जीएस लक्ष्मी ICC मैच रेफरी पैनल में शामिल

भारत की जीएस लक्ष्मी ICC मैच रेफरी के अन्तर्राष्ट्रीय पैनल में शामिल होने वाली पहली महिला बन गई हैं. हाल ही में क्लेरी पोलोसाक पुरुषों के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बनी थी. 51 वर्षीय लक्ष्मी अब तक महिलाओं के तीन वनडे और तीन T-20 अंतरराष्ट्रीय में मैच रेफरी रह चुकी हैं.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC): एक दृष्टि

  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) विश्व भर में क्रिकेट की प्रतियोगिताओं की नियंत्रक तथा नियामक संस्था है.
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) की स्थापना 15 जून, 1909 को की गयी थी. आरम्भ में इसकी स्थापना ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के प्रतिनिधियों द्वारा इम्पीरियल क्रिकेट कांफ्रेंस के रूप में की गयी थी. 1989 में इसका नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) रखा गया.
  • ICC के 105 सदस्य हैं, जिनमें 10 पूर्ण सदस्य देश (जो टेस्ट मैच खेलते हैं), 38 एसोसिएट सदस्य, और 57 संबद्ध सदस्य हैं.
  • ICC का मुख्यालय संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई में है. इसके वर्तमान चेयरमैन शशांक मनोहर और अध्यक्ष ज़हीर अब्बास हैं.
  • ICC का सिद्धांत महान खेल, महा-जोश (Great Sport Great Spirit) है.