अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस

प्रत्येक वर्ष 29 मई को अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस (International Everest Day) मनाया जाता है. न्यूजीलैंड के एडमंड हिलेरी और नेपाल के तेनजिंग नोर्गे शेरपा द्वारा माउंट एवरेस्ट की पहली चढ़ाई की याद में यह दिवस मनाया जाता है. इसी दिन 1953 में हिलेरी और नोर्गे ने एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने का कीर्तिमान बनाया था. इस दिन को नेपाल ने 2008 से अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया जब महान पर्वतारोही हिलेरी का निधन हुआ.