भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाडी वेणुगोपाल रॉव ने संन्यास की घोषणा की

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाडी वेणुगोपाल रॉव ने क्रिकेट के हर फॉरमैट से संन्यास की 31 जुलाई को घोषणा की. वेणुगोपाल रॉव ने भारतीय टीम के लिए 16 वनडे खेले थे. वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 2008 से 2014 तक डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल चुके हैं.

विशाखापट्टनम के 37 वर्षीय वेणुगोपाल रॉव ने भारत की तरफ से वनडे में जो 11 पारियां खेली उनमें उन्होंने 218 रन बनाए. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 30 जुलाई 2005 को डाम्बुला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी. रॉव ने अपना आखिरी वनडे 23 मई 2006 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. वेणुगोपाल आंध्र प्रदेश रणजी टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं.