अनीता भाटिया ‘यूएन-वुमैन’ के उप-कार्यकारी निदेशक नियुक्त

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने अनीता भाटिया को ‘यूएन-वुमैन’ का उप-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है. अनीता को यह पद सामरिक भागीदारी, संसाधन जुटाने में विशेषज्ञता और प्रबंधन में उनके योगदान और उनके अनुभव के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है.

अनीता भाटिया ने कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की, जिसके बाद अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की. उन्होंने जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट भी किया है.

‘यूएन-वुमैन’ क्या है?
‘यूएन-वुमैन’ महिला सशक्तिकरण एवं लैंगिक समानता पर केंद्रित संयुक्त राष्ट्र की इकाई है. यह संसाधन प्रबंधन, टिकाऊ एवं भागीदारी पर आधारित लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण के लिए है.