विश्व दूरसंचार दिवस

प्रत्येक वर्ष 17 मई को विश्व दूरसंचार दिवस (World Information Society Day) मनाया जाता है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य इंटरनेट और नई प्रौद्योगिकियों द्वारा लाया गया सामाजिक परिवर्तनों की वैश्विक जागरूकता बढ़ाना है. इस वर्ष यानी 2019 में विश्व दूरसंचार दिवस विषय (थीम) ‘Bridging the Standardization Gap” है.

17 मई 1865 को अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecommunication Union) की स्थापना की स्मृति में जाना जाता था. वर्ष 1973 में मैलेगा-टोर्रीमोलिनोन्स में एक सम्मेलन के दौरान इसे घोषित किया गया.