भारत ने थार लिंक एक्सप्रेस का संचालन रद्द किया

भारत ने 16 अगस्त से थार लिंक एक्सप्रेस का संचालन रद्द किया करने की घोषणा की. इस ट्रेन का संचालन अग्रिम आदेशों तक अप और डाउन लाइनों पर रद्द रहेगी.
जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने और उसका 2 केंद्रशासित प्रदेशों के रूप में पुनर्गठन किए जाने के बाद पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस पर रोक लगाई थी, जिसके बाद भारत ने भी समझौता एक्सप्रेस के संचालन पर रोक लगा दी थी.

मुख्य तथ्यों पर एक दृष्टि

  • थार एक्सप्रेस: थार एक्सप्रेस 18 फरवरी 2006 से जोधपुर (मुनाबाओ) के भगत की कोठी स्टेशन से कराची के बीच हर शुक्रवार की रात को चलती थी. थार एक्सप्रेस राजस्थान सीमा के आर-पार रहने वाले लोगों के बीच लोकप्रिय रही है.
  • समझौता एक्सप्रेस: समझौता एक्सप्रेस की शुरुआत 22 जुलाई, 1976 को शिमला समझौते के तहत हुई थी. भारत में यह ट्रेन दिल्ली से अटारी तक जाती है, जबकि पाकिस्तान में यह ट्रेन लाहौर से वाघा तक जाती है. इस ट्रेन 52 किलोमीटर की दूरी तय करती है. यह ट्रेन लाहौर जंक्शन, वाघा रेलवे स्टेशन, अटारी, खासा रेलवे स्टेशन, छेहरटा रेलवे स्टेशन तथा अमृतसर से होते हुए दिल्ली तक जाती है.