भारत ने ‘क्विक रिएक्‍शन सैम’ मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया

भारत ने 4 अगस्त को ‘क्विक रिएक्‍शन सैम’ (QR-SAM) मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. यह परीक्षण ओडिसा में चांदीपुर परीक्षण केन्‍द्र से किया गया. इस वर्ष इस मिसाइल का यह दूसरा परीक्षण था. पहला परीक्षण 26 फरवरी 2019 को किया गया था.

क्विक रिएक्‍शन सैम (QR-SAM): एक दृष्टि

  • ‘क्विक रिएक्‍शन सैम’ सभी मौसम में जमीन से हवा में मार कर सकने में सक्षम मिसाइल है. इसकी मारक क्षमता 25-30 किमी है.
  • इस मिसाइल का विकास रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) तथा भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड (BEL) ने संयुक्‍त रूप से किया है.
  • यह अपने मार्ग में आने वाले लक्ष्‍यों का पता लगाने में भी सक्षम है. इस मिसाइल को एक ट्रक के ऊपर कनस्तर में लगाया जा सकता है.
  • यह इलेक्ट्रॉनिक काउंटर सिस्टम से लैस है, जिससे यह शत्रु एयरक्राफ्ट रडार के जैमर के खिलाफ भी जाकर मार कर सकती है.
  • QSRAM का पहला परीक्षण 4 जून, 2017 को हुआ था. इसके बाद 26 फरवरी, 2019 को एक ही दिन दो सफल परीक्षण किए गए थे.