डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा को ‘ससाकावा पुरस्कार

संयुक्त राष्ट्र के आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यालय (UNDRR) ने प्रधानमंत्री के अपर प्रधान सचिव डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा को प्रतिष्ठित ‘ससाकावा पुरस्कार-2019’ से सम्मानित किया है. उन्हें यह पुरस्कार आपदाओं का सबसे ज्‍यादा खतरा झेलने वाले समुदायों को ऐसे जोखिमों से निबटने में सक्षम बनाने, असमानता और गरीबी को घटाकर समाज में आर्थिक और सामाजिक रूप से हाशिए पर जी रहे लोगों के लिए सुरक्षा दायरा बढ़ाने का काम करने के लिए दिया गया है.

जिनेवा में आयोजित ‘ग्लोबल प्लेटफॉर्म फॉर डिजास्टर रिस्क रिडक्शन’ (GPDRR) 2019 के 6ठे सत्र के दौरान इस पुरस्कार की घोषणा की गई. 2019 के सासाकावा पुरस्‍कार का मुख्‍य विषय ‘टिकाऊ और समावेशी समाज का निर्माण’ था.

ससाकावा पुरस्‍कार: एक दृष्टि

  • संयुक्‍त राष्‍ट्र का ससाकावा पुरस्‍कार आपदा जोखिम प्रबंधन के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्‍कार माना जाता है.
  • निप्‍पोन फाउंडेशन और यूएनडीआरआर की ओर से संयुक्‍त रूप से दिया जाने वाला यह पुरस्‍कार तीस साल से भी ज्‍यादा समय से दिया जा रहा है.
  • इसके तहत 50 हजार अमेरिकी डॉलर का अनुदान दिया जाता है जो विजेताओं के बीच बांट दिया जाता है. विजेता कोई व्‍यक्ति या फिर संगठन भी हो सकता है.