किड्स राइट इंडेक्स 2019

किड्स राइट फाउंडेशन ने हाल ही में वैश्विक ‘किड्स राइट इंडेक्स (Kids Right Index) 2019’ जारी किया है. इस इंडेक्स के अनुसार भारत 181 देशों में से 117वें स्थान पर है. इस इंडेक्स में आइसलैंड, पुर्तगाल और स्विट्ज़रलैंड क्रमशः पहले, दुसरे और तीसरे स्थान पर, जबकि अफगानिस्तान को अंतिम 181वें स्थान पर रखा गया है.

किड्स राइट इंडेक्स: एक दृष्टि

  • किड्स राइट इंडेक्स वार्षिक वैश्विक सूचकांक है. यह देश में बाल अधिकारों में सुधार के पालन को दर्शाता हैं. यह इरास्मस यूनिवर्सिटी, रॉटरडैम के सहयोग से किड्स राइट फाउंडेशन की एक पहल है.
  • यह इंडेक्स देशों के पांच संकेतकों पर आंका जाता है: जीवन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, बाल अधिकारों के लिए संरक्षण का अधिकार और पर्यावरण को सक्षम बनाना.