भारत की जनसंख्या 1.2 की औसत वार्षिक दर से बढ़कर 1.36 अरब पहुंची

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNPFA) के सेक्सुअल एंड रिप्रोडक्टिव हेल्थ एजेंसी ने 10 अप्रैल को स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन 2019 रिपोर्ट जारी की है.

भारत की जनसंख्या

इस रिपोर्ट के अनुसार, 2010 से 2019 के बीच भारत की जनसंख्या 1.2 की औसत वार्षिक दर से बढ़कर 1.36 अरब हो गई है. भारत की जनसंख्या 1994 में 94.22 करोड़ और 1969 में 54.15 करोड़ थी.

जीवन प्रत्याशा में सुधार: रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने जन्म के समय जीवन प्रत्याशा में सुधार दर्ज किया है. 1969 में जन्म के समय जीवन प्रत्याशा 47 वर्ष थी, जो 1994 में 60 वर्ष और 2019 में 69 वर्ष हो गई है. विश्व की औसत जीवन प्रत्याशा दर 72 साल है.

मातृ मृत्यु दर: भारत की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली की गुणवत्ता में सुधार के संकेत देते हुये रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में मातृ मृत्यु दर (MMR) 1994 में प्रति 1,00,000 जन्मों में 488 मौतों से घटकर 2015 में प्रति 1,00,000 जन्मों में 174 मृत्यु तक आ गई.

आयु के आधार पर जनसंख्या: आयु वर्ग: देश की 27-27 प्रतिशत आबादी 0-14 वर्ष और 10-24 वर्ष की आयु वर्ग में है, जबकि देश की 67 प्रतिशत जनसंख्या 15-64 आयु वर्ग की है. देश की छह प्रतिशत आबादी 65 वर्ष और उससे अधिक आयु की है.

विश्व की जनसंख्या

UNPFA की इस रिपोर्ट के अनुसार विश्व की जनसंख्या 2019 में बढ़कर 771.5 करोड़ हो गई है. यह वर्ष 2018 में 763.3 करोड़ थी. वहीं विश्व की औसत जीवन प्रत्याशा दर 72 साल है. अल्प विकसित देशों में जनसंख्या में काफी वृद्धि हुई है. अफ्रीकी देशों में ये आंकड़ा हर साल 2.7 फीसदी रहा है. ये अनुमान है कि 2050 तक वैश्विक जनसंख्या में सबसे अधिक वृद्धि अफ्रीकी देशों और अधिक जनसंख्या वाले देशों जैसे भारत और नाइजीरिया में होगी.

भारत और चीन की तुलना

रिपोर्ट के अनुसार 2019 में चीन की आबादी 1.42 अरब पहुंच गई है, जो 1994 में 1.23 अरब और 1969 में 80.36 करोड़ थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2010 और 2019 के बीच चीन की आबादी 0.5 प्रतिशत की औसत वार्षिक दर से बढ़ी है. भारत की जनसंख्या वृद्धि दर चीन की वृद्धि दर के मुकाबले दोगुनी से ज्यादा है.

आयु के आधार पर जनसंख्या की तुलना

आयु वर्गविश्वभारतचीन
0-1426 फीसदी27 फीसदी18 फीसदी
15-6465 फीसदी67 फीसदी71 फीसदी
65+9 फीसदी6 फीसदी12 फीसदी

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNPFA): एक दृष्टि

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (United Nations Population Fund) संयुक्त राष्ट्र संघ की एक संस्था है। UNPFA की स्थापना प्रजनन स्तर नीचे लाने के लिए देशों का समर्थन करने के उद्देश्य से हुई थी. इसका मुख्यालय न्यूयार्क में है.