नौसेना प्रमुख: एडमिरल करमबीर सिंह

एडमिरल करमबीर सिंह ने 31 मई, 2019 को 24वें नौसेना प्रमुख के रूप भारतीय नौसेना की कमान संभाली. वे नौसेना प्रमुख के रूप में पदभार संभालने से पहले विशाखापत्तनम में फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ थे. करमबीर सिंह ने एडमिरल सुनील लांबा की जगह लिया है जो 31 मई 2019 को सेवानिवृत्त हुए हैं.

इससे पहले अंडमान और निकोबार कमांड प्रमुख बिमल वर्मा ने करमबीर सिंह की नए प्रमुख के तौर पर नियुक्ति को चुनौती दी थी. वर्मा ने सबसे वरिष्ठ अधिकारी होने के बावजूद शीर्ष पद के लिए नजरअंदाज करने का मामला उठाया था.

वाइस एडमिरल करमबीर सिंह: एक दृष्टि

  • वाइस एडमिरल करमबीर सिंह भारतीय नौसेना के 24वें प्रमुख होंगे. करमबीर सिंह नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA), खड़कवासला के पूर्व छात्र रहे हैं. वह जुलाई 1980 में भारतीय नौ-सेना से जुड़े.
  • अपने 37 साल के लंबे करियर में उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. 2018 में उनके शानदार सेवा के लिए उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM) और परम विशिष्ट सेवा मेडल (PCSM) से नवाजा जा चूका है.