चैंपियंस फुटबॉल ट्राफी 2019

इंग्लैंड का फुटबॉल क्लब लिवरपूल चैंपियंस फुटबॉल 2019 का चैंपियन बन गया है. लिवरपूल ने फाइनल में इंग्लैंड के ही क्लब टॉटेनहम हॉट्सपर को 2-0 से हराया. लिवरपूल ने छठी बार खिताब जीता है. लिवरपूल सबसे ज्यादा बार चैंपियंस लीग का टाइटल जीतने वाला इंग्लिश क्लब है.

चैंपियंस लीग: एक दृष्टि

  • चैंपियंस लीग विश्व की सबसे अधिक प्रतिष्ठित फुटबॉल प्रतियोगिताओं में से एक है. इसका आयोजन प्रत्येक वर्ष यूरोपीय फुटबॉल महासंघ (UEFA) द्वारा किया जाता है.
  • इस लीग में यूरोप की टॉप डिवीज़न लीग के टीमें हिस्सा लेती हैं. यह विश्व की सबसे अधिक प्रतिष्ठित फुटबॉल प्रतियोगिताओं में से एक है.
  • इसके ग्रुप स्टेज में 32 टीमें हिस्सा लेती हैं. इस प्रतियोगिता का आरम्भ 1955 में हुआ था. अब तक मौजूदा विजेता लिवरपूल और स्पेन का रियाल मेड्रिड फुटबॉल क्लब इस प्रतियोगिता को 6-6 बार जीत चुका है.