दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डों की वार्षिक रेटिंग 2019

‘एयरहेल्प’ ने 2019 के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डों की वार्षिक रेटिंग हाल ही में जारी की है. इस रेटिंग में हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डों की सूची में आठवें स्थान पर रखा गया है. सर्वश्रेष्ठ 10 हवाई अड्डों की सूची में अमेरिका और चीन का एक भी हवाई अड्डा शामिल नहीं है.

एयरहेल्प ने अपने और कई अन्य औद्योगिक वेंडरों के डाटाबेस के आधार पर यह रैंकिंग दी. रैंकिंग के वर्गीकरण के लिए नियत समय पर उड़ान, गुणवत्ता पूर्ण भोजन व खरीदारी की सुविधा में वर्गीकृत किया गया.

2019 में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ दस हवाई अड्डे

  1. हामिद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, कतर
  2. टोक्यो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, जापान
  3. एथेंस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, ग्रीस
  4. अफोन्सो पेना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, ब्राजील
  5. डांस्क लेक वासा हवाई अड्डा, पोलैंड
  6. शेरमेतयेवो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, रूस
  7. चांगी एयरपोर्ट सिंगापुर, सिंगापुर
  8. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, भारत
  9. टेनेरिफ नॉर्थ एयरपोर्ट, स्पेन
  10. विराकोपोस / कैम्पिनास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, ब्राजील