मृत्युंजय महापात्रा, भारत मौसम विज्ञान विभाग के नये महानिदेशक नियुक्त

भारत चर्चित वैज्ञानिक मृत्युंजय महापात्रा को 4 जून को भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. महापात्रा मौजूदा महानिदेशक डॉ केजे रमेश के स्थान लेंगे. वे 1 अगस्त, 2019 से भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख का कार्य संभालेंगे, उनका कार्यकाल 5 वर्ष का होगा.

मृत्युंजय महापात्रा
मृत्युंजय महापात्रा, साइक्लॉन मैन और चक्रवाती चेतावनी के विशेषज्ञ के रूप में भी जाने जाते हैं. हाल ही में आये ‘फानी’ चक्रवात के दौरान महापात्रा की दी हुइ चेतावनी और पूर्वानुमान सटीक गया था जिसके बाद उनकी काफी तारीफ भी हुई थी. समय पर चेतावनी मिलने के कारण लाखों लोगों की जान को बचाया जा सका था.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD)
भारत मौसम विज्ञान विभाग पर देश में मौसम और जलवायु संबंधित पूर्वानुमान की जिम्मेदारी होती है. यह एक सरकारी एजेंसी है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है. यह विभाग चक्रवात, आंधी, भारी बारिश, बर्फबारी, ठंड और लू आदि के संबंध में चेतावनी जारी करता है.