RISAT-2B उपग्रह का प्रक्षेपण

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 22 मई को श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केन्‍द्र से ‘RISAT-2B’ उपग्रह का प्रक्षेपण किया. यह RISAT सीरीज का चौथा सैटेलाइट है. प्रक्षेपण के करीब 15 मिनट बाद रॉकेट ‘रीसैट -2बी’ को लगभग 555 किलोमीटर दूर वाली कक्षा में स्थापित कर दिया.
यह प्रक्षेपण PSLV-C46 (पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल) रॉकेट के माध्यम से किया गया. यह PSLV का यह 48वां मिशन था.

RISAT-2B उपग्रह: एक दृष्टि

  • RISAT-2B पृथ्‍वी के पर्यवेक्षण के लिए रडार इमेजिंग उपग्रह है.
  • उपग्रह का उद्देश्य कृषि, वानिकी और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करना है.
  • इस उपग्रह में लगभग 500 किलोमीटर से पृथ्वी का निरीक्षण करने और उसकी तस्वीर लेने की क्षमता है.
  • इसका वज़न लगभग 615 किलोग्राम है.
  • इस रॉकेट को पन्‍द्रह महीने के रिकॉर्ड समय में बनाया गया.
  • उपग्रह में लगी चिप भी स्‍वदेश में ही विकसित की गई है.
  • यह हर मौसम में ऑब्जेक्ट की सटीक लोकेशन और उसकी तस्‍वीरें जारी करेगा.