प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में दो समितियों का गठन किया गया

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने 5 जून को अपनी अध्यक्षता में दो कैबिनेट समितियों का गठन किया. एक पांच सदस्यीय समिति आर्थिक मोर्चे का अध्ययन करेगी और दूसरी 10 सदस्यीय समिति रोजगार और कौशल विकास का अध्ययन कर रिपोर्ट पेश करेगी.

निवेश और विकास की कैबिनेट समिति: इस समिति का गठन देश में निवेश और विकास को बढाने के लिए किया गया है. इस समिति में प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी और रेल मंत्री पीयूष गोयल शामिल हैं.

रोजगार और कौशल विकास की कैबिनेट समिति: इस समिति के गठन देश में रोजगार एवं कौशल विकास को बढावा देने के सुझावों के लिए किया गया है. इस समिति में प्रधानमंत्री के अलावा अमित शाह, सीतारमण और पीयूष गोयल, कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखिरयाल निशंक, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, श्रम राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार एवं आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी को शामिल किया गया है.