दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अरुण जेटली स्टेडियम रखा गया

DDCA (Delhi and District Cricket Association) ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अपने पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के नाम पर रखने का 27 अगस्त को निर्णय लिया. हालांकि मैदान को अब भी फिरोजशाह कोटला मैदान के नाम से ही जाना जाएगा. निर्णय के अनुसार फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अब अरुण जेटली स्टेडियम होगा. अरुण जेटली का बीते 24 अगस्त को निधन हो गया था. वो 1999 से 2013 तक DDCA के अध्यक्ष रहे थे.

DDCA ने इससे पहले फिरोजशाह कोटला के एक स्टैंड का नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर रखने की घोषणा की थी. इसकी औपचारिक घोषणा 12 सितंबर को राजधानी में एक समारोह के दौरान घोषणा की जाएगी. विराट ऐसे तीसरे खिलाड़ी होंगे जिनके नाम पर कोटला के स्टैंड का नाम रखा जाएगा. इससे पहले बिशन सिंह बेदी और मोहिंदर अमरनाथ के नाम पर कोटला के दो स्टैंड के नाम रखे गए हैं.