12वां IPL 2019

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट का 12वां सीजन 12 मई को संपन्न हो गया. मुंबई इंडियंस इस प्रतियोगिता का विजेता और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) उप-विजेता रहा. 12वें IPL के फाइनल मैच में मुम्बई इंडियन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से पराजित कर यह ख़िताब जीता. यह मैच हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम खेला गया था. इस मैच में मुंबई द्वारा निर्धारित 150 रनों के जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 148 रन बना पाया. मुंबई के लसिथ मलिंगा ने शार्दुल ठाकुर को अंतिम गेंद पर आउट कर यह जीत दर्ज की.

12वां IPL 2019: मुख्य तथ्य

  • 12वें IPL में खिलाड़ियों पर खर्च करने के मामले में 78.8 करोड़ रुपए के साथ चेन्नई सबसे महंगी टीम, जबकि 4.8 करोड़ रुपए के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सबसे सस्ती टीम थी.
  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) IPL की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसके खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा 4 बार पर्पल कैप हासिल किया है.
  • CSK के इमरान ताहिर IPL इतिहास के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं. ताहिर ने इस सीजन सीएसके के लिए 17 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 26 विकेट लिए हैं.

12वां IPL 2019: अवार्ड्स पर एक दृष्टि
विजेता टीम: मुंबई इंडियंस
उप-विजेता टीम: चेन्नई सुपर किंग्स
मैन ऑफ द मैच (फाइनल): जसप्रीत बुमराह, मुंबई इंडियंस
ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन): डेविड वॉर्नर, सनराइजर्स हैदराबाद
पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट): इमरान ताहिर, चेन्नई सुपर किंग्स
मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर: आंद्रे रसेल, कोलकाता नाइटराइडर्स
परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन: किरोन पोलार्ड, मुंबई इंडियंस
हैरियर सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन: आंद्रे रसेल, कोलकाता नाइटराइडर्स
FBB स्टाइिश प्लेयर ऑफ द सीजन: केएल राहुल, किंग्स XI पंजाब
एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन: शुभमन गिल, कोलकाता नाइटराइडर्स
ड्रीम इलेवन गेम चेंजर: राहुल चाहर, मुंबई इंडियंस
सीजन का सबसे तेज अर्ध-शतक: हार्दिक पांड्या, मुंबई इंडियंस
फेयरप्ले अवॉर्ड: सनराइजर्स हैदराबाद
पिच और ग्राउंड ट्रॉफी: पंजाब (पीसीए मोहाली) और हैदराबाद

IPL खिताब की विजेता टीमें

वर्षविजेता टीम
2008राजस्थान रॉयल्स
2009डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद
2010चेन्नई सुपर किंग्स
2011चेन्नई सुपर किंग्स
2012कोलकाता नाइट राइडर्स
2013मुंबई इंडियंस
2014कोलकाता नाइट राइडर्स
2015मुंबई इंडियंस
2016सनराइजर्स हैदराबाद
2017 मुंबई इंडियंस
2018 चेन्नई सुपर किंग्स