सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2019

सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2019 का 14 अप्रैल को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता 9 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता के विजेताओं और उप-विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

स्पर्धाविजेताउप-विजेता
पुरुष सिंगल्सकेंटो मोमोता (जापान)एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग (इंडोनेशिया)
महिला सिंगल्सताइ जु यिंग (ताइवान)नोजोमी ओकुहारा (जापान)
पुरुष डबल्सताकेशी कामुरा और कीगो सोनोदा (जापान)मोहम्मद अहसन और हेंड्रा सेतियावान (इंडोनेशिया)
महिला डबल्समयु मात्सुमोतो और वकाना नागहारा (जापान)किम हाइ-जोंग और कोंग ही-योंग (दक्षिण कोरिया)
मिक्स डबल्सडेकापोल पी और सैपसेरी टी की (थाईलैंड)तान किएन मेंग और लाइ पेइ जिंग (मलेशिया)

सिंगापुर ओपन बैडमिंटन 2019 में भारत

भारत की बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिँधू जापान की नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ सेमीफाइनल में 7-21,11-21 से हार गयी थीं. इस हार के साथ ही भारत का सिंगापुर ओपन में सफर खत्म हो गया था. इससे पहले भारत की सायना नेहवाल को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.

सिंगापुर ओपन: एक दृष्टि

  • सिंगापुर ओपन, एक बैडमिंटन टूर्नामेंट है जिसे 1987 से प्रत्येक वर्ष सिंगापुर में आयोजित किया जा रहा है.
  • सिंगापुर ओपन की कुल इनामी राशी 350,000 अमेरिकी डॉलर है.