विम्‍बलडन टेनिस 2019

विम्‍बलडन टेनिस 2019 का आयोजन 24 जून से 14 जुलाई तक लंदन के विंबलडन में ‘ऑल इंग्लैंड क्लब’ में आयोजित किया गया. यह इस टूर्नामेंट का 133वां संस्करण था.

विम्‍बलडन टेनिस 2019 के विजेताओं और उप-विजेताओं की सूची

वर्गविजेताउप-विजेता
पुरुष सिंगल्सनोवाक जोकोविच (सर्बिया)रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)
महिला सिंगल्ससिमोना हालेप (रोमानिया)सेरेना विलियम्स (अमेरीका)
पुरुष डबल्सजुआन सेबेस्टियन काबाल (कोलंबिया) और रॉबर्ट फराह (कोलंबिया)निकोलस माहुत (फ्रांस) और एडवर्ड रोजर वैसलिन (फ्रांस)
महिला डबल्सहेशिह (ताइवान) और स्ट्राइकोवा (चेक गणराज्य)डाब्रोव्स्की (कनाडा) और वाई जू (चीन)
मिक्स डबल्सडोडिग (क्रोएशिया) और एल चैन (ताइवान)लिंडस्टेड (स्वीडन) और ओस्टापेंको (लातविया)

विम्बलडन टेनिस प्रतियोगिता: एक दृष्टि

  • विम्बलडन टेनिस प्रतियोगिता चार ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट्स में से एक है. यह प्रत्येक वर्ष लन्दन में विम्बलडन के ऑल इंग्लैण्ड क्लब में आयोजित की जाती है.
  • चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में सबसे पहला विंबलडन 1877 में शुरू हुआ, उसके बाद 1881 में यूएस ओपन, 1891 में फ्रेंच ओपन और 1905 में ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू हुआ. सभी चारों ग्रैंड स्लैम प्रति वर्ष खेले जाते हैं.
  • विम्बलडन घास पर खेला जाता है, जिस कारण इसे लॉन टेनिस नाम से भी जाना जाता है. ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन हार्ड कोर्ट पर जबकि फ्रेंच ओपन क्ले कोर्ट पर खेला जाता है.
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन वर्ष का पहला (जनवरी) ग्रैंड स्लैम है, इसके बाद फ्रेंच ओपन (मई-जून), विंबलडन (जून-जुलाई) और यूएस ओपन (अगस्त-सितम्बर) होते हैं.