यूक्रेन में कॉमेडियन लोदिमिर जेलेंस्की ने राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली

वोलोदिमिर जेलेंस्की ने 20 मई को यूक्रेन के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. यूक्रेन में हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में हास्य अभिनेता वोलोदिमीर जेलेंस्की ने जीत दर्ज की थी.

23 अप्रैल 2019 को जारी आधिकारिक परिणाम के अनुसार वोलोदिमीर ने 73 फीसद वोट हासिल कर वर्तमान राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको को हराया है. पोरोशेंको को महज 24 फीसद वोट ही मिले. वोलोदिमीर जेलेंस्की टीवी सीरीज ‘सव्रेंट ऑफ पीपुल’ में राष्ट्रपति का अभिनय कर चुके हैं.

युक्रेन: एक दृष्टि
युक्रेन पूर्वी यूरोप में स्थित एक देश है. इसकी सीमा पूर्व में रूस, उत्तर में बेलारूस, पोलैंड, स्लोवाकिया, पश्चिम में हंगरी, दक्षिण-पश्चिम में रोमानिया और माल्दोवा और दक्षिण में काला सागर और अजोव सागर से मिलती है. युक्रेन की राजधानी कीव है. युक्रेन 1922 में सोवियत संघ के संस्थापक सदस्यों में से एक बना. सोवियत संघ के विघटन के बाद युक्रेन फिर से स्वतंत्र देश बना. युक्रेन का क्षेत्रफल 603,628 वर्ग किलोमीटर और जनसंख्या 4.3 करोड है.