्ट्स टीमों के सबसे अमीर मालिकों की सूची में शीर्ष पर हैं:

    Hint

    फोर्ब्स ने दुनियाभर की स्पोर्ट्स टीमों के सबसे अमीर मालिकों की सूची 18 मार्च को जारी की है. इस सूची में भारतीय व्यवसायी मुकेश अंबानी शीर्ष पर हैं. मुकेश अंबानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ‘मुंबई इंडियंस’ टीम के मालिक हैं. 3.6 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति वाले अंबानी ने 2008 में मुंबई इंडियंस टीम खरीदी थी.

    लिस्ट में एनबीए टीम लॉस एंजिलिस क्लिपर्स के मालिक स्टीव बालमर दूसरे और ऑटो रेसिंग टीम रेड बुल के मालिक डिएट्रिच माटेशिट्ज तीसरे स्थान पर हैं.

  66. Question 66 of 100
    66. Question

    हाल ही में संपन्न हुई एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. यह चैंपियनशिप हांगकांग में आयोजित किया गया था.
    2. भारत ने 8 स्वर्ण, 9 रजत और 9 कांस्य सहित कुल 26 पदक जीते.
    3. पदक तालिका में भारत ने चीन के बाद दूसरा स्थान हासिल किया.
    Hint

    एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 का 17 मार्च को समापन हो गया. यह चैंपियनशिप हांगकांग में आयोजित किया गया था. इस चैंपियनशिप में भारत ने 8 स्वर्ण, 9 रजत और 9 कांस्य सहित कुल 26 पदक जीते. वह पदक तालिका में चीन के बाद दूसरा स्थान हासिल किया. चीन 12 स्वर्ण, 11 रजत और 8 कांस्य सहित 31 पदक जीतकर तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा.

  67. Question 67 of 100
    67. Question

    चीन के शी यूकी ने निम्न में से किसे हराकर स्विस ओपन चैम्पियनशिप 2019 के पुरुष एकल का विजेता बना है?

    Hint

    भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत स्विस ओपन के पुरुष एकल के उप-विजेता बन गये हैं. इस प्रतियोगिता के फाइनल में प्रणीत को विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चीन के शी यूकी ने हराकर इस खिताब के विजेता बने.

  68. Question 68 of 100
    68. Question

    देश के लोकपाल के रूप में सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व जज की नियुक्ति हाल ही में हुई है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष देश के पहले लोकपाल हैं.
    2. लोकपाल का कार्यकाल पांच वर्ष का हैं.
    3. लोकपाल नियुक्त होने वाले उम्मीदवार को सुप्रीम कोर्ट का पूर्व न्यायाधीश होना आवश्यक शर्त है.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष देश के पहले लोकपाल नियुक्त किए गए. जस्टिस घोष के नियुक्ति की औपचारिक मंजूरी 19 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी.
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी की चयन समिति ने जस्टिस घोष का नाम की सिफारिश इस पद के लिए की थी.

    लोकपाल के तौर पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवार को सुप्रीम कोर्ट का वर्तमान या पूर्व न्यायाधीश होना चाहिए या देश के किसी उच्च न्यायालय का वर्तमान और पूर्व मुख्य न्यायाधीश होना चाहिए.

  69. Question 69 of 100
    69. Question

    गोवा के हाल के बदलते घटना-क्रम के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. प्रमोद सावंत ने गोवा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है.
    2. नए मुख्यमंत्री को बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
    3. गोवा के नए मुख्यमंत्री गोवा फॉर्वड पार्टी के हैं.
    Hint

    प्रमोद सावंत ने 19 मार्च को गोवा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने सावंत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उन्होंने श्री मनोहर पर्रिकर का स्थान लिया जिनका लंबी बीमारी के बाद 17 मार्च को निधन हो गया था. राज्यपाल ने पूर्व-मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों सहित 11 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई.

  70. Question 70 of 100
    70. Question

    वर्ष 2019 के एबेल पुरस्कार की घोषणा हाल ही में की गयी है. इस पुरस्कार के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. वर्ष 2019 का एबेल पुरस्कार कनाडा के गणितज्ञ करेन उहलेनबेक को दिया जायेगा.
    2. यह पुरस्कार नॉर्वे के राजा द्वारा प्रदान किया जाता है.
    3. श्रीनिवास एसआर वर्धन एक मात्र भारतीय हैं जिन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    वर्ष 2019 का एबेल पुरस्कार (Abel Prize) कनाडा के गणितज्ञ करेन उहलेनबेक (Karen Uhlenbeck) को देने की घोषणा 19 मार्च को की गयी. करेन यह पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला बन हैं. 76 वर्षीय उहलेनबेक को “विश्लेषण, ज्यामिति और गणितीय भौतिकी” के क्षेत्र में उनके प्रोजेक्ट के लिए सम्मानित किया गया है. करेन को यह पुरस्कार ओस्लो में आयोजित वितरण समारोह में नॉर्वे के राजा हेराल्ड वी द्वारा प्रदान किया जाएगा.

  71. Question 71 of 100
    71. Question

    अन्तर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस (International Happiness Day) मनाया जाता है:

    Hint

    प्रत्येक वर्ष 20 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस (International Happiness Day) मनाया जाता है. इस वर्ष (2019) का विषय (theme) ‘हैपीयर टुगेदर’ (happier together) है.
    संयुक्त राष्ट्र ने 12 जुलाई 2012 को यह दिवस मनाने की घोषणा की थी. इस दिवस को मनाने का प्रस्ताव समाज सेवी, कार्यकर्ता और संयुक्त राष्ट्र के विशेष सलाहकार रहे जेमी इलियन की कोशिशों का परिणाम था. पहला अंतरराष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस 20 मार्च 2013 को मनाया गया था.

  72. Question 72 of 100
    72. Question

    व्यापार अवसरों को बढ़ावा देने के लिये भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने हाल ही में निम्न में से किस बैंक के साथ सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किया है?

    Hint

    देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 19 मार्च को बैंक आफ चीन (BOC) के साथ सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किये. यह समझौता व्यापार अवसरों को बढ़ावा देने के लिये किया गया है.

  73. Question 73 of 100
    73. Question

    हाल ही में संपन्न हुए विशेष (स्पेशल) ओलम्पिक खेल-2019 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. भारत ने इन खेलों में 368 पदक जीते.
    2. इन खेलों का आयोजन अबू-धाबी में किया गया था.
    3. पश्चिम एशिया के किसी देशों में इन खेलों का पहली बार आयोजन किया गया था.
    Hint

    विशेष (स्पेशल) ओलम्पिक खेल-2019 का 21 मार्च को समापन हो गया. इन खेलों का आयोजन 14 मार्च से 21 मार्च तक संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू-धाबी में किया गया था. विशेष ओलम्पिक खेल-2019 में 378 सदस्यीय भारतीय दल ने 14 खेलों में भाग लिया. भारत ने इन खेलों में 368 पदक जीतकर इतिहास रच दिया. इनमें 85 स्वर्ण, 154 रजत और 129 कांस्य पदक शामिल हैं.

  74. Question 74 of 100
    74. Question

    ओलंपिक 2020 के आयोजकों ने इन खेलों के लिए एक मशाल रिले का अनावरण हाल ही में किया है. ये खेल आयोजित किये जायेंगे:

    Hint

    टोक्यो 2020 ओलंपिक के आयोजकों ने 20 मार्च को खेलों के लिए एक मशाल रिले का अनावरण किया. मसाल की यात्रा 26 मार्च 2020 को जापान के फुकुशिमा से शुरू होगी. व‍िभिन्‍न स्‍थानों की यात्रा पूरी करने के बाद मसाल 10 जुलाई को जापान की राजधानी वापस लौटेगी.

  75. Question 75 of 100
    75. Question

    1. हाल ही में मनाये गये महत्वपूर्ण दिवस के सन्दर्भ में निम्न स्तंभों को सही सुमेलित करें:

    1. 20 मार्चA. विश्व जल दिवस
    2. 21 मार्चB. शहीदी दिवस
    3. 22 मार्चC. अन्तर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस
    4. 23 मार्चD. अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस
    Hint

    1–C, 2–D, 3–A, 4–B

  76. Question 76 of 100
    76. Question

    फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने टूर्नामेंट की इनामी राशि में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है. इस बढ़ोतरी के बाद एकल वर्ग का खिताब जीतने वाले पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों को दिया जायेगा:

    Hint

    फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम की कुल इनामी राशि बढ़कर 4.26 करोड़ यूरो हो गई है.

    बढ़ोतरी के बाद इस टूर्नामेंट के एकल वर्ग का खिताब जीतने वाले पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों को 23 लाख यूरो जबकि फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को 11.8 लाख यूरो दिया जाएगा.

  77. Question 77 of 100
    77. Question

    हाल ही में संपन्न हुए दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (SAFF) महिला फुटबॉल कप का विजेता है:

    Hint

    भारत लगातार 5वीं बार दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (SAFF) महिला फुटबॉल कप का विजेता बना है. 22 मार्च को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने मेजबान नेपाल को 3-1 से हराकर विजेता बना. यह मैच नेपाल के बिराट नगर के शहीद रंगशाला स्टेडियम में खेला गया था.

  78. Question 78 of 100
    78. Question

    न्‍यायमूर्ति पिनाकी घोष ने हाल ही में देश के पहले लोकपाल अध्‍यक्ष के रूप में शपथ ली है. उन्हें पद की शपथ दिलाई:

    Hint

    उच्‍चतम न्‍यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्‍यायमूर्ति पिनाकी घोष ने 23 मार्च को देश के पहले लोकपाल अध्‍यक्ष के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. राष्ट्रपति ने उच्‍चतम न्‍यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्‍यायमूर्ति घोष को 19 मार्च को देश के पहले भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल के रूप में नियुक्त किया था. राष्ट्रपति ने लोकपाल में चार न्यायिक सदस्य और चार गैर-न्यायिक सदस्य भी नियुक्त किए थे.

  79. Question 79 of 100
    79. Question

    सरकार ने वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को नौसेना के अगले प्रमुख के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है. वाइस एडमिरल करमबीर सिंह होंगे:

    Hint

    सरकार ने वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को नौसेना के अगले प्रमुख के रूप में नियुक्त करने की 23 मार्च को घोषणा की. सिंह एडमिरल सुनील लांबा की जगह लेंगे जो मई 2019 के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. एडमिरल लांबा ने अपने 3 साल के कार्यकाल की शुरुआत मई 2016 में की थी.

  80. Question 80 of 100
    80. Question

    विश्व में तपेदिक (TB) दिवस मनाया जाता है:

    Hint

    प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को पूरे विश्व में तपेदिक (TB) दिवस मनाया जाता है. विश्व टीबी दिवस 2019 का विषय (Theme)- ‘इट्स टाइम’ (It’s TIME) है. तपेदिक को लेकर यह दिन खास है क्योंकि इसी दिन बीमारी के बैक्टीरिया की पहचान हुई थी. 1882 में डॉ. रॉबर्ट कोच ने टीबी का कारण बनने वाले जीवाणु की खोज की थी.

  81. Question 81 of 100
    81. Question

    पाकिस्तान प्रत्येक वर्ष 23 मार्च को अपना राष्ट्रीय दिवस मनाता है, क्योकि:

    Hint

    पाकिस्तान दिवस 23 मार्च 1940 को लाहौर प्रस्ताव पारित होने की याद में मनाया जाता है. इस दिन अखिल भारतीय मुस्लिम लीग ने ब्रिटेन से एक अलग मुस्लिम राष्ट्र की मांग की थी.

  82. Question 82 of 100
    82. Question

    वर्ष 2018 के व्यास सम्मान की घोषणा हाल ही में की गयी है. इस सम्मान के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. वर्ष 2018 का व्यास सम्मान ममता कालिया को उनके उपन्यास ‘दुक्खम – सुक्खम’ के लिए दिया गया है.
    2. यह पुरस्कार हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा दिया जाता है.
    3. पहला व्यास सम्मान साल रामविलास शर्मा को दिया गया था.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार लीलाधर जगूड़ी को वर्ष 2018 का व्यास सम्मान दिया जायेगा. यह 28वां व्यास सम्मान है. लीलाधर जगूड़ी का चयन डॉ. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय चयन समिति ने किया है.

  83. Question 83 of 100
    83. Question

    परमाणु निरस्त्रीकरण पर चर्चा के लिए अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों का बैठक हाल ही में आयोजित किया गया था:

    Hint

    परमाणु निरस्त्रीकरण पर चर्चा के लिए अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों का 2 दिवसीय बैठक जापान के क्योतो में आयोजित किया गया. जापान के विदेश मंत्रालय ने यह बैठक 2 वर्ष पहले परमाणु हथियार संपन्न तथा विहीन देशों के बीच अंतर को पाटने तथा परमाणु निरस्त्रीकरण के उपाय खोजने के लिए शुरू की थी. जापान, अमरीका, रूस तथा अन्य देशों के 13 विशेषज्ञों ने इस बैठक में भाग लिया.

  84. Question 84 of 100
    84. Question

    64वां फिल्म-फेयर 2019 पुरस्कारों की घोषणा हाल ही में की गयी है. इन पुरस्कारों सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

    1. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता — रणवीर सिंह
    2. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री — आलिया भट्ट
    3. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक — मेघना गुलज़ार
    Hint

    सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: 64वें फिल्म-फेयर पुरस्कार में रणबीर कपूर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया. उन्हें यह पुरस्कार फिल्म संजू के लिए दिया गया है. राजकुमार हिरानी इस फिल्म के निर्देशन हैं. यह फिल्म संजय दत्त के जीवन पर आधारित है.
    सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार आलिया भट्ट को मिला. उन्हें यह पुरस्कार फिल्म राज़ी के लिए दिया गया है. फिल्म राजी के लिए मेघना गुलजार को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया.

  85. Question 85 of 100
    85. Question

    नीति आयोग ने हाल ही में नई दिल्ली में फिनटेक (Fintech) सम्मेलन आयोजित किया था. यह सम्मेलन संबंधित है:

    Hint

    फिन-टेक (Fintech), Financial Technology को संक्षिप्त रूप में कहते हैं. जब किसी वित्तीय कार्य (financial work) को प्रोद्योगिकी (technology) के मदद से किया जाता है तो उसे फिन-टेक कहा जाता है. इस कार्य को जो कंपनी पूरा करती है उसे फिन-टेक कंपनी (fintech company) कहा जाता है.

  86. Question 86 of 100
    86. Question

    डिजिटल भुगतान को बेहतर बनाने के लिए एक समिति गठित का गठन किया गया है. इस समिति के अध्यक्ष हैं:

    Hint

    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फिन-टेक के माध्यम से डिजिटल भुगतान को बेहतर बनाने और वित्तीय समावेशन को गति देने के लिए एक समिति का गठन किया है. इन्फोसिस के सह-संस्थापक नंदन निलेकणि को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इस समिति को तीन महीने में अपनी रिपोर्ट देनी है. RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने फिनटेक पर आयोजित सम्मेलन इस पांच सदस्यीय समिति के गठन की अनुमति दी है.

  87. Question 87 of 100
    87. Question

    विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने किफायती एवं पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा माध्यमों की उपलब्धता पर वार्षिक सूचकांक (index of eco friendly energy security) हाल ही में जारी किया है. इस सूचकांक के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. भारत 2 स्थान का सुधार करते हुए 76वें स्थान पर है.
    2. ब्रिक्स देशों में भारत की रैंकिंग ब्राजील के बाद सबसे बेहतर है.
    3. स्वीडन इस सूचकांक में शीर्ष पर बना हुआ है.
    Hint

    इस सूचकांक में भारत को 115 देशों के बीच 76वां स्थान मिला है. पिछले सूचकांक की तुलना में इस वर्ष भारत ने 2 स्थान का सुधार किया है. सूचकांक में स्वीडन इस साल भी शीर्ष पर बना हुआ है. स्वीडन के बाद सूचकांक में दूसरे स्थान पर स्विट्जरलैंड और तीसरे स्थान पर नार्वे है.

  88. Question 88 of 100
    88. Question

    भारतीय वायुसेना में हाल ही में चिनूक CH-47F को शामिल किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. चिनूक एक बहुद्देशीय जेट फाइटर प्लेन है.
    2. चिनूक को चंडीगढ़ एयरबेस में औपचारिक रूप से शामिल किया गया है.
    3. चिनूक का निर्माण हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने किया है.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने इस हेलीकॉप्टरों को चंडीगढ़ एयरबेस में 25 मार्च को औपचारिक रूप से शामिल किया. चिनूक एक बहुद्देशीय हेलीकॉप्टर है. इसका निर्माण अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोईग ने किया है.

  89. Question 89 of 100
    89. Question

    पाकिस्तान ने हाल ही में शारदा पीठ गलियारे की स्थापना के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है. शारदा पीठ के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. शारदा पीठ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में स्थित है.
    2. यह प्राचीन विविद्यालयों में से एक हुआ करता था.
    3. अशोक के साम्राज्य में 237 ईस्वी पूर्व स्थापित प्राचीन शारदा पीठ एक परित्यक्त मंदिर है.
    Hint

    अशोक के साम्राज्य में 237 ईस्वी पूर्व स्थापित प्राचीन शारदा पीठ करीब 5,000 साल पुराना एक परित्यक्त मंदिर है. विद्या की अधिष्ठात्री हिन्दू देवी को समर्पित यह मंदिर अध्ययन का एक प्राचीन केंद्र था.

  90. Question 90 of 100
    90. Question

    हाल के दिनों में चर्चा में रहे गोलान पहाड़ी (Golan Heights) के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. अमरीका ने गोलान पहाड़ी पर इजराइल की सम्‍प्रभुता को मान्‍यता दी है.
    2. इसरायल ने ईरान के साथ युद्ध में गोलान की पहाड़ी पर कब्‍जा कर लिया था.
    3. अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय इस क्षेत्र पर इजराइल के अधिकार को मान्‍यता नहीं देता है.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    सीरिया ने गोलान पहाड़ी का इस्तेमाल इसराइली किसानों पर हमला करने के लिए किया. जिसके फलस्वरूप इसरायल ने 1967 में सीरिया के साथ युद्ध में गोलान की पहाड़ी पर कब्‍जा कर लिया था. अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय इस क्षेत्र पर इजराइल के अधिकार को मान्‍यता नहीं देता और इसे सर्वोच्च सीरियाई क्षेत्र के रूप में मानता है.

  91. Question 91 of 100
    91. Question

    भारत ने हाल ही में उपग्रह-रोधी (एंटी-सेटेलाइट) मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. भारत ने पहली बार इस तरह का परीक्षण वर्ष 2007 में किया था.
    2. भारत के अलावा विश्व में केबल चार देशों के पास इस प्रकार की क्षमता है.
    3. पृथ्वी की निचली कक्षा (लो अर्थ ऑर्बिट- LEO) में एक लाइव सैटेलाइट को नष्ट कर यह परीक्षण किया गया.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    भारत ने हाल ही में स्वदेशी उपग्रह-रोधी (एंटी-सेटेलाइट) मिसाइल ‘ए-सैट’ का सफल परीक्षण किया है. इस परीक्षण में अंतरिक्ष में 300 किमी दूर पृथ्वी की निचली कक्षा (लो अर्थ ऑर्बिट- LEO) में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया है. यह लाइव सैटेलाइट एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था, जिसे एंटी-सैटेलाइट द्वारा मार गिराया. यह अभियान तीन मिनट में सफलतापूर्वक पूरा किया गया. इस एंटी-सैटेलाइट में DRDO के बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस इंटरसेप्टर का उपयोग किया गया है, जो अविरत बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस प्रोग्राम का हिस्सा है.

  92. Question 92 of 100
    92. Question

    भारत द्वारा हाल ही में किए गये ‘ए-सैट’ के परीक्षण अभियान का नाम है:

    Hint

    स्वदेशी उपग्रह-रोधी मिसाइल ‘ए-सैट’ के विकास को ‘मिशन शक्ति’ नाम दिया गया है.

  93. Question 93 of 100
    93. Question

    लोकपाल के नवनियुक्त सदस्यों ने हाल ही में शपथ ली है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन्हें पद की शपथ दिलाई.
    2. लोकपाल समिति में एक अध्यक्ष और अधिकतम आठ सदस्यों का प्रावधान है.
    3. न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष देश के पहले लोकपाल अध्यक्ष हैं.
    Hint

    भ्रष्टाचार निरोधी संस्था लोकपाल के नव-नियुक्त सभी आठ सदस्यों ने 27 मार्च को शपथ ली. लोकपाल अध्यक्ष न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष ने इन्हें शपथ दिलाई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में को देश के पहले लोकपाल के तौर पर न्यायमूर्ति घोष को शपथ दिलाई थी. इस शपथ ग्रहण के साथ ही लोकपाल ने औपचारिक रूप से काम करना शुरू कर दिया है.

  94. Question 94 of 100
    94. Question

    स्विफ्ट (SWIFT) परिचालन के संदर्भ में नियामकीय निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के कारण RBI ने हाल ही में कई बैंकों पर जुर्माना लगाया है. SWIFT का पूर्ण रूप है:

    Hint

    SWIFT, सोसायटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकॉम का संक्षिप्त रूप है. यह वैश्विक संदेशवाहक सॉफ्टवेयर है. इसका इस्तेमाल वित्तीय इकाइयों द्वारा वैश्विक स्तर पर होने वाले लेन-देन के लिए किया जाता है.

  95. Question 95 of 100
    95. Question

    कृषि क्षेत्र की सभी प्रमुख जरूरतों का समाधान प्रदान करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने कृषि-डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित करने की हाल ही में घोषणा की है. इस प्लेटफॉर्म का नाम है:

    Hint

    सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने कृषि क्षेत्र की सभी प्रमुख जरूरतों का समाधान प्रदान करने के लिए ‘बड़ौदा किसान’ नामक कृषि-डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित करने की हाल ही में घोषणा की है.

  96. Question 96 of 100
    96. Question

    स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड 2019 की सूची हाल ही में जारी की गयी है. इस सूची के इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ उड्डयन हब चुना गया है.
    2. टोक्यो इंटरनेशनल एयरपोर्ट (हनेडा) इस सूची में दूसरे स्थान पर है.
    3. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 100 एयरपोर्ट्स की सूची में भारत का कोई भी एयरपोर्ट नहीं है.
    Hint

    स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड 2019 की सूची हाल ही में जारी की गयी है. इस सूची के अनुसार, सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ उड्डयन हब चुना गया है. चांगी हवाई अड्डे को लगातार 7वीं बार यह खिताब मिला है. ये पुरस्कार लंदन में 27 मार्च को ‘पैसेंजर टर्मिनल एक्सपो-2019’ में दिए गए.

    दुनिया के 100 एयरपोर्ट्स की लिस्ट में IGI के अलावा भारत के 3 अन्य एयरपोर्ट शामिल हैं.

  97. Question 97 of 100
    97. Question

    सरकार ने देश में अगली जनगणना करने की घोषणा की है:

    Hint

    केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने देश में अगली जनगणना 2021 में करने की 28 मार्च को घोषणा की. घोषणा के अनुसार जम्मू कश्मीर राज्य और हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के हिमपात प्रभावित इलाकों को छोड़कर इस जनगणना की आधार तिथि 1 मार्च 2021 होगी.

    जनगणना अधिनियम, 1948 (1948 की अधिनियम संख्या 37) की धारा 3 के तहत प्रदत्त शक्तियों के मुताबिक केंद्र सरकार ने यह फैसला किया.

  98. Question 98 of 100
    98. Question

    निम्न में से किस भारतीय को हाल ही में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से जुड़े प्रतिष्ठित बोडले मैडल ने सम्मानित किया गया है?

    Hint

    नोबल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से जुड़े प्रतिष्ठित बोडले मैडल ने सम्मानित किया गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति लार्ड पैटन ऑफ बर्न्स और बोडले के लाइब्रेरियन रिचर्ड ओवनडेन ने उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया.
    इससे पहले यह सम्मान भौतिकशास्त्री स्टीफन हॉकिंग, वर्ल्ड वाइड वेब के जनक टिम बर्न्स ली जैसे ख्यातिलब्ध लोगों को मिल चुका है.

  99. Question 99 of 100
    99. Question

    वर्ष 2018 के ट्यूरिंग पुरस्कार से योशुआ बेन्जियो, जेफरी हिंटन और यान ली चुन को सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार निम्न में से किस क्षेत्र में दिया जाता है?

    Hint

    यह एक वार्षिक पुरस्कार है जो 1966 से कंप्यूटर विज्ञान क्षेत्र में दिया जाता है. इस पुरस्कार को तकनीकी का नोबेल भी कहा जाता है.

  100. Question 100 of 100
    100. Question

    देश में उगाई जाने वाली पांच किस्मों के कॉफी को हाल ही में GI टैग दिया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से सही सुमेलित है?

    1. कूर्ग अरेबिका काफी — कर्नाटक के कोडागू जिले
    2. बाबाबुदन गिरीज अरेबिका कॉफी — कर्नाटक के चिकमगलूर जिले
    3. अराकू वैली अरेबिका कॉफी — आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले और ओडिशा की पहाड़ियां
    Hint

    उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग ने देश में उगाई जाने वाली पांच किस्मों के कॉफी को GI टैग देने की घोषणा हाल ही में की है. इससे पहले ‘मानसूनी मालाबार रोबस्टा काफी’ को GI प्रमाणन दिया गया था. इस बार जिन पांच किस्मों के कॉफी को GI टैग दिया गया है वे हैं:

    वायनाड रोबस्टा काफीकेरल के वायनाड जिले
    कूर्ग अरेबिका काफीकर्नाटक के कोडागू जिले
    चिकमगलूर अरेबिका काफीकर्नाटक के चिकमगलूर जिले
    अराकू वैली अरेबिका कॉफीआंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले और ओडिशा की पहाड़ियां
    बाबाबुदन गिरीज अरेबिका कॉफीकर्नाटक के चिकमगलूर जिले
SSC, बैंक, रेलवे सहित सभी सामान्य प्रतियोगिताओं के लिए
सामान्यज्ञान
गणित
तर्कशक्ति
समसामयिकी

नवीनतम सामायिक आलेख

May 27, 2023

जलवायु परिवर्तन की वजह से भारत सहित एशिया के 16 देशों में गंभीर संकट

May 27, 2023

पर्यटन कार्यकारी समूह की तीसरी बैठक श्रीनगर में आयोजित की गई

May 27, 2023

आईएनएस विक्रांत के डेक पर मिग-29 लड़ाकू विमान की पहली नाइट लैंडिंग

May 27, 2023

हैदराबाद में नवपाषाण युग के पत्थर के औजार मिले

May 24, 2023

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की जापान, पापुआ न्‍यू गिनी और ऑस्‍ट्रेलिया की यात्रा

May 24, 2023

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच हरित हाइड्रोजन कार्यबल से संबंधित समझौतों पर हस्ताक्षर

May 21, 2023

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया ने नये मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

May 21, 2023

जापान के हिरोशिमा में तीसरा क्‍वॉड शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया

May 21, 2023

सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण का गठन किया

May 21, 2023

भारतीय रिजर्व बैंक ने दो हजार रुपये के नोट वापस लेने का निर्णय लिया

May 18, 2023

संयुक्त राष्ट्र ने विश्व आर्थिक स्थिति और संभावना रिपोर्ट जारी की

May 18, 2023

ब्रसेल्स में भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद की मंत्री स्तरीय बैठक

May 18, 2023

देहरादून में श्रीअन्न महोत्सव आयोजित किया गया

May 15, 2023

दक्षिण कोरिया के जिंजू में एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप का समापन

May 15, 2023

स्‍टॉकहोम में यूरोपीय संघ हिन्‍द-प्रशांत मंत्रि‍स्‍तरीय वार्ता आयोजित किया गया

May 15, 2023

प्रवीण सूद केंद्रीय जांच ब्यूरो के नए निदेशक नियुक्त किए गए

May 14, 2023

भारत ने आईएनएस मोरमुगाओ से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया

May 14, 2023

रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में 928 सैन्‍य उपकरणों के आयात पर प्रतिबंध

May 12, 2023

शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के कृषि मंत्रियों की बैठक

May 12, 2023

ढाका में छठा हिंद महासागर सम्मेलन आयोजित किया गया

May 12, 2023

इस्राइल के विदेश मंत्री एली कोहेन की भारत यात्रा

May 11, 2023

पाकिस्तान की एक अदालत ने भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को दोषी ठहराया

May 9, 2023

ब्रिटेन में महाराजा चा‌र्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक, ब्रिटेन के चालीसवें सम्राट सम्राट बने

May 9, 2023

अमरीका, भारत और UAE के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की सऊदी अरब युवराज से मुलाकात

April 24, 2023

भारत विश्व बैंक के लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक 2023 में 38वें स्थान पर

April 24, 2023

ISRO ने हाल ही में ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान ‘PSLV C-55’ को सफलतापूर्वक लॉन्च किया

April 24, 2023

भारत ने बैलेस्टिक मिसाइल डिफेंस इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया

April 24, 2023

सैन्य कमांडरों का द्विवार्षिक सम्मेलन-2023 दिल्ली में आयोजित किया गया

April 21, 2023

पहला वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया

April 21, 2023

केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय क्‍वांटम मिशन को मंजूरी दी

April 21, 2023

चीन को पीछे छोड़ भारत विश्व की सबसे अधिक आबादी वाला देश बना

April 20, 2023

विदेश मंत्री की युगांडा और मोजांबिक की यात्रा

April 18, 2023

महिला-20 अंतर्राष्ट्रीय बैठक जयपुर में आयोजित की गई

April 17, 2023

नंदिनी गुप्ता फेमिना मिस इंडिया की विजेता चुनी गई

April 15, 2023

एशियाई कुश्‍ती चैम्पियनशीप 2023 कजाकिस्‍तान में आयोजित किया गया

April 14, 2023

जी20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक वॉशिंग्टन डीसी में सम्पन्न हुई

April 12, 2023

रक्षा वित्त और अर्थशास्त्र पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया

April 12, 2023

निर्वाचन आयोग ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्रदान किया

April 11, 2023

भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ सीआर राव को सांख्यिकी में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

April 10, 2023

IMF वार्षिक रिपोर्ट: भारत के, विश्व की सबसे तेज़ी से विकसित अर्थव्यवस्था का अनुमान

April 9, 2023

भारत-श्रीलंका द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘SLINEX-23’ कोलंबो में आयोजित किया गया

April 9, 2023

द्रौपदी मुर्मू नेलडाकू विमान में उडान भरने वाली चौथी राष्‍ट्रपति बनी

April 9, 2023

इजरायल-फिलिस्तीन तनाव: अल-अक्सा मस्जिद में इजरायली छापे के बाद तनाव

April 8, 2023

सार्वजनिक परिवहन के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची में मुंबई 19वें स्थान पर

April 8, 2023

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय अंतरिक्ष नीति 2023 को मंजूरी दी

April 7, 2023

फीफा विश्व रैंकिंग जारी: अर्जेंटीना शीर्ष स्थान पर

April 7, 2023

फिनलैंड NATO में शामिल हुआ, जानिए क्या है NATO

April 7, 2023

RBI की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा: नया रेपो दर 6.50%, बैंक दर 6.75%

April 6, 2023

भूटान नरेश जिग्‍मे खेसर नामग्‍याल वांगचुक की भारत यात्रा

April 6, 2023

नासा ने चांद की परिक्रमा करने वाले चार अंतरिक्ष यात्रियों की टीम की घोषणा की

  © Copyright - edudose.com
  • Facebook
  • Twitter
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top