BCCI ने क्रिकेट खिलाड़ी पृथ्‍वी शॉ को डोपिंग मामले में निलंबित किया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने क्रिकेट खिलाड़ी पृथ्‍वी शॉ को डोपिंग मामले में 8 महीने के लिए निलंबित कर दिया है. शॉ पर एंटी डोपिंग रूल वायलेशन (ADRV) के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. परीक्षण के बाद उनके नमूने में टरबुटैलाइन पाया गया था. टरबुटैलाइन विश्व डोपिंग विरोधी संस्था (वाडा) की प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में शामिल है. यह पदार्थ आमतौर पर खांसी की दवाई में पाया जाता है. शॉ का निलंबन 16 मार्च 2019 से 15 नवंबर 2019 तक लागू रहेगा.