जनरल शैलेश तिनेकर को दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन की कमान

भारतीय सेना के इन्फैंट्री स्कूल के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल शैलेश तिनेकर को दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन (UNMISS) का कमांडर नियुक्त किया गया. यह दूसरा सबसे बड़ा शांति अभियान है. तिनेकर रवांडा के लेफ्टिनेंट जनरल फ्रैंक कामांजी के कार्यकाल को आगे बढ़ाएंगे. कामांजी का कार्यकाल 26 मई को पूरा हो रहा है. तिनेकर संयुक्त राष्ट्र मिशन के 16,000 शंतिरक्षक सैनिकों की कमान संभालेंगे जिनमें से 2,400 के करीब सैनिक भारतीय है.

दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन (UNMISS): एक दृष्टि

  • दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन की शुरुआत 2011 में हुई थी जब दक्षिण सूडान ने सूडान से स्वतंत्रता प्राप्त की थी. यह दक्षिण सूडान में संघर्ष कर रहे लोगों की रक्षा करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था.
  • दक्षिण सूडान को 9 जुलाई 2011 को जनमत-संग्रह के बाद स्वतंत्रता प्राप्त हुई. अपनी आजादी के ठीक बाद से राष्ट्र को आंतरिक संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है.