वर्ष 2018 में भारत, विश्व की सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

विश्व बैंक द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2018 में GDP के मामले में भारत विश्व की सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गयी है. वर्ष 2017 में यह छठे स्थान पर थी.

वित्त वर्ष 2018 में ब्रिटेन और फ्रांस क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. साल 2017 में भारत, फ्रांस को पीछे छोड़ते हुए विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना था. GDP के मामले में अमेरिकी अर्थव्यवस्था पहले स्थान पर बनी हुई है. 2018 में अमेरिका की GDP 20.5 ट्रिलियन डॉलर रही. अमेरिका के बाद दसरे पायदान पर चीन है. इस दौरान चीन की GDP 13.6 ट्रिलियन डॉलर रही. 5 ट्रिलियन डॉलर की GDP के साथ जापान तीसरे पायदान पर है. ब्रिटेन और फ्रांस 2.8 ट्रिलियन डॉलर की GDP के साथ इस लिस्ट में पांचवें और छठे पायदान पर हैं.

2018 में भारत की GDP 2.7 ट्रिलियन डॉलर दर्ज की गई. वित्त वर्ष 2017 में भारतीय अर्थव्यवस्था की GDP 2.65 ट्रिलियन डॉलर थी. उस दौरान ब्रिटेन की GDP 2.64 ट्रिलियन डॉलर और फ्रांस की 2.5 ट्रिलियन डॉलर थी. भारत अभी भी दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है.