विश्‍व शरणार्थी दिवस

प्रत्येक वर्ष 20 जून को विश्‍व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य शरणार्थियों के संघर्ष और योगदान को याद करना है. इस वर्ष यानी 2019 में विश्‍व शरणार्थी दिवस का विषय (थीम) ‘एक कदम शरणार्थियों के साथ – विश्‍व शरणार्थी दिवस पर एक कदम बढ़ाएं’ (Step With Refugees — Take A Step on World Refugee Day) है.

संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी उच्चायुक्त के कार्यालय द्वारा 19 जून को जारी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 के अंत तक सात करोड़ आठ लाख बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को बल पूर्वक विस्थापित किया गया. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि युद्ध, हिंसा और अत्याचार की वजह से विश्वभर में लोगों को रिकार्ड संख्या में अपने घर छोड़ने पड़े हैं. इनके लगभग 80 प्रतिशत शरणार्थियों को अपने मूल देश के पड़ोसी राष्ट्रों में रहना पड़ रहा है.