विश्व बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की GDP वृद्धि का अनुमान 7.5% पर बरकरार रखा

विश्व बैंक ने 5 जून 2019 को ग्लोबल इकोनॉमिक प्रोस्पेक्ट्स रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट में भारत सहित कई देशों के GDP वृद्धि का अनुमान जारी किया गया है. रिपोर्ट में मौजूदा वित्त वर्ष (2019-20) में भारत की GDP वृद्धि का अनुमान 7.5% पर बरकरार रखा है. विश्व बैंक ने अगले दो वित्त वर्षों में भी विकास दर इतनी ही रहने की उम्मीद जताई है.
विश्व बैंक ने दक्षिण एशिया की विकास दर के अनुमान में 0.2% कटौती की है. 2019 में 6.9% रहने की उम्मीद जताई है. पिछली रिपोर्ट में 6.11% का अनुमान जारी किया था. लेकिन, 2020 में 7% और 2021 में 7.1% रहने की उम्मीद जताई है.

मुख्य तथ्यों पर एक दृष्टि

  • विश्व बैंक ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ती रहेगी. भारत 2021 तक चीन की तुलना में 1.5% अधिक रफ्तार से बढ़ रहा होगा.
  • 2018 में चीन की विकास दर 6.6% रही, जो 2019 में 6.2% रह जाएगी. 2020 में 6.1 % और 2021 में इसकी गति 6% तक सिमट जाएगी.
  • वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में दुनिया पर आर्थिक मंदी का खतरा बताया गया है. वैश्विक अर्थव्यवस्था 2018 में 3% की गति से बढ़ी थी, इस साल रफ्तार 2.6% रहने की संभावना है.