फीफा ने महिलाओं के अगले फुटबॉल विश्व कप में टीमों की संख्या बढ़ाने को अनुमति दी

फीफा ने 2023 में होने वाले महिलाओं के अगले फुटबॉल विश्व कप में टीमों की संख्या 24 से बढ़ाकर 32 करने को अनुमति दी. फीफा के इस निर्णय के बाद अब पुरुषों और महिलाओं, दोनों के विश्व कप में 32 टीमें हिस्सा लेंगी.
उल्लेखनीय है कि महिलाओं के फुटब़ॉल विश्व कप में टीमों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 1991 में हुए पहले संस्करण में 12 टीमों ने हिस्सा लिया था जबकि पिछले दो संस्करण में 24 टीमों ने हिस्सा लिया था.