राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए समिति का गठन

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के क्रियान्वयन के लिए एक समिति का गठन किया है. केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय के सचिव श्री चंद्र किशोर मिश्रा इस समिति के अध्यक्षता होंगे. इस समिति का मुख्यालय नई दिल्ली में होगा.

इस समिति का उद्देश्य
वर्ष 2024 तक देश के कम से कम 102 शहरों में पर्टिकुलेट मैटर (PM10 तथा PM 2.5) में 20 प्रतिशत से 30 प्रतिशत की कमी करना है.