मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का निधन

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर का 21 अगस्त को भोपाल में निधन हो गया. वे 89 वर्ष के थे. बाबूलाल BJP के अकेले नेता रहे हैं जिन्‍होंने मध्‍यप्रदेश विधानसभा के लगातार 10 चुनाव जीते. उन्होंने गोविंदपुरा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने 2004 में उमा भारती के मुख्‍यमंत्री पद से हटने के बाद प्रदेश की कमान संभाली थी.

राजनीति में आने से पहले श्री गौर ने भोपाल की कपड़ा मील में मजदूरी की थी. वे भारतीय मजदूर संघ के संस्‍थापक सदस्‍य भी थे. 1974 में मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा उन्‍हें गोवा मुक्ति आंदोलन में शामिल होने के कारण स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी का सम्‍मान भी प्रदान किया गया था.