फ्रेंच ओपन टेनिस 2019 का समापन

फ्रेंच ओपन टेनिस 2019 प्रतियोगिता फ्रांस के पेरिस में स्टेड रोलैंड गैरोस में 20 मई से 9 जून तक खेला गया. यह फ्रेंच ओपन का 123 वां संस्करण था. इस प्रतियोगिता के विजेताओं और उप-विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

वर्गविजेताउप-विजेता
पुरुष सिंगल्‍सराफेल नडाल (स्पेन)ऑस्ट्रिया डोमिनिक थिएम
महिला सिंगल्‍सएशले बार्टी (ऑस्ट्रेलिया)मार्केता वोंद्रोसुवा (चेक गणराज्य)
पुरुष डबल्सकेविन क्रिएट्ज़ (जर्मनी) और एंड्रियास मेयस (जर्मनी)जेरेमी चार्डी (फ्रांस) और फेब्रिस मार्टिन (फ्रांस)
महिला डबल्सतिम्मे बाबोस (हंगरी) और क्रिस्टीना म्लादेनोविच (फ्रांस)डुआन यिंगिंग (चीन) और झेंग सैसाई (चीन)
मिश्रित युगललतीशा चान (चीनी ताइपेई) और इवान डोडिग (क्रोएशिया)गेब्रीला डाब्रोवस्की (कनाडा) और मेट पैविक (क्रोएशिया)

फ्रेंच ओपन टेनिस 2019: मुख्य बिंदु

  • राफेल नडाल फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में 12 बार खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
  • नडाल ने लगातार तीसरी बार ये खिताब जीता है. इसके साथ ही उनके कुल ग्रैंड स्लैम की संख्या 18 पहुँच गयी है.
  • आस्‍ट्रेलिया की एश्‍ले बार्टी (Ashleigh Barty) ने अपना पहला ग्रेंड स्‍लेम खिताब जीता है.

फ्रेंच ओपन टेनिस: दृष्टि

  • फ्रेंच ओपन वार्षिक टेनिस टूर्नामेंट है. यह मई के अंत तथा जून की शुरुआत में खेला जाता है. यह वार्षिक टेनिस कैलेंडर में दूसरा ग्रैंड स्लैम है.
  • चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में सबसे पहला विंबलडन 1877 में शुरू हुआ, उसके बाद 1881 में यूएस ओपन, 1891 में फ्रेंच ओपन और 1905 में ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू हुआ. सभी चारों ग्रैंड स्लैम प्रति वर्ष खेले जाते हैं.
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन वर्ष का पहला ग्रैंड स्लैम है (जनवरी), इसके बाद फ्रेंच ओपन (मई-जून), विंबलडन (जून-जुलाई) और यूएस ओपन (अगस्त-सितम्बर) होते हैं.

फ्रेंच ओपन टेनिस की इनामी राशि में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी

फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम की कुल इनामी राशि बढ़कर 4.26 करोड़ यूरो हो गई है.

बढ़ोतरी के बाद इस टूर्नामेंट के एकल वर्ग का खिताब जीतने वाले पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों को 23 लाख यूरो जबकि फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को 11.8 लाख यूरो दिया जाएगा.