UAE ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘दि ऑर्डर ऑफ ज़ायेद’ से अलंकृत करने का निर्णय लिया

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘दि ऑर्डर ऑफ ज़ायेद’ से अलंकृत करने का निर्णय लिया है. यह UAE का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. UAE के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने राजाओं, राष्ट्रपतियों और राष्ट्राध्यक्षों को दिये जाने वाले इस सर्वोच्च सम्मान से प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किये जाने की 4 अप्रैल को घोषणा की.

यह सम्मान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत एवं UAE के बीच रणनीतिक साझेदारी को विकसित करने में सरकार के योगदान के लिए दिया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी से पहले और किसे मिला यह सम्‍मान?

प्रधानमंत्री मोदी से पहले यह सम्मान रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन, पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति जॉर्ज डब्‍लू बुश, फ्रांस के पूर्व राष्‍ट्रपति निकोलस सरकोजी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल को दिया जा चुका है.